07/08/2024
कंधा टूटा पर जज्बा नहीं, शेरनी की तरह लड़ी हैं भारत की लाडली बेटी, पूरी देश, पूरी दुनियां को आपके उपर गर्व हैं गुड़िया, सैल्यूट हैं आपको, आप जैसी बेटियां तो मां सदियों में पैदा करती हैं, आज आपने हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया, कंधा टूटने से पहले 8 - 2 से आगे चल रही थी हमारी शेरनी लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था लेकिन कंधा टूटने के बाद भी एक हाथ से लड़ती रही और 10 - 8 के मामूली से अंतर से ये फाइट हार गए🔥💪🇮🇳🙏