Swaraj Abhiyan Madhya Pradesh

Swaraj Abhiyan Madhya Pradesh जन सेवा

ये परिवारवाद नहीं है!
05/09/2024

ये परिवारवाद नहीं है!

05/09/2024
04/09/2024

*💥ध्यानाकर्षण 💥*

*शहडोल जिले की लचर और स्वयं बीमार स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलता यह वीडियो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा की इस जिले की चिकित्सा व्यवस्था के नाम से आप कितने सुरक्षित हैं..?*

जिले का 400 बिस्तरों का जिला चिकित्सालय तथा संभाग का लगभग 500 करोड़ से नव निर्मित आधुनिक चिकित्सा महाविद्यालय होने के बावजूद मरीज की जान को कितना खतरा है इस बात का अंदाजा आप स्वयं ही लगा सकते हैं दरअसल बीते सोमवार की रात 11:30 बजे अमलाई निवासी सीमा सिंह को काफी तेज लेबर पेन हुआ जिसके बाद उनके पति निक्की सिंह रात 11:30 बजे लेकर उन्हें शहडोल जिले के जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां के जिम्मेदार ड्यूटी डॉक्टर स्टाफ ने उन्हें यह कहकर लौटा दिया कि हमारे पास व्यवस्था नहीं है मेडिकल कॉलेज ले जाओ *(जैसा कि जिला चिकित्सालय में अक्सर होता है)* इसके बाद महिला को लेकर परिजन संभाग के नवनिर्मित अत्यधिक मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां के स्टाफ ने उन्हें भारती तो कर लिया पर सुबह तक इंतजार करने को कहा सुबह होने के बाद ड्यूटी डॉक्टर ने कहा कि मरीज की सोनोग्राफी करना अनिवार्य है और आश्चर्य और मजे की बात की यह है कि 500 करोड़ की लागत से बने चिकित्सा महाविद्यालय में सोनोग्राफी की कोई व्यवस्था नहीं है जिसके बाद मरीज के परिजन वहां से लेकर उन्हें प्राइवेट सोनोग्राफी सेंटर गए जहां पर सोनोग्राफी कर कर महिला को दोबारा एडमिट किया गया सवाल यह उठता है कि अपनी करगुजारियों से लगातार अखबार की सुर्खियां बने रहने वाले जिला चिकित्सालय मैं आरोप प्रत्यारोप के सिवा और भी कुछ होता है आखिर उसे महिला को वहां पर इलाज क्यों नहीं दिया गया अगर इस बीच कोई दुर्घटना घट जाती है तो उसका जिम्मेदार कौन होता अस्पताल प्रबंधन या ...? जबकि इसी जिला चिकित्सालय में एक 2 दिन पहले शहडोल जिले के नवागत कलेक्टर लगभग 4:30 घंटे निरीक्षण करके वापस लौटे थे।
*उसके बाद भी एक गर्भवती महिला के साथ ऐसा बर्ताव क्यों..?*
दूसरी बात संभाग के नवनिर्मित बिरसा मुंडा चिकित्सा महाविद्यालय में इतना पैसा लगाने के बावजूद भी सोनोग्राफी जैसी छोटी मशीनों की सुविधा अभी तक क्यों नहीं है..?
*क्या इसलिए कि जिले के कई डॉक्टरों ने स्वयं का अपना सोनोग्राफी सेंटर डाल रखा है उसका क्या होगा...?*
यह वह महत्वपूर्ण सवाल है जिनका जवाब तो फिलहाल भविष्य के गर्त में छुपा हुआ है परंतु अनुशासन के मामले में सख्त कहलाए जाने वाले नवागत कमिश्नर महोदय एवं जिले के संवेदनशील कलेक्टर महोदय से अनुरोध है कि क्या वह *इस लचर और स्वयं में बीमार स्वास्थ्य व्यवस्था* में सुधार करने का प्रयास करेंगे ताकि जिले की गरीब और मजबूर जरूरतमंद जनता स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में अपनी जान ना गवाएं।

एमपी अजब है सबसे गजब है
04/09/2024

एमपी अजब है सबसे गजब है

अत्याचार है
04/09/2024

अत्याचार है

भाजपा के राज्य में; भाजपा के नेता के
ट्रैक्टर से; और भाजपा के पुलिस के संरक्षण में यह सब बर्बरता हो रही है!

जितनी निंदा की जाए उतना कम
03/09/2024

जितनी निंदा की जाए उतना कम

“इन्हीं के दम पर हिन्दू राष्ट्र बना रहे हैं । यही इस राजनीति का बाई प्रोडक्ट है। गोदी मीडिया कैसे कवर करेगा, वह तो यही करने का प्रोजेक्ट है। वरना यह तस्वीर हर अख़बार के पहले पन्ने पर होती और अदालत को स्वतः संज्ञान ( AI) हो रहा होता।” - ravish kumar

मध्य प्रदेश के जिला अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था को और मजबूत करने की जरूरत है अस्पतालों में बेड की कमी है या डॉक्टरो...
03/09/2024

मध्य प्रदेश के जिला अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था को और मजबूत करने की जरूरत है अस्पतालों में बेड की कमी है या डॉक्टरों की मरीज को अस्पताल परिसर के बाहर गंदगी में क्यों सोना पड़ता है जवाब देना पड़ेगा सवाल हम पूछते रहेंगे

*शहडोल जिले के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में जंगली हाथी का तांडव..सैकडो एकड़ खेतों में लगी फसल को हाथी ने किया बर्बाद,ग्रामी...
03/09/2024

*शहडोल जिले के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में जंगली हाथी का तांडव..सैकडो एकड़ खेतों में लगी फसल को हाथी ने किया बर्बाद,ग्रामीणों में भय औऱ दहशत का माहौल*
सारी समस्या किसानों के स्तर पर ही आती है सरकार सो रही वन विभाग भी सो रहा किसान परेशान है पता नहीं निजात कैसे मिलेगी

कौन-कौन साथी सहमत है
03/09/2024

कौन-कौन साथी सहमत है

राशि डकारने को ही विकास मान बैठे हैं यह कोई पहली बार थोड़ी कितने लोगों ने ऐसे ही पैसे डकार बैठे हैं
03/09/2024

राशि डकारने को ही विकास मान बैठे हैं यह कोई पहली बार थोड़ी कितने लोगों ने ऐसे ही पैसे डकार बैठे हैं

पूरे मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था में बड़े स्तर पर सुधार की आवश्यकता है
03/09/2024

पूरे मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था में बड़े स्तर पर सुधार की आवश्यकता है

सुनो सरकार आखिर कब होगा अतिथि शिक्षकों का बेड़ा पार,विभिन्न मांगों को लेकर सड़कों पर उतरा अतिथि शिक्षकों का काफिला ,मांग...
02/09/2024

सुनो सरकार आखिर कब होगा अतिथि शिक्षकों का बेड़ा पार,

विभिन्न मांगों को लेकर सड़कों पर उतरा अतिथि शिक्षकों का काफिला ,

मांगे पूरी न होने पर शिक्षक दिवस के दिन राजधानी में उग्र आंदोलन कि चेतावनी।

विधायक रहते मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का अतिथि शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु तत्कालीन मुख्यमंत्री शिव...
02/09/2024

विधायक रहते मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का अतिथि शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखा पत्र वायरल

हालांकि अतिथि शिक्षकों की स्थिति अब भी ज्यों की त्यों..

#अतिथि_शिक्षक

एक ने दिया   देश को !एक ने दिया देश   को !
28/10/2023

एक ने दिया देश को !
एक ने दिया देश को !

15/10/2023

सर्व मंगल मांगल्ये, शिवे सर्वार्थ साधिके
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी, नारायणी नमोस्तुते
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
#नवरात्रि

Address

Bhopal
484001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Swaraj Abhiyan Madhya Pradesh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share