औरत AURAT

औरत AURAT महिला उत्थान की वैचारिक कलात्मक, मासि?

24/09/2022

#ईरानहिज़ाबऔरतें --
नैतिकता पुलिस (गश्त-ए-इरशाद) की हिरासत में एक युवा ईरानी-कुर्द महिला की मौत के बाद, ईरानी इस्लामिक गणराज्य में देशव्यापी प्रदर्शन शुरू हो गया है। इस प्रदर्शन के बाद एक बार फिर मौलवी की सत्ता पर जनदबाव बढ़ा है। बाईस वर्षीय महसा अमिनी को इस महीने की शुरुआत में कथित तौर पर “अनुचित” तरीके से हिजाब पहनने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। अधिकारियों ने तीन दिन बाद दावा किया कि हिजाब से जुड़े नियमों का प्रशिक्षण लेते समय, दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई, लेकन अमिनी के परिवार और सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्हें पीट-पीटकर मार डाला गया। इस घटना ने देश में व्यापक आक्रोश पैदा कर दिया, जहां महिलाओं के अधिकारों का राजकीय दमन और उसके खिलाफ प्रतिरोध हमेशा एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा रहा है। इसके बाद शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों में कई शहरों में लोगों को धार्मिक सत्ता के खिलाफ नारे लगाते हुए और महिलाओं को सार्वजनिक तौर पर हिजाब जलाते हुए देखा गया। इसमें राजधानी तेहरान और रुढ़िवादी शहर मशहद भी शामिल हैं। मशहद वह शहर है जहां शिया इस्लाम के सबसे पवित्र तीर्थस्थलों में से एक स्थित है। नागरिक अधिकार समूहों का दावा है कि सात दिनों में सुरक्षाकर्मियों समेत करीब 36 लोग मारे जा चुके हैं। वर्ष 2019 में ईंधन की कीमतों में वृद्धि की वजह से हुए प्रदर्शन के बाद, यह सबसे तगड़ा विरोध प्रदर्शन है। पिछले साल ही सत्ता में आए राष्ट्रपति इब्राहिम रइसी के लिए यह एक बड़ी राजनीतिक चुनौती है। पहले की तरह ही इस बार भी सरकार ने साफ कर दिया कि वह प्रदर्शनकारियों से सख्ती से निपटेगी। रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (ईरान में अंदरूनी मामले संभालने वाली सेना) ने प्रदर्शनकारियों को “देशद्रोही” करार दिया और सरकार से उन्हें “कुचलने” की अपील की

अनिवार्य हिजाब का नियम इस्लामी क्रांति के दो साल बाद 1981 में लागू किया गया था। इस क्रांति में पहलवी राजशाही के पतन के बाद शिया धर्मगुरु सत्ता पर काबिज हुए थे। मुल्लाओं ने तब से सीमित लोकतांत्रिक अधिकारों के साथ मौलवियों की तानाशाही की व्यवस्था बनाई है, लेकिन दो चीजें हमेशा स्थिर बनी रहीं- राज्य प्रायोजित रुढ़िवाद और सामाजिक दमन। इस मॉडल की वजह से सत्ता और जनता के बीच लगातार तनाव पैदा हुआ और हाल के वर्षों में यह

ज्यादा स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। ईरान में आंतरिक सुधार लाने के राजनीतिक प्रयोग की नाकामयाबी और अमेरिकी प्रतिबंधों की वजह से बढ़ता आर्थिक संकट इसकी मुख्य वजह है। पिछले 25 वर्षों में ईरानियों ने दो सुधारवादी राष्ट्रपतियों को दो बार मौका दिया- 1997 में मोहम्मद खतामी और 2013 में हसन रूहानी। लेकिन मौलवियों की गिरफ्त वाली राजनीतिक व्यवस्था में कोई भी महत्वपूर्ण सुधार लाने में वे नाकाम रहे। सामाजिक-राजनीतिक सुधारों की कमी और बढ़ते आर्थिक एवं राजनीतिक दबाव की वजह से वहां अक्सर व्यापक विरोध और हिंसक दमन देखने को मिले- 2009, 2019 और अब 2022 में। विरोध, लोकतंत्र में राजनीतिक संस्कृति का हिस्सा हैं। लेकिन, राजनीतिक-धार्मिक क्रांति की विरासत संभालने का दावा करने वाली तानाशाही में बार-बार होने वाले विरोध प्रदर्शन और इनमें “तानाशाह मुर्दाबाद” जैसे नारे इस बात का संकेत दे रहे हैं कि इस्लामी क्रांति की उम्र ढल रही है। ईरान के मौलवियों को इन सामाजिक संघर्षों से सबक लेना चाहिए और देश-समाज के सामने मौजूद बड़ी समस्याओं के समाधान के लिए तैयार होना चाहिए।
(द हिन्दू से साभार )

 # ये हैं रंगाई छपाई के असल हीरो  भोपाल स्थित गौहर महल में पिछले कई बरसों से बाग प्रिंट  महोत्स्व का आयोजन मध्यप्रदेश सर...
16/05/2022

# ये हैं रंगाई छपाई के असल हीरो
भोपाल स्थित गौहर महल में पिछले कई बरसों से बाग प्रिंट महोत्स्व का आयोजन मध्यप्रदेश सरकार करती आई है यहाँ इन दिनों हाजी इब्राहिम खत्री ,यासीन खत्री मोहमद मूसा हुसैन जी जैसे छपाई रंगाई के असल मास्टर आये हुए हैं जिन्होंने मध्यप्रदेश की इस कला को अंतराष्ट्रीय पहचान दिलाई --इन्हे अपनी इस कला के लिए समय समय पर राष्ट्रिय पुरूस्कार भी मिले -बाघ प्रिंट के नाम से मशहूर इस कला में छपाई और रंगाई महत्वपूर्ण प्रक्रिया होती है ,जिसे भिन्न ब्लॉक्स से जैसे कोर, साज, बाद ,कलम, बुर्रा द्वारा हाथ से बनाया जाता है, ये भिन्न गांवठी फूलों की और अन्य देहात में प्रचलित कपड़ों पे छपाई वाली डिजाइन होती है,हालाँकि आजकल इसमें थोड़ा आधुनिक काम भी हो रहा है लेकिन ये अच्छी अपनी प्राकृतिक कला में ही लगती है --अब ये शलवार सूट ,साड़ियाँ, बेड शीट में तो है ही साथ ही कपड़ों के भिन्न टेक्सचर मसलन शिफॉन ,ग्लेज ,प्योर कोटों ,कोटा कॉटन और सिल्क के अलावा अन्य कपड़ों पर भी बनाई जा रही है ,और कपड़े के मूल्य और डिजाइन के साथ रंगो की क्वांटिटी पर भी इसकी लागत निर्भर करती है
# #बाग प्रिंट का नाम धार जिला म प्र के एक छोटे से गाँव के नाम पर आधारित है जहँ तकरीबन पूरा का पूरा गांव इस काम में सलंग्न है
--बाग का इतिहास 1000 साल पुराना है बाग के आस पास कुक्षी झाबुआ के जोबट गाँव में भी ये कला जीवित है यहाँ 100 से 200 घरों की आजीविका की ये कला साधन है यहाँ जयदतर खत्री मुस्लिम इस काम में बरसों से लगे हुए हैं मध्य्प्रदेश सरकार ने इस कला के संवर्धन में विशेष सहयोग दिया है --और बाग़ प्रिंट को प्रसिद्धी मिली है --
चित्र में मेरी स्वयं की एक रेशम की साड़ी पर बाग़ प्रिंट की कलाकारी [
ये वही कुक्षी है जहँ 1952 में समाजवादी पार्टी का बोलबाला था बाद में लगातर ये सीट कांग्रेस [आदिवासी नेता और स्व जमुनादेवी सरकार में नेता प्रतिपक्ष रही के नाम बरकरार रही ] जो बाद में उनके मृत्यु के बाद ही बी जे पी के पाले आई

[ अपनी पुस्तक 'रंगारा' [निमाड़ी नाम ] के लिए आज हुई बात चीत पर आधारित ]

Address

E 7 Area Colony
Bhopal

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when औरत AURAT posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category