The golden fact

The golden fact यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत !
अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम् !!
(2)

जैसे सूर्यकुमार यादव को बिना किसी रिकॉर्ड के टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया उसी तरह  #मोहनयादव को  #मध्यप्रदेश का मुख्यम...
11/12/2023

जैसे सूर्यकुमार यादव को बिना किसी रिकॉर्ड के टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया उसी तरह #मोहनयादव को #मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बना दिया।

आप भी जान लीजिये हकीकात क्या हैं ।।किसी ने लिखा है जहां तक अम्बेडकर की पुस्तकें हैं उन्हें सिर्फ दो लोगो से प्रेम था एक ...
11/12/2023

आप भी जान लीजिये हकीकात क्या हैं ।।
किसी ने लिखा है
जहां तक अम्बेडकर की पुस्तकें हैं उन्हें सिर्फ दो लोगो से प्रेम था एक उनकी खुद की बिरादरी और दूसरे ब्रिटिश अंग्रेज और मुख्य रूपनसे AV अलेक्जेंडर।

अम्बेडकर की किताबों में सिख जैन हिन्दू और मुस्लिम सबके लिए भयंकर नफरत भरी है। लेकिन ईसाईयों को मूक समर्थन है अब चूंकि पोल खुल न जाये इसलिए उन्होंने बौद्ध धर्म का यूज किया और उसका भी बेड़ागर्क कर दिया,नाम बुद्ध का लगाया और बौद्ध धर्म के मुख्य खुद बन बैठे नियम अपने लागू कर दिए।

जहां तक यादवो की बात है, तो मैं ब्राह्मण हूँ और इंजीनियरिंग का स्टूडेंट हूँ, थोड़ा-थोड़ा इतिहास मुझे भी पता हैं, ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ है जैसा की इस पोस्ट मै आगे आपको पढ़ने को मिलेगा, आपको पता ही होगा, लगभग हर हिन्दू बिरादरी जिसे अपना इतिहास ज्ञात है वो उच्च घरानों के इतिहास से जुड़ी है।

जैसे ब्राह्मण बिरादर (कश्यप सांडिल्य त्यागी कान्यकुब्ज चितपावन आदि अनेकानेक ) लोग पेशवा व परशुराम तथा मराठाओं के वंशज हैं।

वैसी ही राजपुत अहीर जात गुर्जर लोग चन्द्रवंश(यदुवंश) व सूर्य वंश (रघुवंश)के हैं।

ये सभी उच्च माने जाते थे इसलिए इन्हें उनसे नफरत थी, अब चूंकि यादवो की संख्या इन सबसे ज्यादा थी इसलिए यादवो से कुछ ज्यादा ही नफरत थी। यादवो से नफरत को जाहिर करने में डरते थे लेकिन इन्होंने यादव की नाबालिग बेटियों के साथ ऐसे कुकर्म किए मुझे पता है ऐसा नहीं हुआ होगा फिर भी गूगल ट्व्वीटर पे इसकी काफी चर्चा है।

भीमराव अंबेडकर ने करुणा यादव का रेप किया था कुछ लोग आज भी मानते हैं।

लेकिन उसका कुख्ता साबूत नहीं मिला गूगल करके देख ले।।

यह बहुत तेज virul हुआ X पे

अब आपलोग बताइए क्या ए सही है या गलत है ।।

#ब्राह्मणवादियो

27/11/2023

Kudat hay 😂

बस तुम T20 ही खेलोजिस मैदान पर हर बल्लेबाज चौके छक्के जमा रहा होउस पर घटिया शॉट मारकर आउट हो गए। 😔ये मैं नहीं विष्णु याद...
15/11/2023

बस तुम T20 ही खेलो
जिस मैदान पर हर बल्लेबाज चौके छक्के जमा रहा हो
उस पर घटिया शॉट मारकर आउट हो गए। 😔

ये मैं नहीं विष्णु यादव जी बोल रहे हैं, कॉमेंट चेक कर सकते हैं जिन्हे उम्मीद नहीं 😂

Newzealand की टीम आज एक gameplan से आई थी। वह जानते थे की भारत के पास छठा गेंदबाज नहीं है और ना ही छठे नंबर पर consisten...
15/11/2023

Newzealand की टीम आज एक gameplan से आई थी। वह जानते थे की भारत के पास छठा गेंदबाज नहीं है और ना ही छठे नंबर पर consistent बल्लेबाज है हार्दिक को बाहर किए जाने के बाद।

उन्होंने सिराज पर हमला किया और भारत के पास रिप्लेसमेंट बॉलर नहीं था। समस्या है की पहले सचिन, गांगुली, युवराज रेगुलर गेंदबाजी कर लिया करते थे अब ऐसा नहीं है। इसलिए अगर किसी गेंदबाज का दिन खराब जाता है या मैच के बीच में किसी गेंदबाज को चोट लग जाए तो आपके पास अब बैकअप नहीं है। पर शामी ने आज भारत के one day इतिहास की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करके भारत की फंसी नैया पार लगा दी।

दूसरी कमी newzealand ने दिखा दी की भारत के पास छठे नंबर पर बल्लेबाज की कमी है। हार्दिक ने ऑस्ट्रेलिया में अपने बल्ले के दम पर ऑस्ट्रेलिया में one day और टी20 सीरीज जितवाई थी। पाकिस्तान के खिलाफ T20 विश्व कप, one day एशिया कप में मैच जितवाए बल्ले से। South Africa में रन बनाए और विकेट लिए।

इसलिए ही सवाल उठे थे की एक फास्ट बॉलिंग allrounder की जगह एक गेंदबाज क्यों 15 में लिया गया?? वेंकटेश अय्यर या शिवम दुबे को मौका क्यों नही मिला ??

5 मैच से हार्दिक बाहर हैं टीम से। उनकी जगह कोई नहीं भर सका। Final में भारतीय टीम को अपनी इन दो कमियों के बारे में सोचना होगा। दक्षिण अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया जो भी होगा, वह इसपर प्लानिंग करके आयेंगे।

देखिए लालू जी कैसे राबड़ि जी को आवगत करा रहे हैं 😂
11/11/2023

देखिए लालू जी कैसे राबड़ि जी को आवगत करा रहे हैं 😂

श्रेयस अय्यर ने बताया कि वो 4th नम्बर के बल्लेबाज क्यों हैं? उनको मिडिल आर्डर पर क्यों रखा गया है।सूर्य कुमार यादव केवल ...
10/11/2023

श्रेयस अय्यर ने बताया कि वो 4th नम्बर के बल्लेबाज क्यों हैं? उनको मिडिल आर्डर पर क्यों रखा गया है।

सूर्य कुमार यादव केवल फ्लैट पिच पर रन बना रहे हैं केवल lucknow में उनकी 49 रन की पारी देखने को मिली,
उसके बाद प्रशंसको निराशा के सिवा कुछ नही मिला।

अगर उन्होंने रणनीति नही बदली तो पंड्या की वापसी के बाद वो केवल T20 और आईपीएल ही खेलेंगे।

पहले भी कहा था और आज भी कह रहा हूँ...
लबर लबर और आड़ा तिरछा खेलने का टाइम गया।
Suryakumar Yadav

YouTuber Manish Kashyap, who was jailed for broadcasting fake videos of migrant workers in Tamil Nadu, has received a si...
10/11/2023

YouTuber Manish Kashyap, who was jailed for broadcasting fake videos of migrant workers in Tamil Nadu, has received a significant relief on Friday. A Madurai Court has granted bail to the Bihar-native. Additionally, the NSA (National Security Act) imposed on him has also been lifted.

आम लोग ही नही कई क्रिकेटर भी कह रहे ये पारी GOAT है.
07/11/2023

आम लोग ही नही कई क्रिकेटर भी कह रहे ये पारी GOAT है.

मैक्सवेल की पारी को एक शब्द में डिफ़ाइन कीजिए.
07/11/2023

मैक्सवेल की पारी को एक शब्द में डिफ़ाइन कीजिए.

विश्व कप 2023 में पहला दोहरा शतक   201* (128) चौका 21, छक्का 10मैक्सवेल ने अपने दम पर ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंच...
07/11/2023

विश्व कप 2023 में पहला दोहरा शतक 201* (128) चौका 21, छक्का 10

मैक्सवेल ने अपने दम पर ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचाया, अफगानिस्तान तीन विकेट से हारा।

चैंपियन क्या होता है ? क्रिकेट के महानतम खिलाड़ी ब्राह्मण रत्न Sachin Tendulkar ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ ...
07/11/2023

चैंपियन क्या होता है ? क्रिकेट के महानतम खिलाड़ी ब्राह्मण रत्न Sachin Tendulkar ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 5 ICC Cricket World Cup Matches खेले।

पहली बार जब 19 वर्षीय सचिन 1992 World Cup में पाकिस्तान के सामने थे तो उन्होंने वसीम, इमरान, अकीब जावेद जैसे गेंदबाजों को खेला। Sydney की उछाल भरी पिच पर नाबाद 54 रन बनाए। विकेट भी लिए और मैन ऑफ द मैच रहे।

यह 15 साल का वह दौर था जब पाकिस्तान की विश्व क्रिकेट में तूती बोलती थी। खासकर तेज गेंदबाजी में पाकिस्तान का सिक्का बोलता था। स्पिन में भी मुश्ताक अहमद, स्कलैन मुश्ताक जैसे गेंदबाज थे। अफरीदी, रज्जाक, अजहर महमूद जैसे allrounder थे।

इसके बाद भारत का मुकाबला 1996 के World Cup Quarter Final में हुआ। सचिन ने वहां भी वसीम, वकार के सामने धुआंधार 40 रन की पारी खेली और टीम को एक अच्छी शुरुवात दी और भारत जीता। टूर्नामेंट के highest scorer बने।

1999 World Cup में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से सुपर सिक्स में हुआ। England की लीड्स की तेज तर्रार पिच पर वसीम, शोएब, वकार, रज्जाक और महमूद। पांच पांच तेज गेंदबाज जो 145 से ऊपर की स्पीड से डाल रहे थे। ऊपर से ओवरकास्ट कंडीशन।

यह वह दौर था जब दोनों देशों में चल रही Kargil War चल रही थी जहां परमवीर चक्र शहीद कैप्टन मनोज पांडे, VC मेजर पदमपनी आचार्य, Para रुचि शर्मा, शहीद लेफ्टिनेंट सौरभ कालिया, शहीद कैप्टन अमोल कालिया, शहीद मेजर अमित भारद्वाज जैसे ब्राह्मण देश के लिए जंग लड़ रहे थे वहीं एक जंग लीड्स में होने वाली थी।

सचिन के पिताजी का देहांत कुछ दिन पहले ही हुआ था और भारत इस मैच में बिना गांगुली के खेला जो शानदार फॉर्म में थे पर चोटिल हो गए थे। विकेट गिरते गए पर सचिन ने डटकर पाकिस्तानी attack का सामना किया और 45 रन बनाकर umpire के एक गलत फैसले का शिकार हुए। उन्होंने और ब्राह्मण रत्न Rahul Dravid ने भारत को 200 के पार पहुंचाया और पंडित Venktesh Prasad की शानदार तेज गेंदबाजी (5 wickets) की वजह से भारत यह मैच जीत गया।

2003 World Cup. सेंचुरियन का उछाल भरा पिच । पाकिस्तान ने बड़ा स्कोर बनाया। ashish nehra ने जमकर रन लुटाए थे इस मैच में। भारत के दो विकेट जल्दी गिरे। सचिन अकेले ही खड़े हो गए। शोएब, वसीम, वकार, रज्जाक सबकी गेंदबाजी की अकेले ही धज्जियां उधेड़ दीं। 70 गेंदों में 98 रन बनाए। Cramps होने पर भी खेलते रहे। चोट की चलते feet movement ना हो पाने से आउट हुए पर उससे पहले सुनिश्चित कर गए भारत की जीत। मैन आफ द मैच बने। बाकी यह world cup तो रहा ही सचिन के नाम। 673 रन 10 मैचों में। मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने।

2011 World Cup. मोहाली का ground. World Cup Semifinal. शायद भारत पाकिस्तान के इतिहास का सबसे बड़ा मैच। और दोनों देशों के प्रधानमंत्री ground में मौजूद। सचिन का अंतिम विश्व कप। सचिन ने 85 रन बनाए। भारत जीता पांचवी बार लगातार। सचिन फिर मैन ऑफ द मैच।

सचिन ने जो जिस समय पाकिस्तान से भारत को अजेय बनाए रखा उस समय भारत की टीम एक कमजोर टीम थी। अजरूदिन, जडेजा, कांबली, रोबिन सिंह, नयन मोंगिया आदि inconsistent खिलाड़ी थे। गेंदबाजी भी भारत की हमेशा से साधारण ही रही थी।

फिर भी भारत को उम्मीद रहा करती थी। उम्मीद थी सचिन की। गांगुली के कप्तान बनने से पहले स्तिथि यूं हुआ करती थी की सचिन के out होने से पहले टीवी बंद हो जाया करते थे। पाकिस्तानी गेंदबाजी का खौफ दुनिया भर में होता था। नहीं डरा तो सचिन। 90 के दशक में गांगुली के आने से पहले एक शख्स ही भारत को पाकिस्तान से जिताया करता था : सचिन।

वह तो ब्राह्मण रत्न Sourav Ganguly के टोरंटो सीरीज (लगातार 4 मैन आफ द मैच पाकिस्तान के खिलाफ़) में किए गए कारनामे के बाद यह विश्वास जागा की अब पाकिस्तान को बाकी खिलाड़ी भी मार सकते हैं। अगर टीम में 90 के शुरू के दशक में 2 या 3 और टक्कर के खिलाड़ी होते तो आज पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रिकार्ड बहुत अच्छा होता।

कोहली ने आज मैच के बाद TV पर कहा "वह क्रिकेट के भगवान हैं। उन्हें देखकर ही मैंने खेलना शुरू किया। कभी नहीं सोचा था उनके ...
05/11/2023

कोहली ने आज मैच के बाद TV पर कहा

"वह क्रिकेट के भगवान हैं। उन्हें देखकर ही मैंने खेलना शुरू किया। कभी नहीं सोचा था उनके इतने रिकार्ड में से एक रिकार्ड के पास आ पाऊंगा। पर उनसे मेरी तुलना बेईमानी है। आप एक ऐसे इंसान से मेरी तुलना कर थे हो जिसे देखकर मैंने खेलना शुरू किया। जिन्होंने हमेशा मुझे शुरू के दिनों में गाइड किया। वह बल्लेबाजी में perfection की सीमा से परे थे। आप तुलना नहीं कर सकते। उनके समय ढकी हुई पिचें हुआ करती थीं, क्रिकेट रूलस और गेंदबाजी दोनों काफी अलग थे और तब गेंदबाज 4 की औसत से रन दिया करते थे और एक one day में कुल मिलाकर भी बहुत बार 400 नहीं बनता था जो आज एक innings में बनता है, वह बहुत महान हैं"।

कोहली का यही down to earth attitude आज उन्हें यहां तक लाया है। कोहली सचिन के जिस दौर की बात कर रहे हैं उस समय one day में 15 ओवर का ही फील्डिंग restriction होता था जो अब पूरे मैच में रहता है। 20 आवर का power play जैसा कोई rule नहीं था। ना ही दो नई गेंदे हुआ करती थीं। DRS नहीं था। ना जाने कितनी बार steve bucknor जैसे अम्पायर्स ने सचिन को गलत out दिया।

उस समय के गेंदबाजों पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया के पास मैकग्राथ, ब्रेट ली, गिल्सपी, कासप्रोविच, शेन वार्न
पाकिस्तान के पास वसीम, वकार, अख्तर, रज्जाक, स्क्लैन, मुश्ताक, श्रीलंका के पास वास, मुरली,
दक्षिण अफ्रीका के पास पोलक, डोनाल्ड, क्लूजनर, कैलिस, स्टेयन न्यूजीलैंड के पास बांड, वेटोरी, क्रिस केयर्ंस, यहां तक जिम्बावे के पास हीथ स्ट्रीक, ओलंगा, नील जानसन जैसे गेंदबाज थे। सचिन के पास nets में कभी भी इनकी बराबरी का कोई bowler ना था practice करने के लिए।

भारत के पास अजरूदीन, नयन मोंगिया, अजय जडेजा जैसे मैच फिक्सर थे। सारा बोझ अकेले सचिन पर होता था। सचिन रन भी बनाए। पारी की शुरवात भी करे और मैच भी खतम कर कर दे नहीं तो हार जायेंगे। याद आता है चेन्नई का वो मैच जब पाकिस्तान के खिलाफ 16 रन चाहिए थी और सचिन कुछ 150 बनाकर आउट हुए और 6 विकेट बाकी थीं। टीम 12 रन से टैस्ट मैच हार गई।

वह दौर अलग था। उस समय ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, इंग्लैंड के बोर्ड्स पर अधिक पैसा था। वह खिलाड़ियों पर हमसे अधिक invest करते थे। उनकी ट्रेनिंग भी उसी लेवल पर थी। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफ्रीका स्पोर्ट्स साइंस को अपना चुके थे।

ऐसे हालातों में सचिन ने भारत में अपने दम पर क्रिकेट को खड़ा किया। सचिन की महानता उनके रिकार्ड या रन से नहीं बल्कि क्रिकेट का globalization और commercialization करने से है। वह विश्व क्रिकेट के पहले global super star थे जिन्हें देखने लोग हजारों की फ्लाइट पकड़ कर और हजारों का टिकट लेकर मैच देखने पहुंचे थे। इन्होंने क्रिकेट को football की तरह brands से जोड़ा।

आज फुटबाल की दुनिया में मैसी हैं । पहले माराडोना थे। उनके देश में लोग मैसी और माराडोना दोनों का सम्मान करते हैं। माराडोना ने वहां फुटबाल को जीवंत किया। मैसी ने उसे नई उड़ान दी। भारत की क्रिकेट में माराडोना वाला काम सचिन ने किया। और फिर गांगुली, धोनी, रोहित, कोहली उसे नई पहचान देते चले गए।
Copy paste

किसी भी इंजेमांम, लारा या पोंटिंग के लिए सर डॉन ब्रैडमैन ने नहीं कहा की यह मेरी तरह खेलता है सिर्फ सचिन के लिए कहा था। इसलिए सचिन सिर्फ एक है। एक ही रहेंगे। सचिन ने जो बाग बनाया था वहां धोनी, रोहित, कोहली जैसे फूल खिलते रहेंगे हर युग में। पूरी उम्मीद है की कोहली सचिन के 100 शतक के रिकार्ड को भी तोड़ेंगे। मैरिट वालों का दम अलग ही है और मेरिट पर आने वाली जनरल कैटेगरी वालों का मुकाबला कोई कभी नहीं कर पायेगा।

रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में 3 बार अर्धशतक और 2 बार शतक से चूक गए हैं।क्योंकि बामन निस्वार्थ भाव से टीम के लिए खेल रहा ह...
05/11/2023

रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में 3 बार अर्धशतक और 2 बार शतक से चूक गए हैं।

क्योंकि बामन निस्वार्थ भाव से टीम के लिए खेल रहा है और लगातार impactful पारियां खेल रहा है।

रोहित भैया थोड़ा सा अपने लिए भी खेल लो। ब्राह्मण विरोधी तुम्हे टीम से बाहर करने के लिए अभियान चला देंगे नहीं तो ब्राह्मणवाद का रोना रोते हुए।

** 2022 T20 एशिया कप विरुद्ध पाकिस्तान  ** : भारत 40 पर 4 out। सूर्या यादव 19 गेंदों में 18 रन की शानदार पारी खेलकर out।...
04/11/2023

** 2022 T20 एशिया कप विरुद्ध पाकिस्तान ** : भारत 40 पर 4 out। सूर्या यादव 19 गेंदों में 18 रन की शानदार पारी खेलकर out। हार्दिक ने पारी संभाली और अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर मैच जितवाया। विकेट भी लिए।

** 2022 T20 विश्व कप विरुद्ध पाकिस्तान ** :
भारत 31पर 4 out। सर सूर्या भी out। हार्दिक ने कोहली के साथ मिलकर हारा हुआ मैच जितवाया। विकेट भी लिए।

** 2023 one day एशिया कप विरुद्ध पाकिस्तान ** : भारत 66 पर 4 out। हार्दिक ने ईशान किशन पांडे के साथ पारी संभाली। भारत को हारा हुआ मैच बचाकर दिया। यहां से भारत और पाकिस्तान दोनों की क्रिकेट का turning point हो गया जो अभी तक जारी है।

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार्दिक के टी20 और oneday सीरीज में बल्ले और गेंद से जितवाए गए मैच कौन भूल सकता है। Lords का वह मैदान जहां हार्दिक ने 5 विकेट लेकर इंग्लैंड के खिलाफ़ टैस्ट जितवाया। दक्षिण अफ्रीका का centurion का ग्राउंड जहां एक बार फिर से 5 विकेट लेकर टैस्ट जितवाया। पाकिस्तान के खिलाफ 145 की रफ्तार से 2019 World Cup में निकाले गए हफीज और शोएब मलिक के bowled out विकेट कौन भूल सकता है।

कपिल देव के बाद भारत को अब जाकर ऐसा खिलाड़ी मिला था। दुनिया की टीम में एक तेज गेंदबाजी allrounder की जगह लेना था तो तेज गेंदबाजी allrounder ही लिया जाता है। Green बाहर हुए तो Stoinis. Stoinis बाहर हुए तो Marsh. Curran बाहर हुए तो उनकी जगह Stokes को रिटायरमेंट से लाया गया।

पर हार्दिक के दोनों रिप्लेसमेंट शिवम दुबे और वेंकटेश अय्यर ब्राह्मण हैं। पर चोट तो बहाना है। इसलिए जब ब्राह्मण होने की वजह से हार्दिक को बाहर किया है तो इन दोनों को कैसे ले लेते। अब कल तक कह रहे थे हार्दिक net में लगातार प्रैक्टिस कर रहा है। पर अब वह बाहर है। अब समझ आया रचिन रविंद्र कृष्णमूर्ति ने भारत क्यों छोड़ा था 4 साल पहले।

शानदार-जानदार इंडिया की जीत!वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया द्वारा श्रीलंका को हराकर शानदार जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में पह...
02/11/2023

शानदार-जानदार इंडिया की जीत!

वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया द्वारा श्रीलंका को हराकर शानदार जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में पहुंचने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

भारतीय टीम का विजय अभियान अविराम जारी रहे। इस बार कप Team India का है।

जय शाह समेत तमाम BCCI कमेटी से आग्रह है की श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेले गए मैच मै  #सूर्या_कुमार_यादव के 12 रनो की पारी को 8...
02/11/2023

जय शाह समेत तमाम BCCI कमेटी से आग्रह है की श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेले गए मैच मै #सूर्या_कुमार_यादव के 12 रनो की पारी को 88 मै कन्वर्ट कर दिया जाए, ताकि ओ हर मैच खेलते रहे,
#श्रेयस_अय्यर के (82) रनो को इग्नोर कर आराम दिया जाये, क्योकि ओ ब्राह्मण है, जो की #सूर्या_कुमार_यादव से सब कुछ मै श्रेष्ट है, ओ हमेशा ही अच्छा खेलेंगे इसलिए इनको आराम देकर, #सूर्याकुमारयादव को खेलाया जाए 😂, क्योंकि ओ अपने सतक से मात्र (88) रनो के पारी से चुक गये 🫡, हर मैच मै उनको मौक़ा देते रहे ताकि वो ऐसी पारी हमेशा ही खेल सके, वर्ल्ड कप तो आते जाते रहेंगे। लेकिन सूर्या जैसे अनुभवी भरोसेमंद जुझारू एवं मैच जिताऊ बल्लेबाज़ शायद ही कभी आयेंगे🫡

जय शाह समेत तमाम BCCI कमेटी से आग्रह है की श्रीलंका के ख़िलाफ़ - श्रेयस अय्यर (47 मैच, 46 औषत, 1931 रन, 3 शतक 15 अर्ध सत...
29/10/2023

जय शाह समेत तमाम BCCI कमेटी से आग्रह है की श्रीलंका के ख़िलाफ़
- श्रेयस अय्यर (47 मैच, 46 औषत, 1931 रन, 3 शतक 15 अर्ध सतक)
या फिर विराट कोहली (284mtc- 13239rns- 58avg- 48 C) को आराम देकर सूर्या कुमार यादव (27mtc, 537rns, 24.41avg, 0 शतक ) को एक मौक़ा दिया जाये ताकि वो वर्ल्ड कप डेब्यू सही से कर सके, वर्ल्ड कप तो आते जाते रहेंगे। लेकिन सूर्या जैसे अनुभवी भरोसेमंद जुझारू एवं मैच जिताऊ बल्लेबाज़ शायद ही कभी आयेंगे🫡

28/10/2023

A meri jannnnnn......🥰😂😊

09/10/2023

Ak aapke shiva......🥰❤️🙏

मनीष कश्यप के कुछ मिनट के बातचीत से तेजस्वी यादव इतना डर गए कि 5 पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दियायही पावर मनीष कश्यप का है ...
27/09/2023

मनीष कश्यप के कुछ मिनट के बातचीत से तेजस्वी यादव इतना डर गए कि 5 पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया

यही पावर मनीष कश्यप का है जिससे तेजस्वी यादव डरते हैं, अब मनीष कश्यप का कोर्ट में पेशी नहीं होगा बल्कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी होगा

मनीष कश्यप ने 3 दिन पहले ज्यूडिशियल कस्टडी में कहा था कि मैं चारा चोर का बेटा नहीं हूं, फौजी का बेटा हूं, मर जाऊंगा पर इनके आगे झुकूंगा नहीं

हाथ में लगी हथकड़ी को दिखाते हुए उसने कहा था कि ये हथकड़ी ईमानदार आदमी के हाथ में लगी है, कुछ महीने से एक शब्द नहीं बोला हूं, कोर्ट में आता हूं और चुपचाप जाता हूं, आजाद देश के आजाद बिहार में ई नेता से डरेंगे हम, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को टारगेट करते हुए कहा था कि हम चारा चोर के बेटा थोड़े ही है, जो हम डरेंगे?

सच में उस दिन मनीष कश्यप ने दुश्मनों की बखिया उधेड़ के रख दिया था, यह बंदा पक्का आने वाले समय में बिहार का मुख्यमंत्री बनेगा 😎

बाहर फेरीवाला आया हुआ था, कई तरह का सामान लेकर। बिंदिया, कांच की चूड़ियां, रबर बैंड, हेयर बैंड, कंघी, काँच और भी बहुत सा...
17/09/2023

बाहर फेरीवाला आया हुआ था, कई तरह का सामान लेकर। बिंदिया, कांच की चूड़ियां, रबर बैंड, हेयर बैंड, कंघी, काँच और भी बहुत सारे सामान थे । आस पड़ोस की औरतें उसे घेर कर खड़ी हुई थी ।

काफी देर तक बाबा गेट पर अपनी लाठी टेककर खड़े रहे, जैसे ही औरतों की भीड़ छठी बाबा अपनी लाडली टेकते हुए फेरी वाले के पास पहुंच गए और फेरी पर सामान देखने लगे । शायद कुछ ढूंढ रहे थे । कभी सिर ऊंचा करके देखते तो कभी नीचा। जो देखना चाह रहे थे, वह दिख नहीं रही था ।

हैरान परेशान बाबा को फेरी वाले ने देखा तो पूछा,
" कुछ चाहिए था बाबा आपको ?"
पर बाबा ने सुनकर अनसुना कर दिया । धीरे-धीरे लाठी टेकते हुए फेरी के ही चक्कर लगाने लग गए । कही तो दिखे वो जो देखना चाहते हैं। फेरी वाले ने दोबारा पूछा,
" बाबा कुछ चाहिए था क्या ?"अबकी बार बाबा ने फेरीवाले से कहा !

" हां बेटा"" क्या चाहिए था ? बताओ मुझे, मैं ढूंढ देता हूं"
"मुझे है ना वो बिंदिया चाहिए थी"
"बिंदिया क्यों चाहिए बाबा ?"

बाबा ने अम्मा की तरफ इशारा करते हुए बताया,
"अरे! मेरी पत्नी के लिए चाहिए समझदार"

बाबा का जवाब सुनकर फेरीवाला हँस दिया । "किस तरह की बिंदिया चाहिए"
" बड़ी-बड़ी गोल बिंदिया चाहिए । बिल्कुल लाल रंग की"
फेरीवाले ने बिंदिया का पैकेट निकाल कर दिया,
" यह देखो बाबा, ये वाली ?"

" अरे नहीं नहीं, ये वाली नहीं । बिल्कुल लाल सी"

फेरीवाले ने वो पैकेट रखा और दूसरा पैकेट निकाल कर दिया,
" बाबा ये वाली ?"
" अरे तुझे समझ में नहीं आता क्या? बिल्कुल लाल लाल बिंदिया चाहिए"

फेरी वाले ने सारे पैकेट निकालें और फेरी के एक तरफ फैला कर के रख दिए
" आप खुद ही देख लो बाबा कौन सी बिंदिया चाहिए"
बाबा ने अपने कांपते हाथों से बिंदियों के पैकेट को इधर-उधर किया और उसमें से एक पैकेट निकाला,
" हां हां, ये वाली"
बाबा के हाथ में बिंदी का पैकेट देखकर फेरीवाला मुस्कुरा दिया। बाबा ने तो मेहरून रंग की बिंदी उठाई थी ।
" कितने की है ?"
" 10 रुपये की है बाबा"
" अच्छा ?"
कीमत सुनकर बाबा का दिल बैठ गया, पर फिर बोले,
" ठीक है, अभी लेकर आता हूं"
बाबा लाठी टेकते हुए पलट कर जाने लगे कि घर में से बहू आती दिखी । उसे देखकर बाबा बोले,

" अरे बहू, जरा 10 रुपये तो देना। फेरी वाले को देने हैं"
" अब क्या खर्चा करा दिया आप लोगों ने ?" बहू ने लगभग चिल्लाते हुए कहा।
"अम्मा के लिए बिंदिया खरीदी थी । उसकी बिंदिया खत्म हो गई थी । कई बार बोल चुकी है" बाबा ने धीरे से कहा ।

" बस आप लोगों को और कोई काम नहीं है । बेवजह का खर्चा कराते रहते हैं । सत्तर साल की हो चुकी है अम्मा, अभी भी क्या बिंदिया लगाएगी ? इस उम्र में भी ना जाने क्या-क्या शौक है ?"

" बेटा, बात शौक की नहीं है । अम्मा भी सुहागन है इसलिए उसका मन नहीं मानता । सिर्फ 10 रुपये ही तो मांग रहा हूं । अंदर जाकर दे दूंगा"

" कहां से दे दोगे ? वो जो पैसे दोगे, वो भी तो मेरे पति की कमाई है । मेरे पास कोई पैसे नहीं है"

इतना कहकर बहु बढ़बढ़ाती हुई अंदर आ गई । अम्मा ने अपनी खाट पर लेटे लेटे ही बाबा को इशारा किया । बाबा ने पलटकर बिंदी फेरी में वापस रख दी और लाठी टेकते हुए अम्मा के पास आकर बैठ गए । बाबा ने देखा अम्मा की आंखों में आंसू थे ।

" माफ करना पार्वती । मैं तेरी छोटी सी इच्छा भी पूरी नहीं कर पाया"

" रहने दो जी, बेचारी बहू भी परेशान हो जाती होगी । काहे दिल पर ले कर बैठे हो। बिंदी ही तो थी"
" हां बिंदी ही तो थी। कौन सी हजारों रुपए की आ रही थी" बाबा ने व्यंग से हंसते हुए कहा ।

" बिंदी ही तो लगानी है जी । एक काम करो पूजा घर में से हिंगलू ले आओ। उसी से लगा देना । पर आज अपने हाथों से ही बिंदी लगा दो"

बाबा ने अम्मा की बात सुनी और फिर लाठी टेकते हुए पूजा घर में गये। थोड़ी देर बाद बाबा हाथ में हिंगलू लिए अम्मा के पास पहुंचे,

" लो पार्वती उठो, मैं तुम्हें बिंदी लगा देता हूं"

पर अम्मा ने कोई हलचल ना दिखाई । बाबा ने दोबारा कहा,

" पार्वती, ओ पार्वती। सो गई क्या ? तेरी बड़ी इच्छा थी ना बड़ी सी लाल बिंदी लगाने की । ले देख मैं हिंगलू ले आया हूं । अब बड़ी सी लाल बिंदी लगा दूंगा । पर तू बैठ तो सही"

पर अम्मा बिल्कुल शिथिल पड़ी हुई थी। शरीर में कोई हलचल ना थी । बाबा का दिल बैठ गया। हाथ में हिंगलू लिए अम्मा के पास ही बैठ गए । आंखों में से झर झर आंसू बह रहे थे, पर एक भी बोल ना फुटा । अम्मा जा चुकी थी हमेशा के लिए।

थोड़ी देर में रोना-धोना मच गया । आस पड़ोस के लोग आ गए। बेटे को बुलाया गया और अम्मा को अंतिम यात्रा के लिए तैयार किया गयाv। अम्मा को नहला धुला कर, सुहागन की तरह तैयार कर, अर्थी पर लेटा कर बाहर लाया गया ।

बाबा ने देखा अम्मा के माथे पर बड़ी सी लाल बिंदी लगी थी । बाबा उठे और घर में गए । थोड़ी देर बाद बाहर आए और धीरे-धीरे अम्मा की अर्थी के पास गये । और अम्मा के माथे पर से बिंदी हटा दी,

" बाबा क्या कर रहे हो ? अम्मा सुहागन थी । आप बिंदी क्यों हटा रहे हो ?" बेटे ने कहा ।

" बेटा! उसका पति बिंदी खरीदने की औकात नहीं रखता था, इसलिए हटा रहा हूं" !

सुनकर सब लोग अवाक रह गए । बहू शर्मसार हो गई । सब ने देखा बाबा अपने हाथ में लाए हिंगलू से एक बड़ी सी लाल बिंदिया अम्मा के माथे पर लगा रहे हैं ।

थोड़ी देर बाद बहू की चित्कार छूट गई । बाबा भी अम्मा के साथ हमेशा हमेशा के लिए लंबी यात्रा पर रवाना हो गए थे।

Plz respect our parents..!

🥰 कहानी अच्छी हो तो शेयर जरूर करे.....!

शादीशुदा महिलाओ को कुछ बाते अच्छी नहीं लगती,  पर वे किसी से कहती नहीं ,उन्ही एहसासों को इकट्ठा करके एक कविता लिखी है।  😓...
12/09/2023

शादीशुदा महिलाओ को कुछ बाते अच्छी नहीं लगती, पर वे किसी से कहती नहीं ,उन्ही एहसासों को इकट्ठा करके एक कविता लिखी है।

😓*" मुझे अच्छा नही लगता "*😓.

मैं रोज़ खाना पकाती हू,
तुम्हे बहुत प्यार से खिलाती हूं,
पर तुम्हारे जूठे बर्तन उठाना
मुझे अच्छा नही लगता।

कई वर्षो से हम तुम साथ रहते है,
लाज़िम है कि कुछ मतभेद तो होगे,
पर तुम्हारा बच्चों के सामने
चिल्लाना मुझे अच्छा नही लगता।

हम दोनों को ही जब किसी फंक्शन मे जाना हो,
तुम्हारा पहले कार मे बैठ कर यू हार्न बजाना
मुझे अच्छा नही लगता।

जब मै शाम को काम से
थक कर घर वापस आती हूँ
तुम्हारा गीला तौलिया बिस्तर से उठाना
मुझे अच्छा नही लगता।

माना कि अब बच्चे हमारे कहने में नहीं है,
पर उनके बिगड़ने का सारा इल्ज़ाम मुझ पर लगाना
मुझे अच्छा नही लगता।

अभी पिछले वर्ष ही तो गई थी,
यह कह कर तुम्हारा,
मेरी राखी डाक से भिजवाना
मुझे अच्छा नही लगता।

पूरा वर्ष तुम्हारे साथ ही तो रहती हूँ,
पर तुम्हारा यह कहना कि,
ज़रा मायके से जल्दी लौट आना
मुझे अच्छा नही लगता।

तुम्हारी माँ के साथ तो
मैने इक उम्र गुजार दी,
मेरी माँ से दो बातें करते
तुम्हारा हिचकिचाना
मुझे अच्छा नहीं लगता।

यह घर तेरा भी है हमदम,
यह घर मेरा भी है हमदम,
पर घर के बाहर सिर्फ
तुम्हारा नाम लिखवाना
मुझे अच्छा नही लगता।

मै चुप हूँ कि मेरा मन उदास है,
पर मेरी खामोशी को तुम्हारा,
यू नज़र अंदाज कर जाना
मुझे अच्छा नही लगता।

पूरा जीवन तो मैने ससुराल में गुज़ारा है,
फिर मायके से मेरा कफन मंगवाना
मुझे अच्छा नहीं लगता।

🙏🙏सभी माता बहनों को समर्पित🙏🙏

....... बना___

ये जो तुम्हारे चेहरे पर गमों की आंधी हैं,उसके जिम्मेदार महात्मा गांधी हैं !!!
01/09/2023

ये जो तुम्हारे चेहरे पर गमों की आंधी हैं,

उसके जिम्मेदार महात्मा गांधी हैं !!!

 #चार_साल_की_लंबी लड़ाई के बाद हमारा तलाक हो गया. तलाक के कागज लिए मैं कोर्ट से बाहर आई तो देखा।💙मेरे पति कोर्ट के सामने...
30/08/2023

#चार_साल_की_लंबी लड़ाई के बाद हमारा तलाक हो गया. तलाक के कागज लिए मैं कोर्ट से बाहर आई तो देखा।
💙मेरे पति कोर्ट के सामने लगे एक चाय के ठेले के पास अकेले बैठे हुए थे, पता नही क्यो मैं भी उनके बगल में जाकर बैठ गई।
💙उन्होंने मेरे बिना पूछे चाय वाले से दो कडक अदरक वाली चाय बनाने को कहा,
वो अच्छे से जानते थे कि मुझे अदरक वाली चाय बेहद पसन्द है।
💙थोडी देर बाद मैं सरक कर उनके नजदीक जाकर बैठ गई,
काफी देर की चुप्पी के बाद मैंने पूछा आप दवाई तो रोज ले रहे हो ना,
💙उन्होंने कुछ नही कहा बस सर हिला दिया. और हमारे बीच फिर वही खामोसी छा गई,
💙थोडी देर बाद वह स्वयं बोले कि डॉक्टर ने कहा है कि अब मेरे पास ज्यादा से ज्यादा एक साल बचा है,
💙अगले हफ्ते से मुझे कीमो के लिए बुलाया है...
उनके यह शब्द सुनकर मैं कुछ पल के लिए मानो कोमा में चली गई।
🍂उन्होंने कहा कोर्ट ने मुझे तुमको आठ लाख रुपये देने कहा है अभी तो मेरे पास नही है
🍂तुम रोहिणी वाला फ्लैट ले लो।
और सोने के जेवर भी बिट्टो की शादी में काम आएंगे,तुम्ही रख लेना,मैं अपना घर भी
तुम्हारे नाम कर दूंगा मेरे जाने के बाद वह भी
तुम्हारा हो जाएगा।
#मैने कहा, चुप.. !
अब अगर एक भी शब्द कहा, मैं आपको कही छोड कर नही जाने वाली,
🍂आप समझते क्या हैं सब आपके ही मन का होगा, और जोर जोर से रोने लगी।
☺️मेरे आंसू देखकर मेरे पति भी फूट फूट कर रोने लगे और कहने लगे मुझे अकेले छोड कर मत जाओ, मैं अभी मरना नही चाहता
🤔पति के आंसू देखकर मैंने उन्हें गले से लगा लिया और मैं कोर्ट से ही सीधे अपने ससुराल आ गई..☺️

गोल्डेन ✍️

Address

Kaimur Bhabua
Bhabua

Telephone

+918544000523

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The golden fact posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The golden fact:

Videos

Share


Other Bhabua media companies

Show All

You may also like