MyCity DilSe

MyCity DilSe welcome our channel Through this channel in
, I will endeavor to give all kinds of spec

हॉरर न्यूजआंध्र में महिला को पार्सल में मिली डेडबॉडी:शव के साथ मिले नोट में लिखा था- ₹1.30 करोड़ दो, वरना अंजाम ऐसा ही ह...
20/12/2024

हॉरर न्यूज
आंध्र में महिला को पार्सल में मिली डेडबॉडी:
शव के साथ मिले नोट में लिखा था- ₹1.30 करोड़ दो, वरना अंजाम ऐसा ही होगा

आंध्र प्रदेश: महिला को मिला शव वाला पार्सल, ₹1.30 करोड़ की धमकी वाला नोट भी था शामिल

आंध्र प्रदेश के वेस्ट गोदावरी जिले में एक महिला को गुरुवार रात एक पार्सल मिला, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति का शव था। शव के साथ एक धमकी भरा पत्र भी रखा था, जिसमें लिखा था, "₹1.30 करोड़ दो वरना अंजाम ऐसा ही होगा"। इस सनसनीखेज घटना की जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी।
घटना का विवरण

- पार्सल का मिलने का समय: गुरुवार रात
- महिला का नाम: नागा तुलसी
- स्थान: उंडी मंडल का येंदागंडी गांव
- पार्सल में क्या मिला:

- एक शव (45 वर्षीय पुरुष का)
- धमकी भरा पत्र, जिसमें ₹1.30

जयपुर: नेल पॉलिश और बिछिया से हुई कांस्टेबल अनिता की पहचान, रूला देगी ये दर्दनाक कहानीराजस्थान की राजधानी जयपुर में साल ...
20/12/2024

जयपुर: नेल पॉलिश और बिछिया से हुई कांस्टेबल अनिता की पहचान, रूला देगी ये दर्दनाक कहानी

राजस्थान की राजधानी जयपुर में साल 2024 के अंत में ऐसा भीषण अग्निकांड हुआ, जिसे आने वाले वर्षों तक याद रखा जाएगा। स्लीपर बस में आग लगने की इस दर्दनाक घटना ने कई परिवारों को उजाड़ दिया। हादसे का दृश्य इतना भयावह था कि इसे भूल पाना आसान नहीं होगा। हादसे में कई लोगों की जान चली गई, जिनमें राजस्थान आरएसी की चतुर्थ बटालियन में तैनात महिला कांस्टेबल अनीता मीणा (28) भी शामिल थीं।

बता दें, इस अग्निकांड में अब तक 11 लोग दम तोड़ चुके हैं, वहीं 30 से ज्यादा घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। इन घायलों में 20 से अधिक मरीज 50 प्रतिशत से अधिक झुलसे हुए हैं। इन सभी मरीजों की हालात गंभीर बताई जा रही है। बता दें, मरने वालों और घायलों की पहचान करना भी मुश्किल हो रहा है, क्योंकि चेहरे बहुत बुरी तरह झुलस गए हैं। ऐसी ही एक दर्दनाक कहानी कांस्टेबल अनीता मीणा की है।

अनीता की नौकरी से चलता था घर:

दरअसल, महिला कांस्टेबल अनीता मीणा जयपुर जिले के दूदू से ड्यूटी के लिए चैनपुरा जा रही थीं। स्लीपर बस में सफर के दौरान आग लग गई, जिससे वह बस से बाहर नहीं निकल पाईं। अनीता की पहचान उनके पैर में लगे नेल पॉलिश और बिछिया से हुई। उनके निधन से पूरा परिवार और आरएसी बटालियन शोक में डूब गई है। बता दें, अनीता 2016 बैच की कांस्टेबल थीं। उनके भाई बसराम ने बताया कि अनीता के 10 साल की बेटी और 7 साल का बेटा है। उनका परिवार खेती पर निर्भर था, लेकिन अनीता की नौकरी से घर की आर्थिक स्थिति सुधरने लगी थी। इस हादसे ने न केवल परिवार की आर्थिक मदद करने वाली सदस्य को छीन लिया, बल्कि उनके बच्चों और पति के भविष्य को भी अंधकार में धकेल दिया।बताया जा रहा है कि हादसे में जान गंवाने वाली अनीता का शव एसएमएस अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।

आग लगने का कारण क्या लापरवाही:

इस घटना के लिए असली जिम्मेदार कौन है, यह जांच का विषय है। लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है कि सुरक्षा नियमों की अनदेखी और प्रशासनिक लापरवाही ने इस हादसे को भयावह बना दिया। हादसे के एक चश्मदीद ने बताया कि जहां हादसा हुआ है, वहां सड़क पर गलत कट दिया गया है। इसी कट की वजह से हादसा हुआ है। यहां पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। कुछ दिन पहले भी एक दुर्घटना इसी जगह पर हुई थी। उसमें भी गैस टैंकर था। अगर उस घटना से सीख ले ली गई होती तो फिर आज का हादसा ना होता।

अब तक 11 लोगों की मौत:

वहीं, SMS अस्पताल प्रशासन ने बताया कि पहले दो-तीन मरीज आए थे, इसके बाद अचानक बहुत सारे मरीज लाए गए। इनमें 5 की पहले ही मौत हो चुकी थी। SMS मेडिकल कॉलेज के प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर आरके जैन ने घायलों और मृतकों का ब्यौरा दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे पास बर्न वार्ड में 32 मरीज भर्ती हुए थे, 15 मरीज ऐसे थे, जो 50% से ज्यादा झुलसे थे जिनमें से 5 की मौत हो गई और 5 लोगों के शव लाए गए थे, वहीं 1 की मौत जयपुरिया हॉस्पिटल में हुई। इस हादसे में करीब 40 वाहन आग की चपेट में आए, जिनमें 29 ट्रक, 2 यात्री बसें, 2 गैस टैंकर, 3 कारें, 3 मोटरसाइकिल और दो पिकअप वाहन शामिल हैं।

रूस कैंसर वैक्सीन की कीमत 2.5 लाख रुपए, 48 घंटे में दिखने लगेगा प्रभावमास्को : रूस के द्वारा कैंसर वैक्सी की घोषणा किए ज...
20/12/2024

रूस कैंसर वैक्सीन की कीमत 2.5 लाख रुपए, 48 घंटे में दिखने लगेगा प्रभाव

मास्को : रूस के द्वारा कैंसर वैक्सी की घोषणा किए जाने के बाद से दुनियाभर के कैंसर मरीजों में उम्मीद जगी है. कैंसर का इलाज महंगा होने के साथ ही वैक्सीन नहीं मिलने की वजह से कई लोगों की मौत हो जाती है. इस बारे में रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय के रेडियोलॉजी मेडिकल रिचर्स सेंटर के डायरेक्टर आंद्रेई काप्रिन ने कहा कि रूस की इस कैंसर वैक्सीन को अलग-अलग के मरीजों के लिए अलग-अलग बनाया जाएगा. हालांकि रूस के सभी नागरिकों के लिए फ्री में उपलब्ध होगी. इस विशेषता की वजह से इस वैक्सीन की कीमत करीब 2.5 लाख रुपए होगी.
हालांकि दुनिया के बाकी देशों को यह वैक्सीन कब तक मिलेगी, इसको लेकर काप्रिन ने कोई जानकारी नहीं प्रदान की. 2025 में कैंसर की वैक्सीन लॉन्च होगी रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक उसके द्वारा कैंसर के खिलाफ एक टीका बना लिया है जिसको 2025 के शुरू में रूस के कैंसर रोगियों को फ्री में लगाया जाएगा. वहीं रूस की समाचार एजेंसी तास के मुताबिक रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के रेडियोलॉजी मेडिकल रिचर्स सेंटर के जनरल डायरेक्टर एंड्री काप्रिन ने रूसी रेडियो चैनकल पर इस वैक्सीन के बारे में जानकारी दी.
काप्रिन ने बताया कि ये वैक्सीन प्रीक्लिनकल ट्रायल में कारगर साबित हुई है. इससे ट्यूमर का विकास धीमा होने के साथ उस पर 80 फीसदी तक कमी देखी गई है. साथ ही इस वैक्सीन को मरीजों के ट्यूमर सेल्स के डेटा के आधार पर स्पेशल प्रोग्राम के जरिए डिजाइन किया जाता है. वैक्सीन का असर 48 घंटो में होगा वहीं रूस की फेडरल मेडिकल बायोलॉजिकल एजेंसी की प्रमुख वेरोनिका स्वोर्त्सकोवा ने वैक्सीन के काम करने के तरीके को मेलानोमा (स्किन कैंसर) के जरिए समझाया.
उन्होंने बताया कि सबसे पहले कैंसर के रोगी में से कैंसर सेल्स का नमूना लिया जाता है. इसके बाद वैज्ञानिक ट्यूमर के जीन की सीक्वेंसिंग करते हैं. इसके बाद कैंसर सेल्स में बने प्रोटीन को चिन्हित किया जाता है. प्रोटीन की पहचान के बाद पर्सनलाइज्ड एमआरएनए वैक्सीन बनाई जाती है. R को लगाई जाने वाली कैंसर वैक्सीन शरीर को T सेल्स बनाने का निर्देश प्रदान करती है. ये T सेल्स ट्यूमर पर हमला कर कैंसर को खत्म कर देती हैं. इसके बाद मनुष्य का शरीर ट्यूमर सेल को पहचानने लगता है, जिससे कैंसर दोबारा नहीं लौटता है.

इस संबंध में अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा के कैंसर एक्सपर्ट एलियास सयूर के अनुसार इस टेक्निक से बन रही वैक्सीन ने ब्रैन कैंसर के लिए 48 घंटों से भी कम समय में असर दिखने लगा था. एक और वैक्सीन का एलान करेगा रूस रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के नेशनल मेडिकल रिसर्च रेडियोलॉजिकल सेंटर की वेबसाइट के अनुसार कैंसर से लड़ने के लिए दो तरह की खोज में जुटे हुए थे. इनमें पहली एमआरएनए वैक्सीन के अलावा दूसरी ऑन्कोलिटिक वायरोथेरेपी है.
इस थेरेपी के अंतर्गत प्रयोगशाला में मॉडिफाई इंसान के वायरस से कैंसर सेल्स पर निशाना साधते हुए संक्रमित कर दिया जाता है. इसकी वजह से वायरस कैंसर सेल्स में अपने आप मल्टीप्लाय करते हैं. फलस्वरूप इसका नतीजा ये होता है कि कैंसर सेल नष्ट हो जाती है. यानी इस थेरेपी में ट्यूमर को सीधे तौर पर नष्ट करने की जगह इम्युनिटी को सक्रिय करके कैंसर सेल्स नष्ट की जाती है. इस थेरेपी के लिए बनाई जा रही वैक्सीन का नाम एंटेरोमिक्स है। इस वैक्सीन का रिसर्च साइकिल पूरा हो चुका है. जल्द ही इसकी घोषणा हो सकती है.

जयपुर:  अग्निकांड. ‘जब पोटली में डालकर अस्पताल लाए गए ट्रक ड्राइवर के अवशेष देख हर कोई कांप उठा😞😓😥😢जयपुर के भांकारोटा मे...
20/12/2024

जयपुर: अग्निकांड. ‘जब पोटली में डालकर अस्पताल लाए गए ट्रक ड्राइवर के अवशेष देख हर कोई कांप उठा😞😓😥😢

जयपुर के भांकारोटा में शुक्रवार सुबह हुए अग्निकांड ने देशभर को झकझोर दिया है। इस हादसे से रूह कंपा देने वाली तस्वीरें सामने आ रही है। ऐसी ही एक झकझोर देने वाली तस्वीर घटनास्थल और एसएमएस अस्पताल मोर्चरी से सामने आई है, जिसे देखकर हादसे का अंदाजा लगाया जा सकता है। बता दें, जिस टैंकर में हादसा हुआ, उसके ड्राइवर के अवशेष सिर्फ इतने बच्चे थे कि वह एक पोटली में बंद करके एंबुलेंस में रखे गए। उसके बाद एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में लाए गए।

बता दें, इस हादसे का सबसे भयावह मंजर वह है, जिस ट्रक की टक्कर से टैंकर में आग लगी थी, उस ट्रक के खाक हो चुके ड्राइवर के अवशेष को पोटली में बांधकर अस्पताल पहुंचाया गया। ड्राइवर के अवशेष सिर्फ इतने बच्चे थे कि वह एक चादर में बंद करके एंबुलेंस में रखे गए।

*चालक के अवशेष:*

दरअसल, भांकरोटा का अग्निकांड जानकारी के मुताबिक सुबह 5:45 बजे के आसपास हुआ। घटनास्थल पर मौजूद करीब 40 गाड़ियां जिसमें कार, बस, ट्रक, बाइक, पिकअप सब कुछ धूं-धूं कर जल गए। इसके बाद बड़ी संख्या में दमकल की गाड़ियों ने और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

*CCTV फुटेज में सामने आई वजह:*

घटनास्थल से सामने आए CCTV फुटेज में देखा जा रहा है कि भांकरोटा में DPS स्कूल के सामने LPG से भरा टैंकर टैंकर यू-टर्न ले रहा था, यह टैंकर अजमेर की तरफ से जयपुर आ रहा था। इस दौरान जयपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने गैस के टैंकर के नोजल में टक्कर मार दी, फिर नोजल से करीब 18 टन गैस हवा में फैल गई और 200 मीटर का एरिया गैस का चैंबर बन गया। टक्कर के बाद आग और धुंए का बादल छा गया। इसके कुछ सेकेंड बाद ही टैंकर में जोरदार धमाका हुआ और आसपास के गाड़ियों में आग फैल गई।जानकारी के अनुसार ये हादसा सुबह करीब 5.44 मिनट पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने से हुआ है। इस हादसे के बाद ही पूरा इलाका आग का गोला बन गया। 40 से ज्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। बता दें, हादसा इतना भयावह था कि कई से लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। टैंकर के पीछे चल रही एक स्लीपर बस और हाईवे किनारे मौजूद पाइप फैक्ट्री भी जल गई।
अग्निकांड के फुटेज
6 मरीज अभी वेंटिलेटर पर
वहीं, SMS अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर सुशील भाटी ने बताया कि पहले दो-तीन मरीज आए थे, इसके बाद अचानक बहुत सारे मरीज लाए गए। इनमें 4 की पहले ही मौत हो चुकी थी। अभी की स्थिति में हमारे पास 42 मरीज पहंच चुके है, कुल 9 डेथ हो चुकी है, भर्ती मरीजों में 10 से 12 मरीज ऐसे हैं, जो 60 फीसदी से ज्यादा जले हैं। 6 मरीज अभी वेंटिलेटर पर हैं।
वहीं, एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ दीपक माहेश्वरी ने बताया कि अब तक 9 की मौत हो चुकी है। इनमें से एक की मौत जयपुरिया अस्पताल में हुई है। उन्होंने बताया कि 43 लोगों को अस्पताल लाया गया था। जिनमें से 15 मरीज पचास फीसदी से ज्यादा झुलसे हुए है। वहीं, 28 मरीजों का अभी अस्पताल में उपचार जारी है।

*CM भजनलाल ने किया मुआवजे का एलान:*

पीएम मोदी के बाद अब सीएम भजनलाल ने भी पीड़ितों के लिए मुआवजे का एलान किया है। सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपए तथा घायलों को 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने का निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्त घायलों के समुचित और त्वरित उपचार को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा.निर्देश जारी किए गए हैं।

जयपुर में LPG की आग से झुलसा युवक,800 मीटर दौड़ा:दोस्त को फोन कर हादसे के बारे में बताया; नेल पॉलिश और बिछिया से हुई महि...
20/12/2024

जयपुर में LPG की आग से झुलसा युवक,800 मीटर दौड़ा:दोस्त को फोन कर हादसे के बारे में बताया; नेल पॉलिश और बिछिया से हुई महिला कॉन्स्टेबल की पहचान..!!

*जयपुर*

जयपुर में शुक्रवार सुबह अजमेर हाईवे पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने एलपीजी टैंकर में हुए धमाके में 11 लोगों की मौत हो गई। गंभीर रूप से झुलसे लोगों को एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। इस दौरान मृतकों के परिवार ने जो मंजर बताया वो भयावह था। इस हादसे में राधेश्याम चौधरी की भी मौत हो गई। जो परिवार में अकेले कमाने वाले थे। आग में झुलसने के बावजूद दौड़कर 800 मीटर दूर पहुंचे।

*आगे पढ़िए मृतकों के परिवार से बातचीत...*

एसएमएस हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी पहुंचे मृतक राधेश्याम के दोस्त हंसराज ने बताया- राधेश्याम के पिता का लगभग 15 साल पहले निधन हो चुका है। राधेश्याम एनबीसी कंपनी में काम करते थे। परिवार के लिए करने वाले यही थे। हादसे के दौरान उन्होंने अपनी जान बचाने की बहुत कोशिश की। घटनास्थल से 800 मीटर दौड़कर आए। फिर अपने कपड़े खुद खोले। दोस्त रोशन को फोन किया। आग में इतना झुलसने के बाद भी इन्होंने फोन कर बताया। रोशन उनके पास पहुंचा। राधेश्याम को ढूंढा। इसके बाद हॉस्पिटल लेकर पहुंचे।

*महिला कॉन्स्टेबल की हुई मौत, भाई बोला- उनकी ही कमाई से सुधरे थे घर के हालात*

हादसे में आरएसी कॉन्स्टेबल अनीता मीणा (28) की भी मौत हो गई है। अनीता आरएसी में 2016 बैच की कॉन्स्टेबल थीं। सुबह दूदू से ड्यूटी के लिए चैनपुरा के लिए स्लीपर बस में निकली थीं। अनीता की पहचान पैर में लगे नेल पॉलिश और बिछिया से की गई। अनीता के भाई बसराम ने बताया- अनीता के 10 साल की बेटी और 7 साल का बेटा है। पति गांव में खेती करते हैं। उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। अनीता की नौकरी से घर की स्थिति सुधर रही थी, लेकिन हादसे ने सब कुछ छीन लिया।

*चश्मदीदों और पीड़ितों की आपबीती...*

प्रत्यक्षदर्शी मुकेश सैनी ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि लोग कुछ समझ ही नहीं पाए। कई लोग बचाव के प्रयास में गैस की चपेट में आ गए।

मोहन लाल ने बताया- मेरे भांजे हरलाल की इलाज के दौरान मौत हो गई। आग इतनी भयानक थी कि हम कुछ नहीं कर पाए।

शोएब ने बताया- मेरा भाई उदयपुर से आ रहा था। बस में आग लगने पर वह कूद गया, लेकिन दोनों हाथ-पैर बुरी तरह झुलस गए। उसका इलाज जारी है।

शिल्पा ने कहा- पड़ोसी रमेश शर्मा और उनकी पत्नी नीर बाइक से जा रहे थे। गैस की बदबू के बाद बाइक बंद हो गई और वे आग की चपेट में आ गए। रमेश का हेलमेट चेहरे पर चिपक गया था।"

देव शर्मा ने बताया- मेरे माता-पिता हादसे में झुलस गए। उन्होंने सुबह 5:30 बजे फोन कर बताया कि वे जल गए हैं।

*कैसे हुआ हादसा*
टैंकर और एक ब्लैंकेट से भरे ट्रक की टक्कर के बाद एलपीजी टैंकर के सेफ्टी वॉल्व और नोजल टूट गए, जिससे गैस करीब 600 मीटर के दायरे में फैल गई। गैस लीक होने से आसपास खड़े वाहन चपेट में आ गए। मौके पर खड़ा एक माचिस से भरा ट्रक और एक अन्य एलपीजी टैंकर भी वहां मौजूद था, लेकिन समय रहते इन्हें हटा दिया गया। वरना हादसा और भयावह हो सकता था।

अक्टूबर को हिंदू हेरिटेज महीना के रूप में मनाएगा ये अमेरिकी राज्य, बिल पासअमेरिका के ओहायो राज्य में अब अक्टूबर को हिंदू...
20/12/2024

अक्टूबर को हिंदू हेरिटेज महीना के रूप में मनाएगा ये अमेरिकी राज्य, बिल पास

अमेरिका के ओहायो राज्य में अब अक्टूबर को हिंदू हेरिटेज महीना के रूप में मनाया जाएगा. ओहायो स्टेट हाउस और सीनेट ने अक्टूबर को हिंदू विरासत महीने के रूप में नामित करने के लिए एक विधेयक पारित किया है. स्टेट सीनेटर नीरज अंतानी ने अक्टूबर को ओहायो में हिंदू विरासत माह के रूप में नामित करने के अपने विधेयक के पारित होने के बाद कहा, 'यह ओहायो और देश भर के हिंदुओं के लिए एक बड़ी जीत है. अब, हर साल अक्टूबर में हम ओहायो में आधिकारिक तौर पर अपनी हिंदू विरासत का जश्न मना सकेंगे.' अंतानी ओहायो के इतिहास में पहले हिंदू और भारतीय अमेरिकी स्टेट सीनेटर हैं और देश में सबसे कम उम्र के हिंदू और भारतीय अमेरिकी स्टेट या संघीय-निर्वाचित अधिकारी हैं.

राम मंदिर में नए पुजारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। पुजारियों के लिए कई कठिन नियम भी बनाए गए हैं। इसी क्रम में पुजारियों ...
20/12/2024

राम मंदिर में नए पुजारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। पुजारियों के लिए कई कठिन नियम भी बनाए गए हैं। इसी क्रम में पुजारियों के लिए राम मंदिर में स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी गई है। जल्द ही पुजारियों के लिए ड्रेस कोड लागू करने की तैयारी है। राम मंदिर में अभी 14 पुजारी ड्यूटी दे रहे हैं।

प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर के पुरोहित और सुरक्षाकर्मी मिलकर ठग रह...
20/12/2024

प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर के पुरोहित और सुरक्षाकर्मी मिलकर ठग रहे थे. इस मामले में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ा और उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया. इसके अलावा मंदिर समिति की ओर से अलग से कार्रवाई की गई है. मंदिर समिति के प्रशासक को भी कारण बताओ नोटिस दिया गया है.

नमस्कार 🙏  क्या आप गाड़ी खरीदना या बेचना चाहते हैं?  अब वाहन खरीदना और बेचना हुआ आसान और परेशानी मुक्त! *चाहे कार हो, बा...
18/12/2024

नमस्कार 🙏
क्या आप गाड़ी खरीदना या बेचना चाहते हैं?
अब वाहन खरीदना और बेचना हुआ आसान और परेशानी मुक्त!
*चाहे कार हो, बाइक या कोई अन्य वाहन – हमसे जुड़ें और पाएं बेहतरीन डील्स और तेज़ सर्विस।*

👉 अब बिना किसी झंझट के सीधे जुड़ें हमारे व्हाट्सएप से और फ़ायदा उठाएं!🌟
🔗 Vaahan Bazar Channel :
https://whatsapp.com/channel/0029VaCDeEK90x32IwMsbb20

🚖 🚘 🚖
📞 *संपर्क करें!* 🚗🚕 : 📲 8432233444 | 9314651357
🌐 हमारी वेबसाइट पर जाएं: 🔗 www.vaahanbazar.com
*आपकी संतुष्टि, हमारी प्राथमिकता!*
🚘 Vaahan Bazar 🚘
*हमारी टीम आपकी मदद के लिए तैयार है।* आपको गाड़ी दिलाने या बेचने में हर संभव सहायता करेंगे।
🚖 🚘 🚖

AAP बोली- केजरीवाल झुकेगा नहीं तो BJP ने कहा..., पुष्पा 2 फिल्म के डायलॉग से दिल्ली में पोस्टर वॉर शुरूदिल्ली में विधानस...
10/12/2024

AAP बोली- केजरीवाल झुकेगा नहीं तो BJP ने कहा..., पुष्पा 2 फिल्म के डायलॉग से दिल्ली में पोस्टर वॉर शुरू

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। पुष्पा 2 फिल्म के पोस्टर को जंग के लिए प्रयोग किया जा रहा है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष और अरविंद केजरीवाल ने खुद को पुष्पा फिल्म के नायक अल्लू अर्जुन के रूप में खुद को दिखाया है।

08/12/2024

*स्टेट ओपन स्कूल में डिजिटल होगी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच*

*परीक्षा की पारदर्शिता बढ़ेगी, समय बचेगा*

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल स्कूल शिक्षा में पहली बार परीक्षा की कॉपी डिजिटल तरीके से जांच की जाएगी। इससे परीक्षा की पारदर्शिता भी बढ़ेगी और काम भी जल्दी होगा। अभी बोर्ड की स्ट्रीम दो की परीक्षा जारी है और इस परीक्षा की कॉपी वीक्षक लैपटॉप में जांचेंगे।
https://whatsapp.com/channel/0029Va4cMAQ65yDGYqZyug1l
स्टेट ओपन स्कूल सचिव डॉक्टर अरुणा शर्मा ने बताया कि शिक्षा मंत्री के निर्देश पर यह नवाचार शुरू किया गया है। साल 2005 में स्थापित बोर्ड की ओर से कई नवाचार किए जा रहे हैं। स्टेट ओपन स्कूल के 543 संदर्भ केंद्र होते थे, अब उनकी संख्या बढ़ाकर 983 कर दी गई है। पहले जहां कॉपी जांचने के लिए वीक्षक को ओपन स्कूल कार्यालय आना पड़ता था, अब उन्हें अभी हो रही स्ट्रीम 2 की परीक्षा की कॉपी डिजिटल तरीके से जांचने के लिए दी जाएगी। परीक्षा के बाद कॉपी स्कैन करके वीक्षक को लैपटॉप में दी जाएगी और वीक्षक लैपटॉप में ही उस स्कैन कॉपी की जांचेगा। इस नवाचार का फायदा यह होगा की अब किसी भी छात्र के कितने नंबर आए हैं या उसकी कॉपी जांचने में कोई खामी तो नहीं रह गई, इसे परखने में आसानी होगी। इस प्रक्रिया से वीक्षकों का समय बचेगा और जल्दी काम होगा। इस काम में खर्चा भी बहुत कम आएगा

https://whatsapp.com/channel/0029Va4cMAQ65yDGYqZyug1l

08/12/2024

*पढ़ाई ही नहीं अब पौधे भी बढ़ाएंगे मार्कशीट में अंक*

*शिक्षा विभाग : नवाचारों को लेकर शिक्षक संगठनों की मिली-जुली राय*
https://whatsapp.com/channel/0029Va4cMAQ65yDGYqZyug1l
प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में नए नए नवाचार करते हुए नवाचार का फरमान जारी कर रही है। प्रदेश के कक्षा छह से 12वीं में अध्ययनरत स्कूली विद्यार्थियों को अब पौधे लगाने और अच्छे व्यवहार के भी परीक्षा में अंक मिलेंगे। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर प्रदेश में यह व्यवस्था लागू की जा रही है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने समस्त संयुक्त निदेशकों को परिपत्र जारी कर पौधरोपण की एवज में कक्षावार मिलने वाले अंकों के प्रस्ताव अनुमोदन के लिए भेजे हैं। यह अंक विषयवार सत्रांक में अधिकतम 20 अंकों तक समाहित होंगे। दरअसल शिक्षा विभाग की ओर से ‘एक पौधा मां के नाम’ अभियान के तहत प्रदेश के सभी स्कूलों में पौधरोपण अभियान चलाया था। सरकार पौधरोपण और पर्यावरण के प्रति बच्चों में जागरूकता बढ़ाने यह नवाचार करने जा रही है

*अंक गणना में परिवर्तन*

10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा सत्रांकों में पौधरोपण प्रावधान के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से माध्यमिक शिक्षा के शिक्षा निदेशक के निर्देश पर सत्रांक में पौधरोपण के अंक जोडऩे का प्रावधान किया जाएगा

5वीं एवं 8वी बोर्ड के सत्रांक के लिए पंजीयक विभागीय परीक्षा की ओर से परिवर्तन किया जाएगा। प्रत्येक विद्यालय में पौधरोपण करने से पर्यावरण का संरक्षण किया जा सकेगा। साथ ही विद्यार्थियों में भी पर्यावरण के प्रति भावना जागृत होगी
https://whatsapp.com/channel/0029Va4cMAQ65yDGYqZyug1l
इन गतिविधियों में भागीदारी के मिलेंगे विद्यार्थियों को अंक
स्वयं के विद्यालय, निवास अथवा अन्य स्थान पर पौधरोपण

रोपित पौधों की देखभाल करना

पर्यावरण संरक्षण की गतिविधियों में भाग लेना

कक्षा एवं स्कूलों में पर्यावरण संबंधी प्रतियोगिता में भाग लेना
जिला स्तरीय आयोजन में सहभागिता

*बोर्ड परीक्षा में अंकों का निर्धारण*

कक्षा 5 : हिन्दी, अंग्रेजी एवं गणित विषय में 2-2 अंक तथा पर्यावरण में 4 अंक

कक्षा 8 : हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान एवं तृतीय भाषा में 5-5 अंक

कक्षा 10 : हिन्दी,अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान व तृतीय भाषा में 5-5 अंक तथा विज्ञान में 2 अंक

कक्षा 12 : अनिवार्य हिन्दी व अंग्रेजी विषय में 2-2 अंक तथा तीन वैकल्पिक विषयों के प्रत्येक में 1-1 अंक

गैर बोर्ड परीक्षा में अंकों का निर्धारण
कक्षा 6 एवं 7 : हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान एवं तृतीय भाषा 5-5 अंक
https://whatsapp.com/channel/0029Va4cMAQ65yDGYqZyug1l
कक्षा 9 : हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान एवं तृतीय भाषा 5-5 अंक तथा विज्ञान में 2 अंक

कक्षा 11 : अनिवार्य हिन्दी एवं अंग्रेजी 4-4 अंक तथा तीन वैकल्पिक विषयों में प्रत्येक में 2-2 अंक
https://whatsapp.com/channel/0029Va4cMAQ65yDGYqZyug1l
*अधिकारी ने कहा*

आदेश कल ही प्राप्त हुआ है। जल्द ही अधिकारियों से चर्चा उपरांत उचित निर्णय लेते हुए पालना सुनिश्चित की जाएगा

08/12/2024

*बोर्ड परीक्षा 2024 के विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण की तैयारियां शुरू*

*राज्य मेरिट के 18 हजार चयनित मेधावी विद्यार्थियों के परिणाम सत्यापन की प्रक्रिया शुरू*
https://whatsapp.com/channel/0029Va4cMAQ65yDGYqZyug1l
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं, प्रवेशिका, सीनियर सेकेंडरी, वरिष्ठ उपाध्याय तथा आठवीं बोर्ड की वर्ष 2024 की परीक्षा में राज्य मेरिट के 18 हजार विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण जल्दी ही शुरू हो जाएगा। इनके परीक्षा परिणामों के सत्यापन के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से उनके जिले के राज्य मेरिट में आए विद्यार्थियों की मूल अंकतालिका से मिलान करके सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं। निदेशालय की ओर से राज्य मेरिट में आए सभी 18 हजार मेधावी विद्यार्थियों की सूची भेजते हुए उनके जिले में आए इन बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम का सत्यापन कर उनकी संख्या सत्यापित करने को कहा गया है, ताकि उन विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए जा सके

*जिला मेरिट में प्रथम 100 विद्यार्थी ही पात्र*

राज्य मेरिट की तरह ही जिला मेरिट में आने वे प्रथम 100 मेधावी विद्यार्थियों को नि:शुल्क टैबलेट वितरित किए जाते हैं। इनकी सूची जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय की ओर से तैयार की जाएगी
https://whatsapp.com/channel/0029Va4cMAQ65yDGYqZyug1l
*राज्य मेरिट में आए कक्षावार विद्यार्थियों की संख्या*

कक्षा छात्रों की संख्या राज्य मेरिट में कट ऑफ प्रतिशत

आठवीं बोर्ड 6000 545 90.83

दसवीं 5880 535 89.17

प्रवेशिका 120 484 80.67

सीनियर कला 2864 461 92.2

सीनियर वाणिज्य 423 426 85.26

सीनियर विज्ञान 2593 440 88.00

वरिष्ठ उपाध्याय 120 428 85.60

08/12/2024

*केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जोधपुर दौरा*

BSF मुख्यालय के गेस्ट हाउस में हैं अमित शाह,
अमित शाह के मुख्य अतिथि में आज होगा BSF का बड़ा आयोजन,
BSF परिवार के लिए आज ऐतिहासिक दिन,
BSF के 59 साल पूरे होने पर आज मनाया जा रहा विशेष आयोजन,
नेशनल परेड में 800 से ज्यादा जवान करेंगे शिरकत,
2000 से अधिक जवान और अधिकारी जुटे है इस आयोजन में,
डीजी दलजीत सिंह के निर्देशन में तैयारी कर ली गई पूरी,
फ्रंटियर IG एमएल गर्ग के नेतृत्व की टीम एक महीने से कर रही थी तैयारी

https://whatsapp.com/channel/0029Va4cMAQ65yDGYqZyug1l

08/12/2024

*सीरियाई राष्ट्रपति देश छोड़कर भागे, सेना बोली- उनकी सत्ता खत्म:* विद्रोही राजधानी दमिश्क पहुंचे, PM ने उन्हें सत्ता सौंपने का प्रस्ताव दिया
https://whatsapp.com/channel/0029Va4cMAQ65yDGYqZyug1l

08/12/2024

*Jaipur मौसम विभाग से जुड़ी खबर*

_मौसम विभाग ने अगले हफ्ते से शीतलहर का अलर्ट किया जारी, गुलाबी शहर पहुंची सर्द हवा ने मौसम का बदला मिजाज, शुक्रवार रात रही अब तक इस सीजन की सबसे सर्द रात, तापमान 2.8 डिग्री लुढ़ककर 9.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा तापमान, गिरने से दिन और रात में बढ़ रही ठिठुरन, सुबह-शाम छूटने लगी धूजणी विभाग के अनुसार 15 दिसंबर के बाद हल्का कोहरा पड़ने की संभावना, कोहरा पड़ने से विजिबिलिटी पर पड़ेगा असर सड़क, रेल, हवाई परिवहन हो सकते हैं प्रभावित_
https://whatsapp.com/channel/0029Va4cMAQ65yDGYqZyug1l

Address

IND
Bikaneri
334006

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MyCity DilSe posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share