03/12/2024
दोस्तो आज केंचुए के बारे में यहां कुछ बाते आपको बताने जा रहा हु और उसके लाभ के अलावा भी खेती में केंचुए के कई और भी फ़ायदे हैं जिनको आप आज जानेंगे
मिट्टी की संरचना में सुधार: केंचुए मिट्टी को ढीला करते हैं और मिलाते हैं, जिससे मिट्टी की संरचना और जल निकासी में सुधार होता है. इससे कटाव और बाढ़ को रोकने में मदद मिलती है.
पोषक तत्वों की उपलब्धता बढ़ती है: केंचुए पौधों के मलबे और मिट्टी खाते हैं, जिससे मिट्टी में पोषक तत्वों की उपलब्धता बढ़ जाती है.
खाद तैयार करते हैं: केंचुए खेत में मौजूद कार्बनिक पदार्थों को खाकर अच्छी गुणवत्ता वाली खाद तैयार करते हैं. इस खाद को वर्मीकॉम्पोस्ट कहते हैं.
ट्रैक्टर से भी अच्छी जुताई करते हैं: केंचुए खेत में ट्रैक्टर से भी अच्छी जुताई कर देते हैं.
मिट्टी की उर्वरता और उत्पादकता बढ़ाते हैं: केंचुओं से मिट्टी की उर्वरता और उत्पादकता बढ़ती है.
बैक्टीरिया, शैवाल, प्रोटोजोआ, एक्टिनाइमिसिटी आदि की वृद्धि में मदद मिलती है.
केंचुआ खाद से फसलों की उपज में 15-20% तक की वृद्धि होती है.
यह खेत में दीमक एवं अन्य हानिकारक कीटों को नष्ट कर देता हैं। इससे कीटनाशक की लागत में कमी आती हैं। इसके उपयोग के बाद 2-3 फसलों तक पोषक तत्वों की उपलब्धता बनी रहती हैं। मिट्टी में केचुओं की सक्रियता के कारण पौधों की जड़ों के लिए उचित वातावरण बना रहता हैं, जिससे उनका सही विकास होता हैं।
दोस्तो आज की ये स्टोरी आपको कैसा लगा अपने कमेंट जरूर लिखें।
साभार 🙏
h