खण्डेलवाल विचार

खण्डेलवाल विचार खण्डेलवाल वैश्य समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना
(1)

खण्डेलवाल वैश्य समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना, सामाजिक गतिविधियों से जुड़ी सूचनाओं का प्रसारण, भामाशाहों का उत्साहवर्धन। समाज के सभी लोगों के सहयोग से सामाजिक समरसता और एकता को बनाए रखने के साथ ही खण्डेलवाल वैश्य बंधुओं की विभिन्न क्षेत्रों में सफल प्रेरणादायक कहानियों (स्पेशल स्टोरी) का प्रसारण।
सोनू खण्डेलवाल (सम्पादक) खण्डेलवाल विचार
(सफल एवं प्रेरणादायक कहानियों का सामाजिक डिजिटल मंच)
भरतपुर (राजस्थान) 9414293372

22/01/2025

#रक्तवीर_श्री_विकास_खण्डेलवाल_को_सेल्यूट

#जबलपुर (मध्यप्रदेश) के रक्तवीर #श्री_विकास_खण्डेलवाल ने अपने 59वें जन्मदिन पर #रक्तदान_का_शतक लगाया। खण्डेलवाल समाज के #रक्तवीर_श्री_विकास_खण्डेलवाल को उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए #खण्डेलवाल_विचार सेल्यूट करता है।

#रक्तदान_का_शतक #रक्तवीर_को_सेल्यूट #खण्डेलवाल_विचार_भरतपुर #खण्डेलवाल_समाज #रक्तवीर_विकास_खण्डेलवाल_जबलपुर

18/01/2025

#सम्मेलन_में_बुराइयां_त्यागने_का_आह्वान

राजस्थान के #भरतपुर में #खण्डेलवाल_समाज के सम्मेलन में #सामाजिक_बुराइयों को खत्म करने की शुरूआत अपने घर से करने का आह्वान किया गया।

#खण्डेलवाल_समाज_भरतपुर #खण्डेलवाल_समाज_का_सम्मेलन #खण्डेलवाल_विचार_भरतपुर #खण्डेलवाल_वैश्य_समाज #भरतपुर_में_खण्डेलवाल_समाज_का_सम्मेलन

जीवन में  #रक्तदान का शतक लगाने वाले  #रक्तवीर  #जबलपुर निवासी  #श्री_विकास_खण्डेलवाल जी का सादर वंदन-अभिनन्दन।
18/01/2025

जीवन में #रक्तदान का शतक लगाने वाले #रक्तवीर #जबलपुर निवासी #श्री_विकास_खण्डेलवाल जी का सादर वंदन-अभिनन्दन।

11/11/2024

#शिविर_में_62_यूनिट_रक्त_एकत्र

संत सुंदरदास जी महाराज की पुण्य स्मृति में गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर खण्डेलवाल वैश्य समाज भरतपुर की ओर से लगाए गए रक्तदान शिविर में 62 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। इस मौके पर लगाए गए नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर भी लगाया गया। शिविर का शुभारम्भ पुलिस उपाधीक्षक श्री अनिल जसौरिया ने किया।

#भरतपुर_में_रक्तदान_शिविर #खण्डेलवाल_वैश्य_समाज_भरतपुर #खण्डेलवाल_समाज_भरतपुर #खण्डेलवाल_युवा_मण्डल_भरतपुर #खण्डेलवाल_महिला_मण्डल_भरतपुर #खण्डेलवाल_नवयुवक_संघ_भरतपुर #खण्डेलवाल_विचार_भरतपुर

09/11/2024

#गोपाष्टमी2024_पर_विशेष... ( #संत_सुन्दरदास_जी_का_निर्वाण_दिवस)....

#संत_शिरोमणि_कुलभूषण_को_आओ_नवाएं_हम_सब_शीश।

#संत_सुंदरदास_जी की #संगीतमय_जीवनगाथा


#खण्डेलवाल_विचार_भरतपुर
#संत_कवि_सुन्दरदास_जी_महाराज
#संत_सुन्दरदास_संगीतमय_जीवन_परिचय
#संत_सुन्दरदास_जीवन_परिचय
#संत_सुन्दरदास_जीवन_चरित्र
#संत_सुन्दरदास_जीवन_चित्रण
#संगीतमय_सुंदर_परिचय

#सम्पादक_सोनू_खण्डेलवाल_भरतपुर
#रचयिता_कैलाश_ताम्बी_हिंदुस्तानी_बालाहेड़ी_दौसा
#गायिका_कृतिका_खण्डेलवाल_जबलपुर
#परिकल्पना_व_सम्पादन_राजेश_खण्डेलवाल_वरिष्ठ_पत्रकार_भरतपुर
#मार्गदर्शक_मधु_खण्डेलवाल_रोहिणी_दिल्ली
्पादक_श्रेया_खण्डेलवाल_जबलपुर

08/11/2024

#भरतपुर_की_खण्डेलवाल_महिलाओं_ने_यमुना_जी_को_ओढ़ाई_चुनरी

खण्डेलवाल महिला मण्डल भरतपुर की ओर से मथुरा स्थित यमुना जी में श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ चुनरी महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें उत्साह के साथ शामिल हुए समाजबंधुओं व बहनों की आस्था का ज्वार उमड़ पड़ा। इसके बाद द्वारकाधीश जी मंदिर में दर्शन कर खुश, शांति व समृद्धि की कामना की।

#खण्डेलवाल_महिला_मण्डल_भरतपुर #मथुरा_में_हुआ_चुनरी_महोत्सव #खण्डेलवाल_विचार_भरतपुर #खण्डेलवाल_समाज_भरतपुर #खण्डेलवाल_महिला_मण्डल_मथुरा

 ाल_के_शिवाय_का_इंडिया_बुक_में_नाम_दर्ज #गुमला (झारखण्ड)। यहां के 4 साल के शिवाय खण्डेलवाल का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड ...
03/10/2024

ाल_के_शिवाय_का_इंडिया_बुक_में_नाम_दर्ज

#गुमला (झारखण्ड)। यहां के 4 साल के शिवाय खण्डेलवाल का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हुआ है। गुमला निवासी श्री रूपेश सीमा खण्डेलवाल के पुत्र शिवाय ने एक टैनग्राम वर्ग पहेली को मात्र 9.43 मिनट में 15 बार एक टैनग्राम वर्ग पहेली को हल किया। शिवाय यहां के नोट्रेडेम स्कूल की वर्ग नर्सरी का छात्र है।

 #श्री_डालचंद_गुप्ता_राशन_डीलर_दुकान_आवंटन_समिति_के_सदस्य_बने #भरतपुर। संभाग के डीग जिले के गोपालगढ़ निवासी  #श्री_डालचंद...
26/09/2024

#श्री_डालचंद_गुप्ता_राशन_डीलर_दुकान_आवंटन_समिति_के_सदस्य_बने

#भरतपुर। संभाग के डीग जिले के गोपालगढ़ निवासी #श्री_डालचंद_गुप्ता ( पूर्व सरपंच गोपालगढ़, पूर्व महामंत्री खंडेलवाल वैश्य महासमिति भरतपुर ) को
खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग ने पहाड़ी ग्रामीण क्षेत्र के लिए उचित मूल्य दुकान आवंटन सलाहकार समिति का गैर सरकारी सदस्य मनोनीत किया है। उनके मनोनयन पर समाजबंधुओं ने प्रसन्नता जताई है।
#खण्डेलवाल_विचार उन्हें #हार्दिक_बधाई और शुभकामनाएं देता है।

25/09/2024

#खण्डेलवाल_समाज_का_प्रतिभा_सम्मान

खण्डेलवाल समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह कामां कस्बे में हुआ। समारोह में भरतपुर व डीग जिले की 81 प्रतिभाओं का सम्मान हुआ। इस मौके पर राज्य, राष्ट्र व अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर समाज का गौरव बढ़ाने वाले 4 समाजबंधुओं का भी सम्मान किया गया।

#खण्डेलवाल_समाज_का_प्रतिभा_सम्मान #खण्डेलवाल_विचार_भरतपुर #खण्डेलवाल_समाज
#खण्डेलवाल_वैश्य_समाज #प्रतिभा_सम्मान_2024

नगर निवासी बहन खण्डेलवाल महिला मंडल की वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष श्रीमती शिप्रा खण्डेलवाल का स्नेह मिला। उनके पति श्री संजीव...
24/09/2024

नगर निवासी बहन खण्डेलवाल महिला मंडल की वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष श्रीमती शिप्रा खण्डेलवाल का स्नेह मिला। उनके पति श्री संजीव गुप्ता जी भी साथ आए। लाडली मीडिया अवार्ड 2024 मिलने के उपलक्ष्य में राधे-राधे का दुपट्टा पहनाकर और मीठा खिलाकर दुलार जताने के लिए उनका तहेदिल से हार्दिक आभार।

 #अभिलाषी_का_अभिनन्दन #भरतपुर। खण्डेलवाल समाज भरतपुर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने मनमोहन अभिलाषी के निवास पर पहुंच कर सपत...
20/09/2024

#अभिलाषी_का_अभिनन्दन
#भरतपुर। खण्डेलवाल समाज भरतपुर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने मनमोहन अभिलाषी के निवास पर पहुंच कर सपत्नीक श्रीमती स्नेहलता खण्डेलवाल के अभिनन्दन कर खुशी का इज़हार किया है। अध्यक्ष रमेश चन्द्र गुप्ता रारह वाले, मंत्री मुरारीलाल खण्डेलवाल और संत सुन्दरदास ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रहलाद खण्डेलवाल, सुरेश मेठी किला भरतपुर, राजेश मुसद्दी, मनोज मेठी, अंकुर सीए ने शाल, पटका और मिठाई के साथ फूलों की माला पहनाकर खुशी प्रकट की थी। अनिल लोहिया ने सर्वप्रथम उनके निवास पर पहुंच कर भावभीनीं बधाई देते हुए कहा कि मनमोहन अभिलाषी को श्री नाथद्वारा में हिंदी साहित्य भूषण उपाधि जी विभूषित किया गया है। वह समाज के लिए बहुत ही गौरवशाली उपलब्धि हुई है।
ठीक इसी तरह सुरेश मेठी और प्रहलाद खण्डेलवाल ने अभिलाषी को मिले हिंदी साहित्य भूषण उपाधि से सम्मानित किए जाने पर हर्षानुभूति प्रकट की।

 #सात_दिवसीय_निशुल्क_ब्रज_चौरासी_कोस_परिक्रमा_यात्रा_18_अक्टूबर_से #अलवर। खण्डेलवाल ब्रज यात्रा समिति अलवर की ओर से खण्ड...
19/09/2024

#सात_दिवसीय_निशुल्क_ब्रज_चौरासी_कोस_परिक्रमा_यात्रा_18_अक्टूबर_से

#अलवर। खण्डेलवाल ब्रज यात्रा समिति अलवर की ओर से खण्डेलवाल समाज बंधुओं/ बहनों के लिए नि:शुल्क ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा यात्रा का आयोजन 18 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक किया जा रहा है।
यात्रा की संयोजक #श्रीमती_रेखा_मेठी ने बताया कि यह यात्रा उनकी चौथी यात्रा है। यह यात्रा समाज के उन परिवारों के लिए है, जो स्वयं आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं लेकिन इस तीर्थ यात्रा पर जाने का भाव रखते हैं।
उन्होंने बताया कि 7 दिवसीय यात्रा के दौरान यात्रियों का अस्थाई आवास गोवर्धन में रहेगा। यात्रियों को अलवर से गोवर्धन ले जाने व लाने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
यात्रा करने के इच्छुक खण्डेलवाल वैश्य समाज के बंधु/बहनें आवेदन व विस्तृत जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9460472060 और 9772416940 पर संपर्क कर सकते हैं।

10/09/2024

#भरतपुर_के_स्वतंत्र_पत्रकार_राजेश_खण्डेलवाल_को_मिला_लाडली_मीडिया_अवॉर्ड_2024

#खण्डेलवाल_वैश्य_समाज_से_अवार्ड_प्राप्त_करने_वाले_इकलौते_पत्रकार
#भरतपुर_जिले_को_पहली_बार_मिला_लाडली_मीडिया_अवार्ड......................
#भरतपुर/मुम्बई। पॉपुलेशन फर्स्ट (पीएफ) की ओर से मुम्बई में घुड़बंदर रोड स्थित माधव वैंकट में आयोजित 14वें लाडली मीडिया विज्ञापन पुरस्कार प्रदान किए गए। संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए) के तत्वावधान में हुए भव्य समारोह में भरतपुर के वरिष्ठ व स्वतंत्र पत्रकार राजेश खण्डेलवाल को लाडली मीडिया अवार्ड 2024 प्रदान कर सम्मानित किया गया। उन्हें जेंडर सेंस्टिविटी श्रेणी में महिलाओं के त्याग, संघर्ष और आर्थिक स्वावलंबी बनने से जुड़ी 3 महिलाओं की प्रेरणादायक स्टोरियों के लिए यह अवॉर्ड दिया गया। समारोह की मुख्य अतिथि अभिनेत्री रेणुका शहाणे और स्पेशल गेस्ट सिंगर सुनीता राय ने खण्डेलवाल को स्मृति चिह्न व प्रमाण-पत्र प्रदान किया।

 #खण्डेला_धाम_पर_भगवान_गणेश_जी_का_20_वां_विशाल_मेला_सम्पन्न #दो_लाख_से_अधिक_भक्तों_ने_किए_दर्शन #खण्डेला_धाम। खण्डेलवाल ...
09/09/2024

#खण्डेला_धाम_पर_भगवान_गणेश_जी_का_20_वां_विशाल_मेला_सम्पन्न

#दो_लाख_से_अधिक_भक्तों_ने_किए_दर्शन

#खण्डेला_धाम। खण्डेलवाल वैश्य समाज के तीर्थस्थान खण्डेलवाल वैश्य धाम (खण्डेला-धाम), खण्डेला, जिला-सीकर पर श्री खण्डेलवाल वैश्य तीर्थस्थान ट्रस्ट के द्वारा आयोजित भगवान गणेश जी के 20 वें विशाल एवं भव्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में स्थानीय एवं बाहर के दूर दराज के लगभग दो लाख से अधिक भक्तों ने भगवान गणेश जी के दर्शन किए। पहले दिन भगवान गणेश जी के मेहंदी लगाकर सिंजारा उत्सव मनाया गया।सायंकाल भजन संध्या का आयोजन प्रारंभ हुआ जिसका प्रातःकाल 5 बजे आरती के साथ समापन हुआ। मेले में सभी तरह के झूले, बच्चों के झूले, खाने पीने के सामान, मणिहारी के सामान एवं प्रसाद आदि की सैंकड़ों दुकाने व स्टालें लगी हुई थी। पलसाना एवं आसपास से कई पदयात्रा भी गणेश जी के मंदिर पर पहुंची।
इस अवसर पर खण्डेला-धाम के मैनेजिंग ट्रस्टी श्री पुरुषोत्तम गुप्ता, खण्डेला-धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आर सी गुप्ता, आजीवन संरक्षक एवं राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती हंसा गुप्ता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र खण्डेलवाल, श्रीमती शशि किरण गुप्ता, राष्ट्रीय महामन्त्री श्री रामकृष्ण आकड, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती आशा खण्डेलवाल, राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री श्रीमती रश्मि खण्डेलवाल (बडाया), श्रीमती स्नेह खण्डेलवाल, श्री वीरेन्द्र कुमार मामोडिया, वेद विद्यालय समिति के संयोजक श्री रामशरण नाटाणी, आजीवन संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष श्री बी एल दुसाद, पूर्व उपाध्यक्ष श्री गोकुल चंद चौधरी, पूर्व महामंत्री श्री सुरेश कुमार गोटेवाला, पूर्व कोषाध्यक्ष श्री गिरिराज प्रसाद केदावत, पूर्व संयुक्त मंत्री श्रीमती इन्द्रा खण्डेलवाल, श्री सुधीर खण्डेलवाल, श्री राकेश खण्डेलवाल, श्रीमती करूणा गुप्ता, श्रीमती संतोष दुसाद, श्रीमती कृष्णा गुप्ता, श्रीमती हर्षिता खारवाल, श्रीमती नाटाणी, श्री अशोक चौधरी, श्री मुकेश कुमार खण्डेलवाल एवं अन्य गणमान्य समाज बंधु और मातृ शक्ति उपस्थित थे।

 #पत्रकार_राजेश_खण्डेलवाल_का_किया_सम्मान #भरतपुर। खण्डेलवाल युवक संघ भरतपुर की ओर से सोमवार को स्वतंत्र पत्रकार राजेश खण...
09/09/2024

#पत्रकार_राजेश_खण्डेलवाल_का_किया_सम्मान

#भरतपुर। खण्डेलवाल युवक संघ भरतपुर की ओर से सोमवार को स्वतंत्र पत्रकार राजेश खण्डेलवाल का सम्मान किया गया। उनका यह सम्मान मुम्बई में देश के प्रतिष्ठित लाडली मीडिया अवार्ड 2024 मिलने के उपलक्ष्य में किया गया। भरतपुर के किसी पत्रकार को यह अवार्ड पहली बार मिला है।
खण्डेलवाल समाज के अध्यक्ष रमेश चंद गुप्ता (रारह वाले), महामंत्री मुरारी लाल खण्डेलवाल (माढ़ोनी वाले), अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष अनिल लोहिया, संत सुंदरदास ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रहलाद खण्डेलवाल, पूर्व शहर अध्यक्ष हरिशंकर मुसद्दी, राजेश मुसद्दी, मनोज मेठी, महिला मण्डल शहर अध्यक्ष अर्चना खण्डेलवाल, विमलेश पीतलिया, परिता खण्डेलवाल, सोनू खण्डेलवाल ने पत्रकार राजेश का रोली का टीका लगाकर, फूलमाला व साफा पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर और मिठाई खिलाकर सम्मान किया।

 #पत्रकार_राजेश_खण्डेलवाल_का_किया_सम्मान #भरतपुर। जिला खण्डेलवाल वैश्य महासमिति भरतपुर की ओर से शुक्रवार को वरिष्ठ व स्व...
06/09/2024

#पत्रकार_राजेश_खण्डेलवाल_का_किया_सम्मान

#भरतपुर। जिला खण्डेलवाल वैश्य महासमिति भरतपुर की ओर से शुक्रवार को वरिष्ठ व स्वतंत्र पत्रकार राजेश खण्डेलवाल का सम्मान किया गया। उनका यह सम्मान देश का प्रतिष्ठित लाडली मीडिया अवार्ड 2024 मिलने के उपलक्ष्य में किया गया। महासमिति के पूर्व जिलाध्यक्ष नैमचंद खण्डेलवाल ने बताया कि महासमिति के जिलाध्यक्ष सुरेश माठा के नेतृत्व में महासमिति के जिला महामंत्री संदीप गांधी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रोहित खण्डेलवाल, पूर्व पार्षद मनोज खण्डेलवाल (सितारे वाले) और जिला प्रवक्ता सोनू खण्डेलवाल ने पत्रकार राजेश खण्डेलवाल का फूलमाला व राधे-राधे का दुपट्टा पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर सम्मान किया।

 #भरतपुर_के_स्वतंत्र_पत्रकार_राजेश_खण्डेलवाल_को_लाडली_मीडिया_अवॉर्ड - खण्डेलवाल समाज से अकेले को मिला यह राष्ट्रीय अवार्...
05/09/2024

#भरतपुर_के_स्वतंत्र_पत्रकार_राजेश_खण्डेलवाल_को_लाडली_मीडिया_अवॉर्ड

- खण्डेलवाल समाज से अकेले को मिला यह राष्ट्रीय अवार्ड

#भरतपुर/मुम्बई।
पॉपुलेशन फर्स्ट (पीएफ) की ओर से बुधवार को मुम्बई में 14वें लाडली मीडिया विज्ञापन पुरस्कार प्रदान किए गए। संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए) के तत्वावधान में मुंबई में आयोजित समारोह में भरतपुर के वरिष्ठ व स्वतंत्र पत्रकार राजेश खण्डेलवाल को सम्मानित किया गया, जो देशभर के 74 सम्मानित पत्रकारों में खण्डेलवाल समाज से अकेले पत्रकार हैं। उन्हें जेंडर सेंस्टिविटी श्रेणी में महिलाओं के त्याग, संघर्ष और आर्थिक स्वावलंबी बनने से जुड़ी 3 महिलाओं की प्रेरणादायक स्टोरियों
के लिए यह अवॉर्ड दिया गया। उनकी 3 कहानियों में कोटा की स्वाति श्रृंगी की *यहां 5 रुपए में मिलता है घर जैसा खाना*, अलवर की शिक्षिका आशा सुमन की कहानी *30 हजार से ज्यादा छात्राओं को नहीं लगता अब डर* तथा भरतपुर की ब्रजेश भार्गव की *दिहाड़ी मजदूर की पत्नी का कमाल, 200 महिलाओं को दिया रोजगार* है। हिंदी वेब न्यूज रिपोर्ट श्रेणी में चयनित खण्डेलवाल की ये तीनों कहानियां *गांव कनेक्शन डॉट कॉम* पर प्रकाशित हुईं थी।
खण्डेलवाल भरतपुर के एकमात्र ऐसे पहले पत्रकार हैं, जिन्हें लाडली मीडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया हैं।
14वें संस्करण के लिए देशभर से 798 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं, जिसमें से 74 पत्रकारों को लिंग संवेदनशीलता के लिए लाडली मीडिया पुरस्कार तथा 37 पत्रकारों को जूरी प्रशंसा पत्र दिया गया। कार्यक्रम में अभिनेत्री रेणुका शहाणे, पीएफ के ट्रस्टी डॉ. ए.एल. शारदा, निदेशक योगेश पवार, लाडली मीडिया पुरस्कार समन्वयक डॉली ठाकोर, अनुजा गुलाटी व अन्य लोग उपस्थित रहे।

 #भारत_को_मैडल_दिलाने_पेरिस_पैरालिम्पिक_में_आज_उतरेगा_भरतपुर_का_रुद्रांश #भरतपुर। असाधारण प्रतिभा के धनी और खण्डेलवाल वै...
30/08/2024

#भारत_को_मैडल_दिलाने_पेरिस_पैरालिम्पिक_में_आज_उतरेगा_भरतपुर_का_रुद्रांश

#भरतपुर। असाधारण प्रतिभा के धनी और खण्डेलवाल वैश्य समाज की शान मात्र 17 वर्षीय भरतपुर (राजस्थान) निवासी #पैरा_शूटर_रुद्रांश_खण्डेलवाल पेरिस पैरालिंपिक में भारत को पहला मैडल दिलाने के लिए आज शूटिंग रेंज में उतरेंगे। 10 मीटर एयर पिस्टल का क्वालीफिकेशन मैच आज दोपहर 2.45 बजे होगा, वहीं शाम को 5.30 बजे फाइनल मुकाबला भी होगा। #रुद्रांश पी-1 पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल की एसएच-1 कैटेगरी में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। #रुद्रांश का दूसरा मुकाबला पी-4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल के एसएच-1 कैटेगिरी में 4 सितम्बर को होगा। वह अभी तक 100 से ज्यादा मैडल जीत चुका है। तिरंगे के साथ गोल्ड मेडल पहनना #रुद्रांश का सपना है। उसका उसकी उम्र से तीन गुणी बड़ी आयु के पैरा शूटरों से मुकाबला होगा।
#खण्डेलवाल_विचार ने उसकी कहानी को सबसे पहले दर्द ने बनाया धुरंधर शीर्षक से प्रसारित किया। #खण्डेलवाल_विचार उसकी सफलता से गौरवान्वित है और उसे जीत के लिए #हार्दिक_बधाई_और_अग्रिम_शुभकानाएं देने के साथ ही उसके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
लिंक पर क्लिक कर जानें #रुद्रांश की कहानी, उसी की जुबानी...
https://www.facebook.com/share/v/F6w6yxRp4utmEZW5/?mibextid=D5vuiz

#पैरा_शूटर_रुद्रांश_खण्डेलवाल
#पेरिस_पैरालिंपिक_में_रुद्रांश
#रुद्रांश_खण्डेलवाल_भरतपुर
#खण्डेलवाल_विचार_भरतपुर
#खण्डेलवाल_समाज_भरतपुर

Address

Bharatpur
321001

Telephone

+919414293372

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when खण्डेलवाल विचार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to खण्डेलवाल विचार:

Videos

Share

Category