13/08/2024
क्या आपको पता है यह किस तरीके का नंबर है अगर आपको नहीं पता तो मैं बताता हूं आपको इस तरीके के नंबर को BH सीरीज नंबर कहते हैं BH सीरीज नंबर भारत सीरीज नंबर कहलाती है और इसका यह फायदा है की हिंदुस्तान में यह गाड़ी कहीं भी रोक नहीं जाएगी
अगर आपको इस तरीके की नंबर लेने की आवश्यकता है तो उसके लिए आपको कुछ नियम व शर्तें माननी पड़ेगी
1पहला नियम की आप किसी प्राइवेट फॉर्म या गवर्नमेंट जॉब में हो
2 दूसरा नियम की प्राइवेट फॉर्म या गवर्नमेंट जॉब आपकी ट्रांसफरेबल होनी चाहिए
3 तीसरा नियम आपकी कंपनी या गवर्नमेंट जॉब कम से कम चार राज्यों में होनी चाहिए
नई गाड़ी लेते समय आपको अपना आधार कार्ड अपना आईडी कार्ड साथ में विभाग द्वारा दिया गया फार्म 60 देना होगा साथ में इस बात का ध्यान भी रखना होगा की आधार कार्ड पर जिस जिले का एड्रेस होगा इस जिले से आपको गाड़ी भी लेनी होगी
इस नंबर प्लेट पर सबसे पहले आपको दो गिनती दिखती हैं जो दर्शाती हैं की गाड़ी किस सन में ली गई है अगर यहां पर 23 लिखा होता तो इसका मतलब यह है की गाड़ी 2023 में ली गई है और यहां पर 24 लिखा है इसका मतलब यह गाड़ी 2024 में ली गई है उसके बाद भारत सीरीज का BH लिखा है उसके बाद गाड़ी का रजिस्ट्रेशन क्रमांक लिखा है और उसके बाद गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सीरीज लिखी है।
अगर आपको यह जानकारी नहीं पता थी तो लाइक करके आप मुझे धन्यवाद कह सकते हैं और इस जानकारी को साझा कर सकते हैं.