Gautam Sankalp

Gautam Sankalp Newspaper
(8)

04/09/2024
🙏🏻💐सादर निमंत्रण 🙏🏻💐आपके अपने श्री बालाजी सेवा धाम में गुरुपूर्णिमा महोत्सव पर श्रीमद्भभागवत कथा( दिनांक 14 जुलाई से  20...
09/07/2024

🙏🏻💐सादर निमंत्रण
🙏🏻💐आपके अपने श्री बालाजी सेवा धाम में गुरुपूर्णिमा महोत्सव पर श्रीमद्भभागवत कथा( दिनांक 14 जुलाई से 20 जुलाई 2024 कथा समय दोपहर 12 से सांय 4 बजे एवं 21 जुलाई को महाप्रसाद का आयोजन रखा गया है आप अपना अमूल्य समय निकाल कर इस कार्यक्रम के सदभागी बने।🙏🏻💐
आपका
बजरंग दास श्री बालाजी सेवा धाम (श्री बालाजी नागौर)

*गौतम संकल्प न्यूज़* तृतीय वैदिक शिविर का भव्य समापनश्रुति स्मृति अनुसंधान केंद्र द्वारा आयोजित भव्य तृतीय वैदिक शिविर का...
26/06/2024

*गौतम संकल्प न्यूज़*
तृतीय वैदिक शिविर का भव्य समापन

श्रुति स्मृति अनुसंधान केंद्र द्वारा आयोजित भव्य तृतीय वैदिक शिविर का समापन 23 जून 2024 को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर परम सानिध्य परम श्रद्धेय ब्रह्म निष्ठ स्वामी श्री निर्मल स्वरूप जी महाराज (अखिल भारतीय वैदिक धर्म प्रचार आश्रम, रामघाट काशी/जम्मू) की अध्यक्षता ने कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया।

शिविर संरक्षक नरेश जी जाजड़ा, मार्गदर्शक भरत पंचारिया,
निदेशक पंडित सिद्धार्थ उपाध्याय ने शिविर का परिचय देते हुए उसकी गतिविधियों और उद्देश्यों का वर्णन किया तथा साथ ही चल रहे गुरुकुल योजना के बारे में अवगत कराया, सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने पर जोर दिया ।
। उन्होंने बताया कि 2018 में पहले शिविर में 38 विद्यार्थियों ने भाग लिया था, 2019 में यह संख्या 120 तक पहुंच गई और 2020 में कोविड-19 महामारी के कारण ऑनलाइन माध्यम से 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। महामारी के तीन वर्षों के अंतराल के बाद, 2024 में फिर से 150 विद्यार्थियों ने इस शिविर में भाग लिया।
,संयोजक पं. दीपक शर्मा ने अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया और इस 21-दिवसीय शिविर की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस शिविर में 140 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें 20 बटुक आवागमन के विद्यार्थी थे।

परम सानिध्य स्वामी श्री निर्मल स्वरूप जी महाराज ने अपने प्रेरणादायक विचार साझा करते हुए बच्चों को आशीर्वाद दिया और उन्हें वैदिक शिक्षा के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर न केवल विद्यार्थियों को ज्ञान प्रदान करते हैं, बल्कि उन्हें अपने सांस्कृतिक मूल्यों से भी जोड़ते हैं।

मुख्य अतिथि श्री नारायण जी पंचारिया (प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा, राज.),
अतिथि रामेश्वर जी दाधीच (पूर्व महापौर जोधपुर), जयकिशन जी पंचारिया, माधो प्रकाश जी जाजड़ा( गौतम सभा अध्यक्ष), प्रकाश जी राणेजा, कमल जी जोशी व साथ ही
जयपुर सांसद मंजू शर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी,

समारोह में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। सभी ने शिविर के सफल आयोजन की सराहना की और भविष्य में इसे और भी बड़े स्तर पर आयोजित करने की संभावना व्यक्त की।

इस समापन समारोह के उपलक्ष पर वैदिक शिविर परिवार संरक्षक नरेश जाजड़ा, मार्गदर्शक भरत उपाध्याय, प्रकाश राणेजा ( समाजसेवी ), सहसंयोजक हर्षवर्धन राणेजा, कोषाध्यक्ष रणजीत नाबरिया, श्रवण पंचारिया, दिनेश सांखी, पियूष राणेजा, कल्पेश राणेजा, भरत उपाध्याय, सचिन शर्मा, अंकित जोशी, नारायण जोशी, गोविंद जोशी, चैतन्य हरी पंचारिया, तुषार उपाध्याय, श्याम सुंदर पालीवाल, लक्षित पंचारिया, तुषार सांखी, हिमांशु जाजड़ा, प्रियांश शर्मा, दीपक नाबरिया और लक्ष्मण सिवाल व समस्त वैदिक शिविर टीम उपस्थित रही जिनके बिना ये २१ दिनों का शिविर संयोजित रूप से नही चल सकता है।

शिविर के समापन समारोह में यह संदेश दिया गया कि श्रुति स्मृति अनुसंधान केंद्र का उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और वैदिक संस्कृति के प्रचार-प्रसार को निरंतर आगे बढ़ाना है। इस शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों को न केवल शिक्षा बल्कि जीवन के विभिन्न पहलुओं पर मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। भविष्य में और भी बड़े स्तर पर वैदिक शिक्षा का प्रचार-प्रसार करने की योजना है और इसके लिए सभी के सहयोग की अपेक्षा है।

इस प्रकार, श्रुति स्मृति अनुसंधान केंद्र का वैदिक शिविर 2024 का समापन हर्ष और उल्लास के साथ हुआ, जिसमें सभी ने वैदिक संस्कृति के प्रति अपनी आस्था और समर्पण को प्रकट किया।

श्रुति स्मृति अनुसंधान केंद्र (फाउंडेशन)

गुर्जर गौड़ समाज की बेटी मंजू शर्मा ने ली संसद में शपथ*जयपुर। जयपुर की सांसद मंजू शर्मा ने मंगलवार को संसद में वन्दे मातर...
25/06/2024

गुर्जर गौड़ समाज की बेटी मंजू शर्मा ने ली संसद में शपथ

*जयपुर। जयपुर की सांसद मंजू शर्मा ने मंगलवार को संसद में वन्दे मातरम, जय जय राजस्थान औऱ जयपुर के आराध्य गोविंददेवजी के जयकारे के साथ शपथग्रहण की ।*
*शपथ ग्रहण के साथ ही मंजू शर्मा ने जयपुर को देश का न.1 शहर बनाने का संकल्प दोहराया, साथ ही उन्होंने कहा की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी*

जयपुर | 25 जून, 2024 || मंगलवार को भारतीय लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन में जयपुर से नवनिर्वाचित सांसद मंजू शर्मा ने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। उन्होंने कहा कि जयपुर के मेरे परिवारजनों ने जिस आशा और विश्वास के साथ मुझे संसद में अपना प्रतिनिधि चुनकर भेजा है, उसे मैं पूर्ण निष्ठा, सत्य एवं प्रतिबद्धता के साथ निभाऊंगी। शर्मा ने कहा कि जयपुर लोकसभा के विकास और जनता की सेवा की जो ज़िम्मेदारी मुझे मिली है, मैं उसका पूरी ईमानदारी से निर्वहन करूंगी।

मंजू शर्मा ने डबल इंजन की सरकार पर भरोसा जताते हुए कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकास की जो गंगा बहाई है। अब मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में जयपुर को देश के शहरों में सबसे सुविधायुक्त एवं विकसित शहर बनाने की दिशा में काम करूंगी। मेरे जयपुर परिवार ने जो भरोसा जताया है, उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी।

शर्मा ने इस दौरान जयपुर की विरासत को संजोने, अपराध मुक्त राजधानी बनाने, महिला सशक्तिकरण, युवाओं को स्टार्टअप में सहयोग करने, पेयजल की व्यवस्था तथा एक स्वच्छ, हरित, शिक्षित, विकसित जयपुर बनाने का संकल्प भी दोहराया। साथ ही जयपुर की जनता, कार्यकर्ताओं एवं पार्टी आलाकमान का आभार जताया।

सादर निमंत्रण
15/03/2024

सादर निमंत्रण

एक वैवाहिक कार्यक्रम में  श्री भरत पंचारिया जोधपुर श्री निर्मल सांखी नई दिल्ली ,ड्रॉ देवेंद्र तिवाड़ी मुलाकात हुई
03/03/2024

एक वैवाहिक कार्यक्रम में श्री भरत पंचारिया जोधपुर श्री निर्मल सांखी नई दिल्ली ,ड्रॉ देवेंद्र तिवाड़ी मुलाकात हुई

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ,इस अवसर पर सह...
02/03/2024

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ,इस अवसर पर सहायक निदेशक जनसम्पर्क श्री हरि शंकर आचार्य ,प्रधानाचार्य नन्दिता जी सिंघवी,ए एल एम टी डॉ वाई बी माथुर,श्री एस एल राठी,डॉ विपिन सैनी, उपस्थित रहे ,इस अवसर पर स्वीप गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गई, मंच संचालन डॉ सुनीता बिश्नोई ने किया

आप सभी का स्वागत
10/02/2024

आप सभी का स्वागत

10/02/2024

अन्याय का फैसला होता है लेकिन समय जरुर लगता है
जय महर्षि गौतम

08/02/2024

मेरा पानी उतरता देख, मेरे किनारे पर घर मत बना लेना, मैं समुंदर हूं, लौट कर वापस आउंगा:
#जय महर्षि गौतम

आभार राजनीति की पाठशाला #राजनीतिकीपाठशाला
03/01/2024

आभार राजनीति की पाठशाला
#राजनीतिकीपाठशाला

*जय परशुरामजी🚩🚩**आपाणी सामाजिक मित्र मंडली* द्वारा आयोजित वार्षिक  स्नेह मिलन  और पंचाग विमोचन कार्यक्रम कपिल मुनि कि पा...
01/01/2024

*जय परशुरामजी🚩🚩*
*आपाणी सामाजिक मित्र मंडली* द्वारा आयोजित वार्षिक स्नेह मिलन और पंचाग विमोचन कार्यक्रम कपिल मुनि कि पावन धरा कोलायत में सम्पन्न हुआ, मंडली से जुड़े सदस्य अनेक जगह जैसे दिल्ली देहरादून नोयडा जलगांव रायपुर तथा जोधपुर बीकानेर और नागौर के गांव शहर से सदस्य पूर्ण जोश से भागीदारी निभाई गोतम सभा कोलायत और आसपास के समाज सेवियों व प्रबुद्ध जनों के सानिध्य में मुझे भी पंचाग का विमोचन करने का सौभाग्य मिला यह समारोह भव्य रहा मंडली के प्रत्येक सदस्यो ने आवश्यक सुधार के साथ संस्कार शिविर जैसे यज्ञोपवीत, देव पूजन, गायत्री उपासना तथा संध्या पूजन के वार्षिक समारोह करने का प्रस्ताव पर अपनी सहमती दिखाई ओर जल्द ही इस पर जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय करेंगे व मण्डली विस्तार की रूप रेखा तैयार की ।

अखिल भारतीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण युवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज रमेश जी खटोड़ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं 💐💐...
03/12/2023

अखिल भारतीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण युवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज रमेश जी खटोड़ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं 💐💐ईश्वर सदैव खुश रखे

सन्तों का सानिध्य और श्री राम कथा
27/11/2023

सन्तों का सानिध्य और श्री राम कथा

संपूर्ण भारत में  समाज की बुलंद आवाज विप्र गौरव तथा सामाजिक  क्षेत्र में अपनी अभूतपूर्व पहचान रखने वाले पंडित सुनील तिवा...
18/10/2023

संपूर्ण भारत में समाज की बुलंद आवाज विप्र गौरव तथा सामाजिक क्षेत्र में अपनी अभूतपूर्व पहचान रखने वाले पंडित सुनील तिवारी संस्थापक विप्र सेना को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाता जागरूकता गीत लॉन्चिंग के अवसर पर बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार अली गनी से मुलाकात हुई ए...
16/10/2023

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाता जागरूकता गीत लॉन्चिंग के अवसर पर बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार अली गनी से मुलाकात हुई एवं बालिका वधू फेम बॉलीवुड अभिनेता अमर शर्मा से मतदाता जागरूकता संवाद के तहत काफी चर्चा की गई

Address

Gautam Marg
Bikaner
122009

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gautam Sankalp posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Gautam Sankalp:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Broadcasting & media production in Bikaner

Show All