हम एक फ़ैसला और कर रहे हैं, हमारे बच्चों को सरकारी नौकरियों के लिए फार्म भरने पड़ते हैं और अलग-अलग जगह परीक्षा शुल्क अलग अलग लगता है।
*अब 5 नौकरियों के लिए आवेदन भरा, ₹400 शुल्क है। 400×5 करे तो ₹2000 हो गया।*
*अब केवल एक बार ही परीक्षा शुल्क जमा करना होगा और सभी परीक्षाओं में वो भाग ले सकेंगे। हर परीक्षा के लिए अलग-अलग शुल्क की जरूरत नहीं होगी।*
मैं राजकुमार से धनोरा वर्तमान समय में मानसिक रूप से अत्यधिक परेशान हूं । लगातार 30 वर्षों तक भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय रूप से काम करने के बाद मंत्री गोविंद राजपूत के दबाव में मुझे पार्टी से निष्कासित कराया गया जबकि मैं पार्टी के जिम्मेदार पद पर था ।
मंत्री गोविन्द राजपूत की अवैध अनैतिक तरीकों जुटाई जा रही सम्पत्ति, दान में मिल रही जमीनों के मामले उजागर करने पर मुझे भगोड़ा घोषित कर मेरा एनकाउंटर कराने की कोशिश की जा रही है,मैं भारतीय जनता पार्टी के जिम्मेदार पद पर रहा अब मुझ पर इनाम घोषित कराने से पार्टी की बदनामी हो रही है,राजपूत मेरी कभी भी हत्या करा सकते है, मैं कानून और न्याय पर भरोसा करता हूँ न्यायालय पर भरोसा है जहाँ मुझे न्याय मिलेगा ।
मंत्री राजपूत के दबाव में ग्राम पंचायत के जिस कार्य पर गबन का मामला दर्ज वह पूर्णतः गलत सिद्ध होगा। जिस जनपद प्रभार
पूर्व मंत्री उमंग सिंगार पर बलात्कार का मामला दर्ज
भोपाल - जेलों में रक्षा बंधन पर लगी रोक हटाई... गृह एवं जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का ऐलान... आज और कल बहने अपने कैदी भाइयों को जेल में जाकर राखी बांध सकेगी.. डॉ नरोत्तम मिश्रा ने जेल विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश... मेरे संज्ञान में आया है कुछ जेल में बहनो को अपने भाइयों को राखी बांधने में दिक्कत आई है. . . मैंने तत्काल ACS जेल और DG जेल को निर्देश दिये है... आज और कल बहने अपने भाईयो को जेल में राखी बांध सकेगी....
*भोपाल ब्रेकिंग*
*ना हेलमेट ना अधिकारियों की बात संज्ञान में*
*भोपाल पुलिस उपायुक्त सचिन अतुलकर ने दिए निर्देश*
गाड़ी की नम्बर प्लेट पर अगर नम्बर की जगह पर किसी भी पद या विभाग का नाम होगा तो होगी कार्यवाई
बीते दिन ऐसी ही मॉडिफाईड बुलट गाड़ी को यातायात पुलिस ने बिना कार्यवाई के छोड़ा था
मॉडीफॉईड बुलट की नम्बर प्लेट पर नम्बर की जगह लिखा था सिर्फ़ पुलिस
एडिसनल सी पी के मुताबिक़ वीडियो का सत्यापन कर होगी वाहन चालक और यातायात पुलिस के ख़िलाफ़ कार्यवाई
2 दिन पहले (27 = 7- 2022) ही सचिन अतुलकर एडिशनल सीपी ने नंबर प्लेट पर नाम विभाग का नाम एवं गाड़ी के नंबर प्लेट संबंधित बात कही
वही ठीक दूसरे (28 = 7 - 2022) गुरुवार के दिन का यह वीडियो देख सकते हैं आप किस प्रकार से विभाग के लोग ही नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं ना सर पर हेलमेट ना साहब की बात पर गौर कल का यह वीडियो है जिसमें एक ट्रैफिक पु
*कोयला मामले पर पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव की बाइट*
विदेश से कोयला आयात करने पर एमपी का चढ़ा सियासी पारा...
चंद उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए देश का कोयला छोड़कर विदेश से कोयला आयात कर रही सरकार
मध्यप्रदेश को उसका हिस्सा दें, नहीं तो लड़कर लेंगे अपना हक
कोयला आयात करके बिजली महंगी करने की सरकार की प्लानिंग
शिवराज जी ने यूपीए के समय यात्रा निकाली थी अब हम निकालेंगे 'कोयला यात्रा'
कांग्रेस की यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराज भी साथ आएं : अरुण यादव
*भोपाल नगर निगम क्षेत्र में वोटर लिस्ट में नाम होने पर व्यक्ति किसी भी वार्ड से चुनाव लड़ सकता है* किसी को भी भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं।
*कमलनाथ जी का ओबीसी के लिये बड़ा फ़ैसला
हमें बीजेपी सरकार से कोई उम्मीद नहीं है। बीजेपी ने ओबीसी आरक्षण के लिये 2 साल में कोई प्रयास नहीं किया, कोई क़ानून नहीं लाये।
*कांग्रेस पार्टी ने तय किया है कि आने वाले निकाय चुनावों में हम 27% टिकट ओबीसी वर्ग को देंगे।*
*— कमलनाथ*
पत्रकार गोविंद गुर्जर के परिवार का आज एक्सीडेंट हो गया जिसके परिवार जनों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के स्टाफ द्वारा बंसल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया लेकिन पत्रकार गोविंद गुर्जर के साथ बंसल हॉस्पिटल के कर्मचारियों द्वारा मारपीट की गई जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है।
भोपाल
हजारों नई एंबुलेंस पहुंची लाल परेड ग्राउंड
कल दोपहर सीएम शिवराज सिंह चौहान नवीन एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर करेंगे शुभारंभ
2000 एंबुलेंस की जा रहे हैं 108 सुविधा में संचालित है
मध्य प्रदेश के हर जिले में संचालित होंगे 108 एंबुलेंस की सुविधा
डॉ नरोत्तम मिश्रा का बयान
*कोरोना को लेकर की अपील*
पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश में कोरोना के 1320 प्रकरण नए आए हैं 68000 टेस्ट किए गए 169 लोग ठीक हुए हैं संपूर्ण प्रदेश में 3780 एक्टिव केस है
-पुलिस के कुल 13 जवान कोरोना से संक्रमित है
*मास्क कर नहीं तो पेट्रोल-डीजल नहीं- नरोत्तम मिश्रा*
-प्रोटोकॉल का सख्ती से प्रदेश में पालन कराया जाएगा -पेट्रोल पंप डीजल पंप वाहन चालक अगर मास्क नहीं लगाएगा तो उन्हें पेट्रोल-डीजल नहीं दिया जाएगा मास्क के जुर्माने की राशि पर सख्ती से विचार किया जा रहा है
*पंजाब मामले पर चुन्नी पर तंज*
मैंने कल पंजाब के मुख्यमंत्री को देखा टीवी रिपोर्टर के साथ में बिठाकर जाम को खुलवाने गए थे और इस बात से उन्होंने सिद्ध कर दिया कि जाम लगवाना और जाम खुलवाना दोनों ही उनके नियंत्रण में उन दोनों में उन्हें महारत हासिल है।
*अतिवृष्टि को लेकर दिया बयान*
कल अतिवृष्टि की
*बड़ी खबर । मध्यप्रदेश में लोटा नाइट कर्फ़्यू*
*ओमिक्रोन को लेकर मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश*
*रात को 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा नाइट कर्फ़्यू*
बड़ी खबर. कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला.। कोरोना समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए निर्देश। - स्कूल 100 फीसद तादाद की जगह 50% तादाद के साथ ही संचालित होंगे। स्कूल ऑन लाईन क्लास बंद नहीं करेंगे, ऑन लाईन क्लास जारी रहेंगी।
29 august #Nationalsportsday राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचंद जी का जन्मदिन प्रधानमंत्री जी ने खेल पुरस्कार का नाम अब ध्यानचंद जी पुरस्कार रख दिया है उसके भी ढेर सारी शुभकामनाएं
खेलेंगे पढ़ेंगे लिखेंगे स्वस्थ रहेंगे सब साथ मिलकर देश की प्रगति करेंगे.....—मेघा परमार
29 august #Nationalsportsday राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचंद जी का जन्मदिन प्रधानमंत्री जी ने खेल पुरस्कार का नाम अब ध्यानचंद जी पुरस्कार रख दिया है उसके भी ढेर सारी शुभकामनाएं
खेलेंगे पढ़ेंगे लिखेंगे स्वस्थ रहेंगे सब साथ मिलकर देश की प्रगति करेंगे.....—मेघा परमार