12/01/2025
#सेवा_संकल्प_समर्पण_का_1318_वाँ_दिन 🙏
#हमारा_संकल्प_अब_कोई_ना_सोए_भूखा।
न हि कश्चित्क्षणमपि जातु तिष्ठत्यकर्मकृत् ।
कार्यते ह्यवशः कर्म सर्वः प्रकृतिजैर्गुणैः ॥
अनुवाद: प्रत्येक व्यक्ति को प्रकृति से अर्जित गुणों के अनुसार विवश होकर कर्म करना पड़ता है, अत: कोई भी एक क्षणभर के लिए भी बिना कर्म किये नहीं रह सकता।
#देनदार_कोई_और_है_भेजत_जो_दिन_रैन।
आज का भोजन हमारे आजीवन स्थायी सदस्य #सिद्धार्थ_ट्रेडर्स के प्रोपराइटर #सिद्धार्थ_रंजन_जी के तरफ से #रोटी_बैंक_परिवार के माध्यम से वितरण हुआ, इनके तरफ से हमेशा भोजन मिलता है ।
#रोटी_बैंक_परिवार #सिद्धार्थ_रंजन जी के उज्ज्वल भविष्य, लंबी आयु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना करती हैं।
मानसिक विछिप्त, शारीरिक विकलांग, भूखे, जरूरतमंद लोगो एवम बेसहारा पशुओं को खिलाने का सिलसिला लगातार जारी है।
#हमारा_संकल्प_अब_कोई_ना_सोए_भूखा
#रोटी_बैंक_परिवार रोटी बैंक परिवार
सम्पर्क सूत्र:- 091551 79643
रजिस्ट्रेशन नम्बर:- 247/5297