बीकानेर दर्पण

बीकानेर दर्पण Bikaner Darpan
(1)

Today
03/09/2024

Today

बेसिक पी.जी. महाविद्यालय में तीन दिवसीय विज्ञान कार्यशाला का आगाजशिक्षा के साथ नवाचार विद्यार्थी जीवन की सबसे बड़ी उपलब्ध...
31/08/2024

बेसिक पी.जी. महाविद्यालय में तीन दिवसीय विज्ञान कार्यशाला का आगाज

शिक्षा के साथ नवाचार विद्यार्थी जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि: डॉ. राजेन्द्र कुमार पुरोहित

बेसिक पी.जी. महाविद्यालय में विज्ञान संकाय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के छात्र-छात्राओं द्वारा रसायनविज्ञान, प्राणिविज्ञान, जीवविज्ञान, भौतिक विज्ञान पर आधारित तीन दिवसीय ‘‘विज्ञान में यात्रा: प्रयोग और उससे परे’’ विषय पर एक विशेष विज्ञान कार्यशाला का उद्घाटन किया गया। इस कार्यशाला के उद्घाटन सत्र के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. राजेन्द्र कुमार पुरोहित, प्राचार्य, राजकीय डूँगर महाविद्यालय, बीकानेर, विशिष्ट अतिथि श्री राजेश रंगा, प्रधानाचार्य, नालन्दा पब्लिक सी.सै. स्कूल, महाविद्यालय प्रबंध समिति के चेयरमैन श्री रामजी व्यास एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित उपस्थित रहे।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित ने बताया कि आज का युग विज्ञान का युग है जिसमें वैज्ञानिक सोच, अभिरुचि, जागरूकता एवं नवाचारों को विकसित करने के उद्देश्य से इस तीन दिवसीय विज्ञान कार्यशाला का आयोजन रखा गया है। डॉ. पुरोहित ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अनेक मॉडलों का निर्माण कर उनका प्रदर्शन भी किया। आज कार्यशाला के प्रथम दिन विद्यार्थियों द्वारा प्रोजेक्ट, पोस्टर, मॉडल और विज्ञान व तकनीकी के माध्यम से रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, हाइड्रोलिक से चलने वाली जेसीबी, नकली दूध की पहचान करना, लावा लैम्प प्रदर्शन, थ्री-डी होलोग्राम, हरी नीली ज्वाला, आसुत जल का निर्माण, टिंडल प्रभाव, आवर्त सारणी त्रिविम, टेस्ला कॉईल, वायरलैस पावर ट्रांसफर, वैक्यूम क्लीनर, ग्रीन सिटी, स्मार्ट सिटी आदि को प्रस्तुत किया गया। डॉ. पुरोहित ने यह भी बताया कि इस तीन दिवसीय विज्ञान कार्यशाला में बीकानेर शहर के सीनियर सैकण्डरी स्तर के विद्यार्थी भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इस कार्यशाला के प्रथम दिन सीनियर सैकण्डरी स्तर के लगभग 500 से अधिक विद्यार्थियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। इस दौरान विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के अलावा उपस्थित अनेक अभिभावकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए महाविद्यालय के विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर महाविद्यालय में उपस्थिति अतिथियों ने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विज्ञान से संबंधित यंत्रों व मॉडल को देखकर विद्यार्थियों की विज्ञान के प्रति रुचि साफ झलक रही है। विद्यार्थियों द्वारा मॉडल की व्याख्या भी बहुत ही स्पष्ट ढंग से की गई। महाविद्यालय के विद्यार्थियों की प्रतिभा में कोई कमी नहीं है तथा महाविद्यालय के व्याख्यातागण भी इनके अध्ययन के प्रति गंभीर हैं। उन्होंने आगे बताया कि विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडल बेहतर हैं जो विद्यार्थियांे की वैज्ञानिक सोच को दर्शाते हैं। अतिथियों ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विभिन्न आकर्षक एवं महत्वपूर्ण मॉडलों की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्द्धन भी किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री रामजी व्यास एवं प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित द्वारा उपस्थित अतिथियों तथा विभिन्न राजकीय एवं निजी विद्यालयों से पधारे हुए विद्यालय प्रतिनिधियों को उपरना एवं स्मृति चिह्न भेंट कर आभार प्रकट किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय स्टाफ सदस्य डॉ. मुकेश ओझा, डॉ. रमेश पुरोहित, डॉ. रोशनी शर्मा, श्री वासुदेव पंवार, डॉ. नमामीशंकर आचार्य, श्रीमती माधुरी पुरोहित, श्रीमती प्रभा बिस्सा, श्रीमती प्रेमलता व्यास, श्रीमती शालिनी आचार्य, श्रीमती प्रीति पुरोहित, सुश्री खुशबू शर्मा, सुश्री समीक्षा हर्ष, सुश्री जाह्नवी पारीक, श्रीमती सीमा शर्मा, श्रीमती संध्या बिस्सा, श्री सीताराम प्रजापत, श्री हितेश पुरोहित, श्री मनमथ केवलिया, श्री पंकज पाण्डे, श्रीमती कृष्णा व्यास, श्री शिवशंकर उपाध्याय, श्री राजकुमार आचार्य आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।

अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार बोड़ा ने आज डूंगरगढ़ ब्लॉक के महात्मा गांधी इंग्लिश स्कूल रीड़ी तथा  उच्च प्राथ...
31/08/2024

अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार बोड़ा ने आज डूंगरगढ़ ब्लॉक के महात्मा गांधी इंग्लिश स्कूल रीड़ी तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय मिंगसर्रिया का औचक निरीक्षण किया ।बच्चों के पढ़ाई का लेवल चेक किया तथा वर्कबुक चेक की ।पानी की व्यवस्था व शौचालय की साफ सफाई की जानकारी लीl नियमित गृह कार्य के अभ्यास व स्कूल में प्लांटेशन पर ध्यान देने के लिए निर्देश दिए। स्कूल में चल रही रसोई घर का निरीक्षण किया। साथ में रीड़ी प्रिंसिपल मखनलाल मीणा तथा श्रीमती अलका शर्मा रहे ।राजकीय नियमों के अंतर्गत आवश्यक निर्देश दिए गए तथा बरसात के मौसम में बच्चों को बीमारी से बचने के उपाय बताए गए।

ब.ज.सि. रामपुरिया जैन विधि महाविद्यालय का पिछली वर्षों की भांति इस वर्ष भी डाॅ भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय द्वारा...
30/08/2024

ब.ज.सि. रामपुरिया जैन विधि महाविद्यालय का पिछली वर्षों की भांति इस वर्ष भी डाॅ भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित विधि तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम शानदार रहा।

महाविद्यालय की छात्रा हंसिनी पुरोहित ने विधि तृतीय वर्ष में 62.96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर महाविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के छात्र चेतन प्रकाश पणिया व नोमीनेष व्यास ने 62.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान और तृप्ति पारीक ने 61.81 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया।

महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एलएल.बी. तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है जिसमें महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम लगभग 100 प्रतिशत रहा है। महाविद्यालय परिवार ने प्रथम श्रेणी आने वाले सभी विधार्थीयों को बधाई दी। इस अवसर पर प्रबन्ध समिति के मानद् सचिव सुनिल रामपुरिया ने समस्त स्टाॅफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों को बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य एवं स्टाफ ने भी विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है। प्राचार्य डाॅ. अनन्त जोशी ने बताया कि महाविद्यालय की पूर्ववर्ती गौरवमयी परम्परा को जारी रखते हुए विद्यार्थियों ने महाविद्यालय का नाम पूरे विश्वविद्यालय में रोशन किया है।

पुत्र की दीर्घायु की कामना को लेकर मनाई गई बछ बारस महिलाओं ने गाय बछड़े का सामूहिक पूजन कियाबीकानेर। अपने पुत्रों की लंब...
30/08/2024

पुत्र की दीर्घायु की कामना को लेकर मनाई गई बछ बारस

महिलाओं ने गाय बछड़े का सामूहिक पूजन किया

बीकानेर। अपने पुत्रों की लंबी आयु की मंगल कामना को लेकर महिलाओं ने शुक्रवार को बछ बारस पर्व मनाया। इस दौरान महिलाओं ने गली मोहल्ले में सामूहिक रूप से गाय बछड़े की पूजा अर्चना की और कथा भी सुनी।

प्रचलित मान्यता के अनुसार भादवे की द्वादशी को बछ बारस पर्व मनाया जाता है। महिलाएं अपने पुत्र की लंबी आयु की मंगल कामनाओं को लेकर गाय बछड़े की पूजा करती है। शुक्रवार को सुबह भोर होते ही कई गोपालक अपने-अपने गायों व बछड़ों को लेकर पूजन करने के लिए घरों के आगे आने लगे। शहर के विभिन्न मोहल्ले में सर्व समाज की ओर से गाय बछड़े का सामूहिक पूजन किया गया। इस दौरान शहर के गली मोहल्ले में महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ नजर आई। तदोपरांत महिलाओं ने बछ बारस की कथा भी सुनी। गली मोहल्ले की वृद्ध महिलाएं कथा कहती नजर आई और नव विवाहिताएं पूरे मनोयोग से कथा सुनती नजर आई। यह सिलसिला सुबह 8 बजे से लेकर 11 बजे तक चला। बाहरी एरिया में अनेक गोशालाओ में भी गाय बछड़ो का सामूहिक पूजन किया गया।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की अनुशंसा पर भाजपा सदस्यता अभियान टोली के प्रदेश संयोजक अरुण चतुर्वेदी ...
23/08/2024

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की अनुशंसा पर भाजपा सदस्यता अभियान टोली के प्रदेश संयोजक अरुण चतुर्वेदी ने बीकानेर देहात के सदस्यता अभियान की टोली की निम्नवत घोषणा की है, जिसमे देहात जिला उपाध्यक्ष सवाई सिंह तंवर को संयोजक और श्याम पंचारिया, भंवर जांगिड़, सरोज प्रजापत, किशन ईणखिया को सदस्य नियुक्त किया है।

स्वतंत्रता दिवस पर जार का स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित बीकानेर। जर्नलिस्ट एसोसिएशन आफ राजस्थान (जार) की बीकानेर इकाई ने स...
16/08/2024

स्वतंत्रता दिवस पर जार का स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित

बीकानेर। जर्नलिस्ट एसोसिएशन आफ राजस्थान (जार) की बीकानेर इकाई ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया।
रॉयल डेजर्ट राइडिंग क्लब में आयोजित इस स्नेह मिलन में आयोजित संवाद कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार अनुराग हर्ष ने कहा कि हमें सिद्धांतों और मूल्यों पर आधारित पत्रकारिता करनी चाहिए। यह एक गरिमामय कर्म है इसमें स्वायत्तता के साथ निष्ठा और ईमानदारी का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता का व्यावसायीकरण होना चिन्ताजनक है।
पत्रकार श्याम नारायण रंगा ने कहा कि आम पाठक पर पत्रकारों की भाषा का बेहद प्रभाव पड़ता है, इसलिए खबर की भाषा के सम्बन्ध में सजग रहना चाहिए।
जार की बीकानेर इकाई के अध्यक्ष राजेश ओझा ने कहा कि जार पत्रकारों के हित में बेहतर काम करने के लिए संकल्पित है। वर्तमान में संगठन में अनुभवी और युवा पत्रकारों का सफल समन्वय बना हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य आम जन का विश्वास जीतने का होना चाहिए, यही सच्ची पत्रकारिता है।
संजय आचार्य वरुण ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा और महत्वपूर्ण स्तम्भ है। पत्रकार अपनी कलम से समाज की दिशा बदल सकता है। उन्होंने कहा कि हम पत्रकारों को अपनी लेखनी में ताकत पैदा करनी चाहिए।
बलदेव रंगा ने कहा कि जार पत्रकारों का सबसे पुराना और प्रतिष्ठित संगठन है, इसे मजबूत करने से हम ही मजबूत होंगे।
गिरीश श्रीमाली ने कहा हमारा संगठन पत्रकारों के साथ ही आम जन के हित में कार्य करे, इसके लिए हमें सुनियोजित प्रयास करने चाहिए।
बलजीत गिल ने कहा कि पत्रकारों का हमेशा पढ़ते रहना बहुत जरूरी है। इससे हमारी भाषा तो सुदृढ़ होती ही है साथ ही हमारे खबर बनाने में मौलिकता आती है।
मनोज व्यास ने संगठन के आर्थिक रूप से मजबूत होने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि संगठन में एक ऐसे फंड की स्थापना होनी चाहिए जिससे जरूरतमंद साथियों का सहयोग किया जा सके।
इस संवाद में पत्रकार परिमल हर्ष, अश्विनी श्रीमाली, जीतू बीकानेरी, पवन रमेश व्यास, सरजीत सिंह, गणेश सेवग, शिवशंकर पंचारिया, सुनील शर्मा, साहिल पठान, लोकेश बोहरा लूणकरणसर, राहुल ओझा, ललित आचार्य उमेश मोदी, हर्षित बिस्सा,गौरव, एवं मुकुन्द व्यास सहित जार के अनेक सदस्यगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बीकानेर इकाई के नये सदस्यों को वरिष्ठ सदस्यों द्वारा कार्ड वितरण किया गया।
इस अवसर पर 'आपणी हथाई' न्यूज पोर्टल के सफल का आभार जताया।

29/06/2024

भारत की जीत का जश्न पूरे बीकानेर की हर गली मोहल्ले मे

29/06/2024

भारत की जीत की बहुत-बहुत बधाई

29/06/2024

#बीकानेर_बारिश

09/04/2024
31/03/2024

अभिनेता श्री दीपक पारीक ने कहा, 'सभी करें मतदान, दूसरों को करें प्रेरित'

बीकानेर, 31 मार्च। बीकानेर के जाए जन्मे और पिछले 17 वर्षों से मुंबई में रहकर विभिन्न टेलीविजन धारावाहिकों और ऐड फिल्म्स में अनेक भूमिका निभाने वाले श्री दीपक पारीक ने बीकानेर के मतदाताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान की अपील की है।
स्वीप प्रकोष्ठ से चर्चा करते हुए श्री पारीक ने बताया कि लोकसभा चुनाव में वे अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे, क्योंकि लोकतंत्र में यह महत्वपूर्ण अधिकार है और प्रत्येक मतदाता का कर्तव्य भी। उन्होंने कहा कि हमारा प्रत्येक वोट महत्वपूर्ण है और यह किसी स्थिति में व्यर्थ नहीं जाए, यह हमारा दायित्व है। इसके मद्देनजर उन्होंने प्रत्येक मतदाता का आह्वान किया है कि वे मतदान केंद्र तक जरूर जाएं और मतदान करें। उन्होंने कहा कि मतदान करना प्रत्येक मतदाता के लिए गर्व का विषय है। यह हमारे भविष्य की दिशा और दशा तय करता है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं मतदान करेंगे और एक जिम्मेदारी नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे। इसके मद्देनजर उन्होंने कहा कि प्रत्येक बीकानेरी मतदाता इस बार मतदान केंद्र तक पहुंचे और मतदान जरूर करे।
उल्लेखनीय है कि श्री पारीक ने बीकानेर से रंगकर्मी के तौर पर शुरुआत की और अनेक नाटकों में भागीदारी निभाई। श्री पारीक पिछले 17 वर्षों से मुंबई में रह रहे हैं। वे मशहूर टीवी शो वागले की दुनिया में दक्षेश जोशीपुरा का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे महशूर अभिनेताओं के साथ विभिन्न ऐड फिल्म्स की है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी पारीक की भूमिका महत्वपूर्ण रही। श्री पारीक ने पूर्व के चुनावों में भी मतदान के प्रति जागरूकता का आह्वान किया था।

मेडिकल कॉलेज प्राचार्य और पीबीएम अधीक्षक ने किया ठंडे पानी की प्याऊ का उद्घाटनश्रीमती गोमादेवी चमड़िया चेरिटेबल फाउंडेशन...
31/03/2024

मेडिकल कॉलेज प्राचार्य और पीबीएम अधीक्षक ने किया ठंडे पानी की प्याऊ का उद्घाटन

श्रीमती गोमादेवी चमड़िया चेरिटेबल फाउंडेशन और मारवाड़ जन सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में होगा संचलन

बीकानेर, 31 मार्च। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी तथा पीबीएम अधीक्षक डॉ. पी.के. सैनी ने रविवार को पीबीएम अस्पताल परिसर में ठंडे पेयजल की प्याऊ का उद्घाटन किया। प्याऊ का संचालन श्रीमती गोमा देवी चमड़िया चैरिटेबल फाउंडेशन तथा मारवाड़ जन सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. सोनी ने कहा कि यह प्याऊ मरीजों और उनके परिजनों के लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि दोनों संस्थाओं द्वारा नर सेवा की भावना सेकिया जा रहा यह कार्य अत्यंत पुण्यदाई है।
डॉ. सैनी ने इससे दूसरों को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि भामाशाहों और दानदाताओं का सहयोग पीबीएम अस्पताल के लिए हमेशा उपयोगी साबित हुआ है। सेवा भाव बीकानेर के कण-कण में है।
फाउंडेशन के सुनील चमड़िया ने बताया कि ठंडे पर जल की सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। वर्तमान में यहां सौ मटकियां रखी गई हैं। आवश्यकता के अनुसार इन्हें और बढ़ाया जाएगा।
मारवाड़ जन सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश व्यास ने बताया कि संस्था द्वारा मरीजों के लिए पंखों की निशुल्क व्यवस्था भी की गई है। यह पंखे 1 अप्रैल से आवश्यकता के अनुसार उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा 25 वर्षों से अस्पताल परिसर में विभिन्न सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
इस दौरान ट्रॉमा सेंटर के सीएमओ डॉ. एलके कपिल, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य, डॉ. रतीराम मीणा, चंदन ठाकुर, ओम चौधरी, महेंद्र चांवरिया, कालू पांडे, हरिकिशन सिंह राजपुरोहित, पवन पुरोहित लालचंद पटीर आदि मौजूद रहे।

Address

Bikaneri
334001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बीकानेर दर्पण posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to बीकानेर दर्पण:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Media/News Companies in Bikaneri

Show All