Hathua News

Hathua News news about Gopalganj, Bihar , India

15/03/2024

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कल दोपहर 3 बजे होगा

सिवान-: हीना शाहाब ने अब अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है!
14/03/2024

सिवान-: हीना शाहाब ने अब अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है!

15/01/2023

बिहार में एक बार फिर से ठंड बढ़ने वाली है। राज्य में वापस से शीतलहरी देखने को मिल सकता है। यह बातें मौसम विभाग द्वारा कही जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 16 जनवरी से लेकर 20 जनवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। दिन और रात के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल सकता है। किन्हीं जिलों में इसके बाद भी इसका असर देखने को मिल सकता है।मौसम विभाग ने बताया कि शीत लहर का यह दौर ठंडी आर्कटिक उत्तर पश्चिमी जेट स्ट्रीम के संचलन से जुड़ा है। जो उत्तर भारत से होकर गुजर रहा है। इसका असर चार पांच दिनों तक पूरे राज्य में दिखेगा। मौसम की ताजा स्थिति को देखते हुए 16 से 20 तक लोगों से उचित सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।माैसम विभाग ने विशेष मौसम परामर्श जारी कर कहा है कि प्रदेश के अधिकतर जिलों में औसत न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट होगी। न्यूनतम तापमान चार से छह डिग्री के बीच आ सकता है। वहीं मौजूदा अधिकतम तापमान गिरकर 14 से 20 डिग्री के बीच रह सकता है।मौसम विभाग के अनुसार आने वाले बदलावों का असर मनुष्य के साथ पशु और फसलों पर भी पड़ सकता है। अभी राज्य भर में दिन का औसत तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच है, जबकि रात का तापमान आठ से 12 डिग्री के बीच है। गौरतलब हो कि, पिछले दो दिनों में राज्य के आधा दर्जन शहरों को शीत दिवस से निजात मिली है, लेकिन तीन शहर शनिवार को भी शीत दिवस की चपेट में रहे। यहां न्यूनतम तापमान मानक से काफी कम रहा। भागलपुर, छपरा और सबौर में सामान्य से कम न्यूनतम तापमान की वजह से शीत दिवस की स्थिति रही । पूर्णिया में घना कोहरा रहा। वहीं, 5.7 डिग्री सेल्सियस के सात राज्य भर में सबसे सर्द सुबह किशनगंज में रही।

गोपालगंज-: जिले में बढ़ते हुए कड़ाके कि ठंढ और शीत लहर को देखते हुए जिला पदाधिकारी डॉकट नवल किशोर चौधरी ने जारी किया आदे...
14/01/2023

गोपालगंज-: जिले में बढ़ते हुए कड़ाके कि ठंढ और शीत लहर को देखते हुए जिला पदाधिकारी डॉकट नवल किशोर चौधरी ने जारी किया आदेश। जिले के वर्ग 1 से वर्ग 8 तक सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल में दिनांक 18 जनवरी तक सभी प्रकार की शैक्षणिक गतिविधिया रहेगी बंद... विद्यालयों में गैर शैक्षणिक कार्य होंगे पुर्ववत्.!

09/01/2023

Address

Hathua
Bhopal

Telephone

+919955055284

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hathua News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hathua News:

Share

Category