Journalism and Nationalism

Journalism and Nationalism The Journalism is the so called 4th pillar of our Democracy. As per Constitution these three are the main contents - Legislature, Executive & Judiciary.

26/04/2024

वक़्त की नजाकत।
हमारे लोकप्रिय कविवर नेता एवं देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्री अटलबिहारी वाजपेयी की 13 दिन, 13 महीने और पांच सालों की सरकार के 13 वर्षों के बाद 13 राज्यों में शासन और 13 मुख्यमंत्रियों के साथ आज भारतीय जनता पार्टी पूरे देश की 60 प्रतिशत आबादी पर शासन कर रही है।
वक्त की नजाकत इसे कहते हैं। अपनी सरकार के अल्पमत में आ जाने पर बाजपेयी जी ने उस वक़्त लोकसभा में कहा था कि आज विपक्ष में बैठे हमारे साथी हम पर और हमारी पार्टी पर हँस रहे हैं, एक दिन ऐसा आयेगा जब पूरे देश में हमारी पार्टी की सरकार होगी और लोग आप सबों पर हँसेंगे। सच में वो दिन अब आने को है।
शरद कुमार।

28/03/2024

चुनाव का मैसम अपने चरम पर आ चुका है। परन्तु किसी भी राजनीतिक पार्टी अथवा नेता को देश के मध्यम वर्गीय जनता की परवाह नहीं है।
उनकी जरूरतों को अनदेखा करते हुए...इन्हीं के द्वारा भरे गए टैक्स के पैसों की एक तरफ़ लूट मची है...तो दूसरी ओर गरीब का नाम लेकर एक खास तबके को फ़ायदा दिया जा रहा है।
#एकमध्यमवर्गीयजनता

15/03/2024

ज्ञान अर्जित करना अच्छी बात है, परन्तु दूसरों को नीचा दिखाने के लिए उस ज्ञान का इस्तेमाल करना गलत बात है ।

शरद कुमार ।

09/03/2024

I have no words to say; I can't express my feelings; I try my best to keep myself silent in tension, anger and sorrow; I never like to hurt anyone; I want to help everyone who are in need and comming to me; I always remember to those persons who have ever helped me out in my crisis; I use to stay away from that moment which hurts me; I know that I remain alive in the heart of those persons who are missing me a lot.
I promise !!! I will remain remain remain...

Skr.

08/03/2024

केंद्र और राज्य सरकारें सिर्फ गरीबों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने के क्रम में मध्यम वर्गीय परिवारों के अवहेलना कर रही है।
जबकि मध्यम वर्ग की कमाई से सरकार को मिलने वाले टैक्स से ही यह सब सम्भव हो पा रहा है और मध्यम वर्ग की ही अवहेलना हो रही है।
ऐसे में देश विकसित भारत कैसे बनेगा।

08/03/2024

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के समक्ष दो बातें रखनी है। प्रधानमंत्री महोदय से आग्रह है की इन दो बातों पर ध्यान दें और मध्यम वर्गीय परिवारों का भी ध्यान दें और उनका उपकार करें।
1) मध्यम वर्गीय परिवार इस मंहगाई के कारण बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है। यदि सरकार की तरफ से उनके लिए जल्द कुछ न किया गया तो हमारे विकसित भारत का सपना पूर्ण नहीं हो सकता है।

2) प्राईवेट कंपनियों के निम्न वेतन पाने वाले कर्मचारियों को PF के EPS से मिलने वाली पेंशन पर सुप्रीम कोर्ट के ज्यादा पेंशन देने वाले आदेश का पालन करवा कर सेवा निवृत कर्मचारियों को ज्यादा पेंशन दिलवाने की घोषणा जल्द से जल्द करवाने पर ही प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत का सपना पूर्ण हो सकता है।

एक सेवा निवृत कर्मचारी जो अपने जीवन भर कमाई का एक हिस्सा EPS में जमा करता रहता है फिर भी उसे इतना भी पेंशन नहीं मिलता की वह अपना जीवन यापन भली भांति कर सके।

उपरोक्त दो समस्याओं का तुरन्त समाधान मिलना ही चाहिए।

एक सेवा निवृत मध्यम वर्गीय कर्मचारी।

07/03/2024

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के अपनापन युक्त व्यवहार से इतने आह्लादित (हर्षित) हुए बिहार के मुख्य मंत्री श्री नीतीश कुमार जी कि उन्होंने मोदी जी को हमेशा हर समय तक साथ में रहने का वादा कर डाला। ऐसा लगा जैसे दो नाराज होकर बिछड़े हुए भाई पुनः मिलने पर गद गद हो गए।

04/03/2024

किसी का सम्मान कैसे किया जाए और उसे अपना कैसे बनाया जाए... ये कोई इनसे सीखे। मोदी हैं तो मुमकिन है।

13/02/2024

आखिरकार श्रीमान नीतीश जी को वापस अपने पुराने कुनबे NDA में आना ही पड़ा।
बात बिलकुल सही है...
1) जो एक बार BJP के साथ रह गया उसे कहीं और टिकना मुश्किल है।
2) जिसने BJP का साथ छोड़ा, कहीं का नहीं रह पाया।
3) जिसे BJP ने अपने से अलग किया वो बर्बाद ही हुआ, पनप नहीं पाया।

एक स्वतंत्र एवं निष्पक्ष पत्रकार।

13/02/2024

नीतीश कुमार के जदयू के पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के क्या मायने हो सकते हैं।
1) पार्टी पर उनके नियंत्रण का कम होना।
2) जदयू पर राजद के नज़दीकी लोगों का वर्चस्व कायम होना।
3) राजद का प्रयास चल रहा है कि जदयू पार्टी को तोड़कर उनके समर्थन से अपना मुख्य मंत्री बनाना।
4) जदयू का फिर से वापस एनडीए के साथ आने का प्रयास करना।
5) नीतीश कुमार अपने राजनीतिक वजूद की आख़िरी लड़ाई में अपने आप को एक हारे हुए खिलाड़ी नहीं दिखना चाहते हैं।

एक स्वतंत्र एवं निष्पक्ष पत्रकार।

07/02/2024

Every one has come on this earth with empty hand and alone and will go with same empty hand and alone, but irony of the life is that he never knows that he in his entire life lives alone.

SKR

31/01/2024

What, When, Where, Why, Who and How are not only the sign of interrogation; but these words always leave some lession for us.
If we always follow the rule of these 5-W and 1-H for understanding the truth of our life then we can live life better than expected.

-Skr...

With Sweta Singh – I just got recognised as one of their top fans! 🎉
15/01/2024

With Sweta Singh – I just got recognised as one of their top fans! 🎉

With Anjana Om Kashyap unofficial – I just got recognized as one of their top fans! 🎉
11/01/2024

With Anjana Om Kashyap unofficial – I just got recognized as one of their top fans! 🎉

With Chitra Tripathi – I just got recognized as one of their top fans! 🎉
11/01/2024

With Chitra Tripathi – I just got recognized as one of their top fans! 🎉

08/01/2024

बाबू मना...

धीरे-धीरे रे मना, धीरे सब कुछ होय, माली सींचे सौ घड़ा, ॠतु आए फल होय। में...

कबीर दास ने कहा था धीरे-धीरे रे मना, धीरे सब कुछ होय, माली सींचे सौ घड़ा, ॠतु आए फल होय। इसका मतलब है कि मन में धीरज रखने से सब कुछ होता है। अगर कोई माली किसी पेड़ को सौ घड़े पानी से सींचने लगे, तब भी फल तो ऋतु आने पर ही लगेगा!

इसका मतलब है कि मन में धीरज रखने से सब कुछ होता है। अगर कोई माली किसी पेड़ को सौ घड़े पानी से सींचने लगे, तब भी फल तो ऋतु आने पर ही लगेगा! इस दोहे से उन्होंने ये कहने का प्रयास किया है कि हर चीज का एक सही समय होता है। उस चीज को उसी सही समय पर करना चाहिए। अगर कोई कोशिश आप सही समय पर नहीं कर रहे तो वह कोशिश नाकाम रहेगी।

माली और फल को लेकर कबीर ने जिंदगी मे समय के महत्व को समझाने का प्रयास किया है। आसान शब्दों में आप इसे कुछ इस तरह से समझ सकते हैं कि जैसे कि जब किसी छोटे बच्चे का जन्म हो और उसकी मां चाहने लगे कि वह एक महीने में चलने लग जाए तो क्या यह संभव है, बिलकुल संभव नहीं है, जन्म के एक महीने में वास्तव में कोई बच्चा नहीं चल सकता क्योंकि शिशु कै शरीर खड़ा होने में एक महीने के अंदर सक्षम नहीं हो सकता। शिशु को चलने में एक साल का वक्त लगेगा। आप कुछ भी कर ले वह साल भर का होने से पहले चल नहीं सकेगा। मां को धैर्य रखना होगा।

भारतीय रहस्यवादी कवि और संत कबीर दास

29/11/2023

अपने लछय के पथ से भटकना अच्छी बात नहीँ है । लछय के पथ से भटके हुए इनसान की कहीँ भी कद्र नहीँ होती है । वह जीवन भर भटकता ही रह जाता है और अपने लछय को कभी भी प्राप्त नहीँ कर पाता है । वास्तव मेँ वह यह भूल जाता है कि उसका लछय आखिर किस ओर. किस दिशा मेँ निर्धारित है और अन्ततोगत्वा वह असफल हो जाता है और गलत रास्ते पर चल निकलता है जिसका कहीँ कोई अन्त नहीँ होता ।

शरद कुमार ।

03/10/2023

"जरूरी नहीं कि हर बार बातचीत होनी चाहिए, जंग के मैदान में अब जंग होनी चाहिए। हो गया है मेरे वतन पे बहुत ही सितम। अब तो आकाश से बारिश नहीं, आग बरसनी चाहिए। भारत को छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं।"
टीजर में फिल्म से जूड़ी कुछ भी सीन दिखाया नहीं गया हैं, सिर्फ कंगना पर ही हैं टीजर। वैसे टीजर में कंगना के द्वारा बोली हुई डॉयलॉग जबरदस्त हैं। उनका डॉयलॉग अभी वायरल भी हो रहा हैं। बता दे तेजस फिल्म में कंगना रनौत फाइटर पायलट तेजस गिल के किरदार में दिखाई देनेवाली हैं। इस फिल्म का ट्रेलर 8 अक्टुबर को वायुसेना दिवस पर रिलीज किया जायेगा। फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आनेवाली हैं। पहले इस फिल्म का रिलीज डेट 20 अक्टूबर था लेकिन अब 27 अक्टूबर कर दिया गया हैं। टाइगर श्रॉफ कि फिल्म गणपत से क्लैश कि वजह से रिलीज डेट बदला गया हैं।

Just see...it's amazing
26/09/2023

Just see...it's amazing

24/09/2023

God Saying;
Care those people who actually Care You... don't ignore them,
Remember those people who really Miss You... don't forget them,
Love those people who deeply Love You... don't hate them
Because hating people can't be a solution; ask them a question why they could not give any answer?

Skr...

In modern times, many of our neighbouring countries have restored their ancient names or choosen the name they want to i...
07/09/2023

In modern times, many of our neighbouring countries have restored their ancient names or choosen the name they want to identify with (freeing themselves from their British colonial past).

Ceylon was changed to Sri Lanka.
Burma was changed to Myanmar.
Siam was changed to Thailand.

It is time for India to break free from its colonial past and restore ancient name of the country, BHARATA OR BHARAT.
Following analysis/voting confirmed the opinion of the people of BHARAT.

04/09/2023

NALSAR University of Law, Justice City, Hyderabad. A Delight Institution for learning Law I like most.

Skr...

16/07/2023

जीवन में हर इंसान जिसने अच्छाई, सच्चाई और प्रेम की सीख दी वो गुरू है।

गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएँ।

14/07/2023

लोकतंत्र का चौथा खम्बा पत्रकारिता आजकल अपने लक्ष्य से भटकता हुआ नज़र आता है। कोई मीडिया या तो सिर्फ सरकार की तारीफ के पुल ही बांधता दीखता है तो वहीँ पर दुसरे मीडिया का समय सरकार की सिर्फ आलोचना करने में ही गुज़र जाता है। वो ये भूल रहे हैं कि देश, समाज और जनता के प्रति भी उनकी कुछ जिम्मेवारियाँ हैं जिसे पूरा करने में वे अक्षम दीखते हैं।
उन्हें बदलना ही पड़ेगा अन्यथा एक ऐसा दिन भी आयेगा जब उन्हें अपने अस्तित्व को बचाना भी कठिन हो जायेगा।

एक राष्ट्रभक्त पत्रकार।

Address

Chandrasekharpur
Bhubaneswar
751017

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Journalism and Nationalism posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category


Other Media in Bhubaneswar

Show All