Hamariawaz Aap Tak

Hamariawaz Aap Tak यह हमारी आवाज़ न्यूज़ का ऑफ़िशियल फेसबुक

राजकीय सम्मान के साथ होगा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार    #கோமாளி_அண்ணாமலை
27/12/2024

राजकीय सम्मान के साथ होगा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार #கோமாளி_அண்ணாமலை

देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार देर शाम निधन हो गया। प्रख्यात अर्थशास्त्री और दो बार देश के प्रधानमंत्र...
26/12/2024

देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार देर शाम निधन हो गया। प्रख्यात अर्थशास्त्री और दो बार देश के प्रधानमंत्री रहे कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह ने 92 वर्ष की आयु में दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली।

आज़मगढ़ से सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने एक channel को दिए इंटरव्यू में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को चुनौती दी उन्होंने ...
26/12/2024

आज़मगढ़ से सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने एक channel को दिए इंटरव्यू में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को चुनौती दी उन्होंने कहा- अगर मुख्यमंत्री 56 एसडीएम भर्ती का मामला साबित कर दें तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा अगर ना कर पाएं तो खुद राजनीति छोड़ दें #नीतीशकुमार

बस पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जा रही थी, तभी बीच रास्ते में भीमताल के पास ये हादसा हो गया। हादसे में तीन लोगों के मरने की सू...
25/12/2024

बस पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जा रही थी, तभी बीच रास्ते में भीमताल के पास ये हादसा हो गया। हादसे में तीन लोगों के मरने की सूचना है। पुलिस और प्रशासन की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। #मनुस्मृति_अमरग्रंथ_है #காலமானார்_விஜய்

इंतकाल पर मलाल:आज़मगढ़ के सांसद धर्मेन्द्र यादव आज जमीयत उलेमा ए हिंद के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना अब्दुर्र रव के इंतकाल  पर उ...
25/12/2024

इंतकाल पर मलाल:आज़मगढ़ के सांसद धर्मेन्द्र यादव आज जमीयत उलेमा ए हिंद के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना अब्दुर्र रव के इंतकाल पर उनके घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुँचे।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुत्तों ने महिला को बुरी तरह नोच खाया। उसे घसीटते हुए खाली प्लॉट में ले गए। प...
24/12/2024

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुत्तों ने महिला को बुरी तरह नोच खाया। उसे घसीटते हुए खाली प्लॉट में ले गए। पुलिस के अनुसार ये वीडियो पंजाब के जलंधर का है, जो वायरल हो रहा है।

आजमगढ़:-अतरौलिया में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद धर्मेंद्र यादव ने कार्यकर्ताओं को धन्यवा...
24/12/2024

आजमगढ़:-अतरौलिया में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद धर्मेंद्र यादव ने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि बाबूजी बलराम यादव और श्रद्धेय नेताजी ने जो समाजवादी परिवार बनाया है, वह केवल सिद्धांतों मात्र पर नहीं बना है बल्कि सिद्धांतों के साथ-साथ जो भावनात्मक रिश्ते हम समाजवादियों के हैं, आपस में किसी दूसरे दल के पास ऐसे भावनात्मक रिश्ते वाले न तो नेता है और ना ही कार्यकर्ता है। और यही जो श्रद्धेय नेता जी ने जज्बात फैलाए हैं लोगों के बीच और नेताजी के साथियों ने जो जिले जिले में जज्बात फैलाए हैं, मैं समझता हूं कि समाजवादियों के जो सबसे बड़ी पूंजी है वह यही आपस में जज्बात और भावनाएं हैं उन्होंने कहा कि आजमगढ़ के बारे में मैं आज से नहीं बचपन से सुनता आ रहा हूं । समाजवादी विचारधारा और आजमगढ़ के बीच जो रिश्ते हैं, वह दुनिया की कोई ताकत उन रिश्तो को कमजोर कभी नहीं कर पाएगी . श्रद्धेय नेताजी ने जो कहा था कि इटावा मेरा दिल तो आजमगढ़ मेरी धड़कन है। तो वही चुनाव जीतने के दिन मैंने कहा था कि आजमगढ़ के लोगों आपकी सेवा करना केवल इसलिए मेरा फर्ज नहीं है कि आपने मुझे सांसद बना दिया, अपने सम्मान दे दिया।
उन्होंने कहा कि जहां श्रद्धेय नेताजी ने आपको दिल से माना है, तो वही हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश जी ने कहा कि आजमगढ़ मेरा दूसरा घर है ।राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश जी ने यही बैठौली की चुनावी जनसभा में कहा था कि इटावा, मैनपुरी, कन्नौज समाजवादियों का घर है तो आजमगढ़ सबसे बड़ा घर है। और इसे साबित करके भी आजमगढ़ ने दिखाया ।
उन्होंने कहा कि आपको मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं कि जिस उम्मीद और भरोसे से आपने हमें चुना है, और जिस तरह की परंपरा को आपने देखा है, जीया है।
मैं कोशिश करूंगा कि अपने आप को इस सांचे में ढल कर आपके लोगों के बीच रह करके आपकी सेवा करूं ।और आपको महसूस हो कि कोई नया सांसद नहीं है बल्कि यह नेता जी के संस्कारों में आदरणीय अखिलेश जी के नेतृत्व में ढल कर आपके बीच आया है।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक डॉक्टर संग्राम यादव ने कार्यकर्ताओं को अपने द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जानकारी देते हुए सम्मेलन में आने के लिए आभार प्रकट किया ।
बैठक में मुख्य रूप से बलराम यादव पूर्व मंत्री,सुभाष राय पूर्व विधायक, सुभाष चंद जायसवाल चेयरमैन, रामदुलार राजभर पूर्व मंत्री, बर्मन यादव पूर्व प्रमुख, श्री, चंद्रशेखर यादव प्रमुख, श्रीमती प्रेमा यादव, शकील अहमद प्रमुख, राम नयन यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

24/12/2024

sमहंगाई की मार... देश की जनता ने सुनाया दर्द भरा हाल |

ग्राम- गोमा डीह पर किसान नेता चौधरी चरण सिंह जी की जयंती किसान दिवस के रूप में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाई गई। का...
23/12/2024

ग्राम- गोमा डीह पर किसान नेता चौधरी चरण सिंह जी की जयंती किसान दिवस के रूप में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव जी रहे अध्यक्षता- समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष-हवलदार यादव ने किया व कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव हरि प्रसाद दुबे ने किया।
आजमगढ़ के सांसद श्री धर्मेंद्र यादव ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे राजनीति के क्षेत्र में उनका अग्रणी योगदान रहा है उनके के विचारों और जीवन संघर्षों को कभी भुलाया नहीं जा सकता उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर ही समाज का और देश का कल्याण होगा उन्होंने हमेशा दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं, छात्रों, नौजवानों, किसानों को उनका हक और अधिकार दिलाने के लिए आजीवन संघर्ष किया उनके विचार सदियों तक अमर रहेंगे।
पूर्व सांसद- नंदकिशोर यादव ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी को किसान नेता के रूप में ख्याति प्राप्त हुई थी उन्होंने सामाजिक न्याय के लिए हर संभव आंदोलन किया और सबको समानता का अधिकार दिलाने का काम किया उनके विचारों को कभी भुलाया नहीं जा सकता
जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी सादगी और ईमानदारी के प्रतीक, लोकप्रिय,जन प्रिय नेता थे थे उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर ही सबको सामाजिक न्याय मिल सकता है उनके जीवन संघर्ष सदियों सदियों तक अमर रहेंगे।
कार्यक्रम में विधायक व पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव जी, विधायक- डॉ.संग्राम यादव,अखिलेश यादव, नफीस अहमद,बेचई सरोज, पूर्व एम.एल.सी. कमला प्रसाद यादव,अजीत कुमार राव, विवेक सिंह, अब्दुल्ला, राजेश यादव,हरिश्चंद्र यादव, राज नारायण यादव, सोमनाथ यादव, डॉ धनराज यादव, संतलाल विश्वकर्मा,जिला कोषाध्यक्ष-प्रदीप कुमार यादव,जगदीश प्रसाद, कुनाल मौर्य, आशुतोष चौधरी, अनुराग यादव, अशोक चौहान, शरद यादव, लल्लन यादव, कमलेश यादव गायक, भोला यादव कवि, राम लखन प्रधान, बबीता चौहान, गुड्डी देवी, सुनीता सिंह, द्रौपदी पाण्डेय,किरन, श्रीवास्तव, राजेश सरोज,हरिशंकर यादव, रामबदन कनौजिया, सुनील यादव ठेकमा, धर्मेंद्र कुमार,इंद्रजीत यादव, अवध राज यादव, रामचंद्र यादव, इं. लालचंद पहलवान, इं. अभिषेक यादव आदि समाजवादी पार्टी के नेता पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थितरहे।

5वीं, 8वीं में फेल होने वाले बच्चे प्रमोट नहीं होंगे "  दो महीने में मिलेगा दूसरा मौका, पास करनी होगी परीक्षा     Detent...
23/12/2024

5वीं, 8वीं में फेल होने वाले बच्चे प्रमोट नहीं होंगे " दो महीने में मिलेगा दूसरा मौका, पास करनी होगी परीक्षा Detention Policy

"अधूरे ज्ञान के कारण ही दुनिया में अधर्म फैलता है" " मोहन भागवत ने अपने संबोधन में कहा,
23/12/2024

"अधूरे ज्ञान के कारण ही दुनिया में अधर्म फैलता है" " मोहन भागवत ने अपने संबोधन में कहा,

"अगर बीजेपी नेताओं के घर खोदे जाएं तो पता नहीं वहां से क्या-क्या निकलेगा"अखिलेश यादव, सपा प्रमुख   |
23/12/2024

"अगर बीजेपी नेताओं के घर खोदे जाएं तो पता नहीं वहां से क्या-क्या निकलेगा"अखिलेश यादव, सपा प्रमुख


|

सांसद धर्मेन्द्र यादव दीवानी अधिवक्ता संघ-आजमगढ़ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप ...
23/12/2024

सांसद धर्मेन्द्र यादव दीवानी अधिवक्ता संघ-आजमगढ़ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए

23/12/2024

पीलीभीत पुलिस कप्तान और उनकी टीम ने 3 दुर्दांत खालिस्तानी आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया है

आतंकियों से 2 AK-47 बंदूके और 2 ग्लॉक पिस्टल्स, ढेरों कारतूस मिले है. पिछले दिनों आतंकियों ने पंजाब में पुलिस चौकी को ग्रेनेड से उड़ा दिया था

इस ऑपरेशन में पंजाब पुलिस भी शामिल रही

आंबेडकर को अपमानित करने वालों को सत्ता से बाहर कर देगा पीडीए: अखिलेश यादव
23/12/2024

आंबेडकर को अपमानित करने वालों को सत्ता से बाहर कर देगा पीडीए: अखिलेश यादव

यूपी के पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में पंजाब के गुरदासपुर पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला करने वाले खालिस्तानी कमा...
23/12/2024

यूपी के पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में पंजाब के गुरदासपुर पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला करने वाले खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकियों से यूपी पुलिस की मुठभेड़ हो गई. जिसमें गुरदासपुर निवासी गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह मरे गए. गोली लगने से घायल सभी अपराधियों को सीएचसी पूरनपुर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया.

22/12/2024
काशी में मुस्लिम एरिया में 10 हजार दुकानें टूटेंगी। ये दुकानें थोक बाजार दालमंडी हैं, जिसे पूर्वांचल का सिंगापुर कहा जात...
22/12/2024

काशी में मुस्लिम एरिया में 10 हजार दुकानें टूटेंगी। ये दुकानें थोक बाजार दालमंडी हैं, जिसे पूर्वांचल का सिंगापुर कहा जाता है. #मनुस्मृति_सर्वश्रेष्ठ_है

Address

Budaun
243601

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hamariawaz Aap Tak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hamariawaz Aap Tak:

Videos

Share

Serving Latest News Since 1947

The paper's website,https://www.hamariawaz.in/,also carries content aimed at teenagers, cooks, upwardly-mobile women, education,Bollywood, and local news.

We are at your service since 1947, one of oldest news paper published in Hindi and Urdu Languages and we will add more languages very soon.