Hamara Bokaro

Hamara Bokaro कुछ बातें, कुछ बहस, और गपशप के साथ, अपने शहर बोकारो की बातें, अपने अंदाज़ में!

शहर से दूर रह रहे लोगों को शहर से जोड़े रखने के लिए, हम काम करते हैं.
बस इतना सा है हमारा परिचय. Hamara Bokaro is a community page dedicated to the citizens of Bokaro, Jharkhand. Our mission is to provide updates and information about the city, its culture, and events. Join us to stay connected with the latest news, highlights, and happenings in Bokaro. Share your thoughts, experiences, and memories with the community and be a part of building a vibrant and connected Bokaro.

16/01/2025

अभी-अभी थोड़ी देर पहले अनियंत्रित होकर Bokaro Steel Plant के मुख्य गेट के पास 2-टैंक गार्डन में जा घुसी है इसको देखने के लिए लोग जमा हो गए हैं।

Celebration of Indian Army Day by Purv Sainik Seva Parishad at Bokaro Public School Campus, Sector 3, Bokaro.
15/01/2025

Celebration of Indian Army Day by Purv Sainik Seva Parishad at Bokaro Public School Campus, Sector 3, Bokaro.

10 दिवसीय 22 वां इस्पतांचल स्वदेशी मेला भव्य रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआहमें पुनः विश्व गुरु बना है तो अपने सोच ...
15/01/2025

10 दिवसीय 22 वां इस्पतांचल स्वदेशी मेला भव्य रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ

हमें पुनः विश्व गुरु बना है तो अपने सोच के साथ अपने जीवन में स्वदेशी को अपनाना होगा : वीरेंद्र कुमार तिवारी

बोकारो : 10 दिवसीय 22 वां इस्पतांचल स्वदेशी मेला भव्य रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि बोकारो इस्पात संयंत्र के निर्देशक प्रभारी वीरेंद्र कुमार तिवारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अध्यक्षता स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत कोश प्रमुख विष्णु कुमार सिंह ने किया । वहीं संचालन प्रांत संपर्क प्रमुख अजय चौधरी "दीपक" ने किया। जबकि स्वागत एवं विषय प्रवेश मेला संयोजक ब्रिजेश कुमार सिंह ने किया व धन्यवाद ज्ञापन जिला संयोजक प्रमोद कुमार सिन्हा ने किया।
मुख्य अतिथि बोकारो इस्पात संयंत्र के निर्देश प्रभारी वीरेंद्र कुमार तिवारी ने युवाओं से स्वदेशी के प्रति संवेदन होने की अपील की । उन्होंने खुलकर युवाओं से कहा की हमें पुनः विश्व गुरु बना है तो अपने सोच के साथ अपने जीवन में स्वदेशी को अपनाना होगा। हमारे यहां विश्व की सबसे बड़ी मानव संख्या है। उद्यमियों के लिए सकारात्मक रूप से देखने का नजरिया होनी चाहिए कि यह बहुत बड़ी बाजार है। उन्होंने खुलकर युवाओं से कहा कि वह नौकरी का सपना छोड़ रोजगार देने वाला बनने की सोच को अमल में लाएं । वही मुख्य वक्ता राष्ट्रीय सह संघर्ष वाहिनी प्रमुख बंदे शंकर सिंह ने कहा कि हमारे विचार को वामपंथी हो या दक्षिणपंथी सभी ने सहर्ष स्वीकार किया है। विचारधारा कोई भी हो राष्ट्र की उन्नति के लिए स्वदेशी बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि लोगों को एक परेशानी होती थी कि स्वदेशी वस्तु की पहचान व जानकारी के अभाव में विदेशी वस्तु का इस्तेमाल कर रहे हैं । उनके समस्या को समाधान करते हुए स्वदेशी जागरण मंच ने ऐसे राष्ट्रभक्त लोगों के लिए मेला के माध्यम से एक मंच मुहैया करा रही है। वहीं क्षेत्रीय संयोजक अमरेंद्र कुमार सिंह ने भी स्वदेशी के प्रति अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में मिला के दौरान विभिन्न तरह के आयोजित कार्यक्रम के प्रथम विभागियों के बीच प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार वितरण किया गया । इस संपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में विवेकानंद झा ,अशोक रंजन, किशोर कुमार बोराल, विनोद चौधरी,सुरेश कुमार सिन्हा, राकेश रंजन, प्रेम प्रकाश अवधेश कुमार, मनिष श्रीवास्तव, अमर जी सिन्हा, सौरभ जयसवाल, कुमार संजय, सुजीत कुमार श्रीवास्तव, संजय कुमार, दिपक कुमार, पुनम सिन्हा, अनुजा सिंह, मनोरमा चौधरी, राधा सिंह, निलम सिंह, नूतन वर्मा, आशा सिन्हा, रिता सिन्हा सहित सभी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

मकर संक्रांति पर सद्गुरू सदाफलदेव आदर्श गौशाला में गौसेवकों ने किया तुलादान बोकारो । मंगलवार को बहादुरपुर चास स्थित सद्ग...
14/01/2025

मकर संक्रांति पर सद्गुरू सदाफलदेव आदर्श गौशाला में गौसेवकों ने किया तुलादान

बोकारो । मंगलवार को बहादुरपुर चास स्थित सद्गुरू सदाफलदेव आदर्श गौशाला में मकर संक्रांति के अवसर पर गौदान व तुलादान करने सैंकड़ों की संख्या में गौसेवक पहुंचे। इसी क्रम में
शेखर अग्रवाल हवन यज्ञ के मुख्य यजमान रहे।वहीं प्रवीण मोदी, अन्नपुर्णा देवी, रामप्यारी देवी, बीना कुमारी, संजय जलान, अदिति गोयल ने तुलादान किया। इस अवसर गौभक्तों ने सभी गौवंशों को गुड़, फल, लड्डू भी खिलाया। साथ ही ट्रस्ट की ओर से सभी आगंतुक श्रद्धालुगणों के लिए हलआ, चना, दही चूड़ा व खिचड़ी की भी व्यवस्था किया गया। वहीं सद्गुरु सदाफलदेव आदर्श गौशाला ट्रस्ट के व्यवस्था प्रभारी सत्यनारायण गोयल ने मकर संक्रांति की शुभकामना देते हुए कहा कि धार्मिक, वैज्ञानिक, आध्यात्मिक एवं भारतीय संस्कृति के दृष्टिकोण से यह महत्वपूर्ण पर्व है। वहीं समाजसेवी शंभु दयाल अग्रवाल ने कहा कि मकर संक्रांति के दिन दान का विशेष महत्व है। एक ओर जहां हर प्रकार का दान भारतीय संस्कृति का अंग है, वहीं धनदान से धन की भी शुद्धि होती है। भारतीय संस्कृति के अनुसार गौ को माता का स्थान दिया गया है, गौ माता की सेवा श्रेष्ठ सेवा है। कार्यक्रम में विशेष सहयोग किशन गोयल, अमित गोयल, पवन केजरीवाल, प्रदीप पिपुरिया, श्रवण अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, अमन सिंघानिया, अशोक जगनानी का रहा। वहीं गगन गोयल, गोविंद मित्तल, दयाशंकर कुशवाहा, संदीप, राजन गोराई, गणेश गोराई, विकास महतो, भरत गोराई, चरण वर्मा, संतोष सिंह, डी पी ठाकुर, ओम प्रकाश गुप्ता, अविनाश कुमार सिंह, अरुण केशरी, विवेक शर्मा, जयराम, सीतेश कुमार व अन्य उपस्थित रहे।

14/01/2025

Swarnalika Jwellers, Sector 4 में डायमंड ज्वेलरी एग्जिबिशन

आज बोकारो सेक्टर 4 स्थित आभूषण प्रतिष्ठान स्वर्णालिका ज्वेलर्स में डायमंड ज्वेलरी का एग्जीबिशन सप्ताह का उद्घाटन किया गया यह प्रदर्शनी 14 जनवरी से लेकर 25 जनवरी तक चलेगा.
स्थान: स्वर्णालिका ज्वेलर्स, सिटी सेंटर, सेक्टर 4, बोकारो।
Swarnalika Jeweller








Bokaro के 5 पहलवानों का चयन झारखंड एक्सीलेंस कुश्ती सेंटर में!बोकारो के खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से यह मुकाम ...
14/01/2025

Bokaro के 5 पहलवानों का चयन झारखंड एक्सीलेंस कुश्ती सेंटर में!
बोकारो के खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से यह मुकाम हासिल किया है। उपरोक्त जानकारी Hamara Bokaro को प्रशिक्षक मृत्युंजय नाथ चौधरी ने दी.
जिले का मान बढ़ाने के लिए बोकारो के पहलवानों को ढेर सारी शुभकामनाएं!

13/01/2025

Swarnalika Jwellers में Diamond Jewellery Exhibition

सिटी सेंटर, सेक्टर 4 में स्वर्णालिका ज्वेलर्स आपके लिए लेकर आ रहा है डायमंड ज्वेलरी की एक शानदार प्रदर्शनी।
📅 14 जनवरी से 21 जनवरी 2025 तक।

📍 Place: स्वर्णालिका ज्वेलर्स, सिटी सेंटर, सेक्टर 4, बोकारो।
🕘 Time: सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक।









सेक्टर 12 में डॉ आरके झा एलेवन ने जीता प्रदर्शनी क्रिकेट मैचरविवार को सेक्टर 12ई स्थित खालसा क्रिकेट मैदान में बोकारो प्...
12/01/2025

सेक्टर 12 में डॉ आरके झा एलेवन ने जीता प्रदर्शनी क्रिकेट मैच
रविवार को सेक्टर 12ई स्थित खालसा क्रिकेट मैदान में बोकारो प्रेस एलेवन व डॉक्टर आरके झा एलेवन के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। मैच से पहले पत्रकारो ने दिवंगत पत्रकार दीपेंद्र प्रभंजन को एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद प्रेस एलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मैदान पर लक्ष्मी नारायण व शुभम ने शानदार ओपनिंग साझेदारी करते हुए 35 रन जोड़े। टीम की ओर से राम मूर्ति प्रसाद, राजेश राज, अभय कुमार व सत्यपॉल ने अच्छी बल्लेबाजी कर टीम का स्कोर 84 रन किया। जिसके बाद डॉ आरके झा की टीम बल्लेबाजी करने उतरी। टीम के सभी खिलाड़ियों ने मिलकर अंतिम ओवर में मैच को जीताया। जिसमें डॉ राहुल झा व रोहित झा की बेहतर बल्लेबाजी शामिल रही। डॉ एलेवन की टीम ने 11.3 ओवर में 85क रन बनाकर जीत दर्ज की। मौके पर कृष्णा चौधरी, सुनिल महतो, विश्वजीत झा, योगो पूर्ति, राहुल बसु, कौशल कुमार, रवि वर्मा, धर्मनाथ, विशद यादव, रोहित झा, रोहन झा, कन्हैया झा, अकिंत कुमार, अमित यादव, चिकू कुमार, अभिज्ञान रजक, संतोष कुमार आदि शामिल रहे।

12/01/2025

Sarit School of Music
Annual Fest
Chira Chas, Hamara Bokaro

Chas का पानी टंकी जिसका हज़ारों लीटर है क्षमता !  क्या आप जानते हैं पानी के टंकी को इतने ऊँचाई पर क्यों बनाया जाता है?  ...
11/01/2025

Chas का पानी टंकी जिसका हज़ारों लीटर है क्षमता ! क्या आप जानते हैं पानी के टंकी को इतने ऊँचाई पर क्यों बनाया जाता है?

सड़क सुरक्षा के लिए नया पहलBokaro के Manoj Singh पिछले कई वर्षों से सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। अपन...
10/01/2025

सड़क सुरक्षा के लिए नया पहल
Bokaro के Manoj Singh पिछले कई वर्षों से सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। अपने बेटे की पुण्यतिथि पर वे बिना हेलमेट सड़क पर चलने वाले लोगों को मुफ्त में हेलमेट वितरित करते हैं। उनका उद्देश्य स्पष्ट है—किसी और पिता को अपने बच्चे को सड़क दुर्घटना में खोने का दर्द न सहना पड़े।

एक छोटा कदम भी बड़ी जागरूकता ला सकता है। अगर आप पिता हैं, भाई हैं तो अपने सगे-संबंधियों को घर से निकलते वक्त हेलमेट पहनने की आदत जरूर डालें। यह केवल एक हेलमेट नहीं, बल्कि जिंदगी की सुरक्षा है।

मनोज सिंह जैसे नायक को सलाHamara Bokaroa@top fansans



#प्रेरणादायक_पहल


सैलानियों को लुभा रहा है बोकारो का Bharwa Ghat, पिकनिक बनाने के लिए उमड़ रही लोगों के भीड़!!
07/01/2025

सैलानियों को लुभा रहा है बोकारो का Bharwa Ghat, पिकनिक बनाने के लिए उमड़ रही लोगों के भीड़!!

05/01/2025

सिमुलिया गांव में पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा कंबल वितरण

पिण्ड्राजोडा क्षेत्र के सिमुलिया गांव में आज, दिनांक 5 जनवरी 2025, रविवार को शीत लहरी के मद्देनज़र पूर्व सैनिक सेवा परिषद के द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीणों के मांग पर सूची बनाकर किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व सेवा परिषद के राकेश मिश्रा ने किया।

संस्था के अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ने इस अवसर पर कहा, "हमारा भारत गांवों में बसता है, जहां बहुत से लोग ठंड की कड़ी रातों में कठिनाई से गुज़रते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए 100 जरूरतमंद ग्रामीण बुजुर्गों के बीच कंबल और खाद्यान्न सामग्रियों का वितरण किया गया है।"
मौके पर एकल अभियान से प्राणचंद महतो, हेमंत कुमार, मनोज महतो एवं गांव के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस दौरान परिषद के अन्य सदस्य, जैसे विनय कुमार, परमहंस, निकेश गिरी, राजहंस, मुकेश कुमार, विनय कुमार, प्रदीप झा प्रशांत द्विवेदी उपस्थित रहे।

इस पहल की ग्रामीणों ने सराहना की और ठंड से बचाव के लिए इसे अत्यंत सहायक बताया।

05/01/2025

Happy Street में झारखंड की धुन का जादू!

आज के Happy Street कार्यक्रम में आई इस म्यूजिक टीचर ने अपनी सुरीली आवाज से समां बांध दिया।
Mor Sunder Jharkhand re...
आपको इनका यह प्रदर्शन कैसा लगा? हमें कमेंट में बताएं!

05/01/2025

Happy Street

04/01/2025

राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में बोकारो के बच्चों ने जीता स्वर्ण पदक, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लेंगे भाग

28-29 दिसंबर 2024 को रांची के जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल में आयोजित राज्य स्तरीय सब-जूनियर ग्रुप जूडो प्रतियोगिता में बोकारो के समृद्धि नायक (अंडर 36 किलो), सुमित कुमार (अंडर 45 किलो), और गणेश कुमार (अंडर 50 किलो) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीते हैं।

अब ये तीनों होनहार खिलाड़ी 18-21 जनवरी को पुणे, महाराष्ट्र में होने वाली राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।

🎉 बोकारो को आप पर गर्व है! पूरे झारखंड की शुभकामनाएं आपके साथ हैं!

03/01/2025

Bokaro में सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ रवाना

बोकारो जिला के वरिष्ठ अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में घूमकर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने और सड़क दुर्घटनाओं से बचने के उपायों के प्रति जागरूक करेगा।

सेक्टर 9D वैशाली मोड़ मैदान में होगा श्रीमद्भागवत कथा का आयोजनधर्म जागरण समिति की ओर से 7 जनवरी से 14 जनवरी तक श्रीमद्भा...
03/01/2025

सेक्टर 9D वैशाली मोड़ मैदान में होगा श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन

धर्म जागरण समिति की ओर से 7 जनवरी से 14 जनवरी तक श्रीमद्भागवत कथा साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जाएगा।

🗓️ तारीख: 7 जनवरी - 14 जनवरी
📍 स्थान: वैशाली मोड़ मैदान, सेक्टर 9D, बोकारो

Address

Chas
Bokaro Steel City
827013

Telephone

+918252488880

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hamara Bokaro posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hamara Bokaro:

Videos

Share

Our Story

थोड़ी बातें... थोड़ी बहस... गप-शप के साथ अपनी शहर की बातें अपने अंदाज़ में... हमारा बोकारो !!