23/12/2024
ग्राम- गोमा डीह पर किसान नेता चौधरी चरण सिंह जी की जयंती किसान दिवस के रूप में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव जी रहे अध्यक्षता- समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष-हवलदार यादव ने किया व कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव हरि प्रसाद दुबे ने किया।
आजमगढ़ के सांसद श्री धर्मेंद्र यादव ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे राजनीति के क्षेत्र में उनका अग्रणी योगदान रहा है उनके के विचारों और जीवन संघर्षों को कभी भुलाया नहीं जा सकता उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर ही समाज का और देश का कल्याण होगा उन्होंने हमेशा दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं, छात्रों, नौजवानों, किसानों को उनका हक और अधिकार दिलाने के लिए आजीवन संघर्ष किया उनके विचार सदियों तक अमर रहेंगे।
पूर्व सांसद- नंदकिशोर यादव ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी को किसान नेता के रूप में ख्याति प्राप्त हुई थी उन्होंने सामाजिक न्याय के लिए हर संभव आंदोलन किया और सबको समानता का अधिकार दिलाने का काम किया उनके विचारों को कभी भुलाया नहीं जा सकता
जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी सादगी और ईमानदारी के प्रतीक, लोकप्रिय,जन प्रिय नेता थे थे उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर ही सबको सामाजिक न्याय मिल सकता है उनके जीवन संघर्ष सदियों सदियों तक अमर रहेंगे।
कार्यक्रम में विधायक व पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव जी, विधायक- डॉ.संग्राम यादव,अखिलेश यादव, नफीस अहमद,बेचई सरोज, पूर्व एम.एल.सी. कमला प्रसाद यादव,अजीत कुमार राव, विवेक सिंह, अब्दुल्ला, राजेश यादव,हरिश्चंद्र यादव, राज नारायण यादव, सोमनाथ यादव, डॉ धनराज यादव, संतलाल विश्वकर्मा,जिला कोषाध्यक्ष-प्रदीप कुमार यादव,जगदीश प्रसाद, कुनाल मौर्य, आशुतोष चौधरी, अनुराग यादव, अशोक चौहान, शरद यादव, लल्लन यादव, कमलेश यादव गायक, भोला यादव कवि, राम लखन प्रधान, बबीता चौहान, गुड्डी देवी, सुनीता सिंह, द्रौपदी पाण्डेय,किरन, श्रीवास्तव, राजेश सरोज,हरिशंकर यादव, रामबदन कनौजिया, सुनील यादव ठेकमा, धर्मेंद्र कुमार,इंद्रजीत यादव, अवध राज यादव, रामचंद्र यादव, इं. लालचंद पहलवान, इं. अभिषेक यादव आदि समाजवादी पार्टी के नेता पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थितरहे।