30/04/2024
*🦚।।श्री बद्रीनाथ धाम यात्रा महोत्सव सितंबर 2024।।🦚*
🦜।।श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव।।🦜
दिनांक:- 6 से 12 सितंबर 2024
__________________________
🍀कार्यक्रम अनुक्रमणिका🍀
__________________________
•पंजीकरण पहले आवो पहले पावों के आधार पर मान्य होगा।
•प्रस्थान:- 4 सितंबर को सायं कोटा से नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन(एसी) द्वारा हरिद्वार तक
•हरिद्वार से 5 सितंबर को प्रातः 6.00 बजे बद्रीनाथ बस द्वारा प्रस्थान
•8 दिवस का आवासीय प्रबंध बद्रीनाथ धाम में रहेगा।
•पुनः बद्रीनाथ धाम से वापसी
13 सितंबर को प्रातः 4 बजे बस द्वारा प्रस्थान
•रात्रि 12 बजे हरिद्वार से नंदा देवी एक्सप्रेस (Ac)ट्रेन द्वारा कोटा आगमन रहेगा।
•कोटा तक यात्री स्वयं के स्तर पर पहुंचे।
•प्रति यात्री सेवा शुल्क *16000/-*
•अगर यात्री स्वयं के स्तर पर बद्रीनाथ धाम पहुंचे तो सेवा शुल्क *12000/-* रहेगा।
•बद्रीनाथ धाम यात्रा के दौरान अन्य तीन धाम स्वयं के स्तर पर कर सकते हैं।
•जिन यात्रियों को 4 धाम यात्रा करनी होगी उनका शुल्क स्वयं के द्वारा देय होगा या ट्रस्ट की सामूहिक व्यवस्था में अतिरिक्त राशि द्वारा कर सकते हैं।
•पंजीकरण *21 अप्रैल से 15 मई* तक ही मान्य होगा।
•पंजीकरण शुल्क 50 प्रतिशत अग्रिम जमा कराकर अपना स्थान सुनिश्चित करें।
•यात्री के द्वारा यात्रा स्थगित करने पर पंजीकरण शुल्क वापस देय नही होगा।
•पंजीकरण के समय फार्म,फोटो आधारकार्ड, स्वास्थ्य सर्टिफिकेट ,मोबाइल नंबर, और परिवार के व्यक्ति के हस्ताक्षर अनिवार्य होगा।
संयोजक:-श्रीवल्लभ संकीर्तन सेवा संघ भीलवाड़ा (रजि.संस्था)
संपर्क सूत्र
7742872301,8003295281