![विधानसभा में आजसू की उम्मीदवार रही झारखंड आंदोलनकारी स्व. कमल किशोर भगत की पत्नी नीरू शांति भगत ने आजसू से इस्तीफ़ा दे द...](https://img4.medioq.com/425/705/122174865254257058.jpg)
16/01/2025
विधानसभा में आजसू की उम्मीदवार रही झारखंड आंदोलनकारी स्व. कमल किशोर भगत की पत्नी नीरू शांति भगत ने आजसू से इस्तीफ़ा दे दिया। सूत्रों की माने तो वह झामुमो में शामिल होंगी। उन्होंने अपने इस्तीफ़ा पत्र में लिखा है कि बिना किसी राग द्वेष, भेदभाव के पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक से इस्तीफा दे रही हूं। साथ ही उन्होंने छोटी से सलाह देते हुए कहा है कि पार्टी के कार्यकर्ताओं को अपनी बातचीत और व्यवहार में सौम्यता का प्रशिक्षण पार्टी जरूर दें। #