झारखंडी आवाज

झारखंडी आवाज झारखंड से संबंधित वे सारी घटनाएं, प्रतिभावो, को सबके बिच लाने का मंच हैं।

20/12/2024
16/12/2024

रिजल्ट के विरोध में छात्र सड़क पर आंदोलन कर रहे हैं छात्र नेता देवेन्द्र महतो को पुलिस हिरासत में लिया गया। #जेएलजेएम

नव निर्वाचित विधायको का विधनसभा में प्रवेश कुछ इस अंदाज में हुआ है।
14/12/2024

नव निर्वाचित विधायको का विधनसभा में प्रवेश कुछ इस अंदाज में हुआ है।

नई सरकार अब रोजगार, स्वरोजगार और नौकरी लेकर बहुत तेजी से लोगों तक पहुंचेगी। यह गांव से चलने वाली सरकार है। आने वाली पीढ़...
14/12/2024

नई सरकार अब रोजगार, स्वरोजगार और नौकरी लेकर बहुत तेजी से लोगों तक पहुंचेगी। यह गांव से चलने वाली सरकार है।

आने वाली पीढ़ियों की तकदीर और तस्वीर कैसे बदल सकें, अधिक से अधिक रोजगार कैसे उत्पन्न कर सकें; इसके प्रति संवेदनशीलता के साथ आगे बढ़ रही है- श्री Hemant Soren जी, मुख्यमंत्री।

छठी विधनसभा झारखंड के माननीय विधायक गण।
12/12/2024

छठी विधनसभा झारखंड के माननीय विधायक गण।

12/12/2024

Tiger Jairam Mahato - Krantikari ने l की जांच की मांग किए।

12/12/2024

झारखंड आंदोलन कारियो को मिले 5% आरक्षण :- Tiger Jairam Mahato - Krantikari

11/12/2024

नायक फिल्म के हीरो किरदार की तरह फूल एक्शन में नजर आए उत्पाद एवं मद्द निषेध मंत्री Yogendra Prasad ....मीटिंग में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कांके रोड स्थित एक शराब दुकान में मारी छापेमारी, हड़कंप*

आज दिनांक 11.12.2024 दिन बुधवार को माननीय मंत्री, PHED और उत्पाद तथा मद्द निषेध विभाग आदरणीय श्री योगेंद्र प्रसाद जी फूल एक्शन में हैं। वे शाम में नायक फिल्म के हीरो किरदार की तरह कांके रोड स्थित एक शराब दुकान में छापेमारी करते दिखे। जहां उन्होंने स्टॉक का मिलान करवाया। रजिस्टर में व्हाइटनर दिखने पर उन्होंने गड़बड़ी का संदेह प्रकट किया और वरीय पदाधिकारियों को जांच करने का निर्देश दिया। दरअसल, उन्होंने बुधवार को उत्पाद एवं मद्द निषेध विभाग के अपने कार्यालय में अधिकारियों के साथ मीटिंग की। जिसमें राजस्व प्राप्ति के लक्ष्यों से संबंधित चर्चाएं की। राजस्व प्राप्ति को प्रभावित करने वाले कारकों को उन्होंने चिन्हित करने को लेकर अधिकारियों से स्टॉक और संबंधित जानकारियां ली। लेकिन संतोष नहीं होने पर एवं शिकायतों के आलोक में उन्होंने कांके रोड स्थित एक शराब दुकान के औचक निरीक्षण पर पहुंच गए और स्टॉक एवं अन्य चीजों को टटोलने लगे। कई वरीय पदाधिकारी भी साथ थे। इस छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ था। इस संबंध में माननीय मंत्री श्री प्रसाद ने कहा कि कोई गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और संबंधित लोगों को बक्शा नहीं जाएगा। राजस्व प्राप्ति का जो लक्ष्य सरकार का है, वह हर हाल में पूरा करना है। स्टॉक से अधिक शराब मिलने, D मिलने या कोई भी गड़बड़ी मिलने पर त्वरित रूप से कड़ी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय विभाग के चार सदस्यों की टीम गठित कर जांच करने और गुरुवार की दोपहर 12 बजे तक विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया हूं।

10/12/2024

Tiger Jairam Mahato - Krantikari सदन में बोल रहे है।

06/12/2024

मंत्रियों को मिला टास्क ! आप्त सचिव तथा निजी स्टाफ रखते समय उसकी पृष्ठभूमि जरूर देख लें

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में शुक्रवार को मंत्रिपरिषद की बैठक सम्पन्न हुई। झारखंड मंत्रालय में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में राज्य सरकार के सभी मंत्रीगणों को अपने-अपने विभागीय कार्यों के सम्पादन हेतु निम्नलिखित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर परामर्श दिया गया। सभी माननीय मंत्रीगण सरकार के इस कार्यकाल में वर्णित इन तथ्यों का विशेष ध्यान रखेंगे

1. मंत्रिपरिषद् में भेजे जाने वाले प्रस्ताव पर स्वयं संतुष्ट हो लें। वित्त विभाग/विधि विभाग/कार्मिक विभाग से भी सम्पर्क करें ताकि, ससमय मंत्रिपरिषद् की बैठक में प्रस्ताव आ सके।

2. सभी मंत्रीगण अपने-अपने विभाग के सभी जिला के क्षेत्रीय कार्यालय में जा कर विभागीय कार्यकलाप की समीक्षा करें तथा विभागीय योजना के लाभुकों से मुलाकर कर feedback लें।

3. विभागीय कार्यकलाप का समीक्षा करें। सभी योजनाओं को समझ कर उसके गुण-दोष का अध्ययन करें।

4. वैसी योजनाएं जो बहुत दिनों से लम्बित हैं, उसके लम्बित रहने के कारण की समीक्षा करें और उसको पूरा कराने के लिए कार्रवाई करें।

5. कई योजनाएं ऐसी हैं, जिसमें आज की पृष्ठभूमि में बदलाव अपेक्षित है या फिर कुछ प्रावधान के कारण क्रियान्वयन में कठिनाई होती है उसके निराकरण का प्रस्ताव प्राप्त कर कार्रवाई करें।

6. राज्य में आपके विभाग के योजना से अगर कोई क्षेत्र छूटा हुआ है, खासकर दूर-दराज के क्षेत्र, SC/ST क्षेत्र, पहाड़ी क्षेत्र उसके लिए योजना के प्रस्ताव पर विचार करें।

7. वैसे विभाग जिनमें राजस्व प्राप्ति की बेहतर संभावनाएँ हैं, वे राजस्व स्रोत की समीक्षा कर राजस्व प्राप्ति की बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव तैयार करें।

8. भवन जैसे Infrastructure वाली योजना की विशेष समीक्षा करें ताकि, बना हुआ भवन का वास्तविक इस्तेमाल हो सके। अनावश्यक भवन आदि की योजना न लिया जाय।

9. वर्ष 2025-26 में ली जाने वाली योजनाओं की रूप-रेखा तैयार करें।

10. अधिनस्थ अधिकारी, कर्मचारी के प्रोन्नति की स्थिति की समीक्षा करें और प्रोन्नति प्रदान करें।

11. पदस्थापना की समीक्षा करें और आवश्यकता या कम जरूरी के आधार पर adjustment करें।

12. आप्त सचिव तथा निजी Staff रखते समय उसकी पृष्ठभूमि जरूर देख लें ताकि विवादित कर्मी मंत्री कार्यालय में स्थान नहीं पायें।

13. कोर्ट केस मामले की भी समीक्षा करें ताकि सरकार केस कम से कम हारे।

14. अपने विधान-सभा क्षेत्र से बाहर भी हर जिला में भ्रमण करें और लोगों से मिलकर वहां की समस्या (खासकर अपने विभाग से संबंधित) के निपटारा के लिए प्रयास करें।

15. क्षेत्रीय पदाधिकारियों के बारे में क्षेत्र भ्रमण के क्रम में feedback प्राप्त करें और मुख्यमंत्री को समय-समय पर अवगत कराएँ।

16. स्थानीय जन प्रतिनिधियों से मिलने के लिए तिथि का निर्धारण कर दें, ताकि सभी को सहुलियत हो।

17. सभी मंत्रीगण समय-समय पर अपने विभाग की उपलब्धियों के विषय में प्रेस के प्रतिनिधियों को Press Conference कर जानकारी उपलब्ध कराते रहेंगे।

हेमंत सरकार के मंत्रीयो का मोबाइल नंबर।
05/12/2024

हेमंत सरकार के मंत्रीयो का मोबाइल नंबर।

Hemant Soren सरकार की अच्छी पहल।
30/11/2024

Hemant Soren सरकार की अच्छी पहल।

Address

Bokaro

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when झारखंडी आवाज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to झारखंडी आवाज:

Videos

Share