08/04/2017
Airtel सबकुछ दे रही है फ्री, अभी लॉन्च किए हैं ये नए 6 प्लान
फोकस भारत।नई दिल्ली
नई दिल्ली: जियो को मात देने के लिए बाकी टेलिकॉम कंपनियों की जंग जारी है। इस बीच एयरटेल ने अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए एक नया प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान नाम है 'myPlan Infinity plans' है। इस प्लान में यूजर्स की जरूरत के हिसाब से अलग-अलग कीमत के 6 प्लान शामिल हैं। जो 499 रुपए से शुरू होकर 2999 रुपए तक हैं।
एयरटेल ने ये प्लान रिलायंस जियो के 499 वाले टैरिफ को देखते हुए लॉन्च किए हैं। इन सभी प्लान की खास बात है कि इनमें 3G और 4G डाटा के साथ रोमिंग, कॉलिंग, SMS फ्री है। इतना ही नहीं, यूजर को फ्री म्यूजिक और मूवीज का सुविधा भी फ्री दी जाएगी।
जियो ने जो डाटा वार शुरू किया था, उसकी टक्कर अब एयरटेल देने के लिए तैयार है। ट्राई के निर्देश के बाद जियो को प्राइम मेंबरशिप 15 अप्रैल से पहले खत्म करना पड़ी है। वहीं, समर सरप्राइज ऑफर भी सिर्फ उन यूजर्स को मिलेगा जिन्होंने 6 अप्रैल तक प्राइम मेंबरशिप लेकर 303 रुपए या उससे ज्यादा का रिचार्ज कराया है। ऐसे में जिन यूजर्स ने प्राइम मेंबरशिप नहीं ली है, उन्हें जियो लिमिटेड डाटा देगी। ऐसे में एयरटेल ने जियो के प्लान्स से मिलते-जुलते प्लान्स लॉन्च किए हैं।
जियो की तुलना में ज्यादा प्लान लाई एयरटेल :
रिलायंस जियो ने पोस्टपेड यूजर्स के लिए अभी सिर्फ 3 प्लान लॉन्च किए हैं। जियो की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक ये प्लान 303 रुपए, 499 रुपए और 999 रुपए वाले हैं। दूसरी तरफ, एयरटेल ने 499 रुपए से 2999 रुपए तक के 6 प्लान लॉन्च किए हैं। यानी एयरटेल यूजर्स को ज्यादा प्लान के ऑप्शन दे रही है।