बीकानेर। सदर थाना क्षेत्र में स्थित जयपुर रोड पर एक रेस्टोरेंट के सामने अभी-अभी झगड़े की ख़बर सामने आई है। यहां फिल्मी स्टाइल में दो गाडिय़ां आपस में भिड़ाई गई। इतना ही नहीं मजों से गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि फिल्मी स्टाइल में गाडिय़ां भिड़ाई जा रही है। फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस नहीं पहुंची है। यह घटना गणपति रेस्टोरेंट (जैन ढ़ाबा) के आगे बताई जा रही है
मेरे शहर को किसी की नजर ना लगे !
*वसुन्धरा सरकार लोगो को कर रही गुमराह*
*देखिये हकीकत आपके सामने है*
👇👇
गौरव यात्रा के नाम पर हो रहा सरकारी धन और मशीनरी का दुरुपयोग-किराडू:
बीकानेर। विकास में भागीदारी के लिए आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से पीसीसी सचिव राजकुमार किराडू के नेतृत्व में शनिवार को वार्ड 5 के विभिन्न क्षेत्रों में ‘जन स्वराज यात्रा’ का आयोजन हुआ।किराडू के नेतृत्व में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने वाल्मीकि बस्ती, एमएम ग्राउंड क्षेत्र, नत्थूसर बास और मुरलीधर व्यास कॉलोनी के विभिन्न क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया और यात्रा के उद्देश्यों की जानकारी दी। किराडू ने बताया कि प्रत्येक क्षेत्र में अगले 5 वर्षों में कौनसे काम हो सकते हैं, इनका निर्धारण आमजन की राय से किया जाए। कांग्रेस सरकार आने पर यह व्यवस्था शुरू करने की पैरवी की जाएगी।
किराडू ने कहा कि वर्तमान में भाजपा सरकार की कुनीतियों से आमजन परेशान हैं। सरकार की तानाशाही दिनों दिन बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा गौरव यात्रा निकाली जा रही है। लेकिन हकीकत में पिछले 5 वर्षों में प्रदेश का गौरव घटा है। यात्रा के नाम पर सरकारी धन का खुले आम दुरुपयोग किया जा रहा है। सरकारी मशीनरी को यात्रा की व्यवस्थाओं के लिए झोंक दिया गया है। कांग्रेस जनता के पैसों को बरबाद नहीं होने देगी। इसके खिलाफ प्रत्येक स्तर पर पुरजोर आवाज उठाई जाएगी।
यात्रा के दौरान स्थानीय नागरिकों ने वार्ड में पानी, बिजली, सड़क, स्कूलों में सुविधाओं की कमी, मुरलीधर व्यास कॉलोनी को नयाशहर थाने से जुड़वाने सहित विभिन्न समस्याएं रखीं। किराडू ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर इन समस्याओं का प्रथमिकता से समाधान करवाने के प्रयास होंगे। इस दौरान देवानंद चांवरिया,धनेश्वरी तंवर,विजय स्वामी,नितेश गौर,अशोक पंवार,रोबिन बिस्सा,गोपाल ओझा,विकास ओझा,लोकेश मिश्रा,उमेश पुरोहित,अशोक,शिवरतन,विनोद,विमल,मनीष,मनोज सोनी,रोहिताश,पवन मिढा,गोपाल गोस्वामी आदि भारी शंख्या में युवा उपस्तिथ थे।दिनांक 5.8 18 को वार्ड नं 20 मे कुम्भारों की मोड से जनस्वराज यात्रा शाम 4.30 बजे सुरु की जाएगी।