The Rajasthan

The Rajasthan राजस्थानी कला संस्कृति एवं इतिहास आपणी धरोहर है
(1)

15/12/2024

विज्ञान का कमाल
जयपुर SMS अस्पताल में उतरा Helicopter यहां अंगों का प्रत्यारोपण किया जाएगा

अरुणाचल प्रदेश के डोंग गांव में सूरज सबसे पहले निकलता है. यहां सूरज सुबह 3 से 4 बजे के बीच निकलता है. डोंग गांव को भारत ...
30/11/2024

अरुणाचल प्रदेश के डोंग गांव में सूरज सबसे पहले निकलता है. यहां सूरज सुबह 3 से 4 बजे के बीच निकलता है. डोंग गांव को भारत का पहला सूर्योदय स्थल कहा जाता है. यहां सूरज निकलने के कारण इसे 'उगते सूरज की भूमि' भी कहा जाता है.

डोंग गांव अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में स्थित है। जहां भारत का पहला सूर्योदय होता है.

इस गांव को “भारत का पहला सूर्योदय स्थल” भी कहा जाता है.

सूर्योदय देखने के शौकिन दूर-दूर से इस गांव को देखने आते हैं.

डोंग गांव के बारे में कुछ और खास बातेंः-

यह गांव धरती से करीब 1240 मीटर की ऊंचाई पर है.

यहां दिन लगभग 12 घंटे का होता है.

यहां शाम 4 बजे तक सूर्यास्त हो जाता है.

इस गांव में स्वदेशी जनजातियों के लोग रहते हैं.

यहां नेचुरल हॉट स्प्रिंग्‍स और किबिथु विलेज जैसी घूमने की जगहें हैं.

साल 1999 से पहले तक माना जाता था कि सूरज की पहली किरणें अंडमान के कच्छल द्वीप पर पड़ती थीं.

डोंग वैली में सूरज निकलने का नज़ारा देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.

नए साल में अपने जीवन को ऊर्जा से भरने के लिए कई पर्यटक यहां आते हैं.

भारत में सबसे पहले सूर्य कहाँ दिखाई देता है???

अरुणाचल प्रदेश में डोंग घाटी है, यहां एक गांव है, जिसका नाम है डोंग. इस डोंग गांव में ही सबसे पहले सूर्योदय होता दिखाई देता है.

आपको जानकर हैरानी होगी कि सुबह 4 बजे के करीब यहां सूर्योदय हो जाता है और शाम के 4 बजे तक सूर्यास्त होने लगता है.

ये गांव धरती से करीब 1240 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.

अरुणाचल प्रदेश में सूर्योदय 2 घंटे पहले क्यों होता है??
अरुणाचल प्रदेश पूर्व में और गुजरात पश्चिम में स्थित हैं. पृथ्वी पश्चिम से पूर्व की ओर घूमती है, इसलिए पूर्वी भागों में सूर्योदय पहले होता है.

अरुणाचल प्रदेश और गुजरात के बीच लगभग 30° देशांतर का अंतर है, जिससे समय में 2 घंटे का अंतर होता है

अरुणाचल प्रदेश में सबसे पहले सूरज क्यों उगता है??
चूंकि अरुणाचल प्रदेश पूर्व में है , इसलिए यहां गुजरात की तुलना में सूरज पहले उगता है.

चूंकि हमारे पास केवल एक ही समय क्षेत्र है, इसलिए भारतीय मानक समय भारत के मानक मध्याह्न रेखा के समय से लिया जाता है और इसलिए, दोनों राज्यों में घड़ियाँ एक ही समय दिखाती हैं.

--------------------------------------------------------------------
वह गांव, जहां उगता है सबसे पहले सूरज
सबसे पहले सूरज निकलने का सिलसिला जिस गांव में होता है वह अरुणाचल प्रदेश की डोंग वैली में मौजूद गांव डोंग है.

यहां सूरज निकलने का समय सुबह 3 से 4 बजे के बीच होता है. जब देश के बाकी इलाकों में लोग सो रहे होते है तब यहां सूरज उग चुका होता है और गांव के लोग काम पर निकल पड़ते हैं.

अरुणाचल प्रदेश के तवांग ज़िले में स्थित डोंग गांव में रात 2 से 3 बजे के बीच सूरज निकलता है:-

डोंग गांव:-
कहा है:- अरुणाचल प्रदेश के तवांग ज़िले में
खासियत:- भारत में सबसे पहले सूरज निकलने वाला गांव
ऊंचाई:- समुद्र तल से 1,240 मीटर की ऊंचाई पर
स्थितहै:- लोहित, ब्रह्मपुत्र, और सती नदियों के संगम पर
खास बातें:- यहां सूरज निकलने का समय सुबह 3 से 4 बजे के बीच होता है
पर्यटकों के लिए
सूर्योदय देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं
नाम का मतलब

अरुण का मतलब सूर्य और चल का मतलब उदय
डोंग गांव को 'उगते सूरज की भूमि' के नाम से भी जाना जाता है. यहां के स्वदेशी जनजाति के लोग प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर रहते हैं. सूर्योदय का अनुभव उनका जीवनशैली और मान्यताओं का हिस्सा है.

#भारत #अरुणाचलप्रदेश #डोंगगांव #हिस्ट्री #हिंदीजानकारी #हिंदीपोस्ट #सामान्यज्ञान 🌹❤️💐

23/11/2024

खींवसर से भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा की 13870 वोटों से जीत

राजस्थान में स्थित जैसलमेर दुर्ग का विहंगम दृश्य
15/11/2024

राजस्थान में स्थित जैसलमेर दुर्ग का विहंगम दृश्य

14/11/2024

देवली उनियारा समरावता गांव में बीती रात भयावह स्थिति थी अब वहां से सुबह ये तस्वीरें आई हैं...

12/11/2024

पुष्कर मेले में सात करोड़ का घोड़ा

बाड़मेर के थार डेजर्ट में सनसेट का सुन्दर दृश्य।🤘
09/11/2024

बाड़मेर के थार डेजर्ट में सनसेट का सुन्दर दृश्य।🤘

09/11/2024

लगता है लता मंगेशकर का पुनर्जन्म हो गया है

08/11/2024
25/10/2024

*दीपावली के लिए मिठाई की तैयारी शुरू। इनको अच्छे सुंदर डिब्बे में पैक किया जायेगा।*
*बाहर से लिखा जायेगा - शुद्ध देसी गाय के दूध व खोए से बनी ताज़ा मिठाई। लोग मिठाई खाते भी हैं और बांटते भी हैं। लेकिन बीमार क्यों होते हैं, ये शुगर, हार्ट, लीवर, पेट की बीमारी क्यों होती है? ये पता नहीं चला है। कारण आपके सामने है*
😳😳😳

23/10/2024

The Rajasthan

05/10/2024
उदयपुर राजमहल में रियासतकाल में भोजन बनाने के लिए काम में ली जाने वाली सामग्री
21/09/2024

उदयपुर राजमहल में रियासतकाल में भोजन बनाने के लिए काम में ली जाने वाली सामग्री

21/09/2024

अब हमारी बेटियां भी वंदे भारत ट्रेन चला रही है

21/09/2024

जालौर के एक स्कूल का प्रार्थना सभा का शानदार दृश्य

राजस्थान का लिविंग फोर्ट चित्तौड़गढ़ राजस्थान
20/09/2024

राजस्थान का लिविंग फोर्ट चित्तौड़गढ़ राजस्थान

राजस्थान वासियों के लिए खुशखबरी #देवमाली_गांव का चयन देश में'बेस्ट टूरिस्ट विलेज के रूप में हुआ है.भारतीय संस्कृति के अन...
19/09/2024

राजस्थान वासियों के लिए खुशखबरी
#देवमाली_गांव का चयन देश में'बेस्ट टूरिस्ट विलेज के रूप में हुआ है.भारतीय संस्कृति के अनन्य ध्वजवाहक देवमाली गांव के समस्त ग्रामवासियों को हार्दिक बधाई !

19/09/2024

भडला सोलर प्लांट

Address

Bilara
306104

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Rajasthan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies