RG kar Medical college pe hamla : जैसा की आप इस वीडियो में देख सकते हैं की हज़ारों की संख्या मे RG कर मेडिकल कॉलेज पे हमला हुआ है। इस वीडियो मे सुनने को मील रहा हैं की वहां के डॉ. अब वहां सुरक्षित नहीं हैं और वहां की लोकल पुलिस भी उस भीड़ को कंट्रोल नहीं कर पा रही हैं।
वीडियो में सुनने को मिल रहा हैं की जितने भी सबूत हैं उसको मिटाने की कोशिश किया जा रहा हैं।
डॉ. अपनी जान बचा के भागे हैं और सेंटर फोर्स की मांग कर रहे हैं। डॉ. अब कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं वहां की गवर्नमेंट को situation को कंट्रोल करने के लिए अब जल्द से जल्द एक्शन लेना होगा ।
#dr #kolkata #kolkatagovernment #kolkatapolice #murder #rep #repcase #repmurder #rgkarmedicalcollagekolkata #rgmedicalcollege #RGKarHospital
Train Accident : बिहार से चलकर सहरसा जा रही रानी कमलापति-सहरसा स्पेशल पैसेंजर ट्रेन जो की इटारसी स्टेशन पर रुकने के थोड़े देर पहले शाम 6.10 बजे कमलापति ट्रेन के 2 ac डिब्बे ट्रैक से उतर गए।
जिसमें किसी की हताहत होने की खबर नहीं आयी हैं और बताया जा रहा हैं की ट्रेन 5 किमी प्रति घंटे से कम की गति से चल रही थी। पटरी से उतरे डिब्बों को हटाने के बाद ट्रेन रात 9:10 बजे दोबारा शुरू हुई। ट्रेन अधिकारियों के द्वारा जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
#biharrailway #mprailway #railmantri #railway #saharsa #trainaccident #trainaccidentindia #trainhadsa
theindusreaders.com
यह वीडियो तमिलनाडू के सेलम के निर्मला हायर सेकंडरी स्कूल के बच्चों का हैं। जिसमें बच्चे फुटबॉल टूर्नामेंट खेल कर लौटे थे। जिस टूर्नामेंट में बच्चे हार गए।जिसके बाद physical एजुकेशन के टीचर ने हार के बाद छात्रों का अपमान किया और उनके ऊपर लात घुसे बरसाये।
यह वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद प्रशासन एक्शन में आयी और टीचर को किया निलंबित
#football #footballteam #government #school #selam #sports #tamilnadu
theindusreaders.com