Budaun 24 news

Budaun 24 news budaun 24 news .uttar-pradesh किसी भी झूठी. ख़बर के लिये. Budaun 24news ज़िमेदार नहीं होगा। budaun 24 news .

uttar-pradesh एक न्यूज़ लिंक पेज है। हिंदुस्तान की तमाम ख़बरो के जुड़े रहो .

Breaking news.पूर्व प्रधानमंत्री  मनमोहन सिंह का निधन92 साल की उमर में ली आखिरी सांस।
26/12/2024

Breaking news.पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन
92 साल की उमर में ली आखिरी सांस।

चर्च रोड सिविल लाइंस बदायूं स्थित मिशन इंग्लिश स्कूल के कैंपस में तीन दिवसीय क्रिसमस कार्निवल का शुभारंभ बड़ी धूमधाम से ...
24/12/2024

चर्च रोड सिविल लाइंस बदायूं स्थित मिशन इंग्लिश स्कूल के कैंपस में तीन दिवसीय क्रिसमस कार्निवल का शुभारंभ बड़ी धूमधाम से हुआ । पहले दिन ही डी पॉल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपनी विशेष प्रस्तुतियों द्वारा सबका मन मोह लिया । डि पौल चर्च के फादर श्रद्धेय फादर बीजू जोसेफ ने क्रिसमस मैसेज के साथ सभी उपस्थित लोगों के लिए तथा बदायूं शहर के प्रत्येक व्यक्ति के लिए उनके सुख शांति की कामना की और उनके लिए नए वर्ष के मंगलमय होने की कामना की । यह कार्यक्रम अगले तीन दिनों तक चलेगा जो सुबह 11:00 से बच्चों की स्कूल प्रस्तुति के साथ शुरू होता है और शाम के कल्चरल स्पेशल परफॉर्मेंस के साथ समाप्त होगा।यह कार्निवल शहर के हर एक व्यक्ति, आयु के हर एक धर्म जाति सबसे अनुरोध किया जाता है कि अधिक से अधिक लोग आकर अपनी उपस्थिति दर्ज करें और क्रिसमस ब्लेसिंग प्राप्त करें । संयोजिका शोभा फ्रांसिस ने सबसे अनुरोध किया है कि अधिक संख्या में अपने परिवारों और मित्र गणों के साथ आकर इस कार्यक्रम का आनंद उठाएं । बच्चों के लिए चिल्ड्रन पार्क रंग-बिरंगे झूले तथा फूड स्टॉल्स की भी व्यवस्था की गई है ।

28/11/2024
25/11/2024

यूपी के जिला ऐटा में भारी बवाल की खबर।

दरगाह की ज़मीन को लेकर बवाल हुआ है। पुलिस ने लोगो को पर लाठीचार्ज किया

13/11/2024

Actor Mithun Chakraborty ka purse chori. Chunav ke dauran kisi ne Jeb katli.
Dhanbad ki ghatna.

लालपुल हत्याकांड में गिरफ़्तारी.थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत मौहल्ला लालपुल में एक व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला करने ...
11/11/2024

लालपुल हत्याकांड में गिरफ़्तारी.
थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत मौहल्ला लालपुल में एक व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला करने व इलाज के दौरान मृत्यु की घटना के सम्बन्ध में कोतवाली पुलिस द्वारा हत्यारोपी को मय आलाकत्ल डण्डा सहित गिरफ्तार .

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 384/2024 धारा 191(2)/115(2)/109/103/3(5)/191(3) बीएनएस के वाछित अभियुक्त आकाश साहू पुत्र दीन दयाल साहू निवासी शिमला मेडिकल स्टोर के पीछे वाली गली लालपुल थाना कोतवाली जनपद बदायूं को आज दिनाक 11.11.2024 को लालपुल से गिरफ्तार किया गया । उक्त अभियुक्त को समय से मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।

विवरण घटना क्रमः-
दिनांक 08.11.2024 को समय 18.16 बजे वादिया करिश्मा साहू पुत्री दिलीप साहू नि0 लालपुल शिमला मेडिकल के पीछे वाली गली थाना कोतवाली शहर व जिला बदायू की लिखित तहरीरी सूचना वावत अभि0गण 1.सहिल साहू पुत्र रिंकू साहू, 2 आकाश साहू पुत्र दीन दयाल साहू, 3 राहुल यादव पुत्र नामालूम, 4.कोमल पत्नी रचित साहू, 5. जयश्री पत्नी नरेश एवं चार अज्ञात लोगों ने स्वयं भाई के साथ धारदार हथियारों एवं लोहे की रॉड से जान से मारने की नियत से हमला करने की दी थी। जिससे वादिनी का भाई बुरी तरह से घायल हो गया और घायल होने के बाद भी मारते पीटते रहे पुलिस के आने पर मरणासन्न अवस्था मे छोड़ कर भाग जाने के सम्बन्ध मे थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 384/2024 धारा 191(2)/115(2)/109/103/3(5)/191(3) बीएनएस पंजीकृत हुआ था । मुखविर खास की सूचना पर आज दिनाक 11.11.2024 कुरऊ रोड से दरगाह की ओर कब्रिस्तान तिराहे के पास से अभियुक्त आकाश साहू पुत्र दीनदयाल साहू निवासी उपरोक्त जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त डण्डा/आलाकत्ल बरामद किया गया । अभियुक्त से घटना के बारे मे पूछने पर अभियुक्त आकाश उपरोक्त द्वारा वताया गया कि दिवाकर साहू की मेरे भाई हरिओम साहू की रंजिश चल रही है उसी रंजिश को लेकर मेरे परिवार का दिवाकर साहू से झगडा हो गया आवेश मे आकर जो डण्डा मेरे हाथ मे था गुस्से मे आकर मैने दिवाकर साहू को इस डण्डे से ही पीटा था। गिरफ्तार शुदा अभि0 आकाश उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. आकाश साहू पुत्र दीन दयाल साहू निवासी शिमला मेडिकल स्टोर के पीछे वाली गली लालपुल थाना कोतवाली जनपद बदायूं

बदायूँ शाहीन बेगम बनी भारतीय किसान यूनियन टिकैत की महिला नगर अध्यक्ष बदायूं के कस्बा उझानी निवासी शाहीन बेगम पत्नी गुलजा...
09/11/2024

बदायूँ शाहीन बेगम बनी भारतीय किसान यूनियन टिकैत की महिला नगर अध्यक्ष

बदायूं के कस्बा उझानी निवासी शाहीन बेगम पत्नी गुलजार अहमद निवासी गद्दी टोला उझानी को संगठन के प्रति उनकी लगन तथा आस्था को देखते हुए महिला नगर अध्यक्ष उझानी के पद पर नियुक्त किया गया है वह टिकैत संगठन का विस्तार एवं उनके नियम अनुसार कार्य करेंगी

Bihar: पटना डीजीपी के घर के पास ज्वेलरी शोरूम में 3.50 . लाख .की लूट |DGP home  200 मीटर की दूरी पर शो रूम।
09/11/2024

Bihar: पटना डीजीपी के घर के पास ज्वेलरी शोरूम में 3.50 . लाख .की लूट |
DGP home 200 मीटर की दूरी पर शो रूम।

इं.अभिषेक भारती बने जिलाध्यक्ष-बदायूँ वंचित समाज अनुसूचित जाति कल्याण महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. रविशंकर हवेलकर ज...
08/11/2024

इं.अभिषेक भारती बने जिलाध्यक्ष-बदायूँ

वंचित समाज अनुसूचित जाति कल्याण महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. रविशंकर हवेलकर जी /सदस्य राज्य सलहाकार समिति उत्तर प्रदेश शासन द्वारा इं.अभिषेक भारती की समाज के प्रति मेहनत और लगन को देखते हुए बदायूँ जिले का जिलाध्यक्ष मनोनित किया गया है

जिसके बाद नगर पंचायत गुलड़िया निवासी इं.अभिषेक भारती के नगर आगमन पर नगर वासियों द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत कर जिलाध्यक्ष पद की शुभकामनायें दी

इससे पहले भी इं.अभिषेक भारती हिन्दू जागरण मंच से गुलड़िया के अध्यक्ष है और गुलड़िया नगर के चुनाव मे भी भाजपा ने संचालन समिति मे उन्हें मीडिया प्रमुख की जिम्मेदारी दी थी..

शाली हुँ जो मुझे आप सबके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का अवसर प्राप्त हुआ और मै सदैव अनुसूचित समाज के हर सुःख दुःख मे साथ रहूँगा..

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने. एक प्रतिनिधि मंडल बदायूँ भेजा. अरोपियो की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर भेजा प्रीतिनिधिमंडल...
08/11/2024

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने. एक प्रतिनिधि मंडल बदायूँ भेजा. अरोपियो की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर भेजा प्रीतिनिधिमंडल।

बदायूँ जनपद के थाना-जरीफ नगर अन्तर्गत ग्राम- नाधा निवासी युवक का पेड़ से लटका शव मिलनेसम्बन्धी घटना में वस्तु स्थिति की जानकारी प्राप्त करने हेतु उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निम्नाकितकांग्रेसजनों का एक प्रतिनिधि मंडल बदायूँ भेजा जा रहा है-.

प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यगण दिनांक 09-11-2024 को बदायूँ पहुँचकर पीड़ित परिवारजनों सेमिलकर उक्त घटना की पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे और स्थानीय प्रशासन से मिलकर घटना की निष्पक्ष जॉचकरते हुए दोषी लोगों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की मांग करेंगे।.

05/11/2024

गर्भवती महिलाओं का पहली तिमाही में पंजीकरण ज़रूरी..

आजाद अधिकार सेना ने अपनी कार्यकारिणी में दी नई जिम्मेदारियांआजाद अधिकार सेना की राष्ट्रीय महासचिव नूतन  ठाकुर एवं राष्ट्...
05/11/2024

आजाद अधिकार सेना ने अपनी कार्यकारिणी में दी नई जिम्मेदारियां

आजाद अधिकार सेना की राष्ट्रीय महासचिव नूतन ठाकुर एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कस्बा उझानी जनपद बदायूं की श्रीमती शाहीन बेगम को महिला बिग्रेड बरेली मंडल का मंडल अध्यक्ष बनाया है इंतजार हुसैन को जिला अध्यक्ष बदायूं एवं कबूलपुरा जनपद बदायूं निवासी शहरोज अख्तर को जिला उपाध्यक्ष एंव यूनुस खान मोहल्ला चाहमीर को जिला महासचिव मीरा सराय निवासी बदायूं के अब्दुल अलीम को सचिव के पद पर मनोनीत किया है सभी सदस्यों के मनोनीत होने पर जोनल प्रभारी शिवराज सिंह ने सभी सदस्यों को बधाई दी है

05/11/2024

जनपद के 8 नव प्रवर्तकों को चयनित किया गया. प्रथम स्थान पर वायु प्रदूषण नियंत्रक बनाने वाले विजय साहू , द्वितीय स्थान पर रेलवे ट्रैक सिक्योरिटी सिस्टम बनाने वाले अली सुबूर .

जिला विज्ञान क्लब बदायूं की अध्यक्ष जिलाधिकारी श्रीमती निधि श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी उपाध्यक्ष श्री केशव कुमार के मार्गदर्शन में जनपद स्तरीय नव प्रवर्तन प्रदर्शनी का आयोजन जिला विज्ञान क्लब बदायूं के समन्वयक विवेक जौहरी ने संपन्न कराया। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बदायूं के सभागार में भव्यता पूर्ण ढंग से आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में नव प्रवर्तन प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बदायूं की प्रधानाचार्या श्रीमती अल्पना कुमार तथा मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर प्रवेश कुमार रहे। निर्णायक मंडल में विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेज से अध्ययन प्राप्त एवं तकनीकी विशेषज्ञ सम्मिलित रहे, जिन्होंने सूक्ष्म निरीक्षण करते हुए जनपद के 8 नव प्रवर्तकों को चयनित किया प्रथम स्थान पर वायु प्रदूषण नियंत्रक बनाने वाले विजय साहू ,द्वितीय स्थान पर रेलवे ट्रैक सिक्योरिटी सिस्टम बनाने वाले अली सुबूर, तृतीय स्थान पर गर्भवती महिलाओं का पहली तिमाही में पंजीकरण एवं पहचान संबंधित मॉडल बनाने वाली मोमिना, चतुर्थ स्थान पर प्रदूषण रहित भट्टा चिमनी बनाने वाले रविंद्र कुमार ,पंचम स्थान पर स्मार्ट सेफ्टी हेलमेट बनाने वाली रुचि सागर ,छठे स्थान पर स्मार्ट विलेज बनाने वाली मोहिनी साहू सातवें स्थान पर, फायर सिक्योरिटी सिस्टम बनाने वाली संध्या और आठवीं स्थान पर ऑटोमेटिक वॉकिंग ब्रिज एंड वर्टिकल विंड टरबाइन बनाने वाले लक्ष्यपाल रहे।
सभी नव प्रवर्तकों को मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर प्रवेश कुमार ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया

यह जानकारी जिला विज्ञान क्लब बदायूं के समन्वयक विवेक जौहरी ने देते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य का अच्छा वैज्ञानिक बनने का आशीर्वाद दिया तथा सभी प्रतिभागियों एवं अधिकारीगण के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्रीमती हेमा मेहता, प्रियंका शर्मा, उपासना सक्सेना,डॉ शशि गुप्ता, जाकिरा, मनीषा शिव शंकर साहू धर्मपाल सिंह अरुण मिश्रा सुधीर कुमार आदि शिक्षक शिक्षिकाएं तथा ऋतिक मिश्रा, अरिजीत सिंह, अफनान,शिवांश दिवाकर आदि विज्ञान संचारक उपस्थित रहे।

नव प्रवर्तकों हेतु जिला स्तरीय नव  प्रवर्तन प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 5 नवंबर 2024 को.प्रदर्शनी का आयोजन श्री विवेक जौहर...
02/11/2024

नव प्रवर्तकों हेतु जिला स्तरीय नव प्रवर्तन प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 5 नवंबर 2024 को.
प्रदर्शनी का आयोजन श्री विवेक जौहरी के माध्यम से होगा.

जिला विज्ञान क्लब बदायूं ,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार नव प्रवर्तन जन जागरूकता के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के नव प्रवर्तकों हेतु जिला स्तरीय नव प्रवर्तन प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 5 नवंबर 2024 को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बदायूं निकट पुलिस लाइन चौराहा में पूर्वाहन 10:00 बजे से आयोजित की जाएगी। जिला विज्ञान क्लब बदायूं की अध्यक्ष जिलाधिकारी महोदया ने अपने पत्र के माध्यम से जनपद के समस्त अधिकारियों एवं प्रबुद्ध जन से आवाहन किया है कि जनपद के असंगठित क्षेत्र के नव प्रवर्तकों का चिन्हांकन कर उक्त कार्यक्रम में प्रतिभागिता सुनिश्चित करवाई जाए।
प्रदर्शनी में किसान, मजदूर,शिल्पकार ,मैकेनिक ,कारीगर या अन्य कोई जिनका शैक्षिक स्तर बहुत अच्छा ना हो किंतु नवीन खोज करने में अभिरुचि रखता हो, जिसने मानव कल्याण के लिए कुछ नया बनाया हो प्रतिभाग कर सकता है।
असंगठित क्षेत्र के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को क्रमशः ₹8000₹5000₹3000 तथा₹2000 के पांच सांत्वना पुरस्कार जिला विज्ञान क्लब की ओर से प्रदान किए जाएंगे और सर्वश्रेष्ठ नव प्रवर्तन का पेटेंट भी कराया जाएगा।
मूल्यांकन विभिन्न आईआईटी से प्रशिक्षित विशेषज्ञों के माध्यम से संपन्न करवाया जाएगा। उक्त विशेषज्ञ न केवल मूल्यांकन करेंगे वरन उपस्थित जनसमूह ,विद्यार्थियों ,शिक्षकों अभिभावकों के बीच वैज्ञानिक व्याख्यान भी प्रस्तुत करेंगे। यह जानकारी कार्यक्रम समन्वयक विवेक जौहरी ने देते हुए जनपद के सभी प्रधानाचार्यगण से उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सहयोग करने का आवाहन किया है।

बडी खबर . बरेली में जुआरियों ने पुलिस को धुना .  पुलिस टीम छपा मरने गई थी तभी पुलिस की खबर सुनते ही वहां अफरा तफरी का मा...
01/11/2024

बडी खबर . बरेली में जुआरियों ने पुलिस को धुना . पुलिस टीम छपा मरने गई थी तभी पुलिस की खबर सुनते ही वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया। तभी वहां अचानक जुआरियों ने पुलिस पर हमला कर दिया.. कुछ पुलिस वालो ने अपने आप को मंदिर में बंद कर लिया। तो वही कुछ पुलिस वालो को लोहे की रॉड, पत्थर , या जिसे जो मिला बस वही शुरू कर दिया। टिप्पणी। ये पूरी खबर एनडीटीवी इंडिया .की वीडियो के माध्यम से स्टोरी कवर हुई है।

News source news24..Budaun accident me 6 log ki death.https://hindi.news24online.com/state/up-uk/road-accident-in-up-bad...
31/10/2024

News source news24..

Budaun accident me 6 log ki death.

https://hindi.news24online.com/state/up-uk/road-accident-in-up-badaun-killed-6-in-auto-max-collision/935274/?fbclid=IwZXh0bgNhZW0CMTEAAR3US7w9xQmWWNoTO1Yr7bK5QPjHJTK2lvA4AqK1EGNoGe91PcaxIxenVz8_aem_Rpmps9juzkVpc8w2bhgqnA

Road Accident in Badaun: हादसे में जान गंवाने वाले चारों लोग अपने परिवार के साथ दीपावली मनाने के लिए घर जा रहे थे कि इस बीच रास्ते म...

पूर्व मंत्री आबिद रजा औऱ चेयरमैन फात्मा रजा ने महर्षि बाल्मीकि जयंती शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाई.बदायूँ। शहर में आज आकर...
17/10/2024

पूर्व मंत्री आबिद रजा औऱ चेयरमैन फात्मा रजा ने महर्षि बाल्मीकि जयंती शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाई.
बदायूँ। शहर में आज आकर्षक झांकियों के साथ बाल्मीकि जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई। पूर्व मंत्री आबिद रजा औऱ नगर पालिका चेयरमैन फात्मा रजा ने आरिफ पुर नवादा स्थित बाल्मीकि मन्दिर से हरी झंडी दिखा कर शोभायात्रा को रवाना किया।.

Address

Budaun

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Budaun 24 news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category

Our Story

budaun 24 news . uttar-pradesh एक न्यूज़ लिंक पेज है। तमाम ख़बरो के जुड़े रहे .