साफ संदेश भारत

साफ संदेश भारत साफ संदेश भारत एक डिजिटल न्यूज नेटवर्क है जो सुल्तान केसरी समाचार पत्र द्वारा संचालित है.
(1)

01/01/2025

राजकुमार सुथार (राजू डिम्पल )ने दिया ईमानदारी का परिचय 30 वर्षो पुरानी धर्मशाला कि दुकान को छोड़ा, प्रदीप गोयल को दी चाबी

01/01/2025
30/12/2024
इस भयंकर सर्दी में पंच देव धाम भांगवा के महंत श्री बालयोगी महेंद्र दास जी महाराज 1008 घड़ों से सुबह 4.15 बजे ठंडे पानी क...
30/12/2024

इस भयंकर सर्दी में पंच देव धाम भांगवा के महंत श्री बालयोगी महेंद्र दास जी महाराज 1008 घड़ों से सुबह 4.15 बजे ठंडे पानी कि जलधारा तपस्या कर रहे हैं बालयोगी महेंद्र दास जी महाराज ने बताया कि 1008 पानी के घड़े रात को गुरूजी के शिष्यओ द्वारा भरकर छोड़े जाते है और यह तपस्या जन कल्याण के लिए कर रहे हैं इससे पहले उनके शिष्य रामदास जी महाराज ने भी यह तपस्या 28 दिसंबर को सम्पूर्ण की है गुरु शिष्य दोनों ही लगातार 10 वर्षों से तपस्या करते आ रहे हैं और गर्मी के मोसम में 1008 धुणो के बिच में बेठकर तपस्या करते हैं जलधारा तपस्या के समापन पर पंच देव सेवा समिति भांगवा द्वारा 8 जनवरी को दिन मे विशाल जागरण व भंडारा होगा। यह तपस्या देखने के लिए आसपास के श्रद्धांलू रोज देखने आते है

*SFI ने मनाया 55वा स्थापना दिवस*                     आज 30 दिसंबर को एसएफआई तहसील कमेटी भादरा के द्वारा स्थानीय किसान भव...
30/12/2024

*SFI ने मनाया 55वा स्थापना दिवस*

आज 30 दिसंबर को एसएफआई तहसील कमेटी भादरा के द्वारा स्थानीय किसान भवन में एसएफआई का 55 वा स्थापना दिवस मनाया गया
एसएफआई के राज्य कमेटी सदस्य रोहतास लोर ने एसएफआई का झंडा फहराया और शहिद भगत सिंह और के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी व एसएफआई के नेतृत्व ने संघर्ष करते हुए शहादत देने वालो एसएफआई के 700 से अधिक साथियों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मोन रखा गया व और एसएफआई के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व माकपा तहसील सचिव जयप्रकाश ढाका व राज्य कमेटी सदस्य रोहतास लोर पूर्व, सुभम पूनिया ने अपने विचार रखे व संगठन के इतिहास व संगठन की विचारधारा के बारे में विस्तार से चर्चा की इस मौके पर sfi के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व माकपा तहसील सचिव जयप्रकाश ढाक्का ने कहा कि #एसएफआई छात्र संगठन का 55 वाँ स्थापना दिवस हैं, देश के सबसे बड़े छात्रसंगठन SFI के शिक्षा और संघर्ष की जलती मशाल एवं संघर्षों में बलिदान के 55 साल पूरे हुए हैं, स्वाधीनता, जनवाद,समाजवाद के झंडे को बुलंद करने वाले 700 से अधिक साथियों ने संघर्ष करते हुए बलिदान दिया है व sfi प्रगतिशील और वामपंथी संघ के रूप में, एसएफआई छात्रों के अधिकारों और कल्याण की वकालत करने के लिए प्रतिबद्ध है। ढाका ने कहा कि sfi की विचारधारा का मुख्य उद्देश्य समाज में बदलाव लाना और sfi मनुष्यों को तानव का सामना करने के योग्य बनाती हैं इस मौके पर राज्य कमेटी सदस्य रोहतास लोर,पवन पातलान,शुभम पुनिया,मनदीप गोदारा, विकी पूनिया, साहिल सहारण, ओम प्रकाश पचारवाली, पंकज खिटक आदि मौजूद रहे

28/12/2024

देश कि प्रसिद्ध दिव्या बाल संत कनिष्का भारती का जोरदार इंटरव्यू

27/12/2024

अपने जीवन के 57 दिन तक एक चिड़िया पक्षी कैसे दुनिया कि महानतम माँ कि भूमिका निभाती है देखकर अपार ख़ुशी मिलेगी

छात्रा खिलाड़ी योगिता नायक व कोच प्रदीप नेहरा =भादरा:-10 जनवरी 2025 से 13 जनवरी 2025 तक 68वीं राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद प...
27/12/2024

छात्रा खिलाड़ी योगिता नायक व कोच प्रदीप नेहरा =
भादरा:-10 जनवरी 2025 से 13 जनवरी 2025 तक 68वीं राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के अन्तर्ग(छात्र-छात्रा)14 वर्ष आयुवर्ग की खो खो प्रतियोगिता में राज्य की 20छात्राओं का चयन किया गया है, जिसमे हनुमानगढ़ जिला के रा उ मा विद्यालय सागड़ा तहसील भादरा कक्षा 8वीं की 14 वर्षीय छात्रा योगिता पुत्री बद्रीप्रसाद नायक का रनर के रूप में पूर्व चयन परीक्षण के लिए चयन हुआ है।जिससे ग्रामीणों ओर परिजनों में खुशी का माहौल है।जो 1जनवरी से 2जनवरी तक पूर्व परीक्षण शिविर दिनांक 3 जनवरी से 7 जनवरी तक रा उ प्रा वि नम्बर 2 ढिंगसरा नागौर में आयोजित किया गया है।ज्ञात रहे बीत रहे वर्ष 2024 की बात करे तो सागड़ा की छात्रा खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराया है,अभी सागड़ा की 4 छात्रा खिलाड़ी सबजूनियर नैशनल और 1 खिलाड़ी जूनियर नैशनल व खो खो फेडरेशन राज्यस्तरीय सबजूनियर व जूनियर गेम्स में 8 खिलाड़ियों ने और SGFI (स्कूली खेलो में)राज्यस्तरीय खेलों में Under-17 व Under-14 में सागड़ा की 7 बच्चियाँ ने हनुमानगढ़ जिले का प्रतिनिधित्व किया है, छात्राओ ने अपनी प्रतिभा से अपना ही नही अपने क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है, जिसका पूरा श्रेय गांव के ही एक युवा कोच प्रदीप नेहरा को जाता है।

26/12/2024

इस पवित्र आत्मा बाल संत के विचार आपको ईश्वर कि उजस्थिति का अहसास करा देंगे...

26/12/2024

भादरा के प्राचीन ठाकुर जी मंदिर मे श्री राम कथा का वाचन काशी कि कनिष्का भारती द्वारा आज से प्रारम्भ 1 जनवरी तक

श्योराटाडा मे राजू नैन के नेतृत्व मे मनाया महाराजा सूरजमल जी का बलिदान दिवस
26/12/2024

श्योराटाडा मे राजू नैन के नेतृत्व मे मनाया महाराजा सूरजमल जी का बलिदान दिवस

Address

Bhadra
335501

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when साफ संदेश भारत posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share