Bhind breaking news

Bhind breaking news bhind breaking news

यह बालक को जो भी सज्जन जानता हो या जिसके घर परिवार का हो वह मछंड में लला नायक पूर्व सरपंच के घर आकर बच्चे को ले जाये। बच...
17/07/2024

यह बालक को जो भी सज्जन जानता हो या जिसके घर परिवार का हो वह मछंड में लला नायक पूर्व सरपंच के घर आकर बच्चे को ले जाये। बच्चा भयभीत है। रो रहा है। अपना नाम एवं पता बताने में असमर्थ हैं।

15/07/2024

पीठ पर पति को एक्सरे करवाने ले जाने पर नोटिस

स्ट्रेचर न मिलने को लेकर पीठ पर बिठाकर अपने पति को एक्सरे करवाने ली जाती हुई महिला

सिविल सर्जन ने सहायक प्रबंधक को थमाया कारण बताओं नोटिस

भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने लिया मामले को संज्ञान में

कलेक्टर ने की जांच के दौरान

स्ट्रेचर होने के बाद भी महिला अपने पीठ पर बिठाकर अपने पति को ले गई

कलेक्टर ने खबर पर दी सफाई

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने जल जीवन मिशन, जल गंगा संवर्धन अभियान, वृक्षारोपण कार्यक्रम, विद्युत स...
12/07/2024

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने जल जीवन मिशन, जल गंगा संवर्धन अभियान, वृक्षारोपण कार्यक्रम, विद्युत सप्लाई, आपदा प्रबंधन, खाद बीज की उपलब्धता के संबंध में अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ली। इस दौरान सांसद श्रीमती संध्या राय, विधायक भिण्ड श्री नरेन्द्र सिंह कुशवाह, विधायक अटेर श्री हेमन्त कटारे, विधायक गोहद श्री केशव देसाई, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह भदौरिया, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिंह नरवरिया, कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत श्री जगदीश कुमार गोमे सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।


💥भिंड पुलिस अधीक्षक ने आधा दर्जन से अधिक उप निरीक्षकों के किए स्थानांतरण लहार से धयानेंद्र सिंह, असवार थाना प्रभारी बेभव...
12/07/2024

💥भिंड पुलिस अधीक्षक ने आधा दर्जन से अधिक उप निरीक्षकों के किए स्थानांतरण लहार से धयानेंद्र सिंह, असवार थाना प्रभारी बेभव को अमायन , अभिषेक राय को रौन सहित कई उपनिरीक्षक शामिल

10/07/2024

GRMC : अब शाम को भी राउन्ड लेंगे डॉक्टर . स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला ने बैठक में कहा .

10/07/2024

*Big updeat*
💥💥
ब्रेकिंग...अंबाह थाना क्षेत्र के पूठ रोड़ अंबाह निवासी एक युवक ने अपनी पत्नी का सर काटकर धड़ से किया अलग, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने मौके से ही किया गिरफ्तार, घटना की जांच में जुटी पुलिस।

09/07/2024

*💥भिण्ड कलेक्टर की एक और कार्यवाही💥*

*सामूहिक रूप से नकल करवाने के मामले में कलेक्टर ने राजेन्द्र कुमार सोनी को किया निलंबित*

*परीक्षार्थीयों को सामूहिक रूप से नकल कराने में संलिप्तता पाये जाने पर की गई कार्रवाई*
कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने बी.ए.- बी.एस.सी. की परीक्षा में बीक्षक के रूप में कर्तव्य के दौरान परीक्षाकक्ष में परीक्षार्थीयों को सामूहिक रूप से नकल कराने में संलिप्त पाये जाने पर राजेन्द्र कुमार सोनी शासकीय महाविद्यालय लहार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने बताया है कि राजेन्द्र कुमार सोनी शासकीय महाविद्यालय लहार भिण्ड के द्वारा परीक्षाकेन्द्र शासकीय आई.टी.आई. लहार में आयोजित बी.ए.- बी.एस.सी. की परीक्षा में बीक्षक के रूप में कर्तव्य के दौरान परीक्षाकक्ष में परीक्षार्थीयों को सामूहिक रूप से नकल कराने में संलिप्त पाये जाने के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी द्वारा प्रतिवेदित किया गया है।
श्री राजेन्द्र कुमार सोनी शासकीय महाविद्यालय लहार भिण्ड का उक्त कृत्य म० प्र० सिविल सेवा आचारण नियम 1965 के विपरीत होने से श्री राजेन्द्र कुमार सोनी सहायक ग्रेड 3 को म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम में निहित प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में श्री सोनी का मुख्यालय शासकीय एम.जे.एस. महाविद्यालय भिण्ड नियत किया जाता है। श्री सोनी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
#

*मध्य प्रदेश अतिरिक्त जेल महानिदेशक बनाए गए संजय पाण्डेय।*
09/07/2024

*मध्य प्रदेश अतिरिक्त जेल महानिदेशक बनाए गए संजय पाण्डेय।*

झारखंड के मुख्यमंत्री सोरेन के खिलाफ ED ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया..2 दिन पहले ही सोरेन ने   हाई कोर्ट से जमानत ...
09/07/2024

झारखंड के मुख्यमंत्री सोरेन के खिलाफ ED ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया..
2 दिन पहले ही सोरेन ने हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री की शपथ ली थी अब फिर से ED ने जमानत रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है..
फिर से मुश्किलें खड़ी हो सकती है झारखंड के मुख्यमंत्री सोरेन की.

*जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए भारतीय सेना के कमांडो प्रदीप नैन शहीद हो गए.* जींद में जाजनवाला के रहने वाले...
09/07/2024

*जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए भारतीय सेना के कमांडो प्रदीप नैन शहीद हो गए.* जींद में जाजनवाला के रहने वाले *27 साल के प्रदीप माता-पिता के इकलौते बेटे थे.* उनकी बीवी गर्भवती है और उनको घर पर छुट्टी पर आना था. भारत माँ के इस सपूत का बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा.
जय हिंद
🙏💐🙏

09/07/2024

🕉 अखंड हिन्दू राष्ट्र अभियान 🕉

🌲 आचार्य पं दिनेश उपाध्याय 🌲

🌄सुप्रभातम🌄

🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓

🌻मंगलवार, ०९ जुलाई २०२४🌻

भिण्ड़ म०प्र० में
सूर्योदय: 🌄 ०५:२९
सूर्यास्त: 🌅 ०७:१२
चन्द्रोदय: 🌝 ०८:१८
चन्द्रास्त: 🌜२१:५६
अयन 🌖 दक्षिणायणे (उत्तरगोलीय)
ऋतु: ⛈️ वर्षा
शक सम्वत: 👉 १९४६ (क्रोधी)
विक्रम सम्वत: 👉 २०८१ (कालयुक)
मास 👉 आषाढ
पक्ष 👉 शुक्ल
तिथि 👉 तृतीया (०६:०८ से चतुर्थी)
नक्षत्र 👉 आश्लेशा (०७:५२ से मघा)
योग 👉 सिद्धि (२६:२७ से व्यतीपात)
प्रथम करण 👉 गर (०६:०८ तक)
द्वितीय करण 👉 वणिज (१८:५६ तक)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 मिथुन
चंद्र 🌟 सिंह (०७:५२ से)
मंगल 🌟 मेष (उदित, पूर्व, मार्गी)
बुध 🌟 कर्क (उदित, पूर्व, वक्री)
गुरु 🌟 वृष (उदय, पूर्व, मार्गी)
शुक्र 🌟 कर्क (अस्त, पश्चिम, मार्गी)
शनि 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, वक्री)
राहु 🌟 मीन
केतु 🌟 कन्या
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 ११:५४ से १२:५०
अमृत काल 👉 ०६:०९ से ०७:५२
सर्वार्थसिद्धि योग 👉 ०५:२३ से ०७:५२
रवि योग 👉 ०७:५२ से २९:२३
विजय मुहूर्त 👉 १४:४२ से १५:३८
गोधूलि मुहूर्त 👉 १९:२० से १९:४०
सायाह्न सन्ध्या 👉 १९:२१ से २०:२२
निशिता मुहूर्त 👉 २४:०२ से २४:४२
राहुकाल 👉 १५:५२ से १७:३७
राहु वास 👉 पश्चिम
यमगण्ड 👉 ०८:५२ से १०:३७
होमाहुति 👉 सूर्य (०७:५२ से बुध)
दिशा शूल 👉 उत्तर
अग्निवास 👉 पृथ्वी
भद्रावास 👉 मृत्यु (१८:५६ से)
चन्द्र वास 👉 उत्तर (पूर्व ०७:५२ से)
शिववास 👉 सभा में (०६:०८ से क्रीड़ा में)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ - रोग २ - उद्वेग
३ - चर ४ - लाभ
५ - अमृत ६ - काल
७ - शुभ ८ - रोग
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ - काल २ - लाभ
३ - उद्वेग ४ - शुभ
५ - अमृत ६ - चर
७ - रोग ८ - काल
नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
उत्तर-पूर्व (धनिया अथवा दलिया का सेवन कर यात्रा करें)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
विनायक अंगारकी चतुर्थी, विवाह मुहूर

आयुष विभाग भिण्ड द्वारा चलाया जा रहा आयुष आपके द्वार अभियानघर-घर जाकर हेल्थ सर्वे कर बांट रहे दवाइयांमध्य प्रदेश शासन आय...
08/07/2024

आयुष विभाग भिण्ड द्वारा चलाया जा रहा आयुष आपके द्वार अभियान

घर-घर जाकर हेल्थ सर्वे कर बांट रहे दवाइयां

मध्य प्रदेश शासन आयुष विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में और कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में तथा जिला आयुष अधिकारी डॉ नीलम के कुशवाह के नेतृत्व में आयुष विभाग भिण्ड द्वारा मौसम जन्य बीमारियों की रोकथाम को देखते हुए वर्षा ऋतु में आमजन तक आयुष दवाओं की पहुंच को सुगम बनाने के लिए आयुष आपके द्वार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत आयुष विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर हेल्थ सर्वे कर लोगों को दवाइयां उपलब्ध करवा रहे हैं।


08/07/2024

*◼️ग्वालियर ब्रेकिंग..*

बदमाशों के हौसले बुलंद

एक के बाद एक लूट की घटना को दिया अंजाम

24 घंटे में दो लूट की बारदात को दिया अंजाम

महाराजपुरा थाना क्षेत्र में बच्चों को स्कूल बस तक छोड़ने आई महिला कल्पना शर्मा की लूटी चेन

मुरार थाना क्षेत्र में पति के साथ जारही महिला मंजू राणा का लूटा मंगलसूत्र

दोनों ही मामलों में पुलिस ने किया मामला दर्ज

पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी कैमरे

जांच कर अज्ञात बदमाश की तलाश में जुटी पुलिस

08/07/2024

*कलेक्टर ने सहायक ग्रेड 3 रविन्द्र सिंह कुशवाह को किया निलंबित*

*निलंबन अवधि में मुख्यालय शासकीय एम.जे.एस. महाविद्यालय भिण्ड किया नियत*

*भिण्ड 08 जुलाई 2024/*

कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने बी.ए., बी.एस.सी. की परीक्षा में बीक्षक के रूप में कर्तव्य के दौरान परीक्षाकक्ष में परीक्षार्थीयों को सामूहिक रूप से नकल कराने में संलिप्त पाये जाने पर रविन्द्र सिंह कुशवाह सहायक ग्रेड 3 शासकीय महाविद्यालय लहार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने बताया है कि श्री रविन्द्रसिंह कुशवाह सहायक ग्रेड 3 शासकीय महाविद्यालय लहार भिण्ड के द्वारा परीक्षाकेन्द्र शासकीय महाविद्यालय लहार में आयोजित बी.ए., बी.एस.सी. की परीक्षा में बीक्षक के रूप में कर्तव्य के दौरान परीक्षाकक्ष में परीक्षार्थीयों को सामूहिक रूप से नकल कराने में संलिप्त पाये जाने के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी द्वारा प्रतिवेदित किया गया है।
श्री रविन्द्र सिंह कुशवाह सहायक ग्रेड 3 शासकीय महाविद्यालय लहार भिण्ड का उक्त कृत्य म० प्र० सिविल सेवा आचारण नियम 1965 के विपरीत होने से श्री रविन्द्र सिंह कुशवाह सहायक ग्रेड 3 को म0प्र0 सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम में निहित प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में श्री कुशवाह का मुख्यालय शासकीय एम.जे.एस. महाविद्यालय भिण्ड नियत किया जाता है। श्री कुशवाह को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

08/07/2024

*💥सरकार ने बजट सत्र में कहा कि वह 18500 सरकारी पदों पर भर्तियों का ऐलान करेगी, लेकिन 2018-2023 तक कर्मचारी चयन मंडल ने 51000 सरकारी पदों पर भर्तियां निकाली, 20 परीक्षाएं आयोजित की,30000 से ज्यादा उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी हुआ,नियुक्ति नहीं
मिली,करीब 82 लाख उम्मीदवार थे*

08/07/2024

*_Indian Railways Reservation: ट्रेन में वेटिंग टिकट लेकर सफर करने पर लगेगी पेनल्टी, उतरना भी होगा_*
💥💥
*_मधुर कटारे_*
*_E+p.media@_*
*_मध्यप्रदेश केसरी_*
✍️💥✍️
इंदौर। पश्चिम रेलवे ने पिछले महीने ही अपने सभी टिकट चेकिंग स्क्वाड को खत्म कर ट्रेनों में चेकिंग के लिए लगा दिया है। दरअसल वर्षों पहले बने रेलवे यात्रा संबंधी नियमों को सख्ती से लागू करने के लिए टिकट चेकिंग स्टाफ ट्रेनों में भेजा जा रहा है।ट्रेनों के स्लीपर और एसी क्लास में सिर्फ वे ही यात्री सफर करें, जिनके पास कंफर्म टिकट है। वेटिंग टिकट के साथ सफर किया तो पेनल्टी के साथ ही आगामी स्टेशन पर उतरना होगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि इन श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो, लेकिन इस सख्ती का उल्टा असर हो रहा है।
पिछले कुछ दिनों में यात्री सुविधाओं को लेकर 36 फीसदी शिकायतें बढ़ गई हैं। अब तक विशेष श्रेणी का वेटिंग काउंटर टिकट लेकर रेल यात्री सफर कर लेते हैं। साथ ही एक पीएनआर पर एक सीट कंफर्म होने पर वेटिंग के सभी अन्य यात्री भी सफर कर लेते थे। इस कारण स्लीपर और एसी कोच में तय सीट के मुकाबले अधिक यात्री हो जाते थे।
यात्री सुविधाओं और सुरक्षा को लेकर रेलवे ने 18 जून को चेकिंग स्क्वाड बंद कर टिकट चेकिंग से जुड़े स्टाफ को ट्रेनों में चेकिंग के लिए लगा दिया है। होना यह चाहिए था कि टिकट चेकिंग स्टाफ बिना कंफर्म टिकट के यात्रा कर रहे लोगों को आगामी स्टेशन पर उतार दे। ताकि संबंधी कोच में सीट के अनुसार ही यात्री आराम से सफर कर सकें, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।

पेनल्टी के साथ जनरल कोच का सफर

ट्रेनों में वेटिंग और जनरल की टिकट लेकर स्लीपर और एसी कोच में सफर करने पर अब पेनल्टी भरनी होगी।

एसी कोच में वेटिंग टिकट पर सफर करने पर 440 रुपये की पेनल्टी और अगले स्टेशन का किराया भी देना होगा।

स्लीपर कोच में वेटिंग टिकट पर सफर करने पर 250 रुपये की पेनल्टी के साथ आगामी स्टेशन तक का किराया देना होगा।

जनरल का टिकट लेकर एसी कोच में सफर करने पर हायर ट्रेवल्स टिकट की रसीद बनती थी, जिसे अब बंद किया गया।

कंफर्म टिकट लेकर यात्रा के बारे में अनाउंसमेंट

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में मालवा एक्स. की क्लोन ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चल रही है। इस ट्रेन को नियमित करने के लिए रतलाम मंडल द्वारा

24/06/2024

💥
*शादी का झांसा देकर अवैध सम्बन्ध बनाने वाले आरोपी को देहात थाना पुलिस ने एक दिन के अन्दर किया गिरफ्तार*

भिण्ड पुलिस अधीक्षक भिंड डॉ० असित यादव के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव पाठक, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अरूण कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात निरी. मुकेश शाक्य के नेतृत्व जिला भिण्ड में फरार आरोपियों, गुण्डा बदमाशों व स्थायी वारंटियों पर लगातार अभियान चलाकर धरपकड की कार्यवाही जारी है। इसी तारतम्य में सुभाष नगर भिण्ड की रहने वाली महिला को शादी का झांसा देकर विगत 4 माह से उसके साथ अवैध सम्बन्ध बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला- पीडिता के पति का देहांत 2006 में हो गया था। जो आरोपी के मकान इटावा चुंगी के पास भिण्ड में किराये से रहने लगी थी। दोनो एक दूसरे से बातचीत करने लगे तथा एक दूसरे से छुप छुप कर मिलने लगे। आरोपी ने पीडिता से कहा कि हम दोनो शादी करके अलग घर मे रहेगे आज से करीब 5 महीने पहले फरवरी के महीने में आरोपी ने फल मण्डी सर्किट हाउस के पास एक मकान खरीदा था उसके बाद अक्सर आरोपी पीडिता को वहा ले जाता और शादी के नाम पर उसके साथ उसकी मर्जी के बिना जबरदस्ती शारिरिक संबंध बनाता रहा। पीडिता के द्वारा आरोपी कई बार मना करने के बावजूद भी आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाये। पीडिता ने जब आरोपी से शादी करने की कहा तो आरोपी ने शादी करने से मना कर दिया और जान से मारने की धमकी देने लगा। पीडिता की रिपोर्ट पर से थाना देहात में आरोपी के विरूद्ध बलात्कार व जान से मारने की धमकी की धाराओं में एफआईआर पंजीबद्ध की गयी। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में निरी मुकेश शाक्य थाना प्रभारी देहात, उनि विजय शिवहरे, प्रआर सोनेन्द्र, आर सन्दीप राजावत, बृजनन्दन, सुभाष तोमर, रवि यादव, राहुल शुक्ला, देवेन्द्र शर्मा, अतुल पाण्डेय मआर अर्चना भदौरिया, राधा तोमर, शकुन्तला की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

24/06/2024

*थाना देहात पुलिस ने दो नाबालिग बालिकाओं को गुरूग्राम व दंदरौआ धाम मन्दिर के पास से खोज कर परिजनों को किया सुपुर्द,*

भिण्ड पुलिस अधीक्षक भिंड डॉ0 असित यादव के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव पाठक, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अरूण कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात निरी. मुकेश कुमार के नेतृत्व में गुम हुये बालक/बालिकाओं की पतारसी जारी है। इसी तारतम्य में आज गुरूग्राम व दंदरौआ धाम मन्दिर के पास से दो नाबालिग बालिकाओं को खोजकर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। दिनांक 13.06.24 को बीटीआई रोड रामनगर निवासी फरियादिया ने अपनी 15 वर्षीय लडकी के गुम होने के सम्बन्ध में थाना देहात पर रिपोर्ट दर्ज करायी थी जिस पर से थाना देहात में अपराध क्रमांक 329/24 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिसे थाना देहात पुलिस ने से दंदरौआ धाम मन्दिर के पास से दस्तयाब कर लिया। दिनांक 04.06.24 को ग्राम परसोना निवासी फरियादी ने अपनी 13 वर्षीय लडकी के गुम होने के सम्बन्ध में थाना देहात भिण्ड पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस पर से थाना देहात में अपराध क्रमांक 310/24 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त रिपोर्ट को थाना प्रभारी द्वारा गम्भीरता से लिया जाकर एक टीम गठित कर सायबर सेल की मदद से अपहृता को गुरूग्राम हरियाणा से दस्तयाब कर लिया। उक्त कार्यवाही में निरी मुकेश कुमार थाना प्रभारी देहात, उनि विजय शिवहरे, उनि रविन्द्र मांझी, उनि नागेश शर्मा, सउनि सत्यवीर सिंह (सायबर सेल) प्रआर नवीन पचौरी, गुरूदास सोही, हरवीर गुर्जर, धीरेन्द्र भदौरिया, ओमप्रकाश यादव, दीपक जादौन, मआर अर्चना भदौरिया, राधा तोमर, शकुन्तला, प्रआर महेश कुमार, आर आनन्द दीक्षित, राहुल यादव (सायबर सेल) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Address

Bhind
47701

Telephone

+919165353797

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhind breaking news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share