Excel Biznet Csc

Excel Biznet Csc



Hi This is information of technology station which provide


Ohh nice
25/08/2023

Ohh nice

Do you want to use AI to improve your WordPress website's SEO? In this guide, we have picked the best AI-powered tools to help improve your content and ranking.

23/08/2023
21/08/2023

ke baare me apni rai
success hona chahiye

https://youtu.be/bPfyn2CuhmU
29/06/2023

https://youtu.be/bPfyn2CuhmU

In this video, we delve into the details of the PM Kisan Yojana, a transformative government initiative aimed at providing financial support to farmers acros...

25/06/2023
03/05/2023

Tv Channel Advertisement for local vocal
28/09/2022

Tv Channel Advertisement for local vocal

If you have
25/09/2022

If you have

One more update
21/08/2022

One more update

Kisaan bhai isme sahyog kre
12/08/2022

Kisaan bhai isme sahyog kre

Whatsapp kerne ja rha hai ye updates.
12/08/2022

Whatsapp kerne ja rha hai ye updates.

14/07/2022

कोटे की दुकान पर भी उपलब्ध रहेंगी ये सेवाएं

आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पीएम उज्जवला कनेक्शन, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना, पीएम मर्चेंट पेंशन स्कीम फार ट्रेडर्स, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि, भारत निर्वाचन आयोग की सेवाएं, पासपोर्ट एवं पैन आवेदन, स्वच्छ भारत अभियान, जीवन प्रमाण, डिजि पे, डिजिटल लिटरेसी, टेली लीगल कंसलटेंशन सेवा, टेली सेंटर एंटरप्रेन्योरशि, ई कोर्ट सेवाएं, स्किल डेवलपमेंट : स्कीम व पाठ्यक्रम, जाब पोर्टल्स, ई डिस्ट्रिक्ट सर्विसेज, ई स्टैंप, ई वाहन सारथी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज, बैंक मित्र, एसबीआइ, आरआरबीएस, एचडीएफसी, आइसीआइसीआइ, एक्सिस की बैंकिंग सेवाएं, इंश्योरेंस सेवाएं, फास्टटैग सेवा, डीजीनेम, सिबिल रिक्वेस्ट, टूर एवं ट्रेवल्स की सेवाएं, यूटिलिटी बिल पेमेंट, स्त्री स्वाभिमान, उत्पाद वितरण, कृषि सुविधाएं, मोबाइल, डीटीएच रिचार्ज, आइटी रिटर्न, एलईडी माइक्रो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, सीएससी ई ग्रामीण स्टोर आदि।

कोटेदार का कमीशन भी बढ़ाया गया

लंबे समय से कोटेदारों को लाभांश के रूप में 70 रुपये प्रति क्विंटल का भुगतान किया जाता है। कोटेदारों द्वारा इसे बढ़ाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। केंद्र सरकार की ओर से इसकी अनुमति दे दी गई है अब उत्तर प्रदेश में लाभांश को 20 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री गुरुवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में इसकी घोषणा करेंगे। कोटे की दुकानों पर सीएससी की सुविधा मिलने से कोटेदार सक्षम बन सकेंगे और गांव के लोगों को भी विभिन्न सरकारी सेवाओं की जानकारी मिल सकेगी।

28/06/2022

अब ये विंडो नही करेगी काम ।

माइक्रोसॉफ्ट ने बताया कि जनवरी 2023 से विंडोज 8.1 अपडेट और फीचर्स के लिए सपोर्ट बंद हो जाएगा। कंपनी अगले महीने से उन यूजर्स को अलर्ट भेजेगी, जो अभी भी इस वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं।

कंपनी ने Windows 8.1 को बंद करने का फैसला लिया है। कंपनी का मानना है कि अधिकतर यूजर्स विंडोज 11 या विंडोज 10 का इस्तेमाल कर रहे हैं। कंपनी ने इसे बंद किए जाने की तारीखा का भी ऐलान कर दिया है।

माइक्रोसॉफ्ट ने बताया कि जनवरी 2023 से विंडोज 8.1 अपडेट और फीचर्स के लिए सपोर्ट बंद हो जाएगा। कंपनी अगले महीने से उन यूजर्स को अलर्ट भेजेगी, जो अभी भी इस वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं। कंपनी ने एक अपडेट में कहा, "विंडोज 8 के लिए सपोर्ट 12 जनवरी 2016 को खत्म हो गया और विंडोज 8.1 के लिए सपोर्ट 10 जनवरी 2023 को खत्म हो जाएगा।"

31/05/2022
29/05/2022

क्या आपने सोचा है बड़ी बड़ी कंपनियों जैसे कोलगेट or व्हाट्सएप्प को भी विज्ञापनों की जरूरत क्यों पड़ती है?

विज्ञापन एक ऐसा कार्य होता है जिसमें की जनता के ध्यान को किसी ओर खीचा जाता है; ज्यादातर paid announcements की ओर. इसमें ध्यान देने वाली बात यह है की advertising को किसी एक प्रकार तक limit नहीं किया गया है जैसे की print media, television, Internet, या कोई दूसरा specific medium.

विज्ञापन कैसे बनाये ?

यदि आपको अपना online कारोबार (business) बढ़ाना है तब सबसे ज्यादा आपको किस चीज़ की जरुरत होगी?
Traffic.

जी हाँ दोस्तों, ज्यादातर businesses के लिए, Traffic बढ़ने का सबसे जल्द तरीका होता है advertising.

हाँ आज के समय में चारों तरफ केवल Digital advertising की ही बात चल रही. इसे inches का खेल भी कहा जाता है. थोड़ी सा बदलाव आपके ads में, बहुत ही ज्यादा improvements ला सकता है, साथ में आपकी profitability को भी कई गुना बढ़ा सकता है.

जब आप Online Ad Platforms जैसे की Google और Facebook को इतने ज्यादा पैसे दे रहें हैं एक single click के ही, तब ये बहुत ही जरुरी हो जाता है की आप ऐसे ad copy लिखें जो की लोगों को push करें और आपके products को खरीदने के लिए उत्साहित करें.

विज्ञापन बनाना बहुत ही आसान है. आगे में आपको ऐसे ही कुछ powerful tactics बताने वाला है जिसका इस्तमाल कर आप बढ़िया से बढ़िया ad copy (विज्ञापन) प्रस्तुत कर सकते हैं.

1. आपको viewers को ये दिखाना होगा की कैसे आप उनके problem को solve करेंगे
जब बात आती है बढ़िया advertisements headlines लिखने की, तब ज्यादातर लोग kewords तक ही शिमित रह जाते हैं. वैसे ये तो महत्वपूर्ण है क्यूंकि यही चीज़ सबसे पहले visitor पड़ता है.

वैसे इस चीज़ का ख्याल तो सभी रख रहे होते हैं, वहीँ आपको कुछ अलग करना होता है उनका attention अपनी और खींचने के लिए.

दूसरों से अलग दिखने के लिए, आपको अपने ad headline में दर्शक के end goal को दिखाना होगा.
लोग ads पर तभी click करते हैं जब उन्हें लगता है की इससे उनका problem solve हो सकता है, न की उन्हें आपके keywords पसदं आये.

इसलिए आपको कोई भी ad बनाने से पहले ये सोचना होगा की कैसे ये ad आपके users को मदद करने वाला है.

2. आपको emotional triggers शामिल करना होगा
ये अक्सर देखा गया है की जो की users साईट को search कर रहे होते हैं वो उतने ज्यादा serious नहीं होते हैं लेकिन मन ही मन में अपने मुसीबत का हल जरुर ढूंड रहे होते हैं.

आपको बस ऐसे visitors को थोडा सा उत्तेजित करना होता है, इसके लिए आप emotional triggers का इस्तमाल कर सकते हैं.
इसके पीछे का कारण बड़ा ही साधारण है क्यूंकि अक्सर लोग किसी भी नतीजे में पहुँचने से पहले अपने logic के साथ साथ emotion का भी उपयोग करते हैं.

यदि आप अपने advertisement से उनके emotion को click कर पाए तब आप अपने काम में सफल हुए.
उदाहरण के लिए, Skin Doctors अपने ads में आपको जवान, बेहतर दिखने से शब्दों का इस्तमाल करते हुए मिल जायेंगे.
चलिए जानते हैं की कैसे आप अपने ads को emotional बना सकते हैं :

सबसे पहले चुने की आपके customer कौन होंगे
फिर चुने की कौन सा emotion उनके ऊपर सबसे ज्यादा असर डालेगा.
फिर अपना emotional advertisement लिखें
3. ज्यादा Focus benefits पर करें, न की features पर
जब आप अपने ads का मुख्य हिस्सा लिख रहे होते हैं तब उसमें अपने बारे में कम ही लिखने वहीँ ये बात पर ज्यादा जोर डालें की कैसे आपका brand उनकी मदद कर सकता है.

आपका विज्ञापन ज्यादा personal होना चाहिए जिससे आपका consumer उसे सही ढंग से समझ सकें.

उदाहरण के लिए, यदि कोई customer अपना laser surgery कराना चाहता है तब उसे ये बात से ज्यादा फरक नहीं पड़ता है की आपका brand name क्या है या आप कौन से technology का इस्तमाल कर रहे हैं.

उन्हें ये चिंता ज्यादा रहती है की उनकी surgery कितनी जल्द होने वाली है, कितनी comfortable और accurate होगी – वहीँ इसे benefits कितने हैं, न की features.

अगर आपको ये बात समझ में आ गयी तब आप आसानी से बहुत ज्यादा traffic अपने ads की और ला सकते हैं.

4. Implement करें FOMO
हाँ, FOMO का full form होता है (fear of missing out). मतलब की क्या वो कुछ छोड़ तो नहीं रहे हैं जो की उन्हें ज्यादा फायेदा पहुंचा सकता है. इससे आप ज्यादा visitors अपने लिए ला सकते हैं.

कुछ खो जाने की psychology को ज्यादा इस्तमाल विज्ञापनों में किया जाता है. इसमें जो चीज़ सबसे ज्यादा इस्तमाल की जाती है वो होती है countdown timers जो की real time में run कर रही होती है.

यदि आप इन तरीकों का इस्तमाल करें अपने विज्ञापन लिखने में तब आपको जरुर से बहुत फायेदा होने वाला है।

16/05/2022

#राशनकार्ड धारकों के लिए जरुरी सूचना #राशन : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अगर आप अपात्र राशन ले रहे हैं तो वे अपना राशन कार्ड आपूर्ति कार्यालय में जमा कर दें, नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह निर्देश सदर अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी ने जारी किया है। उन्होंने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंडों में दो लाख 99 हजार राशन कार्ड धारकों को प्रतिमाह खाद्यान्न सुरक्षा अधिनियम 2013 अंतर्गत खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। इसमें मजदूर वर्ग सहित अन्य गरीब तबके के लोगों के लिए खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। अनुमंडल क्षेत्र से शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि अपात्र परिवार तथ्य छिपाकर योजना का अनुचित लाभ ले रहे हैं। इसमें आयकर अदा करने वाले और सरकारी नौकरी धारकों ने भी सेंध लगा रखी है। उन्होंने कहा कि ऐसे परिवार जिसके किसी भी सदस्य के स्वामित्व में चार पहिया वाहन अथवा ट्रैक्टर, हार्वेस्टर अथवा जिनके घरों में एसी, पांच केवी या उससे अधिक क्षमता का जनरेटर उपयोग किया जा रहा है, ऐसे परिवार जिसके किसी भी सदस्य के पास अकेले या अन्य सदस्य के स्वामित्व में पांच एकड़ से अधिक सिचित भूमि हो तथा परिवार के सदस्यों की आय दो लाख से अधिक है, वे लोग अपात्र की श्रेणी में हैं। इसी तरह से नगर क्षेत्र में समस्त आयकर दाता, ऐसे परिवार जिसके किसी भी सदस्य के स्वामित्व में चार पहिया वाहन, 100 वर्ग मीटर से अधिक का स्वअर्जित आवासीय प्लाट या उस पर स्वनिर्मित मकान अथवा 100 वर्ग मीटर से अधिक कार्पेट एरिया का आवासीय फ्लैट है तो वे भी अपात्र हैं। इनको योजना से हटाने के लिए सरकार ने मुहिम शुरू की है इसमें सभी अपात्र लोगों से राशन कार्ड वापस लिया जा रहा है। आयकर अदा करने के साथ ही अन्य अपात्र लोगों से सरकार राशन कार्ड सरेंडर करा रही है। इसके लिए शासन ने 20 मई तक की तिथि निर्धारित की है। इसके बाद सर्वे के दौरान मिलने वाले अपात्र लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Vle bhaiyo ke liye
07/04/2022

Vle bhaiyo ke liye

      PM Kisan: फटाफट कराएं पीएम किसान में e-KYC अपडेट, वरना नहीं मिलेगी 11वीं किस्त   पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़े क...
05/04/2022

PM Kisan: फटाफट कराएं पीएम किसान में e-KYC अपडेट, वरना नहीं मिलेगी 11वीं किस्त
पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़े करोड़ों किसानों के लिए अच्छी खबर है. अगर आप भी पीएम किसान की 11वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए खबर खास हो सकती है. केंद्र सरकार ने तमाम किसानों को राहत देने के लिए ई-केवाईसी की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. अब सभी किसान 22 मई 2022 तक पीएम किसान पोर्टल पर केवीईसी अपडेट करा सकते हैं

ऐसे मिलती है किस्त
1. पहली किस्त: अप्रैल से जुलाई के बीच
2. दूसरी किस्त: अगस्त से नवंबर के बीच
3. तीसरी किस्त: दिसंबर से मार्च के बीच

Aadhaar में मोबाइल नंबर बदलने का तरीकास्टेप 1: अपने आधार कार्ड पर अपना फोन नंबर अपडेट करने के लिए, सबसे पहले यूआईडीएआई व...
01/03/2022

Aadhaar में मोबाइल नंबर बदलने का तरीका
स्टेप 1: अपने आधार कार्ड पर अपना फोन नंबर अपडेट करने के लिए, सबसे पहले यूआईडीएआई वेब पोर्टल Ask.uidai.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2: वह फ़ोन नंबर जोड़ें जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं।
स्टेप 3: आपको दिए गए बॉक्स में सुरक्षा उद्देश्यों के लिए एक कैप्चा टाइप करना होगा।

स्टेप 4: आपको 'ओटीपी भेजें' ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और अपने फोन नंबर पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करना होगा।

स्टेप 5: अब 'सबमिट ओटीपी एंड प्रोसीड' ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 6: फिर आप एक ड्रॉपडाउन मेनू देख सकते हैं जो 'ऑनलाइन आधार सर्विसेस' नोट करता है।

स्टेप 7: लिस्ट नाम, पता, लिंग, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, और बहुत कुछ सहित कई अन्य ऑप्शन दिखाती है।

स्टेप 8: आधार में फोन नंबर अपडेट करने के लिए मोबाइल नंबर चुनें।

स्टेप 9: सभी आवश्यक डिटेल्स भरें।

स्टेप 10: 'आप क्या अपडेट करना चाहते हैं' ऑप्शन का चयन करना सुनिश्चित करें।

स्टेप 11: एक नया पेज दिखाई देगा, और आपको एक कैप्चा दर्ज करना होगा।

स्टेप 12: मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, ओटीपी को वेरिफाई करें और 'सेव एंड प्रोसीड' ऑप्शन पर क्लिक करें।

19/02/2022

हमारे देश में सरकारों द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं, जिनका सीधा लाभ गरीब तबके और जरूरतमंद लोगों को पहुंचाया जाता है।
राज्य और केंद्र सरकार अपने-अपने स्तर पर अलग-अलग तरह की योजनाएं "e shram card online apply, e shram card,चलाती हैं। इनमें विधवा पेंशन, सस्ता राशन मुहैया कराना, स्वास्थ्य सेवाएं देना, शिक्षा प्रदान करना और आर्थिक लाभ देने जैसी योजनाएं शामिल हैं। ऐसी ही एक योजना केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई, जिसका नाम है ई-श्रम कार्ड योजना। ई-श्रम कार्ड योजनाओं को कई तरह के लाभ दिए जा रहे हैं, और इसके अलावा सरकार द्वारा कार्डधारकों के बैंक खाते में पैसे भी भेजे जा रहे हैं। यूपी सरकार ने कार्ड धारकों के बैंक खाते में एक हजार रुपये की किस्त भेजी थी। ऐसे में आप अपने बैंक खाते में चेक कर सकते हैं कि आपको किस्त के एक हजार रुपये मिले या नहीं।
किन लोगों के खाते में पहुंचे हैं पैसे?
दरअसल, ई-श्रम कार्ड योजना के पहले चरण में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ई-श्रम कार्ड धारकों के खाते में एक हजार रुपये भेजे गए थे। लेकिन अभी भी कई लोगों को पता ही नहीं है कि उनके खाते में पैसे आएं हैं या नहीं। ऐसे में इसे जानना जरूरी है। वहीं, यहां ये जानना भी जरूरी हो जाता है कि एक हजार रुपये की किस्त उन ई-श्रम कार्ड धारकों के खाते में आएं हैं, जिन्होंने 31 दिसंबर तक ई-श्रम पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। ई-श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन
हर महीने मिलेंगे 500 रुपये
दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश सरकार पहले ही एलान कर चुकी है कि वो इस योजना के तहत श्रमिकों को 500 रुपये देगी। ये पैसा सीधे कार्डधारकों के बैंक खाते में भेजें जाएंगे। हालांकि, इसका लाभ उन्हीं श्रमिकों को मिलेगा, जिन्होंने अब तक श्रम विभाग की किसी भी योजना का लाभ नहीं लिया है।

Csc should be more friendly for Vle's
19/02/2022

Csc should be more friendly for Vle's

15/02/2022

#विप्रो कंपनी ने इस क्षेत्र में तीन साल में एक अरब डॉलर (करीब 75 अरब रुपये) के निवेश की प्रतिबद्धता व्यक्त की है।

भारतीय सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी विप्रो लि. ने ग्राहकों को क्लाउड कंप्यूटिंग क्षेत्र में बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए ‘विप्रो फुलस्ट्राइड क्लाउड सर्विसेज’ नाम की पहल की घोषणा की।
विप्रो के एक बयान में कहा गया है कि क्लाउड कंप्यूटिंग क्षेत्र में अवसर बढ़ रहे है। इसे देखते हुए इस क्षेत्र में कंपनी की संपूर्ण क्षमता को जोड़कर विप्रो फुलस्ट्राइड क्लाउड सर्विसेज शुरू की गई है। इसके माध्यम से ग्राहकों को ऐसी सेवाएं और प्रतिभाएं सुलभ करायी जाएंगी, ताकि क्लाउड़ अपनाने की उनकी यात्रा अधिक सुसंगत हो।

30/01/2022

मध्यमवर्ग भी होगा आयुष्मान, मिलेगी कैशलेश इलाज की सुविधा, निजी कंपनियों के कर्मचारियों के लिए खुल सकते हैं योजना के दरवाजे

देश के 55 करोड़ गरीबों के लिए शुरू की गई आयुष्मान योजना का लाभ जल्द ही मध्यमवर्ग को भी मिल सकता है। सरकार ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है और आगामी बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण इसका ऐलान कर सकती हैं।

इन्‍हें मिल सकता है लाभ

इसमें सालाना आय से लेकर संगठित और गैर संगठित क्षेत्र के कामगार जैसे आधार हो सकते हैं। लेकिन मध्यमवर्ग को शामिल करने के लिए निजी कंपनियों और संस्थाओं में काम करने वालों को प्राथमिकता मिल सकती है। इसके लिए निजी कंपनियों को सरकार सीधे तौर पर अपने कर्मचारियों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ने का विकल्प खोल सकती है।

24/01/2022

अगर आपके सम्मान निधि एकाउंट में है कोई गलती तो ऐसे करे सही

PM Kisan Yojana Correction : नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आप अपनी गलती को सुधार सकते हैं |
सबसे पहले, आपको किसान सम्मान निधि योजना ( Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana ) की आधिकारिक वेबसाइट (pmkisan.gov.in) पर जाना होगा !
वेबसाइट के होम पेज पर, आपको “किसान ( Farmer ) कॉर्नर” अनुभाग से “आधार विवरण” विकल्प पर क्लिक करना होगा ! इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा !
इस फॉर्म में, आपको पूछी गई जानकारी ( PM Kisan Yojana ) का विवरण दर्ज करना होगा, जैसे – अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें और “सबमिट” बटन पर क्लिक करें !
अब आप अपने खाते में जो कुछ भी गलत है उसे ठीक कर सकते हैं !
यदि आपके नाम में कुछ गड़बड़ है, तो आप इसे ( PM Farmer Scheme ) ठीक कर सकते हैं ! और यदि कोई अन्य समस्या है, तो आपको लेखपाल या कृषि विभाग से संपर्क करना होगा !

PM Kisan.Gov.In Portal – Kisan Samman Nidhi Website

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ( Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana ) वेबसाइट पर, केंद्र सरकार देश के किसानों को कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान कर रही है ! इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से, देश के लोग योजना से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं! और इस pmkisan.gov.in पोर्टल पर, देश के किसान किसान कॉर्नर विकल्प पर जाकर खुद को पंजीकृत कर सकते हैं !

लाभार्थी सूची में अपना नाम खोजें और पीएम किसान मोबाइल ऐप डाउनलोड करें ! इस ऑनलाइन पोर्टल पर, देश के किसान इस योजना के तहत बहुत आसानी से आवेदन कर सकते हैं! और योजना का लाभ उठा सकते हैं ! सभी लाभार्थी पीएम किसान निधि खाता विवरण सही कर सकते हैं। किसान और सीएससी संचालक ध्यान दें कि वे किसी भी विवरण में गलती नहीं करते हैं। यदि आधार, बैंक और अन्य विवरणों में कोई विसंगति होगी, तो आवेदन अस्वीकार कर दिए जाएंगे।

22/01/2022

SMS वाले छात्रों को मिलेगा कल लैपटॉप टैबलेट

फ्री लैपटॉप टैबलेट लिस्ट में अब उन लोगों को लैपटॉप मिलेगा जिनके पास sms पहुंच चुका हो। उन छात्रों को आचार संहिता के बाद इस सुविधा का लाभ मिलेगा। कहीं-कहीं जिलों में अभी भी छात्रों को बुलाया जा रहा है और इस योजना का लाभ दिया जा रहा है अपना नंबर देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

यूपी फ्री लैपटॉप योजना के लिए पात्रता मानदंड
1- केवल यूपी स्टेट बोर्ड के छात्र ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

2- यूपी बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास करने वाले छात्र पात्र हैं।

3- आवेदक को 12वीं कक्षा में कम से कम 65% अंक प्राप्त होने चाहिए।

4- आवेदक उत्तर प्रदेश का वास्तविक निवासी होना चाहिए।

UP Free Laptop की पहली लिस्ट
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार की मुफ्त लैपटॉप और स्मार्टफोन योजना 2021 आज से शुरू हो जाएगी। पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विभिन्न पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के छात्रों को मुफ्त स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित करेंगे। योजना के शुरुआती चरण के तहत कई शहरों के लाखों छात्रों को आज मुफ्त स्मार्टफोन और टैबलेट मिलेंगे। इस कार्यक्रम का प्राथमिक लक्ष्य छात्रों को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करना है।

Pm Samman Nidhi किसानों के लिए हो सकता है ये बड़ा ऐलानरिपोर्ट्स के अनुसार, किसानों के लिए सरकार पीएम किसान योजना के तहत म...
22/01/2022

Pm Samman Nidhi किसानों के लिए हो सकता है ये बड़ा ऐलान

रिपोर्ट्स के अनुसार, किसानों के लिए सरकार पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली राशि को भी बढ़ा सकती है. कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम किसान योजना में मिलने वाले छह हजार रुपये की राशि को अब बजट में बढ़ाकर आठ हजार रुपये प्रति वर्ष किया जा सकता है. हालांकि, अब तक सरकार की ओर से कोई पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन संभावनाएं जताई जा रही हैं कि केंद्र सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए यह कदम उठा सकती है.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत दस करोड़ से अधिक किसान परिवारों को आर्थिक लाभ मिलता है. हर चार महीने पर सरकार किसानों को अब तक दो-दो हजार रुपये की राशि ट्रांसफर करती है. अब तक कुछ छह हजार रुपये सालाना ट्रांसफर किए जाते हैं. एक जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करोड़ों किसानों को पीएम किसान योजना की 10वीं किस्त भेजी थी.

21/01/2022

मिलेंगे पैसे, किसानों को यहां ​करवानी होगी ई-केवाईसी, नहीं तो बंद हो जाएंगी किस्त, इस तरह करें चेक

New Delhi उप कृषि निदेशक डॉ. वजीर सिंह ने बताया कि सभी लाभार्थी किसान ई-केवाईसी अपने नजदीकी सीएससी केन्द्र से बायोमैट्रिक द्वारा या स्वयं अपने मोबाइल फोन के माध्यम से करवा सकता है। उन्होंने बताया कि इसके लिए किसानों को https://pmkisan.gov.in पर जाकर फार्म भरना होगा
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत जो लघु एवं सीमांत किसान 6 हजार रुपये की वार्षिक सहायता राशि ले रहे हैं अब उन किसानों को इस योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी करवानी होगी।

इसके अलावा इस योजना का लाभ लेने के लिए जिन किसानों ने पंजीकरण करवाया था तथा अब तक अपने मूल दस्तावेज की प्रति जमा नहीं करवाई है वह किसान 31 जनवरी तक कृषि तथा कल्याण विभाग कार्यालय में अपने मूल दस्तावेजों की फोटो प्रति जमा करवाएं

E-KYC is Mandatory

किसानों के लिए इस स्कीम के तहत ई-केवाईसी करना अनिवार्य कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने धोखाधड़ी को रोकने के लिए इसकी शुरुआत की है।

अगर आप जानना चाहते हैं कि किसान सम्मान निधि का पैसा आपके खाते में आएगा या नहीं। तो इसके लिए आप अपने स्टेटस की जांच कर सकते हैं। यहां दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके आप आसानी से लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

1. पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं।
2. यहां आपको फार्मर्स कॉर्नर का ऑप्शन दिखाई देगा।
3. फार्मर्स कॉर्नर सेक्शन में लाभार्थी लिस्ट ऑप्शन (Beneficiaries List optio) पर क्लिक करें।
4. फिर ड्रॉप-डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सलेक्ट करें।
5. इसके बाद 'रिपोर्ट प्राप्त करें' पर क्लिक करें।
6. लाभार्थियों की पूरी लिस्ट दिखाई देगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।

21/01/2022
21/01/2022

आधार में ऐसे बदलें नाम, पता या फोन नंबर (AADHAAR ENROLMENT ONLINE)

-सबसे पहले UIDAI के आधिकारिक पोर्टल https://ask.uidai.gov.in/ को ओपन कर लें.

-मोबाइल नंबर और Captcha की मदद से लॉग-इन करने का काम करें

-जो डिटेल मांगा जा रहा है, उसे भर दें.

-पूरा डिटेल भरने के बाद अब Send OTP पर क्लिक करने का काम करें.

-आपके मोबाइल पर ओटीपी (OTP) भेजने का काम किया जाएगा.

-इस OTP को दायीं ओर दिये गये बॉक्स में लिखें और सबमिट OTP पर क्लिक कर दें.

-अब आप अगले पेज पर जायें. यहां आधार सर्विसेज न्यू एनरॉलमेंट और अपडेट आधार का विकल्प नजर आएगा. यहां अपडेट आधार (Update Aadhaar) पर क्लिक करने का काम करें.

-अगली स्क्रीन पर आपको नाम, आधार नंबर, रेजिडेंट टाइप और आप क्या अपडेट करना चाहते हैं, जैसे ऑप्‍शन दिखने लगेगा.

-यहां आपको कई अनिवार्य विकल्प मिलेंगे, जिसे आपको भरना है. ‘what do you want to update’ सेक्शन पर मोबाइल नंबर का चयन करें.

-अगले पेज पर मोबाइल नंबर और Captcha टाइप करने के लिए आपसे बोला जाएगा. जो भी जानकारी मांगी जा रही है, सभी भरें.

-अब Send OTP पर क्लिक कर दें.

-आपके मोबाइल पर जो OTP आया है, अब उसको डालें और वेरिफाई कर लें.

-अब सेव एंड प्रोसीड पर क्लिक कर दें.

-सभी डिटेल्स को आखिरी बार फिर से चेक कर लें.

-सारा डिटेल यदि ठीक है, तो अब आप सबमिट बटन दबा दें.

-अब आपको अप्वाइंटमेंट ID के साथ सक्सेस स्क्रीन मिलेगा.

-यहां Book Appointment ऑप्शन पर क्लिक करें और आधार एनरॉलमेंट सेंटर पर स्लॉट बुक करने का काम कर लें.

20/01/2022

Excel एक विचार है । जहां आप पाओगे की आज हमने एक अच्छा प्लेटफार्म पर participate किया है csc के नए लॉन्च प्रोडक्ट व तकनीकी सेवा के लिए

Ab   vle bhai self and apni family ko secure kr sakte hai
07/01/2022

Ab vle bhai self and apni family ko secure kr sakte hai

06/01/2022

For More Information & tips with guide new updates please connect with us.

Address

Budhana Muzaffarnagar
Budhana
251309

Telephone

+919756306313

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Excel Biznet Csc posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Excel Biznet Csc:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Budhana

Show All