रंग बरसे में महिलाओं का धमाल ।। खण्डेलवाल महिला मण्डल भरतपुर ।। खण्डेलवाल विचार।।
#भरतपुर_में_रंग_बरसे_होली_मिलन_में_महिलाओं_का_धमाल
होली के गानों पर महिलाएं झूम उठीं। मौका था रंग बरसे होली मिलन कार्यक्रम का, जिसमें महिलाओं ने फूलों की होली खेलकर जमकर धमाल मचाया और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में शूटिंग स्टार रुद्रांश खण्डेलवाल का सम्मान भी किया गया।
#रंग_बरसे_होली_मिलन_कार्यक्रम #होली_2024 #फूलों_की_होली #खण्डेलवाल_महिला_मण्डल_भरतपुर #खण्डेलवाल_विचार_भरतपुर #भरतपुर_में_होली #राजस्थान_में_होली
गंगापुरसिटी में फाग महोत्सव। खण्डेलवाल वैश्य महिला मण्डल। खण्डेलवाल विचार।
#गंगापुरसिटी_में_फाग_महोत्सव
राजस्थान के गंगापुर सिटी की खंडेलवाल धर्मशाला में खंडेलवाल वैश्य महिला मंडल की ओर से आयोजित फाग महोत्सव में शामिल महिला सदस्यों ने होली के गीतों के साथ ही भजनों पर रंगारंग नृत्य की प्रस्तुति दी। साथ ही फूलों की होली खेली गई। इस मौके पर पुरस्कार भी वितरित किए गए।
#गंगापुरसिटी #फाग_महोत्सव #होली_2024 #खण्डेलवाल_महिला_मण्डल #खण्डेलवाल_विचार_भरतपुर #खण्डेलवाल_समाज #KvVideo #KvStory #KVM
राम आएंगे...।।भरतपुर में खण्डेलवाल महिला मण्डल का भव्य आयोजन।। खण्डेलवाल विचार।।
#राम_आएंगे...
राम आएंगे की थीम पर भरतपुर में खण्डेलवाल महिला मण्डल ने खण्डेलवाल धर्मशाला में किया भव्य आयोजन। रामलला की स्थापना के उपलक्ष्य में हुए भव्य कार्यक्रम में दीपदान कर भगवान श्री राम जी आरती उतारी गई और महिलाओं ने भजन-कीर्तन पर मनमोहक नृत्य किया।
#खण्डेलवाल_महिला_मण्डल_भरतपुर #खण्डेलवाल_विचार_भरतपुर #KVM #KvVideo #KvStory
भरतपुर खण्डेलवाल समाज की बैठक कई निर्णय।। खण्डेलवाल विचार।।
#भरतपुर_खण्डेलवाल_समाज_की_बैठक_कई_निर्णय
जिला खण्डेलवाल वैश्य महासमिति डीग-भरतपुर की ओर से प्रतिभाओं के साथ ही प्रमुख व्यवसायियों, उद्योगपतियों, समाजसेवियों और राष्ट्रीय प्रतिभाओं का सम्मान करने का निर्णय किया गया। इसके अलावा डीग और भरतपुर दोनों जिलों में सामाजिक सर्वे कराने और विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन कराने का भी निर्णय किया गया।
#खण्डेलवाल_समाज_भरतपुर #खण्डेलवाल_समाज_नगर #जिला_खण्डेलवाल_वैश्य_महासमिति_की_बैठक #खण्डेलवाल_विचार_भरतपुर #KVM #KvVideo #KvStory
करें अपनी कुलदेवी मां के दर्शन।। ओरल माता।। खण्डेलवाल विचार।।
#करें_अपनी_कुलदेवी_ओरल_माता_के_दर्शन
खण्डेलवाल वैश्य समाज के रावत गौत्र में ओरल माता को कुलदेवी के रूप में पूजा जाता है। अपनी मनोकामना पूरी होने के बाद श्रद्धालु माता के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचते हैं।
#खण्डेलवाल_समाज #कुलदेवी #नवरात्र #खण्डेलवाल_वैश्य_समाज #ओरल_माता #खण्डेलवाल_विचार_भरतपुर #kvVideo #kvStory
नवरात्र में चहुंओर धार्मिक आयोजनों की धूम।।खण्डेलवाल विचार।।
#प्रतापगढ़_में_देवी_माता_की_चौकी_का_आयोजन, #हावेरी_में_श्रद्धा_से_उतारी_देवी_मां_की_आरती, #पुष्कर_में_शपथ_ग्रहण_समारोह
नवरात्र में चहुंओर धार्मिक आयोजनों की धूम मची है। खण्डेलवाल समाज बंधु भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने में पीछे नहीं हैं। यूपी के प्रतापगढ़ में खण्डेलवाल सखी ग्रुप की ओर से देवी माता की चौकी का भव्य आयोजन किया गया तो कर्नाटक के हावेरी में नियमित सुबह-शाम समाजबंधु देवी मां की आरती करने के साथ ही विविध आयोजन कर रहे हैं। उधर, राजस्थान के पुष्पकर में अखिल भारतीय खण्डेलवाल वैश्य सेवा सदन की नवगठित कार्यकारिणी को मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी श्री आर. सी. गुप्ता और विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी कालीचरण दास कोडिया ने शपथ दिलाई।
#खण्डेलवाल_सखी_ग्रुप_प्रतापगढ़_यूपी #खण्डेलवाल_समाज_हावेरी_कर्नाटक #अभा_खण्डेलवाल_वैश्य_सेवा_सदन_पुष्कर_राजस्थान #खण्डेलवाल_समाज #ख
डांडिया नृत्य पर थिरके भक्त।। नवरात्र स्थापना।। खण्डेलवाल विचार।।
#पुणे_और_हावेरी_में_हुए_विविध_आयोजन
नवरात्र स्थापना के साथ ही देवी माता के मंदिरों में भक्तों का हुजूम उमडऩे लगा है। इस मौके पर देवी मंदिरों में भक्तों की ओर से विविध आयोजन किए जा रहे हैं। महाराष्ट्र के पुणे में खण्डेलवाल समाज की ओर से देवी माता की स्थापना के साथ डांडिया सहित कई कार्यक्रम किए गए। वहीं कर्नाटक में भी खण्डेलवाल समाज की ओर से देवी माता की स्तुति की गई।
#नवरात्र_स्थापना #नवरात्रि #खण्डेलवाल_समाज #पुणे_महाराष्ट्र #हावेरी_कर्नाटक #खण्डेलवाल_विचार_भरतपुर #kvvideo #kvstory
करें अपनी कुलदेवी मां के दर्शन।। कपासन माता।। खण्डेलवाल विचार।।
#करें_अपनी_कुलदेवी_कपासन_माता_के_दर्शन
कपासन माता को खण्डेलवाल वैश्य समाज में खूंटेटा गौत्र के समाजबंधु अपनी कुलदेवी के रूप में पूजते हैं और अपनी मनोकामना पूरी होने के बाद माता के दर पर हाजिरी लगाते हैं।
#कपासन_माता #कुलदेवी #नवरात्र #खण्डेलवाल_विचार_भरतपुर #खण्डेलवाल_समाज #खण्डेलवाल_वैश्य_समाज #kvVideo #kvStory
करें अपनी कुलदेवी मां के दर्शन।। सरसा माता।। खण्डेलवाल विचार।।
#करें_अपनी_कुलदेवी_सरसा_माता_के_दर्शन
खण्डेलवाल वैश्य समाज के बड़ाया, बूसर, माली और बावरिया गौत्र के समाजबंधु अपनी कुलदेवी मानते हुए सरसा माता की पूजा करते हैं।
#सरसा_माता #कुलदेवी #नवरात्र #खण्डेलवाल_विचार_भरतपुर #खण्डेलवाल_समाज #खण्डेलवाल_वैश्य_समाज #kvVideo #kvStory
करें अपनी कुलदेवी मां के दर्शन।। मंडेर माता।। खण्डेलवाल विचार।।
#करें_अपनी_कुलदेवी_मंडेर_माता_के_दर्शन
खण्डेलवाल वैश्य समाज में पाबूवाल गौत्र के समाजबंधु मंडेर माता को अपनी कुलदेवी मानते और पूजते हैं। अपनी मनोकामना पूरी होने के बाद माता के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचते हैं।
खण्डेलवाल समाज
खण्डेलवाल वैश्य समाज
मंडेर माता
कुलदेवी
खण्डेलवाल विचार भरतपुर
kvVideo
kvStory