Sumer Ram Bhopalgarh

Sumer Ram Bhopalgarh comedian clerk board bhopalgarh

एक बार फिर भावी सरपंचों को करना पड़ेगा इंतज़ार !!🔰🔰
26/12/2024

एक बार फिर
भावी सरपंचों को करना पड़ेगा इंतज़ार !!🔰🔰

हम सबके प्रिय, माँ सरस्वती के वरद पुत्र, ओजस्वी वक्ता, "भारत रत्न" पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय स्व.अटल बिहारी वाजपेयी जी...
25/12/2024

हम सबके प्रिय, माँ सरस्वती के वरद पुत्र, ओजस्वी वक्ता, "भारत रत्न" पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय स्व.अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती 'सुशासन दिवस' पर उनके चरणों में कोटि-कोटि नमन करता हूं!💐💐🙏🙏

मां भारती के लिए आपका समर्पण और सेवा भाव हर पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा।

हिदुस्तान की 545 रियासतों में सबसे ताकतवर राजा जिन्होंने कभी किसी की आधीनता स्वीकार नहीं की लोहागढ़ भरतपुर के पराकर्मी ओर...
25/12/2024

हिदुस्तान की 545 रियासतों में सबसे ताकतवर राजा जिन्होंने कभी किसी की आधीनता स्वीकार नहीं की लोहागढ़ भरतपुर के पराकर्मी ओर सूर्य के समान उनके मस्तिष्क पर तेज हिन्दू गौरव, महान योद्धा, हिन्दू धर्म रक्षक महाराजा सूरजमल के 259 वे बलिदान दिवस पर कोटि कोटि नमन !💐💐🙏🙏

महान तबला वादक  #जाकिर_हुसैन का कल रात अमरीका में निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे। तबला वादक पद्म विभूषण जाकिर हुसैन जी का...
16/12/2024

महान तबला वादक #जाकिर_हुसैन का कल रात अमरीका में निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे।
तबला वादक पद्म विभूषण जाकिर हुसैन जी का निधन दुःखद। उनके निधन से संगीत एवं कला के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। देश अपने इस अनमोल रत्न को हमेशा याद रखेगा। दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना है।💐💐

10/12/2024
अनुभव उम्र से नहीं परिस्थितियों से मिलता है और प्यार अपनों से नहीं अपनत्व से मिलता है 🥰🥰🥰
10/12/2024

अनुभव उम्र से नहीं परिस्थितियों से मिलता है और प्यार अपनों से नहीं अपनत्व से मिलता है 🥰🥰🥰

किरदार में मेरे भले अदाकारियां नहीं हैं,खुद्दारी है, गुरुर है, पर मक्कारियां नहीं हैं...!_राहत
10/12/2024

किरदार में मेरे भले अदाकारियां नहीं हैं,
खुद्दारी है, गुरुर है, पर मक्कारियां नहीं हैं...!
_राहत

जिंदगी "बेहतर" लगती है,जब हम खुश होते है,औरजिंदगी "बेहतरीन"लगती है,जब लोग हमसें खुश होते हैं..!
10/12/2024

जिंदगी "बेहतर" लगती है,जब हम खुश होते है,
और
जिंदगी "बेहतरीन"लगती है,जब लोग हमसें खुश होते हैं..!

        रास्ते रोक देने से सफर नही रुका करते, हम तब भी महकेंगे जब मौसम पतझड़ का होगा ।
09/12/2024


रास्ते रोक देने से सफर नही रुका करते,
हम तब भी महकेंगे जब मौसम पतझड़ का होगा ।

कांच की तरह होता है मन इसे जितना साफ रखोगे दुनिया उतनी ही साफ दिखेगी …..✨🌟💫💖
09/12/2024

कांच की तरह होता है मन इसे जितना साफ रखोगे दुनिया उतनी ही साफ दिखेगी …..✨🌟💫💖

Nathdwara Temple
08/12/2024

Nathdwara Temple

चाय ☕ जैसा किरदार है मेरा, किसी को हद से ज्यादा पसंद हु, तो किसी को नाम से ही नफरत है़् 🙏🙏☕                             ...
07/12/2024

चाय ☕ जैसा किरदार है मेरा, किसी को हद से ज्यादा पसंद हु, तो किसी को नाम से ही नफरत है़् 🙏🙏☕ Nagar Palika Bhopalgarh

बङे भाई समान ईंजी. पंकज जी जोशी को वैवाहिक जीवन में बंधने पर दिल की गहराई  से हार्दिक बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए...
06/12/2024

बङे भाई समान ईंजी. पंकज जी जोशी को वैवाहिक जीवन में बंधने पर दिल की गहराई से हार्दिक बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ be happy bro 🤩🎊😊👏

भोपालगढ़ के पूर्व सरपंच तथा जिला परिषद् सदस्य, किसानों तथा गरीबों के एक प्रतिष्ठित समर्थक और 36 कौम के एक अत्यधिक सम्मान...
02/12/2024

भोपालगढ़ के पूर्व सरपंच तथा जिला परिषद् सदस्य, किसानों तथा गरीबों के एक प्रतिष्ठित समर्थक और 36 कौम के एक अत्यधिक सम्मानित व्यक्ति💐💐 स्व श्री लक्ष्मणराम जी चौधरी 💐💐(वकील साहब) की पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान💉 🩸शिविर में भाग लेने और रक्तदान 🩸🩸करने का अवसर मिला। साथ ही, बड़े भाई साहब हर दिल अजीज युवा नेता श्री महावीर जी चौधरी और समाजसेवी श्रीमती यशोदा जी चौधरी को बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने भव्य रक्तदान शिविर रखा 🙏🙏

मारवाड़ के कद्दावर नेता और भोपालगढ़ के पूर्व सरपंच तथा जिला परिषद् सदस्य,किसानों तथा गरीबों के मसीहा और 36 कौम के सर्वप्र...
02/12/2024

मारवाड़ के कद्दावर नेता और भोपालगढ़ के पूर्व सरपंच तथा जिला परिषद् सदस्य,किसानों तथा गरीबों के मसीहा और 36 कौम के सर्वप्रिय व्यक्तित्व परम आदरणीय स्व.श्री लक्ष्मणराम चौधरी(वकील साहब)की पुण्यतिथि पर सादर नमन और कोटि कोटि प्रणाम💐💐

28/11/2024

आप सभी से निवेदन है कि आप 02 दिसंबर 2024 को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर भोपालगढ़ कस्बे के भूतपूर्व सरपंच, श्री लक्ष्मणराम जी चौधरी साहेब की 09 वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर में ज्यादा से ज्यादा भाई मित्र पधार कर रक्तदान कर आयोजन को सफल बनाए । धन्यवाद 👏👏💐💐

भोपालगढ़ का दिहाड़ी मजदूर बना सोशल मीडिया पर चर्चित चेहरा !!Budha Ram Panwar Badal Panwar 👍👍💐🎂💐👌👌
26/11/2024

भोपालगढ़ का दिहाड़ी मजदूर बना सोशल मीडिया पर चर्चित चेहरा !!
Budha Ram Panwar
Badal Panwar
👍👍💐🎂💐👌👌

Address

Police Thana Road Bhopalgarh
Bhopalgarh
342603

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sumer Ram Bhopalgarh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share