Ekdum News

Ekdum News ख़बरों की एक अलग दुनिया जहां है सच्ची खबरें और पक्की खबरें बोले तो एकदम न्यूज़।

10/03/2024
धारावी को वर्ल्ड स्मार्ट बनाने की अडानी समूह की मुहिम का विरोध क्यों हो रहा है?अडानी समूह ने 5,069 करोड़ रुपये में धाराव...
19/12/2023

धारावी को वर्ल्ड स्मार्ट बनाने की अडानी समूह की मुहिम का विरोध क्यों हो रहा है?
अडानी समूह ने 5,069 करोड़ रुपये में धारावी रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट को हासिल कर लिया...
दानवे ने कहा, ‘‘ सरकार धारावी की जमीन अडाणी को उपहार में दे रही है। लेकिन झुग्गियों में लघु उद्योग चला रहे कई लोग इस प्रकिया में प्रभावित हो रहे हैं।’’

धारावी एक साधारण झुग्गी बस्ती नहीं है, बल्कि इसकी एक सतत अनौपचारिक अर्थव्यवस्था है, जिसका वार्षिक कारोबार रु. 8000 करोड़ रुपये और अपने कई लाख निवासियों को रोजगार प्रदान करना। यह चमड़ा, जूते, कपड़ा, कपड़े, मिट्टी के बर्तन और यहां तक ​​कि दवाओं जैसे विभिन्न प्रकार के उत्पादों का निर्माण करने वाले हजारों असंगठित उद्यमों का केंद्र है। ऐसा अनुमान है कि अकेले कपड़ा निर्माण से लगभग 2 लाख लोगों को आजीविका मिलती है। लगभग 25000 लोगों को रोजगार देने वाली हजारों छोटी इकाइयाँ मुंबई के लगभग 80 प्रतिशत ठोस कचरे को छांटने और पुनर्चक्रित करने में लगी हुई हैं।

अधिकांश स्थानीय निवासियों ने आशंका व्यक्त की कि पुनर्विकास धारावी में छोटे व्यवसायों को खत्म कर देगा जिसके लिए यह जाना जाता है !

गौतम अडानी 300 वर्ग फीट का घर देंगे, लेकिन उन्हें 500 वर्ग फीट का घर मिलना चाहिए। धारावी में गारमेंट, चर्म उद्योग, प्लास्टिक, मिट्टी के बर्तन उद्योग हैं। ये लघु उद्योग हैं। वहां खाना, पापड़-अचार बनाने वाली महिलाओं के समूह काम करते हैं। उन सभी लोगों को वहीं जगह मिलनी चाहिए, जहां पर उनका व्यवसाय है। यह मांग न्यायोचित है !
इस प्रोजेक्ट से अडानी को कम से कम एक लाख करोड़ का फायदा होगा।
#मुंबई

महत्वपूर्ण जानकारी..!!!!!!!Israel Palestine War Israel Women Soldiers 🇮🇱🇮🇱दुनिया के नक्शे में एक डॉट के बराबर दिखने वाला...
11/10/2023

महत्वपूर्ण जानकारी..!!!!!!!
Israel Palestine War
Israel Women Soldiers 🇮🇱🇮🇱

दुनिया के नक्शे में एक डॉट के बराबर दिखने वाला एक देश है। तीन इज़राइल मिलकर राजस्थान के बराबर भी नही होते, फिर भी इज़राइल धार्मिक रूप से इतना कट्टर देश है कि वहां रविवार को नाक साफ करने पर न केवल जुर्माना लग जाता है बल्कि जेल भी हो सकती है, बावजूद इसके आज उसके पास रूस, अमेरिका और चीन के बाद दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना है...

इज़राइल दुनिया के उन 9 देशों में शामिल है जिनके पास खुद का सेटेलाइट सिस्टम है, जिसकी सहायता से वो ड्रोन चलाता है, अपनी सेटेलाइट टेक्नोलॉजी इज़राइल किसी देश के साथ साझा नही करता।

इज़राइल दुनिया का एकमात्र देश है जो एंटी_बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम से पूरी तरह लैस है। इज़राइल की ओर आने वाली हर मिसाइल न सिर्फ रास्ते मे मार गिराई जाती है बल्कि एक मिनट के भीतर मिसाइल दागने वाली जगह की पहचान कर इज़राइल जवाबी मिसाइल दाग कर सब कुछ तहस नहस कर देता है...

नागरिकता को लेकर इज़राइल की स्पष्ट नीति है कि दुनिया के किसी भी हिस्से में रहने वाले यहूदी को इज़राइल अपना नागरिक मानता है। हाँ, यहूदी होने के लिए माँ और पिता दोनों का यहूदी होना अनिवार्य है। हैरानी की बात तो यह है कि जिस कौम की धार्मिक किताब दुनिया भर की धार्मिक किताबों में सबसे ज्यादा खून खराबे का आदेश देती है, वो कौम नोबल पुरस्कारों में डंका पीट देती है।

आखिर ऐसा क्या है यहूदियों में जो न केवल आज दुनिया में अपनी सैन्य शक्ति से वो पूरी दुनिया मे अपनी ताकत का लोहा मनवाते है। इज़राइल की महिलाएं जिनके लिए आर्मी ट्रेनिग अनिवार्य है, उनकी सोच सिर्फ यहूदी बच्चे पैदा करना नही होती, वो फोकस करती है एक योद्धा, एक बिजनेसमैन, एक कामयाब और जहीन इंसान पैदा करने पर और ये सोच सिर्फ उसकी नही पूरे इज़राइल राष्ट्र की होती है...

एक कामयाब इंसान पैदा करने की शुरुवात वो उसी वक्त से कर देती है जब उन्हें गर्भ ठहरने का आभास होता है। प्रेग्नेंसी के दौरान यहूदी औरतें अपने लाइफ पार्टनर के साथ गणित के सवाल हल करती है। इसे मेंटल मैथ टेकनिक बोला जाता है, जिसमे सवालो को बोल बोल के हल किया जाता है।
गर्भावस्था के दौरान उनका ज्यादातर वक्त गीत संगीत के बीच एक रिलैक्स इनवायरमेंट में बीतता है...

दुनिया भर में सिगरेट के सभी बड़े ब्राण्ड भले ही इज़राइली कम्पनियो के हो लेकिन आप किसी गर्भवती महिला के घर के आसपास भी सिगरेट नही पी सकते।
उनका मानना है कि सिगरेट होने वाले बच्चे के DNA और जीन्स को खराब कर सकती है। बच्चों को जंक फूड देने की सख्ती से मनाही होती है। उन्हें कार्टून, फुटबाल के बजाय तीरंदाज़ी और शूटिंग जैसे खेल खिलाए और सिखाए जाते है।

उनका मानना है कि तीरंदाज़ी और शूटिंग जैसे खेल बच्चों में सही फैसले लेने की सलाहियत पैदा करते है। स्कूल में भर्ती करने से पहले ही माँ बाप बच्चों को प्रैक्टिकली कारोबारी मैथ सिखाते हैं।

बच्चों को धार्मिक या अन्य विषयों से इतर साइंस पढ़ने के लिए ज्यादा प्रेरित किया जाता है। पढ़ाई के आखिरी सालों में डिग्री कालेजो में कारोबार स्टडी के लिए उनके ग्रुप बना कर उन्हें टास्क दिए जाते है और सिर्फ उसी ग्रुप के बच्चे पास किए जाते है जो कम से कम 10000_डॉलर का मुनाफा कमाने में सफल हो जाए। इससे कम मुनाफे वालो को डिग्री नही दी जाती।

न्यूयार्क में इनका एक सोशल सेट-अप सेंटर है, जो यहूदियों को बिज़नेस के लिए बिना ब्याज के लोन प्रोवाइड कराते है, मेडिकल साइंस के स्टूडेंट को नौकरी करने के बजाय प्राइवेट प्रैक्टिस के लिए सेटअप उपलब्ध कराया जाता है, इसीलिए पूरी दुनिया मे यहूदी डॉक्टर्स आपको नौकरी में रेयर ही मिलेंगे.. इज़राइल के नागरिक नौकरी नही करते बल्कि दुनियां के लोगो को नौकरी देते है..इज़राइल सिर्फ एक देश एक कौम नही, ये एक इंफ्रास्ट्रक्चर एक सोच है, जो नस्ल दर नस्ल आगे बढ़ाई जाती है। दुनियां को इनसे सीखने की जरूरत है।

सोचिए और सीखिए कैसे एक छोटी सी कम्युनिटी धार्मिक रूप से कट्टर होते हुए भी पूरी दुनिया पर छाई है.. खासकर हमारे जैसे देश को इस बारे में सोचने की बहुत जरूरत है हम कैसे उस रास्ते पर चल सकते है।

मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंची जहां उन्होंने संगम किनारे स्थित लेटे हुए हनुमान जी ...
17/08/2023

मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंची जहां उन्होंने संगम किनारे स्थित लेटे हुए हनुमान जी के दर्शन कर वहां पूजा अर्चना की। उसके बाद हनुमान मंदिर के महंत बलबीर गिरि ने साइना नेहवाल को रुद्राक्ष की माला और प्रसाद भेंट किया।

देखते हैं कौन कौन इस बाल कलाकार को पहचानता है। कमेंट में नाम लिखें।
13/08/2023

देखते हैं कौन कौन इस बाल कलाकार को पहचानता है। कमेंट में नाम लिखें।

अभी अभी एक वीडियो देखी हमने। मन घिन से भर गया। देखिए गुटखा के नाम पर किस तरह ये कंपनियां लोगों को मानव मल (पॉटी) खिला रह...
10/01/2023

अभी अभी एक वीडियो देखी हमने। मन घिन से भर गया। देखिए गुटखा के नाम पर किस तरह ये कंपनियां लोगों को मानव मल (पॉटी) खिला रही है और लोग शौक़ से खा भी रहे हैं। सच में इन कंपनियों ने आदमी को सुअर बना दिया है। घोर कलयुग है भाई। लिंक पर जाकर आप भी देखें और गुटखा खाने वाले अगर अभी भी नहीं सुधरें तो लानत है उनपर।

अब अगर आपके पास अपने वाहन का  प्रदूषण सर्टिफिकेट यानी P U C Certificate नहीं है तो देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल पंप...
13/10/2022

अब अगर आपके पास अपने वाहन का प्रदूषण सर्टिफिकेट यानी P U C Certificate नहीं है तो देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल पंप पर आप पेट्रोल-डीजल नहीं भरवा पाएंगे। दरअसल दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने शहर के सभी पेट्रोल पंपों को निर्देश दिया है कि वो 25 अक्टूबर से सिर्फ उन्ही वाहन मालिकों को इंधन बेचें जिनके पास अपने वाहनों के लिए वैलिड Pollution Under Control Certificates है। इसे लेकर ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने एक नोटिस जारी कर, उन सभी वाहन मालिकों को Pollution Under Control Certificates के लिए, अपने वाहनों की जांच कराने का निर्देश दिए हैं, जिनके वाहन रजिस्ट्रेशन की तारीख से एक साल से अधिक पुराने हैं। हालांकि यह नियम, इलेक्ट्रिक या बैटरी से चलने वाले वाहनों पर लागू नहीं होते हैं।

डिपार्टमेंट ने अपने नोटिस में आगे ये भी कहा है कि जिनके पास वैलिड Pollution Under Control Certificates नहीं है वो एक हफ्ते के भीतर इसे हासिल कर लें। ऐसा नहीं करने पर उनका रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी 3 महीने के लिए निलंबित किया जा सकता है। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने पड़ोसी राज्यों से आने वाली सभी बसों की आनंद बिहार बस अड्डे पर Pollution Under Control Certificates संबंधी जांच करने के लिए टीम का गठन किया है। डिपार्टमेंट ने वाहन मालिकों से कहा है कि वो इस कार्रवाई से बचने के लिए 25 अक्टूबर से पहले वैलिड PUCC हासिल कर लें। वैलिड PUCC के बिना वाहन चलाने पर 10,000 रुपये का जुर्माना और तीन साल की कैद या दोनों सजाएं दी जा सकती हैं।

राम भक्तों के लिए खुशियों की लहर दौड़ पड़ी है। दरअसल अब अयोध्या में अप्रैल से सीता रसोई शुरू होने जा रही है। इसकी शुरुआत ह...
29/03/2022

राम भक्तों के लिए खुशियों की लहर दौड़ पड़ी है। दरअसल अब अयोध्या में अप्रैल से सीता रसोई शुरू होने जा रही है। इसकी शुरुआत होने से श्रद्धालुओं को रामलला का भोग लगा हुआ प्रसाद मिलेगा। भक्तों को भोजन खिलाने की तैयारी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कर ली है जिसके लिए रामकोट क्षेत्र में ही स्थित विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय में विशाल पाकशाला और राम भक्तों को भोजन करने की व्यवस्था की जा रही है। ट्रस्ट का प्रयास है कि चैत्र की रामनवमी के प्रथम दिन से सीता रसोई भोजनालय शुरू हो जाए. जिसमें निशुल्क रामलला के भक्तों को भगवान का भोग लगा हुआ प्रसाद भोजन कराया जायेगा।

आपको बता दें कि सीता की रसोई अपने नाम के मुताबिक कोई विशेष रसोई घर नहीं है। ये राम मंदिर परिसर में ही मौजूद एक मंदिर है। ये मंदिर राम जन्‍म भूमि के उत्‍तरी - पश्चिमी हिस्से में मौजूद है। इस मंदिर में भगवान श्रीराम, लक्ष्‍मण, भरत और शत्रुघ्‍न और उन सभी की पत्नियों सीता, उर्मिला, मांडवी और सुक्रिर्ति की मूर्तियों से सजा एक विशेष मंदिर है। इस मंदिर में में प्रतीकात्‍मक तौर पर रसोई के बर्तन रखे हैं, जिनमें या चकला और बेलन के अलावा रसोई में इस्तेमाल के दूसरे बर्तन रखे गए हैं। दरअसल रिवाज के मुताबिक घर में आई नई वधु रस्म के तौर पर परिवार के सभी लोगों के लिए खाना तैयार करती थी। मान्यता है कि सीता माता ने भी इस रसोई में पंच ऋषियों को भोजन करवाया था।

समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि 'गठबंधन के कार्यकर्ताओं,पदाधिकारियों एवं नेताओं से अपील ...
10/03/2022

समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि 'गठबंधन के कार्यकर्ताओं,पदाधिकारियों एवं नेताओं से अपील है कि वो सतर्कता बनाए रखें।' एक और ट्वीट में सपा ने कहा, 'जिन विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी गठबंधन प्रत्याशी आगे चल रहे हैं, उन विधानसभा सीटों का विस्तृत ब्यौरा चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड अत्यंत धीमी गति से हो रहा है। सपा ने एक और ट्वीट में अपील किया, 'समाजवादी पार्टी गठबंधन के पदाधिकारी गण कार्यकर्ता एवं नेता इस बात को ध्यान में रखकर सतर्कता में कोई कोताही ना बरतें कि अभी भी 60% मतों की गिनती बाकी है और 100 सीटों पर अंतर अभी भी 500 वोटों के आसपास है। आप सभी डटे रहे एवं अंतिम परिणाम तक सावधानी बरतें।

पांच बार मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल चुनाव हारे। लंबी विधानसभा सीट से शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक और पंजाब के पांच ...
10/03/2022

पांच बार मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल चुनाव हारे। लंबी विधानसभा सीट से शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक और पंजाब के पांच बार के मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल को हार का सामना करना पड़ा। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी गुरमीत सिंह खुडिया ने उन्हें हराया है। आपको बता दें कि प्रकाश सिंह बादल ने 94 साल की उम्र में विधानसभा चुनाव लड़ा था। वह देश के सबसे उम्रदराज प्रत्याशी हैं।

10/03/2022

Big breaking news

सीएम चरणजीत चन्नी भदौड़ और चमकौर साहिब दोनों सीटों से हार गए हैं। दिग्गजों के हारने का सिलसिला हुआ शुरू।

नोएडा को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने अब तक कई कदम उठाए है। इसी कड़ी में प्राधिकरण अब उन होटल और मॉल ...
18/02/2022

नोएडा को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने अब तक कई कदम उठाए है। इसी कड़ी में प्राधिकरण अब उन होटल और मॉल पर एक्शन लेने की तैयारी में जुट गया है जो अपने यहां गीले कूड़े का निस्तारण नहीं कर रहे है। अब तक 15 बड़े होटल और मॉल को प्राधिकरण की ओर से नोटिस भी भेज दिया गया है और उन्हें 10 दिन का वक्त दिया गया है अगर अगले 10 दिनों में वो ठीक ढंग से कूड़े का निस्तारण नहीं करते तो उनसे जुर्माना भी वसूला जाएगा। दरअसल, इस मामले में अब प्राधिकरण ने इन 15 होटल और मॉल को नोटिस के साथ 10 दिन का समय दिया है। प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह के मुताबिक 10 दिन बाद प्राधिकरण फिर इन जगहों का निरीक्षण करेगी और अगर कूड़े का निस्तारण नहीं होता पाया गया तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा और भारी जुर्माना लगाया जाएगा।

17/01/2022

केंद्र ने गैर सरकारी संगठन एवारा फाउंडेशन की एक याचिका के जवाब में दायर अपने हलफनामे में सुप्रीम कोर्ट से कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना वैक्सीनेशन दिशानिर्देशों में किसी व्यक्ति की सहमति के बिना उसका जबरन टीकाकरण कराने की बात नहीं की गई है। दिव्यांगजनों को टीकाकरण प्रमाणपत्र दिखाने से छूट देने के मामले पर केंद्र ने कोर्ट से कहा कि उसने ऐसी कोई मानक संचालन प्रक्रिया जारी नहीं की है, जो किसी मकसद के लिए टीकाकरण प्रमाणपत्र साथ रखने को अनिवार्य बनाती हो। याचिका में घर-घर जाकर प्राथमिकता के आधार पर दिव्यांगजनों का टीकाकरण किए जाने का अनुरोध किया गया है। हलफनामे में कहा गया कि भारत सरकार तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देश संबंधित व्यक्ति की सहमति प्राप्त किए बिना जबरन टीकाकरण की बात नहीं कहते। केंद्र ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की मर्जी के बिना उसका टीकाकरण नहीं किया जा सकता। ✔️

01/01/2022
पूरी दुनिया में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron variant) ने दहशत का माहौल बना दिया है। इसे पिछले सभी वैरिएंट की तुलन...
30/11/2021

पूरी दुनिया में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron variant) ने दहशत का माहौल बना दिया है। इसे पिछले सभी वैरिएंट की तुलना में ज्यादा ताकतवर और खतरनाक माना जा रहा है। अब इस खतरे के बीच देश की मायानगरी मुंबई के लिए भी एक चिंता की बात है। पता चला है कि पिछले 15 दिनों में अफ्रीकी देशों से कुल 1000 यात्री मुंबई में लैंड हुए हैं। ये अहम जानकारी BMC के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है। उनकी तरफ से बताया गया है कि पिछले 15 दिनों में 1000 यात्री मुंबई में लैंड कर चुके हैं। ये सभी लोग अफ्रीकी देशों से आ रहे थे जहां सबसे अधिक ओमिक्रॉन का खतरा बना हुआ है।

22/11/2021
सलमान खुर्शीद की किताब 'सनराइज ओवर अयोध्या : नेशनहुड इन आवर टाइम्स' पर बवाल अब मुंबई तक पहुंच गया है। यहां पर भाजपा विधा...
12/11/2021

सलमान खुर्शीद की किताब 'सनराइज ओवर अयोध्या : नेशनहुड इन आवर टाइम्स' पर बवाल अब मुंबई तक पहुंच गया है। यहां पर भाजपा विधायक राम दम की अगुवाई में उनके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हुआ। भाजपा का कहना कहा कि उद्धव सरकार को उनकी किताब को राज्य में बैन करने के साथ ही उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए। इसके साथ ही कहा गया कि खुर्शीद को हिंदू समाज से मांफी मांगनी चाहिए क्योंकि कांग्रेस नेता अपनी किताब के माध्यम से हिंदू समाज का अपमान कर रहे हैं। उन्हें हिंदू धर्म के बारे में नहीं पता है। उधर, मध्य प्रदेश में तो उनकी किताब पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी है। बता दें कि इस किताब में हिंदुत्‍व की तुलना आइएसआइएस से की गई है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा,' मैं मध्य प्रदेश के कानून विशेषज्ञों से राय करूँगा और मध्य प्रदेश में इस किताब को बैन कराने का पूरा प्रयास करूँगा। आपको बता दें कि सलमान खुर्शीद ने अपनी नई किताब 'सनराइज ओवर अयोध्या : नेशनहुड इन आवर टाइम्स' में एक पूरा अध्याय देश में हिंदुत्व की बढ़ती विचारधारा के ऊपर लिखा है। 'द सैफ्रान स्काई' शीर्षक से लिखे इस अध्याय के पेज 113 पर उन्होंने हिंदुत्व की तुलना बोको हराम और आइएस जैसे आतंकी संगठनों से की है। एक चैनल पर सवालों का जबाव देते हुए उन्होंने जम्मू-कश्मीर में हिंदुओं की हत्या और पलायन से भी पल्ला झाड़ते हुए कहा कि बाहर हो गए तो हो गए। हम क्या करें? भाजपा ने खुर्शीद के इन दोनों बयानों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कांग्रेस से सफाई की मांग की है।

12/11/2021

Address

Bhagalpur
812001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ekdum News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ekdum News:

Share

Nearby media companies


Other Broadcasting & media production in Bhagalpur

Show All

You may also like