हे ! राम
हरदा की दुर्घटना बहुत दर्दनाक है।
अवैध पटाखा फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट हुआ। जिससे कई लोगों की मौत हुई और घायल हुए!
धमाका इतना तेज था कि पूरा शहर दहल गया ।
सवाल है कि आखिर रहवासी क्षेत्र में बारूद का भंडार कैसे जमा था?
पुलिस और प्रशासन को क्या इसकी जानकारी नहीं थी?
इस अवैध फैक्ट्री को किसकी शह थी, जो प्रशासन ने अनदेखी की?
पुलिस और प्रशासन की लापरवाही के बिना बारूद का इतना बड़ा जखीरा इकट्ठा नहीं हो सकता!
संबंधितों पर कार्रवाई होना चाहिए और सारे चेहरे बेनकाब किए जाएं!
क्या इस हादसे से प्रशासन कोई सबक लेगा ??
अवैधानिक कार्यो का परिणाम पूरी मानवता भुगतती है।
हरदा का हादसा इसका प्रमाण है।
#Harda
ह्रदय नगरी हरदा में जो खतरनाक दुर्घटना हुई है जिसने सुरसा सा मुंह फाड़ तबाही मचाकर ना जाने कितने मासुमो ओर आशियानों को निगल लिया ।
ना जाने कितने आंगन उजड़ गये ।
ना जाने
*श्री राम जय राम जय जय राम 🙏🚩*
*बधाई....! बधाई.....!! बधाई !!!*
*"युग राम राज का आ गया,,शुभ दिन यह आज का आ गया,,,"*
*सभी देशवासियों को प्रभु श्री राम लला जी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव समारोह की कोटी कोटी शुभकामनाएं ।*
*राम नाम कलि कामतरु, सकल सुमंगल कंद।*
*सुमिरत करतल सिद्धि सब, पग-पग परमानंद॥*
श्री राम का नाम कलियुग में कल्पवृक्ष के समान है और सब प्रकार के श्रेष्ठ मंगलों का परम सार है। रामनाम के स्मरण से ही सब सिद्धियाँ वैसे ही प्राप्त हो जाती हैं, जैसे कोई चीज़ हथेली में ही रक्खी हो और पग-पग पर परम आनंद की प्राप्ति होती है।
*सीता लखन समेत प्रभु, सोहत तुलसीदास।*
हरषत सुर बरषत सुमन, सगुन सुमंगल बास॥
तुलसी कहते हैं कि सीता और लक्ष्मण के सहित प्रभु श्री रामचंद्र जी सुशोभित हो रहे हैं, देवतागण हर्षित होकर फूल बरसा रहे हैं। भगवान का यह सगुण ध्यान सुमंगल-परम कल्याण का निवास स्थान है।
*
Newsइंडिया
बाबा बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी से प्रभु श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा के निमंत्रण मिलने पर चर्चा करते हुए। न्यूज इंडिया के रिपोर्टर,,,
साभार -- News इंडिया
आज अग्रवाल धर्मशाला से अयोध्या में हो रही प्रभु श्री राम लला जी की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर ब्यावरा के विभिन्न मार्गों से चल समारोह निकाला गया ।
जिसमें सभी श्री राम प्रेमी, श्री श्याम प्रेमी, गायत्री परिवार व गण मान्य जन उपस्थित रहे।
यह आयोजन लाईफ लोंग फ्रेंडशिप क्लब ब्यावरा द्वारा आयोजित किया गया।
एक शाम -- प्रभु श्री राम लला के नाम
इसी कडी में भव्य श्री राम लला जी की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर पौष शुक्ल द्वादशी, विक्रम संवत २०८० सोमवार दिनांक 22 जनवरी 2024 सांय 6 बजे से ब्यावरा नगर स्थित पं दीनदयाल उपाध्याय चौराहा, अहिंसा द्वार पर राज्य मंत्री नारायण सिंह पंवार के मुख्य आतिथ्य में भव्य ऐतिहासिक भजन संध्या , शानदार नृत्य लाइव प्रोग्राम, शानदार आतिशबाजी, प्रभु श्री राम लला जी की महाआरती, महाप्रसादी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा ।
इस पुनीत पावन अवस
जय श्री राम 🙏🏻🚩
म् प्र शासन मंत्री महोदय श्री नारायण सिंह पवार की सभी देश प्रदेश व जिले वासियों से 22 जानवरी दीपोत्सव को लेकर अपील कि अयोध्या में प्रभु श्री राम लला जी की प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मंदिरों की साफ-सफाई करें , पाठ पूजन करेन, हवन करें, दीपक जलाएं, साज सज्जा करें। उत्साह से कार्य करें। यह गौरव शाली क्षण हमारी पीढ़ी देख रही है, यह हमारा सौभाग्य है।
जय श्री राम 🙏🏻🚩
श्री राम जय राम जय जय राम 🙏🚩
राम आए हैं, प्रभु श्री राम आए हैं।
500 वर्षों से अधिक की प्रतीक्षा के बाद, मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अपने जन्मभूमि में ससम्मान विराजमान होने वाले हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी समेत देश के कई सम्मानित जन इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इसी अवसर पर आईटीवी नेटवर्क ने एक मन मोह लेने वाला भजन रिलीज किया है।
इसे सुनें और जन जन के आराध्य प्रभु श्री राम का स्मरण करें।
(साभार -- आई टीवी नेटवर्क 🙏🏻)
जय श्री राधे कृष्णा 🙏🏻🚩
मकर संक्रांति में जयपुर की पतंगबाजी देश भर में मशहूर है,,
पुरानी परंपरा है, सबसे पहले जयपुर के गोविंद देव जी मंदिर में बड़े मनुहार के साथ प्रभु को पतंगबाजी का निमंत्रण दिया जाता है।
भक्त बडे प्रेम, स्नेह व मनुहार करके , भजन गाकर , नाच कर ठाकुरजी को पतंगबाजी के लिए बुला रहे।
किनी दिव्यता,पावनता है इस मनुहार में।
देखिये भक्तों का एक मनुहार भरा आनन्द से भरपूर ये वीडियो।
जय श्री राधे कृष्णा 🙏🏻🚩
संक्रांति पर्व शुभ हो।
आज 15 जनवरी 2024 को श्री नरसिंह गौ शाला सेवा समिति ब्यावरा द्वारा मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गौ माता के लिए छप्पन भोग का आयोजन किया गया।
समिति द्वारा हर वर्ष मकर संक्रांति पर्व पर यह आयोजन किया जाता है।
साथ ही यहां आने वाले गौ भक्त यह छप्पन भोग गौ माता को खिलाते हैं।
साथ ही आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा चारा भी खिलाया जाता है।
जय श्री राधे कृष्णा 🙏🏻🚩