BJS Rampuria Jain Law College Bikaner

  • Home
  • BJS Rampuria Jain Law College Bikaner

BJS Rampuria Jain Law College Bikaner Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from BJS Rampuria Jain Law College Bikaner, Digital creator, Sector/III JNV Colony, .
(1)

परीक्षा संबंधित महत्वपूर्ण सूचना ::विश्वविद्यालय द्वारा अकादमिक सत्र 2023-24 के विधि संकाय की विभिन्न परीक्षाओं हेतु पात...
15/06/2024

परीक्षा संबंधित महत्वपूर्ण सूचना ::

विश्वविद्यालय द्वारा अकादमिक सत्र 2023-24 के विधि संकाय की विभिन्न परीक्षाओं हेतु पात्र / इच्छुक छात्र/छात्राओं से परीक्षा फार्म भरे जाने के लिए अधिसूचना समय-समय पर जारी की गयी थी। जिसके अनुसरण में छात्र / छात्राओं द्वारा विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर स्वयं ही ऑन-लाईन परीक्षा फार्म भरे गये व उनकी हार्ड कॉपी मय वांछित दस्तावेजों के संबंधित महाविद्यालयों में प्रस्तुत किये गये। उक्त समस्त भरे हुए फार्म का ऑनलाईन व्यू अभ्यर्थियों के अवलोकन व वांछित संशोधन (यदि कोई हो तो) के उद्देश्य से विश्वविद्यालय परीक्षा वेबसाईट https://www.aluexam.in/sp/ पर दिनांक 15/06/2024 से 20/06/2024 तक उपलब्ध कराये गये हैं। समस्त अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि वे उक्त वेबसाईट पर जाकर अपने परीक्षा फार्म की सभी प्रविष्टियों की भली प्रकार जांच कर लेवें। यदि किसी प्रविष्टि में कोई सूचना अपडेट/संशोधित की जानी है तो उक्त फार्म का प्रिन्टआउट लेकर वांछित संशोधन वाले कॉलम को लाल रंग के पेन से गोला बनाकर चिन्हित करते हुए सही सूचना अंकित करें। संशोधित की गयी सूचना के प्रमाण स्वरूप वांछित दस्तावेज संलग्न कर अपने महाविद्यालय में दिनांक 20/06/2024 (कार्यालय समय) तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। तदनुसार महाविद्यालय द्वारा उक्त फार्म का वांछित संशोधन ऑनलॉइन आवश्यक कार्यवाही हेतु विश्वविद्यालय को प्रेषित किया जा सकेगा। दिनांक 20/06/2024 के पश्चात् इस संबंध में किसी प्रकार की कार्यवाही महाविद्यालय व विश्वविद्यालय स्तर पर सम्भव नहीं हो सकेगी।

"भूतकाल" उसे कहते हैं, जो समय बीत गया। बीते हुए समय में कुछ घटनाएं हो चुकी। आप कुछ कर्म कर चुके। "जब आपने वे कर्म किए थे...
11/06/2024

"भूतकाल" उसे कहते हैं, जो समय बीत गया। बीते हुए समय में कुछ घटनाएं हो चुकी। आप कुछ कर्म कर चुके। "जब आपने वे कर्म किए थे, उस दिन, वर्तमान काल था। लेकिन आज की दृष्टि से देखें, तो अब वह भूतकाल है।"
जो कर्म अभी आप आने वाले दिनों में करेंगे, उन दिनों का नाम "भविष्यत् काल" है। भविष्यत् काल में कुछ कर्म आप करेंगे, अभी कर नहीं रहे। "जब आप करेंगे, उस दिन को भी वर्तमान काल ही कहेंगे।" इससे पता चलता है, और वैदिक शास्त्रों में भी लिखा है, कि "कर्म या क्रिया सदा वर्तमान काल में ही होती है। क्योंकि भूतकाल की क्रियाएं समाप्त हो चुकी, और भविष्य की क्रियाएं अभी आरंभ नहीं हुई। तो प्रश्न उठता है, कि फिर क्रिया होती कब है? शास्त्रों में उतर दिया है, "वर्तमान काल में।" इसलिए सार यह हुआ कि "जब जब भी कोई व्यक्ति किसी कर्म को करता है, तो वह वर्तमान काल ही होता है।"
"तो जो कर्म आप भूतकाल में कर चुके, उनको तो बदलना संभव नहीं है, क्योंकि वह तो हो चुका, बीत गया।" "आगे योजनाएं बनाकर भविष्य में आप नये कर्म कर सकते हैं, उससे आप अपना भविष्य उत्तम बना सकते हैं, वह आपके हाथ में है। वह भी जब करेंगे, तब करेंगे

10/06/2024

एक व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की, जब उसने कभी भी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की यानी जब हम कुछ नया करते है तभी गलतियां होना स्वाभाविक है।

Address

Sector/III JNV Colony
Bikaner
334001

Telephone

+918952046651

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BJS Rampuria Jain Law College Bikaner posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share

Nearby media companies