Journalist abhishek mishra

Journalist abhishek mishra सही व सटीक जानकारी

25/04/2024
मंडी जिला की सुकेत रियायत के  राजा   और महाराजा लक्ष्मण सैन स्मारक महाविद्यालय (MSLM) सुन्दरनगर के चेयरमैन राजा डाॅ. हरि...
31/03/2024

मंडी जिला की सुकेत रियायत के राजा और महाराजा लक्ष्मण सैन स्मारक महाविद्यालय (MSLM) सुन्दरनगर के चेयरमैन राजा डाॅ. हरि सैन का लम्बी बिमारी के बाद आज निधन हुआ। वो पिछले कुछ वर्षों से बिमार चल रहे थे।

22/11/2023

24 से 27 तक क्रिकेट मैदान बिलासपुर में खेलेंगे राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़,
हिमाचल व कर्नाटक के है अंडर 19 का मैच
कल मैदान में करेंगे प्रेक्टिस

15/08/2023

उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने भारी बारिश की संभावनाओं के चलते जिला में 16 अगस्त 2023 को शिक्षण संस्थानों को बंद करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों व शिक्षण संस्थान के कर्मचारियों सुरक्षा की दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान सभी सरकारी व निजी संस्थान शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, वोकेशनल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट, आईटीआई, बंद रहेंगे।

13/08/2023

उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने भारी बारिश की संभावनाओं के चलते जिला में 14 अगस्त 2023 को शिक्षण संस्थानों को बंद करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों व शिक्षण संस्थान के कर्मचारियों सुरक्षा की दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान सभी सरकारी व निजी संस्थान शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, वोकेशनल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट, आईटीआई, बंद रहेंगे आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।

25/07/2023

बिलासपुर जिला परिषद अध्यक्ष पर एक बार फिर भाजपा का कब्जा कांग्रेस की उम्मीदो पर फिर फिरा पानी
कुठेड़ा वार्ड नम्बर-03 से विमला देवी बनी जिला परिषद बिलासपुर की नई अध्यक्ष, विमला बनाम शालू दोनों को मिले 07-07 वोट तो पर्ची सिस्टम में विमला देवी को मिली जीत, डीसी बिलासपुर आबिद हुसैन ने दिलाई विमला देवी को गोपनीयता की शपथ

प्रदेश सरकार द्वारा जारी स्थानांतरण के आदेश
17/06/2023

प्रदेश सरकार द्वारा जारी स्थानांतरण के आदेश

02/06/2023

शाहतलाई में आग लगने से लाखों रुपए का नुक़सान

30 मई 1826 को भारत का पहला हिंदी समाचार पत्र प्रकाशित हुआ था. नाम था - उदंत मार्तंड. यानी उगता सूरज. इस समाचार पत्र के स...
30/05/2023

30 मई 1826 को भारत का पहला हिंदी समाचार पत्र प्रकाशित हुआ था. नाम था - उदंत मार्तंड. यानी उगता सूरज. इस समाचार पत्र के स्थापना दिवस को ही हर साल 'हिंदी पत्रकारिता दिवस' के रूप में मनाया जाता है.

Hp board 10th marit list
25/05/2023

Hp board 10th marit list

17/05/2023

IPL धर्मशाला

International nurses day पर  बिलासपुर जिला की पहली स्टाफ नर्स के बारे में जानकारी बिलासपुर जिला की पहली स्टाफ नर्स थी दे...
12/05/2023

International nurses day पर
बिलासपुर जिला की पहली स्टाफ नर्स के बारे में जानकारी

बिलासपुर जिला की पहली स्टाफ नर्स थी देवकी देवी

राजा आनंद चंद के समय में बनी थी नर्स

37 वर्ष की स्टाफ नर्स की नौकरी

स्वास्थ्य विभाग ने फलोरेंस नाईटएंगल पुरस्कार से किया था सम्मानित

18/04/2023

धर्मशाला में दलाई लामा के खिलाफ खबर लिखे जाने पर हजारों की कतार में एकत्रित हुए समुदाय के लोग।

धर्मशाला मीडिया के खिलाफ जमकर की जा रही नारेबाजी

आप सभी को हिमाचल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
15/04/2023

आप सभी को हिमाचल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

"वाराणसी" नाम का इतिहास क्या है ?एक नदी का नाम है - वरणा नदी ओर एक नदी का नाम है - असी नदी ओर इन दोनों नदियों के बीच मे ...
12/04/2023

"वाराणसी" नाम का इतिहास क्या है ?

एक नदी का नाम है - वरणा नदी
ओर एक नदी का नाम है - असी नदी

ओर इन दोनों नदियों के बीच मे जो स्थान पड़ता है, उस स्थान को इन दोनों नदियों का मिश्रीत नाम दिया गया , वही नाम " वाराणसी " कहलाता है । और वही आजकल बनारस बन गया है ।

26/03/2023

छोटा भाई नितेश पाठक फुर्सत के क्षण में दोस्तो के साथ

21/03/2023

नलवाडी मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या के स्टार ऑफ द नाइट Kuldeep Sharma सांस्कृतिक संध्या में अपनी प्रस्तुति देने के बाद

20/03/2023

राज्य स्तरीय नलबाड़ी मेला बिलासपुर की पहली सांस्कृतिक संध्या

- भव्य शोभा यात्रा के साथ राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले का शुभारम्भ- मेले पर्व त्यौहार किसी भी समाज की जीवन परंपराओं व समृद्ध...
17/03/2023

- भव्य शोभा यात्रा के साथ राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले का शुभारम्भ

- मेले पर्व त्यौहार किसी भी समाज की जीवन परंपराओं व समृद्ध संसकृति के परिचायक राखिल काहलों

राज्य स्तरीय नलवाडी मेले के शुभारम्भ अवसर पर मण्डलायुक्त मण्डी राखिल काहलों ने जिला वासियों को नलवाड़ी मेले की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेलं, पर्व व त्यौहार किसी भी समाज की जीवन परंपराओं व समृद्ध संस्कृति के परिचायक होते हैं। यह किसी ना किसी सांस्कृतिक ऐतिहासिक पृष्ठभूमि अथवा प्राकृतिक परिवर्तनों के साथ जुड़े होते हैं। उन्होंने कहा कि वसंत ऋतु के आगमन से जुड़े यह मेला चौत्र यानी 17 मार्च से शुरू होकर लगभग सप्ताह भर चलता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि मेले में परंपरा के अनुरूप पशु व्यवसाय, छिंज एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सभी क्षेत्रवासी भरपूर आनंद का अनुभव करेंगे।
उन्होंने कहा कि सांडू के मैदान से लुहणु के मैदान में परिवर्तित नलवाड़ी मेले में अनेक परिवर्तन हुए। आधुनिक चकाचौंध के कारण मेले के स्वरूप में बदलाव के चावजूद भी मेले की परंपरा व पौराणिकता को यथावत जीवंत बनाए रखने में मेला कमेटी और सभी जिला वासियों का प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आपसी भाई-चारे व सांस्कृतिक धरोहर को जीवत रखने के प्रतीक हमारे मेले व त्यौहार जनमानस में परस्पर मधुर मिलन व सह-अस्तित्व की भावना का संचार करते हैं ।
इससे पूर्व उन्होंने लक्ष्मी नारायण मन्दिर में पूजा अर्चना के पश्चात लुहणू मैदान तक भव्य शोभा यात्रा का नेतृत्व भी किया, जहां उन्होंने बैल पूजन व खून्टी गाड़ कर नलवाड़ी मेले का विधिवत शुभारम्भ किया। उन्होंने नलवाड़ी मेले के ध्वज को फहराने के अतिरिक्त प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए अध्यक्ष मेला कमेटी एवं उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि बिलासपुर जनपद के राजा विजय सेन के समय में शुरू हुआ यह मेला आज 134वें साल में प्रवेश कर गया है। उन्होंने कहा कि मूलतः बैलों की खरीद फरोख्त से शुरू हुए इस मेले मेंसमय-समय पर अमूलचूक परिवर्तन होते रहे हैं । उन्होंने कहा कि मेले को आकर्षक बनाने के लिए बिलासपुर रियासत के अन्तिम राजा आनंद चंद ने इस मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम कुश्ती एवं अन्य खेलों को जोड़ा था ताकि लोगों का मनोरंजन भी हो सके।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष पशुधन के महत्व को बरकरार रखने के लिए मेला कमेटी द्वारा आकर्षक इनामों के साथ पशुपालकों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। इसके अतिरिक्त जनपद की लोक संस्कृति को उजागर करने के लिए आगामी 3 दिनों तक दैनिक लोकोत्सव में लोक कलाकारों को मंच दिया जाएगा तथा 20 मार्च से रात्रि के कार्यक्रमों में प्रदेश के समृद्ध संस्कृति के संवर्धन हेतु स्थानीय कलाकारों सहित हिमाचल के विभिन्न जिलों के सांस्कृतिक दलों व स्थापित कलाकर इस मेले में अपनी शानदार प्रस्तुति देंगे। मेला कमेटी ने इस वर्ष केवल हिमाचल के कलाकारों को ही सांस्कृतिक संध्याओं में मौका देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इस मेले के इतिहास में पहली बार मिस कहलूर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। मेले में सभी विभागों ने अपनी विकासात्मक प्रदर्शनियां लगाई है जिसमें जिलावासियों को उन्नत बिलासपुर एवं उन्नत हिमाचल का दर्शन होगा।
उपायुक्त ने बताया कि मेले के दौरान बिजली पानी व सफाई की उचित व्यवस्था की गई है तथा इसके अतिरिक्त पहली बार दिन को गर्मी व बारिश से लोगों को राहत देने के लिए जर्मन हँगर लगाया गया है ताकि लोग मेले का भरपूर आनंद ले सकें।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर कार्तिकेन गोकुल चन्द्रन, अतिरिक्त उपायुक्त डा० निधि पटेल, उपमण्डलाधिकारी सदर अभिषेक गर्ग, सहायक आयुक्त गौरव चौधरी, पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा, बंबर ठाकुर सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

16/03/2023

राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या 20 मार्च को में नाटी किंग कुलदीप शर्मा मचांगे धमाल

हमीरपुर में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से मिले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
25/01/2023

हमीरपुर में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से मिले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उपायुक्त बिलासपुर को किया सम्मानित,भारत चुनाव विभाग द्वाराराष्ट्रीय मतदाता दिवस प...
25/01/2023

राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उपायुक्त बिलासपुर को किया सम्मानित,

भारत चुनाव विभाग द्वारा
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिल्ली में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने की।
इस कार्यक्रम में चुनाव के दौरान लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए चलाए गए स्वीप कार्यक्रम में किए गए अलग पहल के लिए उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय को सम्मानित किया। गौरतलब है कि इन प्रयासों के कारण बिलासपुर जिला में 1.21% की वृद्धि हुई। यानी मतदान प्रतिशत 76. 83 से 78.4 प्रतिशत हुआ।
देश में गत वर्ष 9 राज्यों में हुए चुनावों के अंतर्गत स्वीप एक्टिविटी के लिए चयनित जिला के उपायुक्तों में से बिलासपुर के उपायुक्त को बेहतर कार्य करने के लिए प्रथम स्थान प्राप्त करने पर समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय के नेतृत्व में जिला में स्वीप कार्यक्रमों के अंतर्गत संकल्प अथर्व चुनाव गौरव सम्मान कार्यक्रम चलाया गया जिसके अंतर्गत एक परिवार के सभी सदस्यों के मतदान करने पर परिवार को चुनाव गौरव सम्मान से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया और उन परिवारों को आगामी चुनाव के दौरान जिला के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में चयनित करने का निर्णय लिया गया।
इसके अतिरिक्त चुनावी संध्याओं का आयोजन व संकल्प पत्र गौरव सम्मान इत्यादि कार्यक्रमों के तहत लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इसी प्रकार एक और नई व्यवस्था जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा चलाई गई जो की पोलिंग पार्टियों के रवाना होने से पहले सेहता रा छड़ोंलू गिफ्ट हैंपर्स पोलिंग पार्टियों को दिया गया। इस गिफ्ट हैंपर में मूंगफली सूखे खजूर तिल के लड्डू रखे गए थे जो की पोलिंग पार्टियों के मनोबल और मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए उपयोगी होता है।
इसी प्रकार वॉल ऑफ डेमोक्रेसी का प्रयोग जिला के विभिन्न क्षेत्रों में किया गया जिसमें लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए सिग्नेचर पहल चलाई गई। स्वीप कार्यक्रमों में चुनावी संध्या का आयोजन किया गया जिसमें सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन कर लोगों के मनोरंजन के साथ-साथ मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।

मंगलवार शाम को शिमला जाते वक्त मुख्यमंत्री सुखविंदर  सिंह सुक्खू ने अपने स्टाफ के साथ बिलासपुर के मशहूर बहादुर ढाबे पर ड...
25/01/2023

मंगलवार शाम को शिमला जाते वक्त मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने स्टाफ के साथ बिलासपुर के मशहूर बहादुर ढाबे पर डिनर किया ।

Address

Bilaspur
174033

Opening Hours

Monday 10am - 11:45pm
Tuesday 10am - 10:45pm
Wednesday 10am - 10:45pm
Thursday 10am - 10:45pm
Friday 10am - 10:45pm
Saturday 10am - 10:45pm
Sunday 11am - 10pm

Telephone

+917018216680

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Journalist abhishek mishra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Journalist abhishek mishra:

Videos

Share

Category

Nearby media companies



You may also like