Son of Jharkhand

Son of Jharkhand son of jharkhand
झारखंडी पुत्र ( DEHAT DARPAN ON YOUTUBE ) झारखंडी पुत्र DEHAT DARPAN ON YOUTUBE

अति आवश्यक सूचनामो०फिरोज अलीपे० -मो० कुर्बान अली सा०-नाला रोड, गली न० - 8, हिंदपीढ़ी,जिला - राँची इसके बारे में सूचना दे...
15/12/2024

अति आवश्यक सूचना
मो०फिरोज अली
पे० -मो० कुर्बान अली
सा०-नाला रोड, गली न० - 8, हिंदपीढ़ी,जिला - राँची
इसके बारे में सूचना देने वाले को 10000 रूपया का उचित ईनाम दिया जायेगा।

नोट - सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा।
इस न० पर सूचना दें ।
1.एस०पी०सिटी, राँची मो० 9431706137
2.डी० एस० पी० कोतवाली, राँची, मो० - 9431770077
3.कोतवाली थाना प्रभारी, मो० - 9431706158

*राँची पुलिस*

डुमरी से टाईगर जयराम महतो जीते
23/11/2024

डुमरी से टाईगर जयराम महतो जीते

बोकारो से श्वेता सिंह को जीत हासिल
23/11/2024

बोकारो से श्वेता सिंह को जीत हासिल

05/11/2024
ये झारखंडी के लिए गलत फिर से बिहार बनाने की कोशिश कर रहे हैं क्या
18/10/2024

ये झारखंडी के लिए गलत फिर से बिहार बनाने की कोशिश कर रहे हैं क्या

15/10/2024

*झारखण्ड में 2 चरणों में होंगे मतदान, 23 नवंबर को आएंगे नतीजे*

झारखंड में दो चरणों में मतदान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पहले चरण में 13 नवंबर और दूसरे चरण के तहत 20 नवंबर को मतदान किए जाएंगे। वहीं 23 नवंबर को नतीजे जारी किए जाएंगे।

1937--2024Live: वर्ली श्मशान घाट में होगा रतन टाटा का अंतिम संस्कार, कोलाबा आवास पर रखा गया पार्थिव शरीरIndiaLive: वर्ली...
10/10/2024

1937--2024
Live: वर्ली श्मशान घाट में होगा रतन टाटा का अंतिम संस्कार, कोलाबा आवास पर रखा गया पार्थिव शरीर
India

Live: वर्ली श्मशान घाट में होगा रतन टाटा का अंतिम संस्कार, कोलाबा आवास पर रखा गया पार्थिव शरीर दिग्गज बिजनेसमैन और उद्योग जगत के टाइटन रतन टाटा की आवाज हमेशा के लिए शांत हो चुकी हैं. उनके निधन ने पूरी दुनिया को गहरा दुख दिया है. पीएम मोदी समेत देश दुनिया के लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. फिलहाल रतन टाटा के पार्थिव शरीर को कोलाबा स्थित उनके घर ले जाया गया है और परिवार के सदस्य भी अस्पताल से चले गए हैं. उनके पार्थिव शरीर को वर्ली श्मशान घाट ले जाया जाएगा.

रतन टाटा नहीं रहे ,मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में ली आख‍िरी सांस
09/10/2024

रतन टाटा नहीं रहे ,मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में ली आख‍िरी सांस

28/09/2024

जोहार झारखंड #कमजोरी_कभी_पहचान_नही_होता लड़ते वही हैं जिसमे जान होता💐💐💐💐💐💐💐❤️
बोकारो के लाल त्रिशुल सिंह चौधरी ने KBC मे मचाया धमाल
कोन बनेगा करोड़पति मे जिते 25 लाख की राशी ।
#बोकारो

एक हेमन्त की दूसरे हेमन्त से मुलाक़ात, रंगमंच के  कलाकार मुन्ना लोहरा से मिले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन !
26/09/2024

एक हेमन्त की दूसरे हेमन्त से मुलाक़ात, रंगमंच के कलाकार मुन्ना लोहरा से मिले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन !

21/08/2024

एसटी- एससी आरक्षण को लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के खिलाफ भारत बंद का एलान को झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यकर्ताओं ने बोकारो नया मोड़ बिरसा चौक एवं विभिन्न जगहों पर बंद करवाते हुए

मनसा पूजा ❤️
17/08/2024

मनसा पूजा ❤️

09/08/2024
 #झारखंड_के_चक्रधरपुर_में_बड़ा_ट्रेन_हादसा #सरायकेला_खरसावां जिले के खरसावां प्रखंड के पोटोबेड़ा में आज 30 जुलाई की सुबह...
30/07/2024

#झारखंड_के_चक्रधरपुर_में_बड़ा_ट्रेन_हादसा

#सरायकेला_खरसावां जिले के खरसावां प्रखंड के पोटोबेड़ा में आज 30 जुलाई की सुबह 3:45 बजे ट्रेन दुर्घटना की घटना सामने आयी है.
डिरेल एक मालगाड़ी से मुंबई हावड़ा मेल (12810) आकर टकरा गई.
इस हादसे में ट्रेन की 15 बोगियां पटरी से उतरी हैं. इसके चलते ट्रेन में सवार दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें 18 बच्चे भी शामिल हैं.
आशंका है कि इस हादसे में कुछ लोगों की मौत भी हुई है. हालांकि रेलवे और स्थानीय पुलिस ने अभी तक किसी मौत की पुष्टि नहीं की है।

Address

Bokaro Steel City

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Son of Jharkhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share