Naya daur

Naya daur its online news channel determine to bring authentic news

विरोधाभास! दावे और हकीकत!
31/12/2024

विरोधाभास! दावे और हकीकत!

30/12/2024
27/12/2024
26/12/2024

नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह!
विनम्र श्रद्धांजलि🙏

25/12/2024

शिमला में ED के ऑफिस पर सीबीआई का छापा!

25/12/2024

हमें समोसा भी नहीं खाने दे रहे और खुद पता नहीं क्या-क्या हजम कर गए भाजपा के लोग : अग्निहोत्री

17/12/2024

बिलासपुर में क्रूज बोट बना सफेद हाथी।
फिटनेस न मिलने की वजह से नहीं हो पा रहा रजिस्ट्रेशन!
सेवाएं बंद !
बिना रजिस्ट्रेशन के ही कर दिया था उद्घाटन!

श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड शाखा भाम्बला ने 16 छात्रों को प्रदान की स्कॉलरशिपभाम्बला(नरेश कुमार):-- श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड ...
13/12/2024

श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड शाखा भाम्बला ने 16 छात्रों को प्रदान की स्कॉलरशिप
भाम्बला(नरेश कुमार):-- श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड शाखा भाम्बला द्वारा भाम्बला में आसपास के गांवो के विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रोग्राम का आयोजन किया गया ! जिसमें लगभग 16 छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान की गई ! शाखा प्रबंधक कपिल देव ने बताया कि श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड शाखा भाम्बला द्वारा प्रतिवर्ष 7वीं से 10वीं पास तक 60% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को निशुल्क 4000 से 4500 तक स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है ! कंपनी का प्रयास है कि समाज में जरूरतमंद एवं मेधावी छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप के माध्यम से आर्थिक मदद कर सकें , क्योंकि शिक्षा ही अच्छे भविष्य का निर्माण करती है ! ऐसे में श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड कम्पनी जरूरतमंद लोगों की स्कॉलरशिप के माध्यम से समाज सेवा करती है ! इस मौके पर कंपनी के फील्ड ऑफिसर विशाल खनोड़,नेहा कुमारी,कर्ण शर्मा,विनय कुमार,कप्तान सिंह,आकाश राणा,कर्ण गोयल,अनिल कुमार उपस्थित रहे ! स्कॉलरशिप प्राप्त करने बाले बच्चों अक्षय,राधिका, प्रिया,निर्जला, निखिल, रिया,आदित्य, शिवम, तमन्ना ,नमन, ईशु, समीक्षा और उनके अभिभावकों ने श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड का आभार जताया है !

11/12/2024

कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष के भाषण पर भी सुखु की कैंची!

बतैल में ट्रक और बाइक में जोरदार टक्कर, बाइक सवार युवक मामूली रूप से घायलकाफी समय से लोग बतैल कस्बे में यातायात संकेतक औ...
11/12/2024

बतैल में ट्रक और बाइक में जोरदार टक्कर, बाइक सवार युवक मामूली रूप से घायल
काफी समय से लोग बतैल कस्बे में यातायात संकेतक और स्पीड ब्रेकर लगाने की कर रहे मांग
भाम्बला ,11 दिसंबर:- सरकाघाट –घुमारवीं स्टेट हाईबे पर ग्राम पंचायत भाम्बला मुख्यालय के समीप बुधवार सुबह ट्रक और बाइक में जोरदार भिडंत होने से बाइक सवार युवक मामूली रूप से घायल हो गया है । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बतैल में स्टेट -हाईबे से लिंक रोड हरियाली टांडा की तरफ एक ट्रक जा रहा था तो जाहू की तरफ से एक बाइक सवार युवक आया और ट्रक के अगले टायर से टकराकर हवा में उछलकर दूर जा गिरा । इस हादसे में बाइक का काफी नुक्सान हुआ है और युवक को मामूली चोटें आई है । दोनों पक्षों में आपसी समझौता होने से पुलिस में मामला दर्ज नही हुआ है ।
कविलेगौर गौर है की जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है बहां पर अकसर गाडी चालक तेज गति से निकलते है । स्थानीय दुकानदार उक्त स्थान बतैल कस्बे में काफी समय से यातायात संकेतक और स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग कर रहे है । लेकिन लोक निर्माण विभाग उनकी मांगों को अनसुना कर रहा है । जिससे स्थानीय लोगों में विभाग के प्रति खासा रोष व्याप्त है ।
स्थानीय दुकानदारों में पुष्प राज,अंकुश शर्मा,मिलखी राम,राकेश कुमार,बचित्र सिंह,प्रवीण गारला,भूप सिंह ,जीवन गारला ,प्रकाश चंद,मेहर सिंह,प्रवीन कुमार,राजीव कुमार और इंद्र सिंह ने लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह से मांग की है जनहित के मद्धेनज़र बतैल कस्बे में यातायात संकेतक औरस्पीड ब्रेकर लगाये जायें । ताकि भविष्य में किसी बड़ी अनहोनी से बचा जा सकें ।

हटली थाना प्रभारी की नशे पर सख्ती, पुलिस ने नवम्बर माह में 9 मामले पकड़े, 13 गिरफ्तारबल्द्वाडा,10 दिसंबर :- नशा तस्करों ...
10/12/2024

हटली थाना प्रभारी की नशे पर सख्ती, पुलिस ने नवम्बर माह में 9 मामले पकड़े, 13 गिरफ्तार

बल्द्वाडा,10 दिसंबर :- नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत उपमंडल सरकाघाट की तहसील बल्द्वाडा के अंतर्गत पुलिस थाना हटली में नवंबर माह में एस.आई.यू यूनिट सरकाघाट की टीम के साथ मिलकर हटली थाना ने केस दर्ज किए हैं।
पुलिस थाना हटली ने इलाके में फैले नशे के कारोबार व इससे जुड़े लोगों पर सख्ती करने का ही नतीजा है की एक महीने में पुलिस ने अवैध शराब,चोरी ,चिट्टा,चरस के 9 मामले दर्ज किए हैं और करीब13 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिन पर एक्साइज,एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए हैं। हटली थाना के एसएचओ बृज लाल शर्मा के मुताबिक उन्होंने इलाके में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ खिलाफ मुहिम चलाई हुई है। वह नशे के कारोबार को पूरी तरह खत्म करना चाहते हैं। इसके लिए सबसे पहले उन्होंने क्षेत्र के लोगों से नशे के खात्मे के लिए सहयोग और पुलिस का साथ देने के लिए हौसला जगाया। इसका लोगों पर बहुत असर पड़ा है क्योंकि पहले आम लोग नशा खोरों के डर की वजह से शिकायत नहीं करते थे लेकिन अब शिकायत कर रहे हैं। इलाके में गश्त बढा दी है, जिससे नशे के कारोबारियों पर काफी हद तक लगाम लगी है।
बृज लाल शर्मा के मुताविक हटली और बैरा इलाका पहले नशे के लिए बदनाम हो चूका था। यहां हालात इतने खराब थे कि नशे के कारोबार से जुड़े लोग खुलेआम युवाओं को नशे बेचते थे। इस मुहिम से वहां भी लोगों को काफी हद तक राहत मिली है। जो थोड़ा बहुत छुपकर धंधे चला रहे है उस पर भी हम बहुत जल्दी काबू पाने का प्रयास कर रहें है। जल्द ही क्षेत्र को नशा मुक्त कर दिया जायेगा।

10/12/2024

सुख की सरकार के 2 साल पूरे होने पर बिलासपुर में जश्न के लिए किया गया इंतजाम!

सुख की सरकार के रंग में रंगा बिलासपुर! भाजपा की चमक पड़ी भाजपा के ही गढ में फीकी!
10/12/2024

सुख की सरकार के रंग में रंगा बिलासपुर!
भाजपा की चमक पड़ी भाजपा के ही गढ में फीकी!

10/12/2024

हिमाचल प्रदेश आनी में बड़ा हादसा, खाई में गिरी निजी बस, कई लोगों की मौत की आशंका!

09/12/2024

बिलासपुर में भाजपा की आक्रोश रैली!

Address

Bilaspur
174004

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Naya daur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Naya daur:

Videos

Share

Category