झारखण्ड में 38 प्रतिशत युवा किसी न किसी रूप में करते हैं तम्बाकू का सेवन : नोडल पदाधिकारी
बोकारो - राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अन्तर्गत कमान्डेन्ट डा० आशीष सन्डीलिया सी०आर०पी०एफ 26 बटालियन की अध्यक्षता में सी०आर०पी०एफ० के जवानों को तम्बाकू उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव पर उन्नमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन कैम्प के सभागार में किया गया, जिसमें कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी डा० सेलिना टूडू व जिला परामर्शी मो० - असलम के द्वारा तम्बाकू के दुष्प्रभाव व कोटपा अधिनियम के विभिन्न धाराओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि कोटपा अधिनियम 2003 की धारा-4 के अन्तर्गत सभी सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान को प्रतिबंधित किया गया है, दोषी व्यक्ति 200 रु तक का जुर्माना हो सकता है। ज्ञात हो कि बोकारो जिला को धुम्रपान मुक्त जिला घोषित किया जा चुका है और जो कार्यालय
बोकारो के जैप ग्राउंड में शुक्रवार को शिरकत करेगें मुख्यमंत्री
आईआरबी और एसआईआरबी के जवानों को बढाएगे उत्साह
बोकारो - झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को करेगें बोकारो दौरा, बोकारो के सेक्टर-12 स्थित जैप ग्राउंड के आईआरबी और एसआईआरबी के जवानों के पारण परेड में रहेंगे मौजूद। जवानों का बढ़ाएंगे उत्साह। जिसको लेकर जैप ग्राउंड सेक्टर 12 में तैयारी की जा रही है। इसमें 575 जवानों का पारण पैरेड कल होना है जिसको लेकर आज ग्राउंड का निरीक्षण जैप पदाधिकारी अश्विनी सिन्हा के द्वारा किया गया। कल के कार्यक्रम को लेकर अंतिम रूप दिया जा रहा है। श्री सिंन्हा ने कहा की इस पारन पैरेड में पहाड़िया बटालियन के साथ साथ 188 महिला पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे। पुलिस अधिकारी की मानें तो यह बड़ा पुलिस फोर्स हैं जिनका पारन पैरेड कल होना है। ये नक्सल अभियान सहित अन्य अभियान से भ
लाभुकों के चेहरे पर दिख रही संतुष्टी का भाव ही हमारी सेवा कि संतुष्टी है : डीआइजी
ससमय दायित्वों का करें निष्पादन,आमजनों को बेहतर सेवा देः डीसी
अनुसंधान प्रक्रिया में विज्ञान और तकनीक का समावेश जरूरीः एसपी
बोकारो - 19 से 25 दिसंबर तक आयोजित गुड गवर्नेंस सप्ताह के तहत शुक्रवार को जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जायका हैपनिंगस सभागार में किया गया। कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि सेवानिवृत पुलिस उप महानिरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह शामिल हुए। मौके पर बतौर अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक कोयला प्रक्षेत्र पटले मयूर कन्हैया लाल, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक चंदन झा, उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत आदि उपस्थित थे। सभी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। कार्यशाला के मुख
खेल-भावना अच्छा इंसान बनने की प्रेरणा तथा
दुनिया बदलने की ताकत है : जयदीप
डीपीएस बोकारो में दो-दिवसीय अंतर विद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज
बोकारो - डॉ. राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के तत्वावधान में दो-दिवसीय अंतर विद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता गुरुवार को डीपीएस बोकारो की मेजबानी में शुरू हुई। रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ जोश और उत्साह भरे वातावरण के बीच डीपीएस बोकारो के समुन्नत बास्केटबॉल कोर्ट में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्लोबल एक्टिव पार्टनर सिटी के लीड ऑफिसर सह अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रशिक्षक जयदीप सरकार ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उन्होंने प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर, गुब्बारे उड़ाकर तथा बॉल बास्केट में डालकर इसकी विधिवत शुरुआत की। खेल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि खेल में दुनिया
एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल बोकारो स्टील सिटी के नवनिर्मित बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन।
बोकारो - एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल बोकारो स्टील सिटी के नवनिर्मित बास्केटबॉल कोर्ट का आज उद्घाटन किया गया मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मिस सरोजिनी लकड़ा झारखंड सरकार की खेल सचिव तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में दिलीप प्रताप सिंह शेखावत एसडीओ चास तथा जिला खेल पदाधिकारी मार्कस हेंब्रम एमजीएम ग्रुप ऑफ स्कूल के अध्यक्ष एलेक्सियस मार यूसेबियस उपस्थित रहे। अतिथियों ने कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया मौके पर अतिथियों का स्वागत भाषण रेजी सी वर्गिस प्राचार्य एमजीएम स्कूल ने किया। साथ ही साथ खेल के क्षेत्र में एमजीएम विद्यालय द्वारा प्राप्त उपलब्धियों से भी सभी का परिचय कराया। इस नवनिर्मित बास्केटबॉल कोर्ट को राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से सुसज्जित किया गया
कुछ भ्रष्ट अधिकारी और ठेकेदार सांठगांठ कर मजदूरो के शोषण का नित्य नया रच रहे है इतिहास: राजेन्द्र सिंह
बोकारो - बोकारो इस्पात संयंत्र के कोक-ओवन मे क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ(एच.एम.एस) के ठेका मजदूर प्रकोष्ठ शाखा:- कोक-ओवन के द्वारा ठेका मजदूरो के विभिन्न लम्बित मांगों एवम् सहायक श्रमायुक्त (केन्द्रीय) धनबाद के समक्ष हुए समझौते को पूर्णतया लागू करने के समर्थन मे मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय कोकओवन पर ठेका श्रमिको का जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए महामंत्री सह सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह ने कहा कि आज बोकारो इस्पात संयंत्र के रिकार्ड उत्पादन मे ठेका श्रमिको की भूमिका किसी से छुपी हुई नही है।ठेका श्रमिक उत्पादन एवम् परिचालन मे नियमित कर्मचारियो की भाँति बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है,मगर झारखंड सरकार का कोई कारखाना वेज ना होने के का
उकरीद मोंड स्थित झाड़ियों में मिला युवक का शव
बोकारो - उकरीद मोंड स्थित झाड़ियों में एक युवक का शव पाया गया। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची सिटी थाना पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा वही बातचीत के दौरान सिटी थाना प्रभारी दुलर चौडे ने कहा कि युवक राजकुमार सिंह सेक्टर 2 बी का निवासी है तथा चास के इलेक्ट्रिक दुकान में काम करता था दोपहर करीब खाना खाने के लिए ऑफिस से घर के लिए निकला था। प्रथम दृष्टया देखने से यह प्रतीत होता है कि युवक का हत्या किया गया है क्योंकि उसके शरीर पर कई जख्म के निशान है इसकी जांच - पड़ताल की जा रही है जल्द ही इस घटना में शामिल अपराधी पुलिस के शिकंजा में होंगे।
चोरी में संलिप्त 5 चोरों को चास पुलिस ने सामान सहित किया गिरफ्तार
बोकारो - मोदक मार्केट स्थित जेनरल स्टोर के छत का दरवाजा तोड़कर 13 जुलाई को रात्रि में दुकान के काउन्टर में रखे 65 हजार रुपए एवं ड्राई फुड एवं अन्य स्टेशनरी सामान, सीसीटीवी कैमरा डीभीआर, एलईडी आदि की चोरी हुई थी जिसको अनुसंधान के क्रम में चार चोरों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके घर से चोरी की गई सामान को भी बरामद किया गया है। यह बातें प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए चास थाना प्रभारी मोहम्मद रुस्तम ने कहा। बतातें चलें की
चोरी की वारदात होने के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने बढ़ते हुए चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण हेतु अनु०पु०पदा सदर चास के देखरेख में एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने त्वरीत कारवाई करते हुए संदिग्ध एवं संभावित ठिकानों पर छापामारी की जिसमें कांड को कारित करने वाले गौतम बाउरी उर्फ मिरिण्डा, उत्तम
स्कूल में बज्रपात गिरने से बाल -बाल बचे छात्र,
सभी बच्चें खतरे से बाहर
स्कूलों में तड़ित चालक यंत्र ना होने से बज्रपात गिरने की बढ जाती है संभावना
बोकारो - बोकारो में जरीडीह प्रखंड के बांधडीह दक्षिणी मिडिल स्कूल में बिजली के गिरने से 12 से 15 बच्चें इसकी चपेट में आ गए तथा एक बच्चा घायल हो गया था सभी बच्चों को जैनामोंड के रेफरल अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि बच्चे बाहर बारिश में खेल रहे थे तभी यह घटना घटी। वही घायल बच्चा को बोकारो सदर अस्पताल रेफर किया गया था फिर उसके बाद बोकारो जेनरल अस्पताल में रेफर किया अब बच्चें की हालत समान्य बताई जा रही है तथा अब बच्चा खतरे से बाहर है। उसी दौरान दूसरे स्कूल दान्तु स्थित सोनपुरा मिडिल स्कूल से भी 4 बच्चों को लाया गया दोनों जगह एक ही साथ बिजली गिरने की घटना घटी है बताया जा रहा है कि दोनों स्कूल में तड़ित चालक यंत्र न
खेल विभाग के चेयरमैन अमरेंद्र सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर पी नैयर को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया
बोकारो/रांची - झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेल विभाग के कार्यालय हरमू रांची में खेल विभाग के चेयरमैन अमरेंद्र सिंह से स्वास्थ्य विभाग के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर पी नैयर की शिष्टाचार मुलाकात हुई। जिसमें कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए चर्चा की गई। मौके पर खेल विभाग के चेयरमैन अमरेंद्र सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर पी नैयर को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। वहीं स्वास्थ्य विभाग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ पी नैयर ने खेल विभाग के चेयरमैन अमरिंदर सिंह को धन्यवाद देते हुए संगठन को मजबूत करने की बात कही।
इस्पात संयंत्र के CRM में गिरी शेड,किम्स महामंत्री ने कहा अगर किसी तरह की हताहत होती तो इसका जिम्मेदार कौन होता
बोकारो - बोकारो इस्पात संयंत्र के सि आर एम वन एवं टू में मंगलवार की शाम पुराना हो चुकी शेड गिर पडी,वही इस हादसे में किसी प्रकार की हताहत होने की सूचना प्राप्त नही हुई है। वही दूसरी और क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री राजेंद्र सिंह ने कहां की प्रबंधन को कई बार इस बारे में बताया गया है की प्लांट के शॉप की स्थिति जर्जर है और यह कभी हवा पानी में भी गिर सकती है लेकिन प्रबंधन थूक पोलिस कर काम चला रही थी एक तरफ प्रबंधन सेफ्टी को लेकर करोड़ों रूपए की कवच एप का टेंडर किया है वही दूसरी और आए दिन इस तरह की घटना होते जा रही है भगवान का शुक्र है की इस घटना में किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई है लेकिन अगर किसी तरह की हताहत होती तो इसका जिम्मेदार कौन होता। बताते च
भाजपा ने चलाया जनसंपर्क अभियान
भाजपा 20 जून को नगर निगम कार्यालय समक्ष होल्डिंग टेक्स बढोतरी तथा बिजली ब्यवस्था के खिलाफ करेगी विरोध प्रदर्शन
बोकारो - चास नगर निगम क्षेत्र की समस्याओं को लेकर झारखंड प्रदेश भाजपा के निर्देशनुसार चास नगर उत्तरी व चास नगर दक्षिणी मंडल द्वारा आगामी 20 जून को चास नगर निगम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा। चास चेक पोस्ट स्थित पटेल मार्केट शुरुआत करते हुए मेन रोड,महावीर चौक होते हुए योधाडीह मोड़ तक जनसंपर्क अभियान चलाया गया। जनसंपर्क अभियान चास नगर उत्तरी व चास नगर दक्षिणी के कार्यकर्ताओं ने हर दुकान जा कर पर्ची,पोस्टर बांट कर 20 जून को होने वाले कार्यक्रम के लिये समर्थन मांगा। कार्यकर्ताओं ने हेमन्त सोरेन मुर्दाबाद, होल्डिंग टेक्स बढ़ोतरी वापस लो,बिजली व्यवस्था दुरुस्त करो,कृषि टेक्स वापस लो,पानी 24 घण्टे दो आदि के नारे लग
आपसी सौहार्द एवं भाईचारा बनाएं रखने हेतु बालीडीह थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक
बोकारो - पुलिस उपाधीक्षक मुकेश कुमार की अध्यक्षता वं थाना प्रभारी नूतन मोदी की उपस्थिति में बालीडीह थाना परिसर में शांति समिति का बैठक बालीडीह थाना क्षेत्र के सभी गणमान्य जन प्रतिनिधि, मुखिया , वार्ड सदस्य, तथा क्षेत्र के सभी गणमान्य व्यक्तियों के उपस्थिति में आपसी सौहार्द एवं भाईचारा बनाएं रखने हेतु शांति समिति बैठक का सफल आयोजन किया गया ।
बोकारो के विस्थापितों की समस्या का समाधान करूँगा: खीरू महतो
बोकारो - जनता दल यूनाइटेड बोकारो की तरफ से नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो का हार्दिक अभिनंदन सह कार्यकर्ता सम्मेलन बोकारो स्थित बिरसा आश्रम के सभागार में आयोजित हुआ। समारोह में खीरू महतो के अतिरिक्त, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक चौधरी सहित जदयू के अन्य प्रदेश पदाधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की। समारोह को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने अपने संबोधन में बोकारो जदयू सहित जदयू परिवार के सभी सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पार्टी के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार ने तमाम अटकलों को दरकिनार करते हुए झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष को संसद के बड़े सदन (राज्यसभा) में भेजने का निर्णय लेकर यह साबित किया है कि आज भी बिहार का सहोद
महामहिम राज्यपाल झारखंड को दी गई गार्ड ऑफ ऑनर
यात्रा के दौरान कुछ समय के लिए महामहिम राज्यपाल झारखंड रमेश बैस ने पेटरवार स्थित फारेस्ट गेस्ट हाउस में किया पड़ाव
बोकारो - राज्य के महामहिम राज्यपाल रमेश बैस गुरुवार को कुछ समय के लिए पेटरवार स्थित फारेस्ट गेस्ट हाउस में पड़ाव किए। जहां उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री समेत अन्य वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में पुलिस जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इससे पूर्व उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल रमेश बैस एवं उनकी पत्नी श्रीमती रामबाई बैस ने फारेस्ट गेस्ट हाउस परिसर में क्रमशः सेव व जिंजर का पौधरोपण किया। उल्लेखनीय हो कि, महामहिम राज्यपाल झारखंड रमेश बैस अपने देवघ
पुण्यतिथि पर याद किए गए धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा
उपायुक्त,उप विकास आयुक्त, अपर नगर आयुक्त चास,अनुमंडल पदाधिकारी चास समेत जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने नया मोड़ स्थित प्रतिमा पर किया पुष्प अर्पित
बोकारो - भगवान बिरसा मुंडा की 122वी पुण्यतिथि पर गुरुवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री समेत जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने नया मोड़ स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का नमन कर पुष्प अर्पित किया। मौके पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों के खिलाफ स्वराज के लिए आंदोलन किया था। अपने नेतृत्व क्षमता और दूरदर्शिता के लिए ही उन्हें भगवान का दर्जा दिया गया। *वे सिर्फ आदिवासी समाज ही नहीं बल्कि सबों के सर्वमान्य अगुवा थे। उनके शौर्य - साहस - पराक्रम का हम नमन करते हैं। मौके पर उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री न
गाय के गोबर से महिलाएं बन रही है आत्मनिर्भर
प्रेमलता इन दिनों झारखंड में बोकारो जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में घूम- घूम कर कैंप के माध्यम से लोगो को कर रही जागरूक
बोकारो - गाय की इतिहास पुराणिक संस्कृति से भी जुड़ा हुआ लेकिन अब बोकारो की महिलाए गाय के गोबर से आत्मनिर्भर बनने का दम भर रही है ऐसे तो गाय हमारे लिए काफी और कई तरह से उपयोगी मानी जाती है गाय से हमें दूध तो मिलता ही है उसके दूध से बनने वाले कई सारे प्रोडक्ट्स दही, घी, मक्खन, पनीर तथा दूध से बनने वाली कई सारे प्रोडक्ट का इस्तेमाल हम अपने जीवन में करते हैं वही गाय द्वारा दिए गोबर से जलावन के लिए उपले खाद तथा बायोगैस भी बनाए जाते हैं जिसे लोग इंधन के रूप में इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या गोबर का इस्तेमाल इसे किसी अन्य कामों में भी लाया जा सकता है क्या इस गोबर से कोई कला का प्रतिभा भी निखर सकता है और इसे आत्मनिर्भ
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण के प्रति लोगों के जागरूकता हेतु पत्थरकट्टा चौक से बोकारो हवाई अड्डा तक निकाली गई साइकिल रैली
बोकारो - विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण के प्रति लोगों के जागरूकता हेतु सिविल सर्जन डॉक्टर ए बी प्रसाद की अध्यक्षता में साइकिल रैली पत्थरकट्टा चौक से बोकारो हवाई अड्डा तक निकाली गई। सिविल सर्जन डॉ ए बी प्रसाद द्वारा बताया कि पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए हम सभी को अपने जीवन काल में कम से कम प्रत्येक वर्ष एक वृक्ष लगाने का प्रण लें ताकि प्रकृति आने वाली पीढ़ी के लिए बेहतर हो। डॉक्टर एन पी सिंह नोडल पदाधिकारी एन सी डी द्वारा बताया कि शारीरिक शिथिलता भी गैर संचारी रोग का एक प्रमुख कारण है। भारत में 41.3% भारतीय शारीरिक रूप से शिथिल हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर साइकिल रैली का आयोजन कर यह संदे
डीसी ने चौथे चरण की मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
बोकारो - जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) -सह- उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर 8/B स्थित बोकारो इस्पात सीनीयर सेकेंडरी स्कूल में चल रहे चौथे चरण की मतगणना चास - चंदनकियारी प्रखंड का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्वाची पदाधिकारियों से मतगणना राउंड की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निदेश दिया।
वेलमार्क हॉस्पिटल,मरीजों को दे रहा एक्सपायरी दवा
बोकारो - नया मोंड स्थित वेल मार्क हॉस्पिटल में मरीजों को एस्पायर दवा देने का मामला प्रकाश में आया है बताते चलें की सेक्टर 8 के रहने वाले निवासी राहुल कुमार ने अपने पिता का घुटने का इलाज कराने के लिए बोकारो के वेलमार्क हॉस्पिटल में गया इलाज कराने के बाद वह अपने पिता को घर ले गया घर ले जाने के बाद वहां से दिए गए दवा उन्हें खिलाया और पुनः सुबह उस दवा को खिलाने के लिए दवा को निकाला तो दवा के रेपर पर एक्सपायरी डेट पर नजर पड़ी नजर पड़ते ही पैरों तले जमीन खिसक गई जिसके बाद आनन-फानन में दौड़े-दौड़े वेलमार्क हॉस्पिटल गया और वेलमार्क हॉस्पिटल के ऑनर से मिलने की कोशिश की तो वहां के कर्मचारियों ने टालमटोल की नीति अपनाते हुए कहा की ऑनर नहीं है वह कहीं बाहर गए हैं। वही पेशेंट के परिजनों ने किसी घटना की आशंका से जब दवा दुकान से लिख