Budaun 24 news

Budaun 24 news budaun 24 news .uttar-pradesh किसी भी झूठी. ख़बर के लिये. Budaun 24news ज़िमेदार नहीं होगा। budaun 24 news .

uttar-pradesh एक न्यूज़ लिंक पेज है। हिंदुस्तान की तमाम ख़बरो के जुड़े रहो .

05/11/2024

गर्भवती महिलाओं का पहली तिमाही में पंजीकरण ज़रूरी..

आजाद अधिकार सेना ने अपनी कार्यकारिणी में दी नई जिम्मेदारियांआजाद अधिकार सेना की राष्ट्रीय महासचिव नूतन  ठाकुर एवं राष्ट्...
05/11/2024

आजाद अधिकार सेना ने अपनी कार्यकारिणी में दी नई जिम्मेदारियां

आजाद अधिकार सेना की राष्ट्रीय महासचिव नूतन ठाकुर एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कस्बा उझानी जनपद बदायूं की श्रीमती शाहीन बेगम को महिला बिग्रेड बरेली मंडल का मंडल अध्यक्ष बनाया है इंतजार हुसैन को जिला अध्यक्ष बदायूं एवं कबूलपुरा जनपद बदायूं निवासी शहरोज अख्तर को जिला उपाध्यक्ष एंव यूनुस खान मोहल्ला चाहमीर को जिला महासचिव मीरा सराय निवासी बदायूं के अब्दुल अलीम को सचिव के पद पर मनोनीत किया है सभी सदस्यों के मनोनीत होने पर जोनल प्रभारी शिवराज सिंह ने सभी सदस्यों को बधाई दी है

05/11/2024

जनपद के 8 नव प्रवर्तकों को चयनित किया गया. प्रथम स्थान पर वायु प्रदूषण नियंत्रक बनाने वाले विजय साहू , द्वितीय स्थान पर रेलवे ट्रैक सिक्योरिटी सिस्टम बनाने वाले अली सुबूर .

जिला विज्ञान क्लब बदायूं की अध्यक्ष जिलाधिकारी श्रीमती निधि श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी उपाध्यक्ष श्री केशव कुमार के मार्गदर्शन में जनपद स्तरीय नव प्रवर्तन प्रदर्शनी का आयोजन जिला विज्ञान क्लब बदायूं के समन्वयक विवेक जौहरी ने संपन्न कराया। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बदायूं के सभागार में भव्यता पूर्ण ढंग से आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में नव प्रवर्तन प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बदायूं की प्रधानाचार्या श्रीमती अल्पना कुमार तथा मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर प्रवेश कुमार रहे। निर्णायक मंडल में विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेज से अध्ययन प्राप्त एवं तकनीकी विशेषज्ञ सम्मिलित रहे, जिन्होंने सूक्ष्म निरीक्षण करते हुए जनपद के 8 नव प्रवर्तकों को चयनित किया प्रथम स्थान पर वायु प्रदूषण नियंत्रक बनाने वाले विजय साहू ,द्वितीय स्थान पर रेलवे ट्रैक सिक्योरिटी सिस्टम बनाने वाले अली सुबूर, तृतीय स्थान पर गर्भवती महिलाओं का पहली तिमाही में पंजीकरण एवं पहचान संबंधित मॉडल बनाने वाली मोमिना, चतुर्थ स्थान पर प्रदूषण रहित भट्टा चिमनी बनाने वाले रविंद्र कुमार ,पंचम स्थान पर स्मार्ट सेफ्टी हेलमेट बनाने वाली रुचि सागर ,छठे स्थान पर स्मार्ट विलेज बनाने वाली मोहिनी साहू सातवें स्थान पर, फायर सिक्योरिटी सिस्टम बनाने वाली संध्या और आठवीं स्थान पर ऑटोमेटिक वॉकिंग ब्रिज एंड वर्टिकल विंड टरबाइन बनाने वाले लक्ष्यपाल रहे।
सभी नव प्रवर्तकों को मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर प्रवेश कुमार ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया

यह जानकारी जिला विज्ञान क्लब बदायूं के समन्वयक विवेक जौहरी ने देते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य का अच्छा वैज्ञानिक बनने का आशीर्वाद दिया तथा सभी प्रतिभागियों एवं अधिकारीगण के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्रीमती हेमा मेहता, प्रियंका शर्मा, उपासना सक्सेना,डॉ शशि गुप्ता, जाकिरा, मनीषा शिव शंकर साहू धर्मपाल सिंह अरुण मिश्रा सुधीर कुमार आदि शिक्षक शिक्षिकाएं तथा ऋतिक मिश्रा, अरिजीत सिंह, अफनान,शिवांश दिवाकर आदि विज्ञान संचारक उपस्थित रहे।

नव प्रवर्तकों हेतु जिला स्तरीय नव  प्रवर्तन प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 5 नवंबर 2024 को.प्रदर्शनी का आयोजन श्री विवेक जौहर...
02/11/2024

नव प्रवर्तकों हेतु जिला स्तरीय नव प्रवर्तन प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 5 नवंबर 2024 को.
प्रदर्शनी का आयोजन श्री विवेक जौहरी के माध्यम से होगा.

जिला विज्ञान क्लब बदायूं ,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार नव प्रवर्तन जन जागरूकता के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के नव प्रवर्तकों हेतु जिला स्तरीय नव प्रवर्तन प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 5 नवंबर 2024 को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बदायूं निकट पुलिस लाइन चौराहा में पूर्वाहन 10:00 बजे से आयोजित की जाएगी। जिला विज्ञान क्लब बदायूं की अध्यक्ष जिलाधिकारी महोदया ने अपने पत्र के माध्यम से जनपद के समस्त अधिकारियों एवं प्रबुद्ध जन से आवाहन किया है कि जनपद के असंगठित क्षेत्र के नव प्रवर्तकों का चिन्हांकन कर उक्त कार्यक्रम में प्रतिभागिता सुनिश्चित करवाई जाए।
प्रदर्शनी में किसान, मजदूर,शिल्पकार ,मैकेनिक ,कारीगर या अन्य कोई जिनका शैक्षिक स्तर बहुत अच्छा ना हो किंतु नवीन खोज करने में अभिरुचि रखता हो, जिसने मानव कल्याण के लिए कुछ नया बनाया हो प्रतिभाग कर सकता है।
असंगठित क्षेत्र के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को क्रमशः ₹8000₹5000₹3000 तथा₹2000 के पांच सांत्वना पुरस्कार जिला विज्ञान क्लब की ओर से प्रदान किए जाएंगे और सर्वश्रेष्ठ नव प्रवर्तन का पेटेंट भी कराया जाएगा।
मूल्यांकन विभिन्न आईआईटी से प्रशिक्षित विशेषज्ञों के माध्यम से संपन्न करवाया जाएगा। उक्त विशेषज्ञ न केवल मूल्यांकन करेंगे वरन उपस्थित जनसमूह ,विद्यार्थियों ,शिक्षकों अभिभावकों के बीच वैज्ञानिक व्याख्यान भी प्रस्तुत करेंगे। यह जानकारी कार्यक्रम समन्वयक विवेक जौहरी ने देते हुए जनपद के सभी प्रधानाचार्यगण से उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सहयोग करने का आवाहन किया है।

बडी खबर . बरेली में जुआरियों ने पुलिस को धुना .  पुलिस टीम छपा मरने गई थी तभी पुलिस की खबर सुनते ही वहां अफरा तफरी का मा...
01/11/2024

बडी खबर . बरेली में जुआरियों ने पुलिस को धुना . पुलिस टीम छपा मरने गई थी तभी पुलिस की खबर सुनते ही वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया। तभी वहां अचानक जुआरियों ने पुलिस पर हमला कर दिया.. कुछ पुलिस वालो ने अपने आप को मंदिर में बंद कर लिया। तो वही कुछ पुलिस वालो को लोहे की रॉड, पत्थर , या जिसे जो मिला बस वही शुरू कर दिया। टिप्पणी। ये पूरी खबर एनडीटीवी इंडिया .की वीडियो के माध्यम से स्टोरी कवर हुई है।

News source news24..Budaun accident me 6 log ki death.https://hindi.news24online.com/state/up-uk/road-accident-in-up-bad...
31/10/2024

News source news24..

Budaun accident me 6 log ki death.

https://hindi.news24online.com/state/up-uk/road-accident-in-up-badaun-killed-6-in-auto-max-collision/935274/?fbclid=IwZXh0bgNhZW0CMTEAAR3US7w9xQmWWNoTO1Yr7bK5QPjHJTK2lvA4AqK1EGNoGe91PcaxIxenVz8_aem_Rpmps9juzkVpc8w2bhgqnA

Road Accident in Badaun: हादसे में जान गंवाने वाले चारों लोग अपने परिवार के साथ दीपावली मनाने के लिए घर जा रहे थे कि इस बीच रास्ते म...

पूर्व मंत्री आबिद रजा औऱ चेयरमैन फात्मा रजा ने महर्षि बाल्मीकि जयंती शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाई.बदायूँ। शहर में आज आकर...
17/10/2024

पूर्व मंत्री आबिद रजा औऱ चेयरमैन फात्मा रजा ने महर्षि बाल्मीकि जयंती शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाई.
बदायूँ। शहर में आज आकर्षक झांकियों के साथ बाल्मीकि जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई। पूर्व मंत्री आबिद रजा औऱ नगर पालिका चेयरमैन फात्मा रजा ने आरिफ पुर नवादा स्थित बाल्मीकि मन्दिर से हरी झंडी दिखा कर शोभायात्रा को रवाना किया।.

17/10/2024

सूचना.छोटी जियारत रोड पर पाइप लाइन बिछ रही है बड़े वाहन लेकर न जाएं।जाम की स्थिति पैदा. हो रही है.

12/10/2024

कॉलोनी विद्या कृष्ण नगर पक्का ताल राजमहल गार्डन बदायूं. रावण दहन का कार्यक्रम हुआ अयोजित.

कॉलोनी के सभी परिवारों ने आज शाम 7:00 बजे प्रोग्राम संपन्न हुआ .इस मोके पर ढोल नगाड़ों से शुरुआत हुई तथा रावण को आग जला कर लोगों ने खुशियां मनाई।इस मोके पर वहां मौजुद रहे। संरक्षक, अध्यक्ष सुशील नारंग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुप्ता हरिकृष्ण वर्मा, सचिव वीरेंद्र, उप सचिव पवन सक्सेना, कोषाध्यक्ष राहुल रस्तोगी, उप कोषाध्यक्ष संजीव, ऑडिटर पितेश गुप्ता, सदस्य सुशील गुप्ता, आदरणीय कॉलोनी निवासी ने प्रेम कार्यक्रम संपन्न हुआ.

SUBOOR ELECTRONICS contact number. 085320 71194 moh. Kaboolpura rawanna budaun..

07/10/2024

बिजली विभाग की मनमानी.सुत्रो की माने. नये अधिकारी ने , सेन्च लोड बड़ाया. 2 का 3,kw 1 का 2kw किया. आप सभी से अनुरोध है कि अपना अपना पिछले 2 महीने का बिल photo हमें व्हाट्सएप करें 8532071194. Team Budaun 24 news. Thank you..

इस्लामी दर्सगाह स्कूल के पूर्व प्रिंसिपल हाजी मोहम्मद अरशद फ़रीदी का मक्का शरीफ में निधन.बदायूँ।शहर के मोहल्ला सोथा के र...
29/09/2024

इस्लामी दर्सगाह स्कूल के पूर्व प्रिंसिपल हाजी मोहम्मद अरशद फ़रीदी का मक्का शरीफ में निधन.

बदायूँ।शहर के मोहल्ला सोथा के रहने वाले इस्लामी दर्सगाह स्कूल के पूर्व प्रिंसिपल हाजी मोहम्मद अरशद फ़रीदी का मक्का शरीफ में इंतकाल हो गया। हाजी अरशद फरीदी उमरा को गये हुए थे।

बिसौली में 12 वाफत के जुलूस में शिया समुदाय के खिलाफ नारेबाजी - कैफ़ी ज़ैदीबदायूँ। अंजुमन ज़ुल्फ़िक़ार ए हैदरी के उपाध्यक्ष औ...
18/09/2024

बिसौली में 12 वाफत के जुलूस में शिया समुदाय के खिलाफ नारेबाजी - कैफ़ी ज़ैदी

बदायूँ। अंजुमन ज़ुल्फ़िक़ार ए हैदरी के उपाध्यक्ष और समाजवादी युवजन सभा के पूर्व जिला सचिव कैफ़ी ज़ैदी का अरोप है कि जिले के कस्बा बिसौली में 12 वाफत के जुलूस के दौरान शिया मुसलमानों के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी की गई। इस घटना से शिया समुदाय में नाराज़गी का माहौल उत्पन्न हो गया है।

कैफ़ी ज़ैदी कहा कहना है इस प्रकार की नारेबाजी से धार्मिक सद्भावना को चोट पहुंची है। प्रशासन से मांग की गई है कि नारेबाजी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और बिसौली के शिया समुदाय की सुरक्षा का ध्यान रखा जाए।

समाजवादी पार्टी के नेता कैफ़ी ज़ैदी ने शांति बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि इस प्रकार की नारेबाजी से धार्मिक सद्भावना को चोट भविष्य में न पहुंचे ..

16/09/2024

जुलूस मोहम्मदी में पूर्व मंत्री आबिद रजा तथा सपा सांसद आदित्य यादव का जुलूस किय इस्तगबाल ..

हेलीकॉप्टर ही लूट ले गए दबंग.अरोप है की हेलीकॉप्टर ही लूट ले गए दबंग.अभी तक तो आपने पैसों, गहनों और सामानों की लूट सुनी ...
12/09/2024

हेलीकॉप्टर ही लूट ले गए दबंग.

अरोप है की हेलीकॉप्टर ही लूट ले गए दबंग.

अभी तक तो आपने पैसों, गहनों और सामानों की लूट सुनी होगी लेकिन योगी ज़रकर के बेहतरीन लॉ एंड ऑर्डर में मेरठ में दबंग हेलीकॉप्टर ही लूट ले गए।

हेलीकॉप्टर के पायलट का कहना है कि meerut डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर हवाई पट्टी पर 15-20 लोग घुस आए और हेलीकॉप्टर के पुर्जे खोलने लगे।

उसने जब विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की और धमकाते हुए बोले, 'शांत खड़े रह वरना तेरी दोनों टांगें काट देंगे।'

उसके बाद हेलीकॉप्टर लूटेरों ने हेलीकॉप्टर के पुर्जों को अलग करके ट्रक में भरा और ले गए।

अमरेंद्र प्रताप सिंह ₹100000/- लाख रिश्वत लेते पकड़ा गया .उत्तर प्रदेश : अयोध्या में शिक्षा विभाग कार्यालय में नियुक्त स...
07/09/2024

अमरेंद्र प्रताप सिंह ₹100000/- लाख रिश्वत लेते पकड़ा गया .

उत्तर प्रदेश : अयोध्या में शिक्षा विभाग कार्यालय में नियुक्त सहायक लेखाकार अमरेंद्र प्रताप सिंह ₹100000/- लाख रिश्वत लेते पकड़ा गया है…
"अमरेंद्र प्रताप सिंह" ने ये रिश्वत मृतक शिक्षिका "यासमीन फातिमा" का GPF निकालने के लिए उनके परिजनों से लिया…

मोहम्मद इरफान-उल-हक की पत्नी "यासमीन फातिमा" प्रधानाध्यापिका थीं, उनके निधन के बाद जीपीएफ की राशि निकालने के लिए उनके परिजनों ने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहायक लेखाकार अमरेंद्र प्रताप सिंह से संपर्क किया तो उसने इस कार्य के लिए एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी…

अनोखे अंदाज में Zealot Public School, Budaun ने मनाया अपना शिक्षक दिवस.., स्कूल एप लांच किया गया.. कार्यक्रम का शुभारंभ ...
05/09/2024

अनोखे अंदाज में Zealot Public School, Budaun ने मनाया अपना शिक्षक दिवस.., स्कूल एप लांच किया गया..
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया , विद्यालय प्रबंधन ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को उनके उत्तम कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनको शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी कि इसी तरह से वह बच्चों के हित में अपने आप को समर्पित करते हुए उनके अभिभावकों के सपनों को साकार करें . शिक्षक हमारे समाज के वह स्तंभ हैं जिन पर हमारे समाज की बुनियाद टिकी हुई है Dr सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने कहा है कि दुनिया के हर जीनियस व्यक्ति को शिक्षक होना चाहिए क्योंकि शिक्षक होना एक पेशा नहीं बल्कि एक मिशन है । उनके इस कथन को साकार करते हुए जिलौट पब्लिक स्कूल के होनहार एवं कर्मठ शिक्षक, जीव विज्ञान प्रवक्ता श्री शोएब अयूब ने स्कूल का एक ऐप डेवलप किया जो न केवल अपने विद्यालय के बच्चों के लिए लाभप्रद होगी बल्कि बदायूं शहर ही नहीं अन्य स्कूलों के बच्चे भी इस ऐप का लाभ उठा सकते हैं जहां पर उन्हें संपूर्ण पाठ्यक्रम ,ऑनलाइन -ऑफलाइन क्लासेस, परीक्षाओं की तैयारी तथा और भी बहुत कुछ निशुल्क प्राप्त हो सकेगा।
विद्यालय प्रशासन इस कर्मठ एवं होनहार शिक्षक पर गर्व महसूस कर रहा है ।जहां एक ओर हम देखते हैं कि तकनीकी के इस युग में हर व्यक्ति अलग-अलग तरीके से तकनीकी का उपयोग करता है आए दिन बहुत सारे लोग अपनी वीडियो और रील बनाकर अलग-अलग तरीके से अपनी योग्यता को प्रदर्शित करते हैं लेकिन श्री शोएब ने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के प्रयत्न किए हैं जो कि अति सराहनीय है उनका उद्देश्य है क्वालिटी एजुकेशन फॉर एवरीवन अर्थात "सबके लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा" । कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मिशन इंग्लिश हाई स्कूल तथा जिलौट पब्लिक स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रबंध तंत्र के साथ उझानी स्थित ऐड सिनेप्लेक्स में मूवी का आनंद उठाया तथा अति उत्साह के साथ शिक्षक दिवस समारोह का समापन किया। एक झलक.....

नेशनल व इंटरनेशनल लेवल तक बच्चों को मौका दिला रहे बदायूं के देवेंद्र ढींगरा बीते दिनों 31अगस्त और 1 सितंबर को हुई नेशनल ...
04/09/2024

नेशनल व इंटरनेशनल लेवल तक बच्चों को मौका दिला रहे बदायूं के देवेंद्र ढींगरा

बीते दिनों 31अगस्त और 1 सितंबर को हुई नेशनल लेवल परफॉर्मिंग आर्ट चैंपियनशिप जो की अयोध्या धाम में आयोजित हुई
कोरियोग्राफर देवेंद्र ढींगरा जो परफॉर्मिंग आर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के ऑर्गेनाइजिंग टीम मेंबर है, पिछले ६ वर्षों से एसोसिएशन से जुड़े हुए हैं इस वर्ष 2024 में आयोजित हुए चैंपियनशिप में बदायूं के दो पार्टिसिपेंट्स को मौका मिला जिसमें जूनियर में आराध्या और सीनियर में मांडवी सिंह दोनों ही पार्टिसिपेंट्स ने डांस कैटेगरी में कंसोलेशन प्राइज जीत कर बदायूं का नाम आगे बढ़ाया ,बच्चों ने अपनी जीत का श्रेय अपने गुरु जनों वह माता-पिता को दिया देवेंद्र ढींगरा ने बताया कि प्रतियोगिता में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया उनकी कोशिश है कि आने वाले समय में अधिक से अधिक प्रतिभागी बदायूं से नेशनल व इंटरनेशनल लेवल तक जा सके और अपने जिले और देश का नाम रोशन कर सके |..

बदायूँ 24 NEWS की खबर का असर।बदायूँ में  गुम हुए युवक की तलाश हुई ख़तम .गांधी मैदान के पास सकुशल बरामद।  परिवार में खुशी...
01/09/2024

बदायूँ 24 NEWS की खबर का असर।बदायूँ में गुम हुए युवक की तलाश हुई ख़तम .गांधी मैदान के पास सकुशल बरामद। परिवार में खुशी छाई. बदायूँ 24 न्यूज़ की ओर से बधाई .

Address

Budaun

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Budaun 24 news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category

Our Story

budaun 24 news . uttar-pradesh एक न्यूज़ लिंक पेज है। तमाम ख़बरो के जुड़े रहे .