Ujwal 24 News

Ujwal 24 News हर खबरें हो आपकी आवाज

कमजोर विधायक के कारण सरकारी कार्यालयों में है बड़ा भ्रष्टाचार : उमाकान्तबोकारो - पूर्व मंत्री उमाकान्त रजक पर आस्था रखते ...
19/01/2023

कमजोर विधायक के कारण सरकारी कार्यालयों में है बड़ा भ्रष्टाचार : उमाकान्त

बोकारो - पूर्व मंत्री उमाकान्त रजक पर आस्था रखते हुए सीधाबाद(डुमरदा) के हरिमन्दिर के प्रांगण में गुरुवार को दर्जनों राजनीतिक नेताओ ने भाजपा एवं झामुमो दलों को छोड़कर आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री उमाकान्त रजक ने कहा कि चंदनकियारी को हमने विकास के रास्ते पर खड़ा किया था। लेकिन वर्तमान विधायक ने क्षेत्र की विकास को बन्द कर स्वयं के विकास में आठ साल गुजार दिया है। विधायक के इस स्वविकाश की कमजोरी के कारण ही सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार लगातार बढ़ा है। इससे क्षेत्र की जनता त्राहिमाम कर रही है। इन परेशानियों से निजात पाने के ख्याल से भाजपा एवं झामुमो दलों के लोगों की आस्था आजसू पर बड़ी है। आजसू पार्टी में शामिल होने वालों का स्वागत है। उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि आपकी आकांक्षाओं पर कुठाराघात नही होने देंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार के योजना में जनहित की बाते हो रही है। लेकिन धरातल कोई नहीं उतर रहा है। दिन भर लोग अधिकारियों के आश में कार्यालयों में बैठे रहते हैं। निराश होकर वापस हो जाते हैं। अंत मे रिश्वतखोर के चंगुल में जाना ही पड़ता है। इसकी जिम्मेदारी विधायक की है। लेकिन विधायक को इसकी चिंता कहाँ है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने निजी उद्योगों में चालीस हजार के वेतन वाले पदों पर 75% स्थानीयों को नियोजन पर मुहर लगाई है। लेकिन इस प्रावधान को वेदांता में लागू करवाने के लिए विधायक मौन धारण किये हुए हैं। राज्य हमारा, नौकरी दूसरे का झारखंडी स्वीकार नहीं करने वाले
उन्होंने कहा कि वास्तव में विधायक 1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति के खिलाफ हैं। 1985 कटऑफ डेट के स्थानीय नीति के प्रस्तावक हैं। इसके कारण 75% स्थानीय बेरोजगारों के नियोजन पर चुप्पी साध रखी है।शामिल होने वाले में अजय उपाध्याय,अजय तिवारी,संजय उपाध्याय,विरू महतो,जयराम महतो,कालू महतो,विकास देशवाली,अमित उपाध्याय,फली रजवार,सहदेव देशवाली,अशोक महतो,टुपलाल महतो,अमृत गोप,रहमत अंसारी,हमीद अंसारी सहित दर्जनो लोग थे।
मौके पर आजसू पार्टी के जिला उपाध्यक्ष लखन ख्वास,हाफिज कलीम रजा,प्रकाश शर्मा,परशुराम महतो,सुशेन रजवार,लखीन्द्र महतो,रतन महतो,पंचम गोप,किशोर उपाध्याय,सदानंद उपाध्याय,गोपाल कर्मकार,सुशील सिंह,बच्चु गोपाल,राजेन्द्र महतो,रविश्वर महतो आदि उपस्थित थे।

05/01/2023

झारखण्ड में 38 प्रतिशत युवा किसी न किसी रूप में करते हैं तम्बाकू का सेवन : नोडल पदाधिकारी

बोकारो - राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अन्तर्गत कमान्डेन्ट डा० आशीष सन्डीलिया सी०आर०पी०एफ 26 बटालियन की अध्यक्षता में सी०आर०पी०एफ० के जवानों को तम्बाकू उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव पर उन्नमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन कैम्प के सभागार में किया गया, जिसमें कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी डा० सेलिना टूडू व जिला परामर्शी मो० - असलम के द्वारा तम्बाकू के दुष्प्रभाव व कोटपा अधिनियम के विभिन्न धाराओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि कोटपा अधिनियम 2003 की धारा-4 के अन्तर्गत सभी सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान को प्रतिबंधित किया गया है, दोषी व्यक्ति 200 रु तक का जुर्माना हो सकता है। ज्ञात हो कि बोकारो जिला को धुम्रपान मुक्त जिला घोषित किया जा चुका है और जो कार्यालय सार्वजनिक स्थान की श्रेणी में आतें हैं जिन्हें धूम्रपान मुक्त / तम्बाकू मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया है। साथ ही कार्यक्रम में धराओ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। धारा-5 के अन्तर्गत सिगरेट एवं अन्य तम्बाकु उत्पादों के विज्ञापन पर प्रतिबंध है। दोषी व्यक्ति को 2-5 वर्ष का कारावास अथवा 1000-5000 रु का जुर्माना अथवा दोनों हो सकता है। धारा-6 ए० व 6बी के अन्तर्गत सभी शिक्षण संस्थानो के 100 गज के दायरे में, नाबालिगों को तथा नाबालिगो द्वारा तम्बाकू के कय तथा विक्रय पर प्रतिबंध है, दोषी व्यक्ति को 200 रु तक का जुर्माना हो सकता है। धारा-7 के अन्तर्गत बिना विशिष्ट स्वासथ्य चेताविनयों के सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध है, दोषी विनिर्माता को 25 वर्ष का कारावास अथवा 5000-10000 रू का जुर्माना अथवा दोनों हो सकता है तथा दोषी विक्रेता को 1-2 वर्ष का कारावास अथवा 1000-3000 रू का जुर्माना अथवा दोनो हो सकता है।
■ झारखण्ड में 38 प्रतिशत युवा नशे का शिकार: Global Adult To***co Survey (GATS) 2 के अनुसार झारखण्ड में 38 प्रतिशत युवा किसी न किसी रूप में तम्बाकू का सेवन करते हैं, जिसमें 59 प्रतिशत पुरुष एवं 17 प्रतिशत महिलाए हैं। सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पादों से होने वाले हजारों प्रकार की घातक बिमारियों यथा कैंसर, हृदय रोग एवं फेफड़ों आदि की बिमारी तथा असामयिक मृत्यु से संबन्धित जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में डा० सेलिना टूडू द्वारा सभी जवानो को बताया गया कि तम्बाकू को छोड़ने हेतु जिले में दो तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र पहले से संचालित है उसका फायदा सभी लोग ले सकते हैं। सभी जवानों को कार्बनमोनो आक्साईड मशीन व स्पाईरो मीटर से डेमों करके दिखाया गया। इस अवसर पर डा० आशीष सन्डीलिया कमान्डेन्ट सी०आर०पी०एफ 26 बटालियन, डा० सेलिना टूडू नोडल पदाधिकारी एन.सी.डी बोकारो जिला परामर्शी मो० असलम, मुकेष कुमार व छोटे लाल दास उपथित थे।

05/01/2023

बोकारो के जैप ग्राउंड में शुक्रवार को शिरकत करेगें मुख्यमंत्री

आईआरबी और एसआईआरबी के जवानों को बढाएगे उत्साह

बोकारो - झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को करेगें बोकारो दौरा, बोकारो के सेक्टर-12 स्थित जैप ग्राउंड के आईआरबी और एसआईआरबी के जवानों के पारण परेड में रहेंगे मौजूद। जवानों का बढ़ाएंगे उत्साह। जिसको लेकर जैप ग्राउंड सेक्टर 12 में तैयारी की जा रही है। इसमें 575 जवानों का पारण पैरेड कल होना है जिसको लेकर आज ग्राउंड का निरीक्षण जैप पदाधिकारी अश्विनी सिन्हा के द्वारा किया गया। कल के कार्यक्रम को लेकर अंतिम रूप दिया जा रहा है। श्री सिंन्हा ने कहा की इस पारन पैरेड में पहाड़िया बटालियन के साथ साथ 188 महिला पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे। पुलिस अधिकारी की मानें तो यह बड़ा पुलिस फोर्स हैं जिनका पारन पैरेड कल होना है। ये नक्सल अभियान सहित अन्य अभियान से भी जुड़ेंगे जो राज्य के सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने का काम करेंगे। निरीक्षण में चास एसडीओ दिलीप प्रताप सिंह शेखावत चास डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

एमजीएम स्कूल मैदान में 27 से 30 दिसंबर तक होगी राष्ट्रीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिताबोकारो - कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड ...
24/12/2022

एमजीएम स्कूल मैदान में 27 से 30 दिसंबर तक होगी राष्ट्रीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता

बोकारो - कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड एवं बोकारो जिला कबड्डी संघ की ओर से आयोजित 32वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक/ बालिका कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन आगामी 27 से 30 दिसंबर तक सेक्टर चार स्थित एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल के मैदान में हो रहा है. कला, संस्कृति, पर्यटन, खेलकूद युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार एवं जिला प्रशासन बोकारो के सौजन्य से आयोजित इस कबड्डी प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों व यूनिटों से कुल लगभग 1,100 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर भारतीय सब जूनियर कबड्डी टीम का गठन होगा. सभी खिलाड़ियों को रहने एवं खाने की व्यवस्था विद्यालय परिसर में की गई है. देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले खिलाड़ियों को कोई कठिनाई नहीं हो इसके लिए बोकारो रेलवे स्टेशन से प्रतियोगिता स्थल तक लाले के लिए बस की व्यवस्था भी की गई है. चैंपियनशिप के दौरान टीम इंडिया के कप्तान प्रो कबड्डी के स्टार खिलाड़ी अर्जुन अवॉर्डी दीपक निवास हुड्डा, वर्ल्ड एवं एशियन बॉक्सिंग गोल्ड मेडलिस्ट स्वीटी बोलो, प्रथम द्रोणाचार्य कबड्डी अवॉर्डी ई पी राव, प्रो कबड्डी लीग कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ,जूनियर नेशनल कबड्डी गोल्ड मेडल विजेता व प्रो कबड्डी के स्टार खिलाड़ी सागर कुमार विशेष रूप से खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिए मौजूद रहेंगे. मौके पर एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य रेजी सी वर्गिस , कबड्डी एसोशियेसन ऑफ झारखंड के महासचिव बिपिन कुमार सिंह, बोकारो जिला कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल ठाकुर , बोकारो जिला ओलंपिक संघ के वरीय उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह, संजीव कुमार, राम लखन मिस्त्री , तेज नारायण राजीव कुमार आदि उपस्थित थे।

14 से 16 जनवरी तक होगा 51 घंटा का अखंड हरिकीर्तन एवं विशाल भंडारा का आयोजन।बोकारो - 51 घंटा का अखंड हरिकीर्तन एवं विशाल ...
23/12/2022

14 से 16 जनवरी तक होगा 51 घंटा का अखंड हरिकीर्तन एवं विशाल भंडारा का आयोजन।

बोकारो - 51 घंटा का अखंड हरिकीर्तन एवं विशाल भंडारा का होगा आयोजन बताते चलें कि श्री सिद्ध शनिदेव का 6 वाॅ स्थापना दिवस के अवसर पर श्री राम नाम महायज्ञ का आयोजन गरगापुल स्थित शनि देव मंदिर गौ माता समाधि प्रांगण में आयोजित होने जा रहा है। यह आयोजन नागा संयास आश्रम में 14 जनवरी से 16 जनवरी तक होगा। नागा बाबा दिगंबर रघुवीर पुरी के महाराज ने बताया कि यह महायज्ञ किया जाता रहा है तथा इसमें श्रद्धालुओं की असीम श्रद्धा है तथा सबकी मनोकामना पूरी होती है। 51 घंटा का अखंड हरी कीर्तन में विशाल भंडारा का आयोजन भी किया गया है दूर-दूर से श्रद्धालु एवं भक्तजन आते हैं और इस आयोजन में भाग लेते हैं। 2016 में प्रयागराज से बोकारो की धरती पर आए थे यहां कचरे का अंबार लगा हुआ था और लोगों के अनुसार पुल के पास हमेशा दुर्घटना होती रहती थी लेकिन जब से यह मंदिर बना तब से लेकर कोई भी दुर्घटना नहीं हुई है। शनी मंदिर से लोगों की आस्था और विश्वास जुड़ी है।

23/12/2022

लाभुकों के चेहरे पर दिख रही संतुष्टी का भाव ही हमारी सेवा कि संतुष्टी है : डीआइजी

ससमय दायित्वों का करें निष्पादन,आमजनों को बेहतर सेवा देः डीसी

अनुसंधान प्रक्रिया में विज्ञान और तकनीक का समावेश जरूरीः एसपी

बोकारो - 19 से 25 दिसंबर तक आयोजित गुड गवर्नेंस सप्ताह के तहत शुक्रवार को जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जायका हैपनिंगस सभागार में किया गया। कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि सेवानिवृत पुलिस उप महानिरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह शामिल हुए। मौके पर बतौर अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक कोयला प्रक्षेत्र पटले मयूर कन्हैया लाल, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक चंदन झा, उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत आदि उपस्थित थे। सभी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि सेवानिवृत पुलिस उप महानिरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रशासन का कार्य समाज के पिछले पायदान पर वंचित लोगों को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ते हुए उनका उत्थान करना है। हमारी सेवा से उन्हें संतुष्ट करना है। जिन्हें जो भी दायित्व मिला है उसका ईमानदारी से निर्वाहन भी स्वयं को संतुष्टी प्रदान करता है। उन्होंने अपने सेवा काल में घटित कुछ घटनाओं और उनके द्वारा उठाए गए कदम से सभी को अवगत कराया। कहा कि कभी – कभी हमारी छोटी सी पहल सामने वालें को तत्काल राहत पहुंचा देती है। इसके लिए हमे सदैव तत्पर रहना चाहिए। पुलिस उप महानिरीक्षक कोयला प्रक्षेत्र पटेल मयूर कन्हैया लाल ने अपने संबोधन में कहा कि समाज का एक बड़ा हिस्सा सरकार की योजनाओं पर निर्भर रहता है। हमारा काम है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक उन योजनाओं को कैसे पहुंचाएं। उन योजनाओं का लाभ प्राप्त होने के बाद उनके चेहरे पर जो संतुष्टि का भाव दिखता है, वहीं हमारी सेवा की सुंतिष्ट है। इसे हम कर रहें है,और इसे और बेहतर करना है। अपने स्वागत संबोधन में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने गुड गवर्नेंस सप्ताह के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने और समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभांवित करना प्रशासन का कार्य है। प्रशासन और जनता के बीच का संवाद दोनों तरफ से हैं। वर्तमान समय में आम जन अपनी बातों/शिकायतों को पीजी पोर्टल,सीपी ग्राम,जन शिकायत,विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से रखते हैं, जिसका समाधान किया जाता है। उपायुक्त ने पिछले दिनों आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लगभग 05 लाख 28 हजार आवेदन प्राप्त हुए की जानकारी दी,जिसका शत प्रतिशत निष्पादन हो गया है। उन्होंने अधिकारियों – कर्मियों को अपने दायित्व/कर्तव्य का ससमय निष्पादन करने को कहा। आम जनमानस को बेहतर सेवा देने की बात कहीं। पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस विभाग काफी महत्वपूर्ण है। कहा कि कई मामलों में पुलिस को अपने भावनाओं को दरकिनार कर काम करना पड़ता है, फैक्ट के आधार पर सही गलत की पहचान कर निर्णय लेने को कहा। आने वाले समय में हिडेन क्राइम की संख्या बढ़ेगी। इसके लिए पुलिस को और तैयारी करनी होगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समय के साथ हमें पारंपरिक पद्धति को छोड़ नई तकनीक का इस्तेमाल करना होगा। अनुसंधान में विज्ञान और तकनीक का समावेश जरूरी है। आम जन मानस के साथ पुलिस को बेहतर समन्वय स्थापित करना होगा। मौके पर उपस्थित उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री ने अपने संबोधन में कहा कि गुड गवर्नेंस पहले भी था। अगर हम इतिहास में देखें तो राजा अपनी प्रजा का ख्याल रखते थे। वर्तमान में सरकार अपनी जनता का ख्याल रखती है, उन्हें समृद्ध बनाने को लेकर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जाता है। आम जन मानस की सुविधा के लिए ही सीपी ग्राम, राइट टू सर्विस आदि योजनाएं हैं। हमारा दायित्व है कि हम आम जनमानस से जुड़े कार्यों में पूरी पारदर्शिता बरतें और ससमय उसे पूरा करें।
• सभी विभागों ने अपने – अपने विभागों की बताई उपलब्धि - कार्यशाला में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा गुड गवर्नेंस को केंद्रित करते हुए जिला स्तरीय फिल्म क्लिप का प्रदर्शन किया गया। जिसमें सभी विभागों द्वारा किए गए कार्यों, लाभुकों के राय आदि को दिखाया गया। वहीं, सभी विभागों जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, स्वास्थ्य विभाग, आपूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, कल्याण विभाग, पुलिस विभाग आदि द्वारा क्रमवार पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभाग से जुड़े कार्य/उपलब्धियों की जानकारी दी गई। बेहतर कार्य/प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करने वाले जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, पुलिस विभाग एवं शिक्षा विभाग को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर डीआरडीए निदेशक संजीव कुमार, मुख्यालय डीएसपी मुकेश सिन्हा, सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार, डीसीएलआर जेम्स सुरीन, डीएसओ श्रीमती गितांजलि, विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक सुमन, डीआइओ धनंजय कुमार, जिला जन संपर्क पदाधिकारी राहुल भारती, ट्राफिक डीएसपी पुनम मिंज, डीईओ श्रीमती प्रबला खेस, समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्यबाला सिन्हा, कल्याण पदाधिकारी एस एक्का, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे, डीपीएम एनएचएम श्रीमती कंचन कुमारी आदि सभी विभागों के कार्यलय प्रधान आदि उपस्थित थे।

विद्यार्थी विज्ञान मंथन में डीपीएस बोकारो के 18 विद्यार्थी सफल, राज्यस्तरीय शिविर में लेंगे हिस्साविद्यार्थी विज्ञान मंथ...
22/12/2022

विद्यार्थी विज्ञान मंथन में डीपीएस बोकारो के 18 विद्यार्थी सफल, राज्यस्तरीय शिविर में लेंगे हिस्सा

विद्यार्थी विज्ञान मंथन में सफल रहे डीपीएस बोकारो के विद्यार्थी।

बोकारो - एनसीईआरटी की ओर से आयोजित विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा 2022-23 में विद्यालय के कुल 18 विद्यार्थियों ने शानदार सफलता अर्जित कर अपने विद्यालय तथा शहर का नाम रोशन किया है। सफल छात्र-छात्राओं में कक्षा 8 के कुणाल आनंद, कुमार अभिनीत, निर्वाण, शुभ एवं वंशिका सिंह, कक्षा 9 के कुमार अनमोल, यशार्थ गौतम, अमोघ आनंद झा व ऋषिका दत्ता, कक्षा 10 से श्रेष्ठा रूपम द्विवेदी, अभिनव अभि, आरुष बनर्जी, शिव द्युति वर्मा, स्वप्निल स्निग्ध, अभिनीत शरण तथा कक्षा 11 के श्रेयांशु घोष, तमन्ना रे और इशिता घोष शामिल हैं। ये सभी विद्यार्थी अब झारखंड राज्यस्तरीय कैंप में हिस्सा लेंगे। प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उल्लेखनीय है कि विद्यार्थी विज्ञान मंथन (वीवीएम) परीक्षा विज्ञान भारती, विज्ञान प्रसार एवं एनसीईआरटी, शिक्षा मंत्रालय (भारत सरकार) द्वारा समर्थित भारत की सबसे बड़ी विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा है। विद्यार्थी विज्ञान मंथन 2022-23 का आयोजन विगत माह 27 व 30 नवम्बर को ऑनलाइन मोड में किया गया था। वीवीएम कक्षा - 6 से 11वीं तक के स्कूली विद्यार्थियों के बीच विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है। इसके तहत लिखित परीक्षा, वीडियो क्लिप्स के अवलोकनात्मक विश्लेषण, स्थितिजन्य समस्याओं के समाधान और व्यावहारिक गतिविधियों के आधार पर सफल अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है।

22/12/2022

खेल-भावना अच्छा इंसान बनने की प्रेरणा तथा
दुनिया बदलने की ताकत है : जयदीप

डीपीएस बोकारो में दो-दिवसीय अंतर विद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज

बोकारो - डॉ. राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के तत्वावधान में दो-दिवसीय अंतर विद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता गुरुवार को डीपीएस बोकारो की मेजबानी में शुरू हुई। रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ जोश और उत्साह भरे वातावरण के बीच डीपीएस बोकारो के समुन्नत बास्केटबॉल कोर्ट में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्लोबल एक्टिव पार्टनर सिटी के लीड ऑफिसर सह अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रशिक्षक जयदीप सरकार ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उन्होंने प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर, गुब्बारे उड़ाकर तथा बॉल बास्केट में डालकर इसकी विधिवत शुरुआत की। खेल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि खेल में दुनिया बदलने की ताकत है। खेल-भावना अच्छा इंसान बनने की प्रेरणा देती है। उन्होंने सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स, बोकारो, डीपीएस बोकारो तथा इस इस्पातनगरी को अनूठा बताते हुए बच्चों को भी कुछ अनूठा और खास करने का संदेश दिया। कहा कि स्कूल भविष्य के चैम्पियनों के निर्माता हैं और बच्चे खेल के माध्यम से बोकारो, देश और पूरे विश्व को रोशन करें। उन्होंने ग्लोबल एक्टिव पार्टनर सिटी प्रोग्राम के तहत खेल-संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की चर्चा की। कहा कि खेल के क्षेत्र में बोकारो में एक नई क्रांति आई है और निश्चय ही आनेवाले दिनों में इस शहर से नए-नए आयाम जुड़ेंगे।
उद्घाटन समारोह के प्रारंभ में मुख्य अतिथि एवं सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए डीपीएस बोकारो के प्राचार्य सह सहोदया के अध्यक्ष डॉ. ए. एस. गंगवार ने प्रतिभागी टीमों को खेल-भावना से खेलने तथा बेहतर प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। कहा कि खेल टीम भावना से काम करने की सीख देता है। इस अवसर पर सहोदया के उपाध्यक्ष सह जीजीपीएस बोकारो के प्राचार्य सौमेन चक्रवर्ती तथा महासचिव सह एआरएस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य बिश्वजीत पात्रा सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधि, रेफरी और निर्णायकगण उपस्थित रहे।
इसके पूर्व, डीपीएस बोकारो की छात्राओं ने स्वागत गान व विद्यालय गीत की सुरीली प्रस्तुति की। तत्पश्चात प्रतिभागी 10 स्कूलों की टीमों ने बैंड-ध्वनि के बीच मार्च-पास्ट की आकर्षक प्रस्तुति की। इस बीच मेजबान विद्यालय के बच्चों ने जुम्बा डांस, एरोबिक्स, बास्केटबॉल के करतब और स्केटिंग की जोशीली प्रस्तुति से सभी का स्वागत किया। विशेष समूहगान के बाद प्रतिभागियों ने टीम-भावना से खेलने की शपथ ली और मुख्य अतिथि ने टूर्नामेंट की शुरुआत घोषित की।
प्रतियोगिता अंडर- 14 और अंडर- 19 आयुवर्ग के लिए बालक व बालिका वर्ग की चार अलग-अलग कैटेगरी में हो रही है। इसमें सहोदया से जुड़े 10 विभिन्न स्कूलों के लगभग 400 प्रतिभागी विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में अंडर-19 डीपीएस बोकारो ने श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल को बालिका वर्ग तथा श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल ने जीजीपीएस चास को बालक वर्ग में पराजित किया। प्रतियोगिता के पहले दिन कुल 17 मैच खेले गए, जिनमें डीपीएस बोकारो की टीम अंडर- 19 बालिका वर्ग के फाइनल में पहुंची। वहीं, शुक्रवार को अन्य कैटेगरी में सेमीफाइनल और फाइनल सहित कुल 14 मैच खेले जाएंगे और समापन समारोह में विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा।

मृतक नंदकुमार को इंसाफ दिलाने को लेकर कोक ओवन में एचएमएस 13 दिसंबर से करेगा अनिश्चितकालीन हड़ताल।बोकारो - सेल/ बोकारो इस...
07/12/2022

मृतक नंदकुमार को इंसाफ दिलाने को लेकर कोक ओवन में एचएमएस 13 दिसंबर से करेगा अनिश्चितकालीन हड़ताल।

बोकारो - सेल/ बोकारो इस्पात संयंत्र के कोक ओवन के सुदर्शन कैंटीन में क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ(एच.एम.एस) द्वारा आहुत दिनांक 13 दिसंबर से कोक ओवन के अनिश्चितकालीन हड़ताल को सफल एवं ऐतिहासिक बनाने हेतु कोक ओवन के ठेका मजदूरों की विशाल मीटिंग हुई। मीटिंग को संबोधित करते हुए संघ के महामंत्री सह सदस्य एनजेसीएस श्री राजेंद्र सिंह ने कहा कि वर्तमान सेल/बोकारो प्रबंधन शोषण की सारी हदों को पार कर चुका है । बंधुआ मजदूरी और दास प्रथा से मुक्ति के लिए मजदूर अब आर-पार की लड़ाई का मन बना चुके हैं । दिनांक 15 अक्टूबर 2022 को नंदकुमार जो बैटरी नंबर 2 में कार्य कर रहे थे कार्य के दौरान ओवन टॉप पर फिसल कर गिरे और जल कर घायल हो गए,फिर उन्हें प्लांट मेडिकल ले जाया गया जहां उनका ब्लड प्रेशर,पल्स और हार्ट नॉर्मल बताते हुए उनको बोकारो जनरल अस्पताल में रेफर कर दिया गया । प्लान्ट मेडिकल के नार्मल हार्ट रिपोर्ट के बावजूद प्रबंधन ने साजिश कर ऐसा प्रोपगेंडा खड़ा किया कि इनको हार्ट अटैक आया है जबकि वास्तविकता यह थी कि नंदकुमार काफी बुरी तरह से जले हुए थे । प्रबंधन और चिकित्सकों ने जलने की दुर्घटना को छुपाने के लिए मृतक के जलने का इलाज भी नहीं होने दिया। अंततः इलाज के अभाव और प्रबंधन की तानाशाही के कारण हमारे मजदूर साथी ने तडप- तडप कर दम तोड़ दिया । 16 अक्टूबर 2022 को जब गुस्साए मजदूरों ने कोक ओवन का चक्का जाम किया तो प्रबन्धन की ओर से आश्वासन दिया गया कि अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जला हुआ या जलने से दुर्घटनाग्रस्त होने का रिपोर्ट आएगा तो हम इसे दुर्घटना मानते हुए मृतक के आश्रित को सारी सुविधाएं देंगे । पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने भी साफ-साफ साबित कर दिया कि मृतक को गंभीर बर्न इन्जुरी थी । मगर फिर भी इनकी बहानेबाजी चालू है। नंद कुमार का परिवार आज दाने-दाने को मोहताज है । क्या मृतक नंद कुमार को हक और इंसाफ से इसलिए महरूम किया जा रहा है कि वो एक खास वर्ग या जाति से थे ? क्या वर्तमान सेल/ बोकारो प्रबंधन के आला अधिकारी आजादी के 75 वर्षों के बाद भी वर्ण अथवा जाति प्रथा के घृणित भावना से ग्रसित हैं ? हमने व्यगतिगत रूप से मिलकर सभी आला अधिकारियों से करबद्ध निवेदन किया कि एक गरीब को उसके हक से वंचित ना किया जाए । मगर करबद्ध निवेदन को इन्होंने मजदूरों की कमजोरी समझा। अब मजदूरों की वेदना आक्रोश में बदल चुकी है,अब निवेदन नहीं युद्ध होगा । अगर 12 दिसंबर 2022 तक मृतक नंदकुमार के आश्रित को संयंत्र में स्थाई नियोजन नहीं मिला तो 13 दिसंबर 2022 के सुबह 6:00 बजे से संपूर्ण कोकओवन अनिश्चित काल के लिए ठप रहेगा ।मीटिंग को श्री सिंह के अलावे आर.के.सिंह,शशिभूषण,अनिल सिंह,भीष्म कुमार,जितेंद्र सिंह,सुमन पासवान, अमर बोराल,अरूण कुमार,गौतम सिंह चौधरी,नागेन्द्र कुमार,अभय शर्मा,हरेराम,धर्मेन्द्र पंडित, आनन्द कुमार,अमित यादव,मो जुम्मन,चुन्नु मिस्रा,उत्तम कुमार, मो सिराज, आदि ने संबोधित किया।

27/11/2022

एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल बोकारो स्टील सिटी के नवनिर्मित बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन।

बोकारो - एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल बोकारो स्टील सिटी के नवनिर्मित बास्केटबॉल कोर्ट का आज उद्घाटन किया गया मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मिस सरोजिनी लकड़ा झारखंड सरकार की खेल सचिव तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में दिलीप प्रताप सिंह शेखावत एसडीओ चास तथा जिला खेल पदाधिकारी मार्कस हेंब्रम एमजीएम ग्रुप ऑफ स्कूल के अध्यक्ष एलेक्सियस मार यूसेबियस उपस्थित रहे। अतिथियों ने कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया मौके पर अतिथियों का स्वागत भाषण रेजी सी वर्गिस प्राचार्य एमजीएम स्कूल ने किया। साथ ही साथ खेल के क्षेत्र में एमजीएम विद्यालय द्वारा प्राप्त उपलब्धियों से भी सभी का परिचय कराया। इस नवनिर्मित बास्केटबॉल कोर्ट को राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। इस कोर्ट में एक साथ बास्केटबॉल की दो जोड़े टीम अपने खेल का अभ्यास कर सकेंगे , साथी साथ नवनिर्मित सभी सुविधाओं से लैस एरिना में खिलाड़ी भी पूर्ण रूप से अपने खेल का अभ्यास कर सकेंगे। मौके पर प्राचार्य ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि बच्चे बास्केटबॉल के इस नवनिर्मित कोर्ट में अपने शरीर का सर्वांगीण विकास कर सके मौके पर उप प्राचार्य टोनी थॉमस सभी खेल शिक्षक ओपी तिवारी, राजेश्वर सिंह, मीनाक्षी कुमारी, राजीव सिंह, सौरभ कुमार तथा बास्केटबॉल के सैकड़ों खिलाड़ी एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

युवा जदयू नें राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के जन्मदिन को सांप्रदायिक सौहार्द दिवस के रूप में मनाया झारखंड/बोकारो/जमशेदपुर ...
02/09/2022

युवा जदयू नें राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के जन्मदिन को सांप्रदायिक सौहार्द दिवस के रूप में मनाया

झारखंड/बोकारो/जमशेदपुर - युवा जदयू झारखंड द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष,लोकसभा सदस्य तथा जदयू के लोकसभा में संसदीय दल के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह जी के जन्मदिन को जमशेदपुर स्थित पार्टी के प्रवक्ता अजय कुमार के कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ झारखंड प्रदेश के युवा जदयू प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सिंह ने केक काटकर बहुत हीं धूमधाम से सांप्रदायिक सौहार्द दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए युवा जदयू अध्यक्ष निर्मल सिंह ने कहा कि जयप्रकाश नारायण जी के नेतृत्व में अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष नें कभी भी अपने आदर्शों एवं मूल्यों से समझौता नहीं किया! जैसा कि आप सभी जानते हैं की हमारे दल एवं देश के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार जी एक सिद्धांतवादी नेता हैं उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में चाहे किसी भी दल के साथ जुड़कर सरकार चलाये या सरकार में रहें कभी भी अपने नीतियों सांप्रदायिकता, अपराध और भ्रष्टाचार से समझौता नहीं किया! इन्हीं सिद्धांतों पर चलते हुए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह जी लगभग अड़तीस वर्षों से राजनीति के शिखर पर हैं!
आज हम सभी उनके जन्मदिन को सांप्रदायिक सौहार्द दिवस के रूप में मना रहे हैं क्योंकि आज देश की जो परिस्थिति है उसमें समाज को एक सूत्र में पिरोकर रखना नितांत आवश्यक है और जनता दल यूनाइटेड देश की एकमात्र ऐसी पार्टी है जो कभी भी समाज को तोड़कर राजनीति नहीं की हमेशा सर्वधर्म समभाव की नीति को हीं अपनाया है इसी रास्ते पर चला है और इसी रास्ते पर चलेगा इसपर कभी भी समझौता नहीं करेगा। आज हम सभी जदयू परिवार ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष दीर्घायु हों हमेशा स्वस्थ रहें और राष्ट्र सेवा में इसी प्रकार समर्पित रहें। इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सिंह के साथ मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिन्हा महासचिव धर्मेंद्र सिंह भोला प्रदेश प्रवक्ता अजय कुमार, प्रदेश सचिव मनोज माँझी, पार्वती किस्कु, राणा प्रताप् सिंह, अजय प्रताप सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल थे।

मजदूर नेता अरविंद कुमार सिंह ने एच.एम.एस युनियन की सदस्यता ग्रहण की।बोकारो -  क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ(एच.एम.एस) के...
01/09/2022

मजदूर नेता अरविंद कुमार सिंह ने एच.एम.एस युनियन की सदस्यता ग्रहण की।

बोकारो - क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ(एच.एम.एस) के नीतियों एवम् नेतृत्व से प्रभावित होकर वरिष्ठ मजदूर नेता अरविंद कुमार सिंह ने युनियन की सदस्यता ग्रहण की।युनियन के महामंत्री सह सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह ने फुल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। पहले श्री अरविंद संग्राम सिंह के साथ थे।मौके पर बोलते हुए श्री सिंह ने कहा कि मजदूरो के हित मे काम करने वाले लोगो के स्वागत के लिए युनियन हमेशा तत्पर है।आज बहुत खुशी की बात है कि अरविंद जी ने युनियन विचारधारा से प्रभावित होकर युनियन की सदस्यता ग्रहण की।हमें पूर्ण विश्वास है कि अरविंद जी मजदूर हित मे कार्य करते हुए युनियन को मजबूती प्रदान करेंगे।इस मौके पर श्री सिंह के अलावे अनिल सिंह, सत्येंद्र सिंह, शशिभूषण, प्रदीप महतो, शंकर सिंह,
चन्द्र प्रकाश कुमार, समेत युनियन के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

जिले भर में शान से लहराया तिरंगा,जन गण मन... रंग में सरोबोर हुआ इस्पात नगरजिले के सभी सरकारी कार्यालयों में कार्यालय प्र...
15/08/2022

जिले भर में शान से लहराया तिरंगा,जन गण मन... रंग में सरोबोर हुआ इस्पात नगर

जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में कार्यालय प्रमुखों ने किया ध्वजारोहण

बोकारो :- 76 वां. स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह सेक्टर 12 स्थित पुलिस केंद्र बोकारो मैदान में मनाया गया। सूबे के मंत्री स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग सह उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग,झारखंड सरकार जगरनाथ महतो ने राष्ट्रीय झंडे का ध्वजारोहण किया। इससे पूर्व उन्होंने परेड के विभिन्न प्लाटूनों का क्रमवार निरीक्षण किया। उन्होंने मंच से राज्यवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मंत्री ने जिलावासियों को संबोधित किया। अपने संबोधन में मंत्री स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग सह उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग,झारखंड सरकार जगरनाथ महतो ने कहा कि आज पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस धूम - धाम से मनाया जा रहा है। देश व राज्य प्रगति के पथ पर अग्रसर है। सभी विभाग अच्छा काम कर रहें है। शिक्षा के क्षेत्र मैट्रिक – इंटर का परीक्षा परिणाम में बोकारो जिला ने अव्वल प्रदर्शन किया है। इससे प्रसन्नता होती है, उन्होंने बच्चों को इसके लिए बधाई दी। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र दांतू की रहनेवाली सावित्री कुमारी द्वारा झारखंड प्रशासनिक सेवा परीक्षा की टापर बनने पर भी उसे बधाई दिया। मंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष पुलिस केंद्र के सौंदर्यीकरण की घोषणा की थी, आज सौंदर्यीकरण कार्य दिख रहा है। यह देख प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने इसके लिए उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक व जिला प्रशासन की पूरी टीम को बधाई दी। कोरोना महामारी को भी भगाने में जिला व राज्य की प्रशासनिक टीम, स्वास्थ्य चिकित्सक/कर्मी, पुलिस व मीडिया के संपूर्ण सहयोग के लिए आभार जताया। माननीय मंत्री ने कहा कि बोकारो जिला प्रशासन बेहतर काम कर रहा है, राज्य को बेहतर बनाने में इसका योगदान अहम है और इसे आगे भी जारी रखें। उन्होंने प्रशासन द्वारा जिले की बिजली व्यवस्था को दुरूस्त करने को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि आने वाले कुछ माह में बिजली व्यवस्था सुदृढ़ होगी। जिले के लोगों को सरकार नो कट बिजली व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध है। मंच से माननीय मंत्री ने जिला पुलिस प्रशासन द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर किए गए कार्यों पर भी संतोष जताते हुए प्रशंसा की। उन्होंने बोकारो को बुरे नजर से देखने वालों की खैर नहीं की बात कहीं।

■ सांकेतिक रूप से छात्र – छात्राओं/खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित : मुख्य समारोह स्थल स्थित मंच पर मंत्री स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग सह उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग,झारखंड सरकार जगरनाथ महतो ने जैक/सीबीएसई/आइसीएसई बोर्ड मैट्रिक – इंटर परीक्षा में अव्वल प्रदर्शन करने वाले छात्र – छात्राओं को सांकेतिक रूप से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रशस्ति पत्र पाने वालों में जैक बोर्ड से मनीषा कुमारी, खुशबु कुमारी, अर्नव कुमार, निक्की कुमारी आदि शामिल थे। सीबीएसई बोर्ड से श्रेया सुमन, आयूष अमलान, नेहा कुमार भगत, आदा गुप्ता आदि शामिल थे। आइसीएसई बोर्ड से इशान गुप्ता, वृष्टि सिकरवार, वत्सल झा, पूजा केजरीवाल, डिंपल कोठारी आदि शामिल थे। वहीं, खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बिपाशा सिंह (पावर लिफटर), गोल्डी मिश्रा,अनु सिंह (तिरंदाजी), कोच महेंद्र करमाली को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

■ परेड प्लाटूनों को भी शिल्ड देकर किया गया सम्मानित : स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल कुल 12 प्लाटूनों में से प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले क्रमशः सीआरपीएफ के प्लाटून कमांडर उप निरीक्षक निरंजन कुमार सिंह, सीआइएसएफ के प्लाटून कमांडर पुलिस अवर निरीक्षक विनय शंकर यादव एवं जिला पुलिस बल महिला के प्लाटून कमांडर सार्जेंट मेरी खालखो को शिल्ड देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा परेड में शामिल एनसीसी,कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चास, पेंटाकास्टल स्कूल,एमजीएम स्कूल सेक्टर फोर एवं बैंड पार्टी एमजीएम स्कूल सेक्टर फोर के कमांडर को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक कोयला प्रक्षेत्र मयूर पटेल, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा, उप विकास आयुक्त सह क्षेत्रीय निर्देशक बियाडा श्रीमती कीर्तीश्री, सीआरपीएफ कमांडेंट कमलेंद्र प्रताप सिंह, अपर समाहर्ता सादात अनवर, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी जेम्स सुरीन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, उपायुक्त के विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती प्रबला खेस, जिला शिक्षा अधीक्षक नुर आलम, चास बीडीओ मिथिलेश कुमार, जिला स्थापना उप समाहर्ता श्रीमती मनीषा वत्स, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी पुलिस उपाधीक्षक सहित सभी पार्टी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने गोपनीय कार्यालय परिसर एवं समाहरणालय परिसर में ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सलामी दी। मौके पर सभी वरीय अधिकारी/कर्मी आदि उपस्थित थे। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने ध्वजारोहण किया। जिला परिषद कार्यालय में जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती सुनीता देवी ने ध्वजारोहण किया। अनुमंडल पदाधिकारी चास दीलीप प्रताप सिंह शेखावत ने अनुमंडल कार्यालय,गोपनीय कार्यालय परिसर, बाजार समीति आदि में ध्वजारोहण किया। बेरमो चिल्ड्रेन पार्क में अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अनंत कुमार ने ध्वजारोहण किया। इसी तरह सभी प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में संबंधित प्रखंडों के बीडीओ/सीओ ने ध्वजारोहण किया। इसके अलावा अन्य सरकारी कार्यालयों में भी कार्यालय प्रमुखों ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान देशभक्ति संगीतों एवं राष्ट्रीय गान जन गण मन... से सभी देशभक्ति के रंग में सरोबोर दिखे।

भूमि संबंधित मामलों के निष्पादन में लाएं तेजी,अवैध खनन पर लगाएं रोक :  अपर समाहर्ताबोकारो - शनिवार को तेनुघाट स्थित गेस्...
13/08/2022

भूमि संबंधित मामलों के निष्पादन में लाएं तेजी,अवैध खनन पर लगाएं रोक : अपर समाहर्ता

बोकारो - शनिवार को तेनुघाट स्थित गेस्ट हाउस में अपर समाहर्ता सादात अनवर ने नावाडीह, पेटरवार, बेरमो, चंद्रपुरा, गोमिया के अंचलाधिकारियों के साथ सीसीएल के विभिन्न परियोजनाओं से संबंधित भूमि मामलों की प्रगति का समीक्षा किया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अनंत कुमार, एसडीपीओ बेरमो एस सी झा, जिला खनन रवि
कुमार समेत कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषंगी इकाई सेंट्रल कोल्डफिल्ड लिमिटेड (सीसीएल) के कथरा/बी एंड के/रजरप्पा/कोतरे बसंतपुर पचमों/ढ़ोरी कोल प्रक्षेत्र आदि के महाप्रबंधक उपस्थित थे। बैठक में सभी परियोजनाओं में भूमि संबंधित मामलों व समस्याओं के संबंध में महाप्रबंधकों से जानकारी ली, संबंधित अंचलाधिकारी से उस पर चर्चा करते हुए ऐसे मामलों के निष्पादन में तेजी लाने को कहा। अपर समाहर्ता ने सीसीएल के विभिन्न परियोजना महाप्रबंधकों को आपस में समन्वय बनाकर कार्य को गति देने को कहा। इसकी नियमित समीक्षा की जाएगी। इसलिए इसमें कोई लापरवाही नहीं हो, इसे अंचलाधिकारी सुनिश्चित करेंगे। जल्द उपायुक्त स्तर से भी इसकी समीक्षा होगी, इससे पूर्व लंबित कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया। वहीं,परियोजना महाप्रबंधकों को अपने – अपने क्षेत्र में अवैध खनन पर रोक के लिए प्रशासन का सहयोग करने को कहा। यह सुनिश्चित करें कि क्षेत्र में अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश कैसे लगे।स्थानीय पुलिस प्रशासन/अंचलाधिकारी रणनीति बनाकर इस दिशा में कार्य करें। बैठक में संबंधित अंचलों के अंचल कर्मी, डीपीएमयू के संजय कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

रविवार को अनुमंडल कार्यालय चास से समाहरणालय तक होगा साइकिल रैलीबोकारो - 75वी. आजादी के अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान ...
13/08/2022

रविवार को अनुमंडल कार्यालय चास से समाहरणालय तक होगा साइकिल रैली

बोकारो - 75वी. आजादी के अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान के तहत रविवार को साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली की शुरूआत अनुमंडल कार्यालय चास से शुरू होगा और समाहरणालय बोकारो पहुंचकर समाप्त होगा। इस रैली के सफल आयोजन, ट्रैफिक व्यस्था आदि को सुचारू रखने के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शनिवार दोपहर अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह ने तैयारियों को लेकर समाहरणालय सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में क्रमवार तैयारियों की समीक्षा की गई। अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा – निर्देश दिया। उन्होंने चास अनुमंडल से समाहरणालय तक की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक डीएसपी पुनम मिंज को जरूरी निर्देश दिया। साइकिल रैली में सभी कर्मियों, पुलिस जवानों को शामिल होने को लेकर मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार, सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार, एसडीपीओ चास पुरषोत्तम कुमार आदि को समन्वय स्थापित कर रैली को लेकर बात कहीं।* बैठक में विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, जेएसएलपीएस, स्वास्थ्य विभाग आदि के कर्मी उपस्थित थे। सभी को अनुमंडल पदाधिकारी ने अपने – अपने स्तर से आयोजन में सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
■ आमजन बढ़ चढ़ कर लें साइकिल रैली में शामिल : अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने आम जनों से अपील किया है कि वह इस साइकिल रैली में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें। आजादी के अमृत महोत्सव को पूरे उत्साह के साथ मनाएं। अनुमंडल पदाधिकारी ने रविवार दिनांक 14 अगस्त को सुबह 6.30 बजे आमजनों से साइकिल रैली में शामिल होने के लिए अनुमंडल कार्यालय चास पहुंचने की अपील की है। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक सुमन, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, जेएसएलपीएस डीपीएम श्रीमती अनिता केरकेट्टा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Address

Bokaro
Bokaro Steel City

Telephone

+919798404781

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ujwal 24 News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ujwal 24 News:

Videos

Share



You may also like