जनता की अदालत

जनता की अदालत 9691270207

14/12/2024

राजगढ़ जिला SP का मानवीय चेहरा खूब वायरल हो रहा है आईपीएस आदित्य मिश्रा सर ब्यावरा से सारंगपुर जाते समय घायल बुजुर्ग को देख अपना वाहन रोका और टूटती सांस देख SP आदित्य मिश्रा ने खुद अपने हाथो और मुंह से सीपीआर पंप दिया। सीपीआर किसी भी हार्ट अटैक वाले घायल को तत्काल दे दिया जाये तो उसकी जान बच जाती है।

12/12/2024

4 दिन के प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया,अंचल के कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

12/12/2024

ग्वालियर में भाई ने अपनी ही बहिन पर लाखों का सोना गायब करने का लगाया आरोप।

12/12/2024

दबोह में 15 वर्षो से आम रास्ते पर था अतिक्रमण,नायब तहसीलदार ने बल के साथ हटवाया।

12/12/2024

दबोह में खाद को लेकर किसानों ने फिर किया हाइवे पर चक्काजाम, प्रशासन पर लगाए आरोप।

12/12/2024

केंद्रीय कैबिनेट ने सोमवार को बैठक में कई अहम फैसले लिए. बैठक में 1,435 करोड़ रुपये की PAN 2.0 प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई. इसका मकसद परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) को सरकारी एजेंसियों की सभी डिजिटल सिस्टम के लिए 'कॉमन बिजनेस आइडेंटिफायर' बनाना है. PAN 2.0 प्रोजेक्ट के तहत PAN कार्ड को QR कोड के साथ मुफ्त में अपग्रेड किया जाएगा.

प्रमुख खबरें समाचार पत्र में प्रकाशित
29/11/2024

प्रमुख खबरें समाचार पत्र में प्रकाशित

26/11/2024

बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री की हिन्दू एकता पदयात्रा में पहुंचे एक्टर संजय दत्त,किया समर्थन।

23/11/2024

बागेश्वर सरकार की हिन्दू एकता पदयात्रा शुरू

23/11/2024

बॉलीबुड एक्टर औए WWF रेसलर सौरभ गुर्जर ने बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था व क्राइम पर की चिंता जाहिर।

23/11/2024

"पल्सर की शौकीन गुंईया"बुंदेली गायक सुनील लोधी का ट्रेन वाला गाना हो रहा जमकर वायरल Bhind Madhya Pradesh

21/11/2024

बागेश्वर धाम पर हिन्दू पदयात्रा का भक्तों ने किया समर्थन, मोबाइल का फ्लैश जलाकर किया समर्थन।

स्वयं प्रभा विद्यालय में लगा बाल मेलाबच्चो ने राम मंदिर,नवाग्रह,पृथ्वी,खेत खलियान के बनाये बेहतरीन मॉडलभिण्ड/दबोह-   हर ...
17/11/2024

स्वयं प्रभा विद्यालय में लगा बाल मेला

बच्चो ने राम मंदिर,नवाग्रह,पृथ्वी,खेत खलियान के बनाये बेहतरीन मॉडल

भिण्ड/दबोह-
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाल दिवस के उपलक्ष्य में नगर दबोह के स्वयं प्रभा विद्यालय में बाल मेला लगाया गया।जिसमें मुख्यातिथि के रूप में दबोह थाना प्रभारी राजेश शर्मा,नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा,उपनिरीक्षक रविंद्र मांझी मौजूद रहे।सर्वप्रथम मुख्यातिथि द्वारा रिबिन काट कर मां सरस्वती की प्रतिमा पर तिलक कर माल्यार्पण किया गया और उसके बाद मेला चालू किया गया।इस दौरान श्याम कोठारी व राहुल कुरचानियाँ ने मौजूद अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।मेले में बच्चो ने अलग अलग व्यंजनों के प्रतिष्ठान लगाये।
साथ ही मेले में तरह तरह व्यजंन के साथ बच्चो ने राम मंदिर,नवाग्रह,पृथ्वी,खेत खलियान,स्वच्छ भारत अभियान के बेहतरीन मॉडल बनाये जिनकी प्रदर्शनी देखकर मुख्यातिथि थाना प्रभारी व नायब तहसीलदार ने काफी सराहना की।वहीं उन्होंने मेले में लगे तरह तरह के पकवानों का लुफ्त उठाया और जमकर तारीफ भी की।विद्यालय संचालक राकेश कोठारी ने बताया कि बाल दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय परिसर में बाल मेला लगाया गया,जिसमे बच्चो को उत्साहवर्धन करने के लिए थाना प्रभारी दबोह,नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा पहुँचे।वही प्राचार्य शैलेश कुरचानियाँ ने बताया कि बच्चों ने मेले में तरह तरह के व्यंजन व मॉडल लगाकर मुख्यातिथियो को तारीफ करने पर मजबूर कर दिया।वही कार्यक्रम के अंत मे नशा मुक्ति को लेकर दिखाए गए नाट्य कार्यक्रम की जबरजस्त तारीफ की और स्कूल प्रबन्धन को अच्छी शिक्षा के लिये भी धन्यवाद दिया।

भविष्य की मजबूत ईंट हैं बच्चे-राजेश शर्मा

आयोजित मेले में बच्चो का मनोबल बढाने के लिए थाना प्रभारी राजेश शर्मा स्कूल परिसर में पहुंचे व बच्चों से मुलाकात की।इस दौरान उन्होंने बच्चों को गुड टच बेड टच के बारे में जागरूक किया साथ ही उन्होंने बच्चो को मोबाइल से दूरी बनाए रखने की नसीहत भी दी व बच्चो के साथ हो रहे अपराधो के बारे में भी जानकारी दी।वहीं नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा ने पँ.जवाहर लाल नेहरु के जीवन और प्रकाश डालते हुए कहा कि इस दिन पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन होता है बच्चो के प्यारे चाचा नेहरू का जन्म 14 नवम्बर को हुआ था साथ ही चाचा नेहरू बच्चो से बहुत प्यार करते थे और बच्चे इनको प्यार से चाचा नेहरु कहकर पुकारते थे तो उन्ही के जन्मदिन के मौके पर बाल दिवस मनाया जाता है।साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों को मजबूत राष्ट्र की नींव की ईंट माना जाता है बच्चे छोटे होते हैं किन्तु राष्ट्र में सकारात्मक परिवर्तन करने की क्षमता रखते हैं वह आने वाले कल के जिम्मेदार नागरिक हैं क्योंकि देश का विकास उन्हीं के हाथों में है बाल दिवस उत्सव उन अधिकारों की भी याद दिलाता है,जो बच्चों के लिए बनाये गए हैं और उनसे बच्चे लाभान्वित हो भी रहे हैं या नहीं,बच्चे कल के नेता हैं इसलिए उन्हें अपने अभिभावकों,शिक्षकों और परिवार के अन्य सदस्यों से आदर,विशेष देख-रेख और सुरक्षा की आवश्यकता है।वहीं कार्यक्रम में मंच संचालन राहुल कौरव के द्वारा किया गया।

कौन कौन रहा मौजूद

बाल दिवस पर आयोजित मेले में मुख्यातिथि के रूप में थाना प्रभारी दबोह राजेश शर्मा,नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा,उपनिरीक्षक रविंद मांझी,नप अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र दुधारिया,समाजसेवी एच एन पाराशर,समाजसेवी नरेन्द्र यादव,पटवारी मुलायम कौरव,पार्षद प्रतिनिधि शेरे पठान,पार्षद जगमोहन तेहरिया,सुमित मिश्रा,रजनीश पालीवाल के साथ समस्त विधालय स्टाफ,पत्रकार बन्धु,बच्चों के पालक मौजूद रहे।

भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने निर्वाचन आयोग में की दिग्विजय सिंह की शिकायत; भड़काऊ भाषण देकर कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रया...
08/11/2024

भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने निर्वाचन आयोग में की दिग्विजय सिंह की शिकायत; भड़काऊ भाषण देकर कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास कर रहे दिग्विजय
सिंह को बुधनी व विजयपुर उपचुनाव में प्रतिबंध लगाए चुनाव आयोग, वे जानबूझकर भड़काऊ भाषण देकर शांतिपूर्ण चुनाव में व्यवधान डालने का प्रयास कर रहे हैं...

दबोह में दो पक्षो में हुआ विवाद,मामला दर्जदबोह-   कस्बा दबोह के चौक मोहल्ला में बीती रात दो पक्षो में विवाद हुआ।जिसमे दो...
06/11/2024

दबोह में दो पक्षो में हुआ विवाद,मामला दर्ज

दबोह-
कस्बा दबोह के चौक मोहल्ला में बीती रात दो पक्षो में विवाद हुआ।जिसमे दोनों पक्षो ने थाना दबोह में मामला दर्ज कराया है।फरियादी बलबहादुर कौरव पिता सिरोमन कौरव उम्र 49 साल निवासी बार्ड क्र 01 दबोह ने मय अपने लडके विकाश कौरव के साथ थाना आकर जुवानी रिपोर्ट की दिनांक 03.10.24 के समय करीब रात 09 बजे की बात है मैं अपने घर के बाहर आया तो मेरे घर के सामने रोड पर सचिन कौरव,कमलेश कौरव, हाकिम कौरव पत्ते खेल रहे थे जब मैने कहा कि यहां पत्ते क्यों खेल रहे हो इसी बात पर से तीनों लोग मुझे मां बहन की गंदी गंदी गालियां देने लगे जब मैने गाली देने से मना किया सोई हाकिम के पास मे पडा डंण्डा उठाकर मारा जो मेरे सिर में उपर लगा चोट होकर खून निकल आया,दूसरा डण्डा कमलेश ने मारा जो मेरे गर्दन के पीछे लगा मूंदी चोट आई, फिर एक डण्डा सचिन ने मारा जो मेरे बायें हाथ मे लगा मूंदी चोट आई तब मै चिल्लाया तो मुझे बचाने मेरा लडका विकाश और मेरी पनि अनीतादेवी आई और बीच बचाव कराया तो उनको भी तीनों लोगो ने लात घूंसो से मारपीट की है।रविन्द्र कौरव निवासी ररूआ,अनीष खान निवासी दबोह ने घटना देखी है और बीच बचाव कराया है वहीं फरियादी ने बताया कि जाते जाते तीनों लोग बोल रहे थे कि अगर थाने पर रिपोर्ट करने गये तो जान से खत्म कर देंगे।फिलहाल दबोह थाना पुलिस ने फ़रियादि की शिकायत पर आरोपी पर धारा 296,115(2),351(3),3(5)के तहत मामला दर्ज कर लिया है।वहीं दूसरे पक्ष के फरियादी सचिन कौरव पिता बीरेन्द्र सिंह कौरव उम्र 22 साल निवासी बार्ड नं. 01 दबोह मय अपने चाचा मनोज कौरव के साथ थाना उपस्थित आकर जुवानी रिपोर्ट की आज दिनांक 03.11.24 के रात करीबन 08 बजे की बात है मै खाना खाकर दुकान पर सौदा लेने जा रहा था तभी चुंगी माता मंदिर बार्ड 01 दबोह के पास पहुंचा तो मंदिर के चबूतरा पर विकाश कौरव और बलबादुर कौरव बैठे थे जो मुझे देखकर पुरानी रंजिश के ऊपर से मां बहन की गंदी गंदी गालियां देने लगे मैने दोनों को गाली देने से मना किया सोई बलबहादुर कौरव अपने हाथ में एक बांस की लाठी जिसमें लोहे का नुकीला पोला (बल्लम) लेकर आया और मुझे मारी जो मेरे पेट मे कमर के ऊपर बायीं तरफ लगी चोट होकर खून निकल आया मुझे बचाने मेरे चाचा मनोज कौरव आये तभी वहां खड़े विकाश ने एक डंण्डा चाचा मनोज को मारा जो उनके दाहिने हाथ के कौधा मे लगा चोट होकर सूजन आई है तभी गोलू कौरव भी आ गया और फिर गोलू ने मेरी डण्डे से मारपीट की जिससे मेरे बाये गाल में चोट होकर खून निकल आया एवं दोनो पैर मे, दाहिने हाथ के अगूठे में मूंदी बोटें आई है।घटना सीटू तिवारी,करन परिहार ने देखी और बीच बचाव कराया।फरियादी ने बताया कि जाते जाते तीनों लोग बोल रहे थे आज तो इन लोगों ने बचा लिया आईन्दा यहां दिखा तो तुमको जान से मार देंगे।फिलहाल तो पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 296,115(2),118(1),351(3),3(5)के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

जमशेदपुर के आदिवासी गाँव और उनके घरों की खूबसूरती
06/11/2024

जमशेदपुर के आदिवासी गाँव और उनके घरों की खूबसूरती

01/11/2024

माँ रतनगढ़ धाम पर भाई दूज के मौके पर लगने वाला लक्खी मेला हुआ शुरू,भक्तों का आना जाना शुरू

Address

Bhopal

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when जनता की अदालत posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share