swarn samwad

swarn samwad news pepar : news , health awareness, political & entertainment page

सनातन आस्था के महापर्व 'कार्तिक पूर्णिमा' की प्रदेश वासियों एवं समस्त श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!भगवान श्र...
15/11/2024

सनातन आस्था के महापर्व 'कार्तिक पूर्णिमा' की प्रदेश वासियों एवं समस्त श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!

भगवान श्रीहरि विष्णु एवं माँ गंगा के आशीर्वाद से प्रदेश वासियों के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य का वास हो, यही प्रार्थना है।

गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया  ग्रहण की लंगर  प्रसादी।ब्यावरा। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर...
15/11/2024

गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया ग्रहण की लंगर प्रसादी।

ब्यावरा। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर स्थानीय गुरुद्वारे में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शुक्रवार को विशाल लंगर हुआ।
लंगर में शहर के करीब 2 हजार लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। इसके अलावा गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व अवसर पर समाजजनों ने गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका। इस मोके पर गुरुद्वारे में विशेष शबद कीर्तन का आयोजन भी किया गया। जिसमें सभी समाज के लोग शामिल हुए। लंगर में आए सभी लोगों का सत्कार समाज के लोगों के द्वारा किया गया और उन्हें प्रेम पूर्वक प्रसादी दी गई।
इस अवसर पर गुरुद्वार कमेटी के अध्यक्ष कल्याण सिंह छाबड़ा, रामकिशन सलूजा,सेवक सलूजा, मनप्रीत राजपाल, त्रिलोचन छाबड़ा, दीपक सलूजा, अजय सलूजा, प्रिंस छाबड़ा, टिंकल छाबड़ा सहित कई लोग मौजूद थे।
बच्चों को बांटे गए पुरस्कार-
गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर गुरुद्वारे में सिख समाज के द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरण भी किया गया। सभी बच्चों के द्वारा गुरुद्वारे में शब्द कीर्तन की विशेष प्रस्तुति दी जाती है। इसके बाद यहां बच्चों को पुरस्कार वितरण किया जाता है।
गौरतलब है कि हर वर्ष की तरह इस बार भी सिख समाज के द्वारा गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर विशेष आयोजन किए गए और गुरुद्वारे को विशेष रूप से सजाया गया।
नगर कीर्तन, शबद कीर्तन सहित कई कार्यक्रम गुरुद्वारे में आयोजित हुए।

क्या आप जानते हैं कि नालंदा शब्द संस्कृत के शब्द 'ना, अल्लम, दा' से बना है?जिसका अर्थ है 'जहां ज्ञान का उपहार कभी ख़त्म ...
21/06/2024

क्या आप जानते हैं कि नालंदा शब्द संस्कृत के शब्द 'ना, अल्लम, दा' से बना है?
जिसका अर्थ है 'जहां ज्ञान का उपहार कभी ख़त्म नहीं होता है। इसकी स्थापना बौद्ध भिक्षुओं ने मुफ्त शिक्षा प्रदान करने के लिए की थी।
उस जमाने में यानी प्राचीन नालंदा में 10,000 से अधिक छात्र थे, जिनमें से कुछ छात्र चीन, कोरिया, तिब्बत और तुर्की जैसे देशों से भी आते थे।

एक लम्बे इतिहास की साक्षी यह जगह, सही मायनों में देश का गौरव है।



साभार संकलित 😊🙏🏻🚩

18/05/2024

ईव्‍हीएम एसएलयू कार्य में उच्‍चतम न्‍यायालय एवं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कडाई से पालन किया गया - कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी

राजगढ 16 मई, 2024
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हर्ष दीक्षित ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 20 राजगढ़ में नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के पश्चात् विधानसभा खण्ड में आबंटित EVMs में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार BEL के इंजीनियरों द्वारा VVPAT में प्रतीक चिन्ह loading की जाती है। इस प्रक्रिया में BEL के इंजीनियरों द्वारा SLU (Symbol Loading Unit) का उपयोग किया जाता है। संसदीय क्षेत्र राजगढ़ की 5 विधानसभा खण्ड (160-नरसिंहगढ़, 161-ब्यावरा, 162-राजगढ़, 163-खिलचीपुर एवं 164-सारंगपुर) में BEL के इंजीनियरों के द्वारा SLU के माध्यम से Symbol Loading एवं कमिशनिंग का कार्य दिनांक 01 मई 2024 के पूर्व सम्पादित किया जा चुका था।
माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश के परिपालन में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल के पत्र फा. क्रमांक 15/14/2024/7784 दिनांक 30 अप्रैल 2024 के संलग्न भारत निर्वाचन आयोग के पत्र क्रमांक 51/8/INST/2024-EMS दिनांक 29 अप्रैल 2024 में दिये गये निर्देशानुसार दिनांक 01 मई 2024 को या इसके पश्चात् कमिशनिंग का कार्य पूर्ण होने पर BEL के इंजीनियर के साथ प्राप्त हुई SLUs को DEO के द्वारा एक पृथक स्ट्रांग रूम में 45 दिनों तक रखे जाना, एवं जिन विधानसभा सेगमेन्ट की कमिशनिंग का कार्य 01 मई के पहले पूर्ण हो चुका है उन विधानसभा खण्ड को आबंटित SLU को मतदान के दूसरे दिन (P+1) पुनः BEL के इंजीनियर को दिये जाने के आयोग के निर्देश हैं।
जिला राजगढ़ की पांचों विधानसभा खण्ड की कमिशननिंग एवं SLU (Symbol Loading Unit) का कार्य 01.05.2024 के पूर्व पूर्ण हो जाने के कारण आयोग के निर्देश के अनुरूप उपयोग किये गये 5 एवं उपयोग नहीं किये गये 5 इस प्रकार कुल 10 SLUs पुनः BEL से आए इंजीनियरों को मतदान के दूसरे दिन (P+1) पुनः सौंप दी गई हैं।
माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार आयोग के पत्र क्रमांक 51/8/INST/2024-EMS दिनांक 29 अप्रैल 2024 के अन्तिम पैरा में स्पष्ट किया गया है कि "As mandated by the Hon'ble Supreme Court, the above protocols are applicable in all cases of completion of the symbol loading process in the VVPATs undertaken on or after 01.05.2024"
माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश एवं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश/प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन किया गया है एवं उसमें किसी प्रकार की कोई कोताही नही बरती गई है।।
Chief Electoral Officer Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh

राज्य वाटर स्पोर्ट्स हेतु प्रतिभा चयन
03/04/2024

राज्य वाटर स्पोर्ट्स हेतु प्रतिभा चयन

*राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी हेतु प्रतिभा चयन ट्रायल का आयोजन..*

राजगढ
मध्यप्रदेश राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी भोपाल द्वारा वर्ष 2024-25 हेतु वाटर स्पोर्ट्स अकादमी की रोईंग विधा का प्रतिभा चयन कार्यक्रम 04 अप्रैल से 30 अप्रैल तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित किया जाएगा।
जिसमें प्रतिभा चयन वाटर स्पोर्ट्स चयन समिति द्वारा चयन ट्रायल में जिले के वर्ष 2010 से 2004 तक आयु वर्ग के इच्छुक बालक एवं बालिका खिलाडी 29 एवं 30 अप्रैल को प्रातः 08 से 12 एवं सांय 4 से 6 बजे तक जलक्रीड़ा केन्द्र बड़ी झील भोपाल में भाग ले सकेंगें तथा खिलाड़ी को चयन स्थल पर अपने साथ आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र की छाया प्रति आवश्यक रूप से लाए।

संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती शर्मिला डॉबर द्वारा जिले के शासकीय/अशासकीय विद्यालय, खेल संघो, आवासीय विद्यालय उक्त दिनांक को प्रतिभा चयन ट्रायल में अधिक से संख्या में सम्मिलित होना सुनिश्चित करें।

कृपया अधिक जानकारी के लिए अपने विद्यालय या जिला खेल विभाग कार्यालय से सम्पर्क करें।

साभार 🙏🏻

03/04/2024

निजी स्कूलों द्वारा पाठ्यपुस्तकों, यूनिफार्म क्रय करने के लिए अनुचित दबाव ना बनाने के निर्देश

राजगढ 02 अप्रैल, 2024
निजी स्कूलों द्वारा पाठ्यपुस्तकों, यूनिफार्म एवं अन्य शैक्षणिक सामग्री के क्रस करने के लिए पालकों पर अनुचित दबाव न बनाया जाये। इस आशय के निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी किये गये हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव श्री ओ एल मण्डलोई ने समस्त कलेक्टर को पत्र के माध्यम से कहा है कि कतिपय स्कूल प्रबंधन एवं प्राचार्य द्वारा एनसीईआरटी, एससीईआरटी से संबंधित पुस्तकों के साथ अन्य प्रकाशकों की अधिक मूल्य की पुस्तकें एवं अन्य सामग्री क्रय करने के लिए पालकों पर अनुचित दबाव बनाया जाकर विषयवार एनसीईआरटी,सीबीएसई,एससीईआरटी मुद्रित व निर्धारित पाठ्यक्रम की पाठ्य पुस्तकों के स्थान पर अन्य प्रकाशकों की पाठ्य पुस्तकों को चयन कर अभिभावक को दुकान विशेष,निर्धारित स्थान से पाठ्य पुस्तकों व अन्य शैक्षिक सामग्री अथवा यूनिफार्म क्रय करने के लिए अप्रत्यक्ष रूप से बाध्य किया जा रहा है।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश में निजी विद्यालय (फीस तथा अन्य संबंधित विषयों का विनियमन) अधिनियम, 2017 के तहत म.प्र. निजी विद्यालय (फीस तथा अन्य संबंधित विषयों का विनियमन) नियम 2020 के तहत संज्ञान में लिया जाये। म.प्र. निजी विद्यालय (फीस तथा अन्य संबंधित विषयों का विनियमन) नियम 2020 में स्पष्ट उल्लेख है कि निजी विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्र या अभिभावक को पुस्तकें, यूनिफार्म, टाई, जूते कॉपी आदि केवल चयनित विकताओं से कय करने के लिए औपचारिक अथवा अनौपचारिक किसी भी रूप में बाध्य नहीं किया जाएगा। छात्र या अभिभावक इन सामग्रियों को खुले बाजार से कय करने के लिए स्वतंत्र होंगे। इस आशय की शिकायतें प्राप्त होने की स्थिति में नियम 2020 के नियम 9 में वर्णित प्रक्रिया का पालन करते हुए संबंधित विद्यालय के विरुद्ध आवश्यक शास्ति अधिरोपित करने की कार्यवाही की जाये।।
Chief Electoral Officer Madhya Pradesh

*राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी हेतु प्रतिभा चयन ट्रायल का आयोजन..*राजगढ मध्यप्रदेश राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी भोपाल द्वार...
03/04/2024

*राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी हेतु प्रतिभा चयन ट्रायल का आयोजन..*

राजगढ
मध्यप्रदेश राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी भोपाल द्वारा वर्ष 2024-25 हेतु वाटर स्पोर्ट्स अकादमी की रोईंग विधा का प्रतिभा चयन कार्यक्रम 04 अप्रैल से 30 अप्रैल तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित किया जाएगा।
जिसमें प्रतिभा चयन वाटर स्पोर्ट्स चयन समिति द्वारा चयन ट्रायल में जिले के वर्ष 2010 से 2004 तक आयु वर्ग के इच्छुक बालक एवं बालिका खिलाडी 29 एवं 30 अप्रैल को प्रातः 08 से 12 एवं सांय 4 से 6 बजे तक जलक्रीड़ा केन्द्र बड़ी झील भोपाल में भाग ले सकेंगें तथा खिलाड़ी को चयन स्थल पर अपने साथ आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र की छाया प्रति आवश्यक रूप से लाए।

संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती शर्मिला डॉबर द्वारा जिले के शासकीय/अशासकीय विद्यालय, खेल संघो, आवासीय विद्यालय उक्त दिनांक को प्रतिभा चयन ट्रायल में अधिक से संख्या में सम्मिलित होना सुनिश्चित करें।

कृपया अधिक जानकारी के लिए अपने विद्यालय या जिला खेल विभाग कार्यालय से सम्पर्क करें।

साभार 🙏🏻

लोकसभा निर्वाचन-2024पाठकों तक तथ्यात्मक एवं सही जानकारी पहुंचाएँराज्य स्तरीय मीडिया वर्कशॉप में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी...
03/04/2024

लोकसभा निर्वाचन-2024
पाठकों तक तथ्यात्मक एवं सही जानकारी पहुंचाएँ
राज्य स्तरीय मीडिया वर्कशॉप में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन

राजगढ 02 अप्रैल, 2024
मीडिया निर्वाचन संबंधी तथ्यात्मक एवं सही जानकारी पाठकों तक पहुंचाएँ। आयोग का प्रयास है कि मीडिया को निर्वाचन संबंधी सभी अद्यतन जानकारियाँ दी जाएं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने यह बात प्रशासन अकादमी में आयोजित राज्य स्तरीय मीडिया वर्कशॉप में कही। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने में मीडिया की अहम भूमिका है।
श्री राजन ने कहा कि सभी मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करने के प्रयास किये जा रहे हैं। इस कार्य में मीडिया का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। मतदाता जागरूकता अभियान में मीडिया भी सहभागिता करे।
श्री राजन ने कहा कि वे लगातार मीडिया के संपर्क में रहते हैं, जिससे उनकी शंकाओं का समाधान किया जा सके और पाठकों तक सही जानकारियाँ पहुंचे।
प्राधिकार पत्र धारक पत्रकारों को मिलेगी पोस्टल बैलेट की सुविधा
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्राधिकार पत्रधारक पत्रकारों को पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इससे पत्रकार मतदान के दिन कव्हरेज में व्यस्त होने पर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि 85 वर्ष से अधिक उम्र और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को उनकी इच्छा पर उन्हें घर से वोटिंग करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर भी दिये।

पत्रकार आयोग के आँख और कान
संयुक्त निर्वाचन पदाधिकारी श्री मनोज खत्री ने कहा कि पत्रकार आयोग के आँख और कान हैं। उन्होंने कहा कि आपके माध्यम से आयोग को ऐसी जानकारियाँ मिल जाती हैं, जो कई बार प्रशासन की नजरों में नहीं आ पाती हैं।
श्री खत्री ने कहा कि एमसीएमसी कमेटी के अनुमोदन के बाद ही राजनैतिक विज्ञापन जारी किये जाएं।
विज्ञापन समाचार के रूप में नहीं देना चाहिए। उन्होंने पत्रकारों से नेशनल मीडिया अवार्ड के लिये नामांकन दर्ज करने का भी आग्रह किया।
नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर प्रोफेसर पी.एन. सनेसर और डॉ. वाय.पी. सिंह ने सी-विजिल एप, केवाईसी, एमसीएमसी, पेड न्यूज, मीडिया एथिक्स और मतदान एवं मतगणना के दिन मीडिया कव्हरेज सहित विभिन्न चुनावी प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
शोक व्यक्त
कार्यशाला में श्री राजन ने भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार श्री मनोज सैनी के पुत्र के असामयिक निधन पर गहन शोक व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और परिजन को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की। मीडिया वर्कशॉप में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार कौल, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री बसंत कुर्रे और उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रमोद शुक्ला अधिकारी एवं पत्रकार बंधु उपस्थित थे।।
Chief Electoral Officer Madhya Pradesh

रंग पंचमी पर निकलेगी गैर.परंपरागत गैर को भव्य बनाएः हिंउस ब्यावरा राजगढ़ । परम्परानुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्या...
28/03/2024

रंग पंचमी पर निकलेगी गैर.

परंपरागत गैर को भव्य बनाएः हिंउस

ब्यावरा राजगढ़ । परम्परानुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्यावरा शहर में परंपरागत रंगपंचमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से उमंग पूर्ण वातावरण के साथ हिंदू उत्सव समिति द्वारा मनाया जावेगा।
अध्यक्ष प्रिंस छाबड़ा द्वारा बताया गया है कि इस वर्ष भी रंग पंचमी का पर्व 30 मार्च शनिवार सुबह 8ः30 बजे शहर के मुख्य मार्गों से गैर जुलूस निकालकर,रंग गुलाल व पानी की बौछार के साथ बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ की जावेगी ।
रंग पंचमी गैर का पर्व 30 मार्च शनिवार सुबह 8:30 बजे शीतला माता मंदिर माता मंदिर से शुरू होगी, जो सुठालिया रोड,सदर बाजार,जगात चौक, एसडीएम निवास आदि शहर के मुख्य मार्ग से होकर पीपल चौराहा चिंता हरण हनुमान मंदिर पर समापन होगा।
समस्त हिंदू समाज से आग्रह है, बढ़ चढ़कर रंगोत्सव के इस कार्यक्रम का हिस्सा बने,और धीरे-धीरे विलुप्त होती हमारी संस्कृति के प्रति नवीन पीढ़ी को जागरूक करने में सहयोग प्रदान करें।

निवेदक:-
*श्रीहिन्दू उत्सव समिति*

'विश्व जल दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं।जल के बिना जीवन के एक पल की भी कल्पना नहीं की जा सकती, इसलिए जल का दुरुपयोग रोकें ...
22/03/2024

'विश्व जल दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं।

जल के बिना जीवन के एक पल की भी कल्पना नहीं की जा सकती, इसलिए जल का दुरुपयोग रोकें और जल संरक्षण में अपना सार्थक योगदान दें।

#विश्व_जल_दिवस
#जल

ब्यावरा में गोस्वामी समाज के समाधि स्थल शमशान पर दबंगों ने किया कब्जा , अंतिम संस्कार के लिए परेशान होते हैं समाजजन !!ब्...
11/03/2024

ब्यावरा में गोस्वामी समाज के समाधि स्थल शमशान पर दबंगों ने किया कब्जा , अंतिम संस्कार के लिए परेशान होते हैं समाजजन !!
ब्यावरा -- दिनांक 10 मार्च रविवार 2024 को गोस्वामी समाज की वृद्ध महिला जूना ब्यावरा निवासी की मृत्यु हो गई जिनकी अंतिम यात्रा जूना ब्यावरा से शासकीय अस्पताल रोड अजनार नदी के किनारे पहुंची अंतिम यात्रा में गोस्वामी समाज के पदाधिकारी कार्यकर्ता सगे संबंधी रिश्तेदार आदि समाधि स्थल पहुंचे।
समाधि स्थल पहुंचने पर देखा कि समाधि के लिए कहीं पर कोई जगह नहीं है रास्ते में भी ईट बनाने का सामान मिट्टी के ढेर आदि पड़े हुए थे पूर्व में जो समाधिया बनाई गई है उन्हें भी अतिक्रमण करके ढाक दिया गया।
समाधियों पर गंदगी पड़ी हुई थी बड़ी मुश्किल से महिला के अंतिम संस्कार के लिए गड्ढा खोदा गया और दफनाकर अंतिम संस्कार किया गया।
अंतिम संस्कार में आए ब्यावरा गोस्वामी समाज अध्यक्ष चंदन गिरी ने बताया कि हम समाज के लोग बहुत परेशान हैं। प्रशासन को बार-बार अवगत कराने पर भी हमें अंतिम संस्कार के लिए उचित जगह नहीं मिल पा रही है ।
जो दो बीघा जमीन सरकार ने दी है उसे पर भी दबंगों ने कब्जा कर लिया है ।
प्रशासन ने यदि हमारी समस्या का हल नहीं किया तो हम समाज के लोग आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
प्रशासन से मांग है कि समाधि स्थल से अतिक्रमण और दबंगों का कब्जा हटाकर हमें तार लगवाने का आदेश देवे , नहीं तो किसी दिन कोई बड़ावाद विवाद हो जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
अंतिम यात्रा में समाज कोषाध्यक्ष राजेश गिरी, जगदीश गिरी, बनवारी गिरी, लकी आदि शामिल हुए, मौके पर बताया गया कि वार्ड नंबर 1 बलियापुरा रोड ब्यावरा में बाबा हरि गिरि गोस्वामी ने जीवित ही समाधि ली थी और समाधि लेने के बाद ब्यावरा के सोनी समाज के लोगों को बाबा काशी में मिले थे उसे समय गोस्वामी समाज का समाधि स्थल 22 बीघा का था दबंगों ने हमसे छीन लिया अब हमें वहां पर समाधि के दर्शन करने के लिए भी नहीं जाने देते हैं ।
बाबूलाल गोस्वामी की मृत्यु होने पर कई वर्ष पहले उन्हें मुल्तानपुरा ब्यावरा समाधि के लिए समाजजन ले गए थे लेकिन दबंगों ने उनका अंतिम संस्कार नहीं करने दिया।
जिस पर उस समय चक्कर जाम किया गया था तात्कालिक प्रशासनिक अधिकारियों ने वर्षों पहले दो बीघा जमीन शासकीय अस्पताल रोड पर दी थी लेकिन अब उसे पर भी दबंगों ने कब्जा कर लिया है। ब्यावरा में गोस्वामी समाज के समाधिस्थल पर दबंगों ने किया कब्जा कर लिया है।
शासकीय अस्पताल रोड नदी किनारे दो बीघा जमीन कई वर्ष पूर्व प्रशासन द्वारा दी गई थी। गोस्वामी समाज में मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार में होती है बार-बार परेशानी। समाज के लोगों ने प्रशासन को कई बार अपनी समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया गया है।
10 मार्च रविवार 2024 को गोस्वामी समाज की महिला की मृत्यु पर अंतिम संस्कार के लिए समाज जन हुए परेशान प्रशासन और नेताओं के प्रति फूटा आक्रोश, वर्षों पहले मुल्तानपुरा के पीछे बनाई जाती थी समाधि दबंगों ने वहां भी किया कब्जा। समाज जनों ने कई वर्षों पहले किया था चक्का जाम तात्कालिक प्रशासन ने नदी किनारे दो बीघा जमीन दी थी समाज को उसे
पर भी किया गया कब्जा, अखिल भारतीय गोस्वामी समाज ब्यावरा अध्यक्ष चंदन गिरी गोस्वामी ने दी समस्त जानकारी।

*पत्रकार की भूमिका नारद की तरह होना चाहिए :शलभ**चिड़ीखो में हुआ नवगठित जिला कार्यकारणी की बैठक एवं पत्रकार मिलन समारोह..!...
11/03/2024

*पत्रकार की भूमिका नारद की तरह होना चाहिए :शलभ*

*चिड़ीखो में हुआ नवगठित जिला कार्यकारणी की बैठक एवं पत्रकार मिलन समारोह..!*

ब्यावरा--पत्रकार की भूमिका देव ऋषि नारद की तरह होना चाहिए, जिससे समाज का हित हो, समाज में एक अच्छा संदेष जाए और पत्रकार का भी सम्मान बढ़े।
पत्रकार को हमेशा निष्पक्ष होना चाहिए और आमजन के विभिन्न मुद्दों को समाज के सामने लाना चाहिए।
उक्त बात मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष शलभ भदोरिया ने नरसिंहगढ़ अभ्यारण चिड़ीखो में आयोजित संघ की नवगठित जिला कार्यकारणी की बैठक एवं पत्रकार मिलन समारोह के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही।
रविवार को आयोजित इस समारोह में सांसद रोड़मल नागर ने पत्रकारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पत्रकार समाज का आईना हैं, जो सच्चाई दिखाने का काम करता हैं।
क्षेत्रीय विधायक मोहन शर्मा ने कहा कि मेरे एरिया में हुए कार्यक्रम के लिए मैं सभी का आभारी हूं, मेरे लायक जो कार्य पत्रकारों का होगा, वह पूरे मन से करूंगा।
प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष दिलीपसिंह भदौरिया, प्रदेश कोषाध्यक्ष शिशुपाल सिंह तोमर, प्रदेश महासचिव सुनील त्रिपाठी, कार्यवाहक महासचिव सत्यनारायण वैष्णव ने संबोधित करते हुए पत्रकारों को मार्गदर्षित किया।
कार्यक्रम में सदस्यता अभियान समिति संयोजक सरलप्रताप सिंह भदौरिया, महासचिव संजय राठौर, कमल चौरसिया, शाहिद पठान, मनीष राठौर, गजराजसिंह मीणा आदि मंचासीन रहे।
कार्ड वितरित, किया सम्मानित
कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया।
स्वागत भाषण एवं अतिथियों का स्वागत साल, श्रीफल एवं पुष्पहारों से किया गया।
कार्यक्रम के दौरान नए साल 2024 के सदस्यता कार्डों का वितरण भी किया गया।
नवनियुक्त ब्लाक अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने की। आभार जिला महासचिव सुरेश शर्मा ने व्यक्त किया।
इन्हें बनाया ब्लॉक अध्यक्ष
इस दौरान संगठन के ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा भी की गई, जिसमें नरसिंहगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष विजयपालसिंह परमार कान्हा बना, सारंगपुर ब्लॉक अध्यक्ष सुमित सोनी, खिलचीपुर ब्लॉक अध्यक्ष गिरीश सोनी, जीरापुर ब्लॉक अध्यक्ष बहादुर सिंह, पचोर ब्लॉक अध्यक्ष रमाकांत शर्मा और ब्यावरा ब्लॉक अध्यक्ष भगवती प्रसाद शर्मा को नियुक्त किया।
कार्यक्रम की व्यवस्था में लखमीचंद चौधरी, ओम जोशी, प्रेमदास वैष्णव, मनोज मेवाड़े, बाबूलाल बघेला, लाखनसिंह राजपूत की विशेष भूमिका रही। सामूहिक भोज के उपरांत कार्यक्रम का समापन हुआ।

जय श्री राधे कृष्णा 🙏🏻🙏🏻🚩*जय बिट्ठल जय जय बिट्ठल,,,**संत शिरोमणि श्री नरहरि सोनार की जयंती पर कोटि कोटि प्रणाम* 🙏🏻🙏🏻*संत...
27/02/2024

जय श्री राधे कृष्णा 🙏🏻🙏🏻🚩

*जय बिट्ठल जय जय बिट्ठल,,,*

*संत शिरोमणि श्री नरहरि सोनार की जयंती पर कोटि कोटि प्रणाम* 🙏🏻🙏🏻

*संत नरहरि सोनार,,,,*
*संक्षिप्त जीवन परिचय,,,,*

नरहरि सोनार (जिसे नरहरि सोनार भी कहा जाता है , शाब्दिक रूप से नरहरि द गोल्डस्मिथ , एक नाम जो अक्सर अंग्रेजी स्रोतों में इस्तेमाल किया जाता है) या
*नरहरिदास भारत के महाराष्ट्र के वारकरी संप्रदाय और सुनार ( सोनार ) के 13 वीं शताब्दी के हिंदू कवि-संत थे।*

उनकी जीवनी एक कट्टर शैव (भगवान शिव के भक्त ) से एक विठोबा -पूजा वारकरी के एक चमत्कार के बाद उनके संक्रमण के बारे में बताती है जिससे उन्हें पता चलता है कि विठोबा और शिव एक ही हैं।

नरहरि सोनार का प्रमुख जीवनी संबंधी विवरण महीपति (1715 - 1790) द्वारा भक्तविजय में पाया जाता है।

*नरहरि सोनार एक कट्टर शैव थे (संप्रदाय जो भगवान शिव को सर्वोच्च मानते हैं , वह भगवान मल्लिकार्जुन के परम मक्त थे ), जो पंढरपुर में रहते थे, जहां विठोबा का मुख्य मंदिर है।*

विठोबा भगवान विष्णु का एक रूप है और वारकरी संप्रदाय के संरक्षक देवता हैं , जो विष्णु की पूजा करने वाले वैष्णव का हिस्सा हैं । संप्रदाय और शैवों का एक प्रतिद्वंद्वी संप्रदाय।
*नरहरि सोनार ने मल्लिकार्जुन मंदिर, शहर के दक्षिण-पश्चिम भाग में स्थित शिव मंदिर में पूजा की।*

उन्हें "बिगोट" और "कट्टरपंथी" के रूप में वर्णित किया गया है।
वह केवल एक भगवान शिव की पूजा करता थे।

उन्होंने एक बार भी विठोबा के प्रसिद्ध मंदिर का दौरा नहीं किया और यहां तक कि मंदिर के शिखर (शिखर) को देखने से भी इनकार कर दिया। [1] [2]

एक व्यापारी (कुछ संस्करणों में, एक अमीर ज़मींदार) ने कसम खाई थी कि अगर विठोबा ने उसे एक बेटे का आशीर्वाद दिया, तो वह देवता को कमरबंद चढ़ाएगा।
मन्नत पूरी होने के बाद, व्यापारी ने पंढरपुर में सबसे अच्छे सुनार के बारे में पूछताछ की और उसे नरहरि सोनार के पास ले जाया गया।
नरहरि इस शर्त पर कमरबंद बनाने के लिए तैयार हो गए कि वह मंदिर में प्रवेश नहीं करेंगे और व्यापारी उन्हें विठोबा की पत्थर की मूर्ति की माप लाकर देंगे।
उसने व्यापारी द्वारा लाए गए सोने और गहनों और प्रदान किए गए मापों के साथ एक अलंकृत कमरबंद तैयार किया। व्यापारी ने विठोबा को कमरबंद चढ़ाया, लेकिन वह बहुत कड़ा था।
नरहरि के कमरबंद को लंबा करने के बाद व्यापारी लौट आया, लेकिन तब वह बहुत ढीला था।
व्यापारी ने नरहरि से मंदिर में आने और खुद कमरबंद फिट करने के लिए कहा, हालांकि नरहरि अड़े रहे। उन्होंने कहा कि उन्होंने केवल एक देवता शिव को देखने का व्रत रखा है।
व्यापारी ने सुझाव दिया कि वह व्रत को बनाए रखने के लिए नरहरि की आंखों पर पट्टी बांध देगा। नरहरि ने माना।[1] [2]

व्यापारी नरहरि को विठोबा के मंदिर के गर्भगृह में ले आया, जबकि सड़कों पर लोगों ने नरहरि की दृष्टि और उनकी मान्यताओं का मजाक उड़ाया।
नरहरि ने विठोबा की छवि को छुआ और महसूस किया कि जैसे छवि के पांच सिर और दस भुजाएं हैं।
मूर्ति ने अपने गले में सर्प के आभूषण और सिर पर जटा धारण की हुई थी।
उसने बाघ और हाथी की खाल के वस्त्र पहने थे और उसका शरीर राख से ढका हुआ था।
नरहरि ने अपने संरक्षक देवता शिव की प्रतिमा को पहचान लिया और उन्हें देखने के लिए आंखों पर से पट्टी हटा दी।
हालाँकि, उन्होंने विठोबा के पारंपरिक रूप को देखा: एक दो-सशस्त्र, शस्त्र-अकिम्बो भगवान जो रेशमी कपड़ों और सोने की सजावट में एक ईंट पर खड़े थे।
अविश्वास में, उसने फिर से अपनी आंखों पर पट्टी बांध ली और छवि को छुआ। फिर, उसे लगा जैसे वह विठोबा को नहीं, बल्कि शिव की छवि को छू रहा है।
उन्होंने महसूस किया कि शिव और विठोबा (विष्णु) एक ही थे।
वह आंखों पर से पट्टी हटा देता है और विठोबा के पैरों को गले लगा लेता है।

*वह विठोबा के सम्मान में एक स्तुतिगीत गाते हैं, उन्हें विष्णु और शिव के समान मानते हैं।*

*नरहरि विठोबा के भक्त बन जाते हैं और वारकरियों में शामिल हो जाते हैं, भगवान की एकता, भक्ति का प्रचार करते हैं।[1] [2]*

आरडी रानाडे रिकॉर्ड करते हैं कि नरहरि पंढरपुर जाने से पहले देवगिरी (वर्तमान में दौलताबाद के रूप में जाना जाता है) में रहते थे।
एक कट्टर शैव, वे वारकरी संत ज्ञानेश्वर (1275–1296) और अन्य से प्रभावित होकर विठोबा के भक्त बन गए। 1313 ( शाक 1235) में उनकी मृत्यु हो गई। [3]
जय श्री राधे कृष्णा 🙏🏻

*साभार संकलित नवनीत सोनी ब्यावरा*

*एक दीप आचार्य श्री को अर्पण* ब्यावरा -- आचार्य गुरुवर 108 श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य शिरोमणि मुनि श्री 108 सुधा...
26/02/2024

*एक दीप आचार्य श्री को अर्पण*

ब्यावरा -- आचार्य गुरुवर 108 श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य शिरोमणि मुनि श्री 108 सुधा सागर जी एवं मुनि श्री 108 प्रामाण सागर जी महाराज के आह्वान पर सम्पूर्ण भारत एवं विश्व के साथ साथ ब्यावरा नगर पीपल चौराहे पर भी 25/02/2024 को सायं 7:30 बजे आचार्य श्री के चरणो मे सामुहिक विनियाँन्जली अर्पण करने के लिये सामुहिक दीप प्रज्वलन एवं महाआरती का कार्यक्रम रखा गया ।
श्री दिगंबर जैन समाज , श्रमण संस्कृति महिला मंडल , जैन नवयुवक मंडल ब्यावरा द्वारा कल रात्रि को ब्यावरा शहर की हृदय स्थली पीपल चौराहे पर परम पूज्य राष्ट्रीयसंत आचार्य 108 श्रीविद्यासागर जी महाराज जी को समर्पित, अंतर्राष्ट्रीय सामूहिक विनयांजलि में राज्य मंत्री नारायण सिंह पंवार , पूर्व विधायक रामचंद्र दांगी, पूर्व नपाध्यक्ष भारत वर्मा , षार्षदगण, एवं ब्यावरा नगर के गणमान्य नागरिक , महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित होकर सादर विनय- नमन , दीप प्रज्वलन व महाआरती कर आचार्य श्री गुरुवर के चरणों में विनयांजलि एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किये ।
इस अवसर पर राज्य मंत्री नारायण सिंह पंवार,पूर्व विधायक रामचंद्र दांगी, पूर्व नपाध्यक्ष भारत वर्मा ने आचार्य श्री के संस्मरणों को बताया व उनके दिखाये मार्ग पर सभी को चलने का आह्वान किया।

ओम शांति शत शत नमन ।
🙏🙏

आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि 💐💐ब्यावरा-- दिगम्बर जैन समाज द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा ...
20/02/2024

आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि 💐💐

ब्यावरा-- दिगम्बर जैन समाज द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा संत निवास पर रखी गई ,जिसमे ब्यावरा के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए ।
सभी ने अपने भाव प्रेषित किए आचार्य श्री का पूरा जीवन परोपकार में निकला उन्होंने अपने जीवन के अंत तक सभी कठोर नियम का पालन किए उन्होंने बहुत सालो से घी,मीठा,अनाज ,नमक आदि समस्त चीजों का उनके आहार से त्याग किया हुआ था ।
उन्होंने अंत समय पर आयुर्वेद इलाज लेने से भी मना कर दिया एवं चेतन अवस्था में अंत समय में अपने मुख से ॐ का उच्चारण करते हुए महासमाधि में लीन हो ग‌ए ।
उनके बारे में कुछ भी कहना सूरज को दीपक दिखाने के समान है,जीव दया के लिए उन्होंने लगभग150 गोशाला कन्याओं के शिक्षा के लिए प्रतिभास्थाली एवं स्वास्थ्य के लिए कई चिकित्सालय की प्रेरणा दी।
श्रद्धांजलि सभा में सभी ने उनके तस्वीर के आगे उनके चरणों में पुष्प अर्पित किए ।
सभा में उपस्थित धर्मेंद्र जी शर्मा , डा कैलाश मिश्रा ,ज्ञानु विजयवर्गीय पार्षद
प्रिंस छाबड़ा (अध्यक्ष हिन्दू उत्सव समिति) , कपिल शिवहरे
संपत मोदानी , दीपकमल शर्मा
राजेंद्र जैन,राजीव जैन,रमेश जैन ऋषभ जैन, डा विजय जैन प्रोफेसर ,शशिकांतजी मित्तल धर्मेंद्र जैन,निखिल जैन एवं नमिता जैन अनीता जैन ,प्रिया जैन,मनीषा जैन ,डिंपल जैन ,हिमानी जैन एवं समस्त दिगंबर जैन महिला मंडल एवं गणमान्य नागरिक ब्यावरा

*ब्यावरा--लाड़ली बहना आर्थिक सहायता योजना का सीधा प्रसारण*नगर पालिका ब्यावरा द्वारा नगर पालिका कार्यालय में आयोजित किया ...
10/02/2024

*ब्यावरा--लाड़ली बहना आर्थिक सहायता योजना का सीधा प्रसारण*

नगर पालिका ब्यावरा द्वारा नगर पालिका कार्यालय में आयोजित किया गया लाड़ली बहना योजना अंतर्गत लाड़ली बहनों के खाते में मासिक आर्थिक सहायता राशि अंतरण एवं सीधा प्रसारण कार्यक्रम।

आज दिनांक 10 फरवरी 2024 को नगर पालिका परिषद ब्यावरा द्वारा कार्यालय नगर पालिका के परिषद कक्ष में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत पंजीकृत पात्र हितग्राहियों को मासिक आर्थिक सहायता की राशि अंतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आयोजित किया गया। पवन कुशवाह नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत समस्त पात्र हितग्राहियों के खाते में मुख्यमंत्री जी द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से मासिक आर्थिक सहायता राशि ट्रांसफर की गई। नगरीय क्षेत्र ब्यावरा में कुल 7506 लाड़ली बहना पंजीकृत है। जिनके खाते में आज लाड़ली बहना योजना अंतर्गत राशि अंतरित हुई है। कार्यक्रम में सम्मलित लाड़ली बहनों ने माननीय मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद दिया। उक्त आयोजित कार्यक्रम में पवन कुशवाह न.पा. अध्यक्ष प्रतिनिधि, रईस खांन मुख्य नगर पालिका अधिकारी, विष्णु साहू पार्षद, रामबाबू प्रजापति, ओमप्रकाश छैइया, नन्दन सिलावट, व अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं योगेन्द्र सिंह सौलंकी प्रभारी राजस्व उपनिरीक्षक, सुरेश साहू सहायक लेखापाल, गिरधरगोपाल डरोले स.रा.नि. सुरेन्द्र वर्मा, सुमित पंचोली कम्प्यूटर ऑपरेटर, कृष्णकान्त शर्मा व माहिला बाल विकास की सुपर वाईजर आंगनबाडी कार्यकर्ता, साहिकाएॅ एवं आशा कार्यकर्ता व लाड़ली बहना योजना के हितग्राही तथा आमजन मौजूद रहें।

’कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजगढ़ ( 06 फरवरी 2024 )💐 प्रेस नोट 💐 *न्याय का नया अवतार, विवादों का समाधान आपके द्...
07/02/2024

’कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजगढ़
( 06 फरवरी 2024 )

💐 प्रेस नोट 💐

*न्याय का नया अवतार, विवादों का समाधान आपके द्वार*

विकसित देश का आधार है सामाजिक समरसता। सामाजिक समरसता मुख्य आधार है विवादमुक्त राष्ट्र। वर्तमान परिदृश्य में पुलिस थाना, कलेक्टोरेट, राजस्व विभाग, तहसील, नगर निकाय,विद्युत विभाग आदि से लेकर न्यायालयों तक अनेकों विवाद लंबित है, मूल विवादों से परे असंख्य ऐसे विवाद लंबित व पूर्ववाद के ऐसे प्रकरण हैं जिनमें कि, आपसी सुलह-समझौता व राजीनामे के माध्यम से सरलता से निराकरण कराया जा सकता है। इस क्रम में माननीय उच्च न्यायालय, खंडपीठ ग्वालियर द्वारा एक समाधानपूर्ण विकल्प तैयार किया गया है जिसका नाम *‘‘समाधान आपके द्वार’’* रखा गया है।

*समाधान आपके द्वार* एक अभियान है जोकि विगत वर्ष मध्यप्रदेश राज्य के कुछ जिलो में संचालित किया गया था, जो सफल रहा है एवं उसके परिणाम भी उच्च रहे हैं। पूर्व में आयोजित किये गये अभियान से प्राप्त परिणामों के आधार पर इस अभियान को ‘‘न्याय का नया अवतार, विवादों का समाधान आपके द्वार’’ माना जा सकता है। इस अभियान को राज्य के शेष जिलो में म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के दिशा-निर्देशों के पालन में संचालित किया जा रहा है। इस अभियान अंतर्गत जिला प्रशासन से संबद्ध समस्त विभागों की भूमिका निर्धारित की गई है, जोकि आमजन के विवादों का निराकरण जिला एवं तहसील स्तर पर समाधानपूर्ण प्रक्रिया के माध्यम से प्राथमिक स्तर पर ही करने का प्रयास करेंगे, जिस बाबत उक्त विभागों द्वारा क्रियान्वयन पूर्व जनमानस को उचित माध्यम से जागरूक कर यथास्थान पर दिनांक 24 फरवरी, 2024 को लोक अदालत शिविरों का आयोजन कर विवादों का निराकरण करेंगे। निराकरण कार्यवाही हेतु सक्षम अधिकारियों व कर्मचारियों के विशेष दलों का गठन किया जा रहा है। योजना के क्रियान्वयन में जिला कलेक्टर की सक्रिय भूमिका होकर महत्वपूर्ण सहभागिता रहेगी।

अभियान अंतर्गत जिला प्रशासन से सम्बद्ध राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, वन विभाग, विद्युत विभाग, नगरीय निकाय विभाग, एवं अन्य विभागों से संबंधित शमनीय आपराधिक मामलों एवं न्यायालय में प्रचलित राजीनामा योग्य मामलों तथा प्रिलिटिगेशन मामलों का सौहार्दपूर्ण एवं आपसी समझौते से प्रकरणों का निराकरण दिनांक 24 फरवरी, 2024 को आयोजित होने वाली लोक अदालत/शिविर में किया जाना है।

*विशेष*
आम जनों के प्रकरणों का निराकरण किए जाने में सहयोग हेतु त्रिस्तरीय दलों का गठन किया गया है। लेवल 1 में बीट गार्ड, कोटवार, पटवारी, आरक्षक, प्रधान आरक्षक, लाइनमैन एवं पैरालीगल वालेंटियर रहेंगे। लेवल 2 में ग्राम न्यायाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी, उपखंड अधिकारी वन, उपखंड मजिस्ट्रेट, कनिष्ट यंत्री विद्युत विभाग, जिला विधिक सहायता अधिकारी एवं सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी। इसी प्रकार लेवल 3 में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं जिला आयोजन अधिकारी सम्मिलित रहेंगे। इसी क्रम में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजगढ़ द्वारा लेवल-1 एवं लेवल-2 के अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। लेवल-1 एवं लेवल-2 के अधिकारियों व कर्मचारियों को दिनांक 27.01.2024 को पुलिस विभाग दिनांक 29.01.2024 को स्थानीय जिला प्रशासन से संबंद्ध समस्त विभाग एवं दिनांक 02.02.2024 को विद्युत विभाग हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

समाधान आपके द्वार शिविर के आयोजनों से निम्न लाभ है- योजना का लाभ उठाने के लिए विभाग से संबंधित अपनी समस्या को ऑनलाइन/ऑफलाईन दर्ज करने का आसान माध्यम उपलब्ध है, समस्त विभागों से संबंधित प्रकरणों का एक ही तिथि व एक ही मंच पर निराकरण किया जाएगा। आमजन् के द्वार पर ही प्रकरण का निराकरण होने से आमजन के धन एवं समय की बचत होगी। प्रकरणों का निराकरण आपसी समन्वय से होने से उभय पक्ष के मध्य आपसी वैमनष्यता व विभाग के मूल कारण का स्थाई रूप से उन्मूलन होगा एवं विवाद मुक्त समाज की संकल्पना को बल मिलेगा एवं आपसी प्रेम व सद्भावना को बढ़ावा मिलेगा। अधिक जानकारी के लिये जिला न्यायालय परिसर स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजगढ़ में संपर्क स्थापित किया जा सकता है।

जिला न्यायालय के मुखिया प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष राजीव कर्महे द्वारा आमजन से अपील की गई है कि, वे उनके समस्त प्रकार के शमनीय प्रकरणों का निराकरण दिनांक 24.02.2024 को ‘‘समाधान आपके द्वार’’ अंतर्गत आपके क्षेत्र में आयोजित होने वाले लोक अदालत/शिविर में करा सकते है, जिससे आपसी सौहार्द व सद्भावना भी बढ़ेगी।

*हरदा विस्फोट की घटना से लिया संज्ञान**मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मंत्रालय से सभी कलेक्टर्स और कमिश्नर की ऑनलाइन बैठक बुलाई....
07/02/2024

*हरदा विस्फोट की घटना से लिया संज्ञान*

*मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मंत्रालय से सभी कलेक्टर्स और कमिश्नर की ऑनलाइन बैठक बुलाई....*

सभी कलेक्टर्स 24 घंटे में गृह विभाग को देंगे रिपोर्ट...
जिले में संचालित फटाखा फैक्ट्री का संचालन लाइसेंस की शर्तों के अनुसार हो रहा है या नहीं इसकी जांच करेंगे.....
कलेक्टर ने विस्फोटक निर्माताओं, भण्डारणकर्ताओं तथा विक्रताओं की जांच हेतु गठित किया दल तात्कालिक और गहन जांच कर, आज ही प्रस्तुत करे रिपोर्ट - कलेक्टर श्री सिंह*

हरदा जिले में विस्फोटक फैक्ट्री में हुई विस्फोट की घटना को संज्ञान में लेते हुए भोपाल जिले में एतियात के तौर पर बुधवार को कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले के सभी एडीएम, एसडीएम एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्फोटक निर्माताओं, भंडारणकर्ताओं तथा विक्रेताओं की तात्कालिक और गहन जांच करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री सिंह निर्देशों के परिपालन में अपर जिला मजिस्ट्रेट श्री हरेन्द्र नारायण ने भोपाल के सभी एसडीएम की अध्यक्षता में संबंधित क्षेत्र के लिए दल का गठन किया गया है, जिसमें पुलिस अधिकारी संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी सदस्य बनाये गए हैं, जो कि संबंधित क्षेत्र में सभी रिटेल आउट लेट / पेट्रोल पंप, गैंस एजेंसी, थोक आतिशबाजी, अस्थाई आतिशबाजी निर्माण की दुकानों की सघन जांच करेंगे।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जांच में अवैध पाये जाने पर दुकानों को सील किया जाएगा एवं सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Address

Biaora
Biaora
465674

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when swarn samwad posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to swarn samwad:

Videos

Share

Category