ᴛʜᴇ ʙᴏᴋᴀʀᴏ

ᴛʜᴇ ʙᴏᴋᴀʀᴏ Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from ᴛʜᴇ ʙᴏᴋᴀʀᴏ, News & Media Website, BOKARO, Bokaro Steel City.

This page main pledge is to serve Bokaro in every way we can update social activity, news feed, day to day events and lifestyle which is totally based on Bokaro Steel City.

कैसर अफरोज नेवर्तमान  वार्ड  पार्षद चास नगर निगम
14/08/2024

कैसर अफरोज नेवर्तमान वार्ड पार्षद चास नगर निगम

पूछना था ये जो चास में बना है वो किस काम का?🥺🥺🥺
27/07/2024

पूछना था ये जो चास में बना है वो किस काम का?🥺🥺🥺

17/04/2023

दावत ए इफ्तार चास थाना

15/04/2023

*Breaking News: इस वक्त की बड़ी खबर, अतीक और अशरफ की हॉस्पिटल में गोली मारकर हत्या।*

दुःखद खबरझारखंड के माननीय शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो नहीं रहे, इलाज के दौरान चेन्नई के अस्पताल में हुआनिधन ।भावपूर्ण श्रद...
06/04/2023

दुःखद खबर

झारखंड के माननीय शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो नहीं रहे, इलाज के दौरान चेन्नई के अस्पताल में हुआ

निधन ।

भावपूर्ण श्रद्धांजलि।

देख रहे हो ना विनोद
12/03/2023

देख रहे हो ना विनोद

11/03/2023
02/03/2023

रामगढ़ उपचुनाव: सुनीता चौधरी-1,15,333, बजरंग महतो- 93,530.

21,803 वोट से AJSU प्रत्याशी सुनीता चौधरी विजयी।

CPL (SESSION 2)WE ARE BACK SOON 🔜CONTACT FOR SPONSORSHIP 79031 77769 , 87970 49725, 7479652930
01/02/2023

CPL (SESSION 2)
WE ARE BACK SOON 🔜
CONTACT FOR SPONSORSHIP
79031 77769 , 87970 49725, 7479652930

देखिए ये है हमारा स्मार्ट सिटी।चास (बोकारो)
14/01/2023

देखिए ये है हमारा स्मार्ट सिटी।
चास (बोकारो)

*36 साल  बाद अर्जेंटीना ने जीत पेनाल्टी शूटआउट में खिताब।*
18/12/2022

*36 साल बाद अर्जेंटीना ने जीत पेनाल्टी शूटआउट में खिताब।*

झारखंड के बोकारो में लगातार चोरी की घटना व्यापक तरीके से हो रही हैं कालेज के बाहर लगी बाईक की चोरी की घटना से छात्र परेश...
02/12/2022

झारखंड के बोकारो में लगातार चोरी की घटना व्यापक तरीके से हो रही हैं कालेज के बाहर लगी बाईक की चोरी की घटना से छात्र परेशान है परीक्षा देकर बाहर आने के बाद उनकी बाईक गायब हो जाती है इस मामलें में बोकारो के युवा समाजसेवी अफजल खान ट्विट किया था जिस पर काग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व आईपीएस अजय कुमार ने संज्ञान लिया अफजल खान ने पुलिस अधीक्षक से मागं किया है कि जल्द इस मामलें में उद्भेदन हो.हैं

*बोकारो ब्रेकिंग: झारखंड के पूर्व मंत्री और बोकारो के पूर्व विधायक समरेश सिंह का आज निधन हो गया। बोकारो के सेक्टर चार स्...
01/12/2022

*बोकारो ब्रेकिंग: झारखंड के पूर्व मंत्री और बोकारो के पूर्व विधायक समरेश सिंह का आज निधन हो गया। बोकारो के सेक्टर चार स्थित आवास में उनका निधन हुआ। वह लंबे समय से बीमार थे। पिछले दिनों रांची के एक निजी अस्पताल में भी वह भर्ती थे। जहां से पिछले दिनों घर लाया गया था। वह ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे। आज सुबह 7:00 बजे उनका निधन हो गया।*

चास के अमृत पार्क के सामने फोरलेन पर हुई बड़ी दुर्घटना एक की हुई मौत एक की हालत गंभीर.....
24/11/2022

चास के अमृत पार्क के सामने फोरलेन पर हुई बड़ी दुर्घटना एक की हुई मौत एक की हालत गंभीर.....

बोकारो। झारखंड बेरोजगार विकास मंच(एन) की सोमवार को सामुदायिक भवन, बालीडीह में बैठक हुई।  बैठक की अध्यक्षता फूलचंद महतो ए...
22/11/2022

बोकारो। झारखंड बेरोजगार विकास मंच(एन) की सोमवार को सामुदायिक भवन, बालीडीह में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता फूलचंद महतो एवं संचालन सूरज सिंह ने किया। बैठक में गांव के विकास और विस्थापित समन्वय पर चर्चा पर विस्तार से चर्चा हुई।
वक्ताओं ने एक स्वर धनबाद सांसद पी एन सिंह का आभार व्यक्त किया। वक्ताओं ने कहा कि सांसद के प्रयास से ही एनएच-32 स्थित होली क्रॉस से धरमपुरा तक पथ निर्माण के कार्य का भूमि पू 19 को ही हुआ। जिससे जरीडीह, धरमपुरा आमटांड, कररिया, भेलाटांड़, काशीटांड और आस पास के लोगो को आवागमन में सुविधा होगी।
बताया गया कि इस सड़क की मांग सांसद से की गई थी। इस सड़क का चौड़ीकरण तथा निर्माण किया जाए।
वक्ताओं ने बताया, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत इस योजना को सांसद ने लागू करा दिया है जिससे गांव की जनता में हर्ष और खुशी है। इसके अलावा चंदनकियारी में भी कई जगह सड़क का शिलान्यास हुआ है। कहा गया कि ओछी राजनीति करने वाले जनता को दिग्भ्रमित करते हैं। प्रधानमंत्री सड़क योजना की अनुसंशा सांसद द्वारा ही किया जाता है।
वक्ताओं ने बताया, विस्थापितों के मुद्दे पर 17 नवंबर को ही चर्चा हुई। बोकारो स्टील प्लांट कर निदेशक प्रभारी ने 15 दिनों का समय मांगा है।
बैठक में मुकेश केवट, उदय गोस्वामी, धरम दिगार, कमलेश महतो सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।

Address

BOKARO
Bokaro Steel City
827013

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ᴛʜᴇ ʙᴏᴋᴀʀᴏ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ᴛʜᴇ ʙᴏᴋᴀʀᴏ:

Videos

Share