अखण्ड बेतिया - Akhand Bettiah

अखण्ड बेतिया - Akhand Bettiah बेतिया के जनहित की बातें |

Voter turnout till 1 pm for phase 2 of  Assam 46.31% Bihar 33.80% Chhattisgarh 53.09% Jammu And Kashmir 42.88% Karnataka...
27/04/2024

Voter turnout till 1 pm for phase 2 of

Assam 46.31%
Bihar 33.80%
Chhattisgarh 53.09%
Jammu And Kashmir 42.88%
Karnataka 38.23%
Kerala 39.26%
Madhya Pradesh 38.96%
Maharashtra 31.77%
Manipur 54.26%
Rajasthan 40.39%
Tripura 54.47%
Uttar Pradesh 35.73%
West Bengal 47.29%

BJP में शामिल हुए मनीष कश्यप, बोले- मेरी मां मोदी की फैन, जेल में था तो मनोज तिवारी ने संबल दियामनीष कश्यप बिहार में बेत...
25/04/2024

BJP में शामिल हुए मनीष कश्यप, बोले- मेरी मां मोदी की फैन, जेल में था तो मनोज तिवारी ने संबल दिया
मनीष कश्यप बिहार में बेतिया के रहने वाले हैं. एक पॉपुलर यूट्यूबर हैं. उस वक्त चर्चा में आए थे जब उन्हें एक विवादास्पद वायरल वीडियो के मामले में गिरफ्तार किया गया था. मनीष को नौ महीने तक जेल में भी रहना पड़ा था. अब मनीष ने बिहार में एनडीए के लिए चुनाव प्रचार की कमान संभाली है.

16/04/2024

एक्टर सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले दोनों शूटर पश्चिमी चंपारण के: फिल्म स्टार सलमान खान के आव

पढ़ाई पूरी होने के बाद भी हॉस्टल में कब्जा जमाकर बैठे थे।गुजरात यूनिवर्सिटी ने 7 अफगान छात्रों को निकाला। इसी यूनिवर्सिट...
09/04/2024

पढ़ाई पूरी होने के बाद भी हॉस्टल में कब्जा जमाकर बैठे थे।

गुजरात यूनिवर्सिटी ने 7 अफगान छात्रों को निकाला।

इसी यूनिवर्सिटी में हुआ था नमाज पर विवाद।

 ा_प्रश्न■ हैदराबाद सीट पर किसे जीत मिलेगी ?1) माधवी लता - BJP2) असदुद्दीन ओवैसी - AIMIMअपना जवाब कमेंट कर जरूर बताएं।
09/04/2024

ा_प्रश्न

■ हैदराबाद सीट पर किसे जीत मिलेगी ?

1) माधवी लता - BJP

2) असदुद्दीन ओवैसी - AIMIM

अपना जवाब कमेंट कर जरूर बताएं।

09/04/2024

बेतिया का अगला सांसद कौन?
1. संजय जायसवाल 2. मनीष कश्यप 3. अन्य

कंगना रनौत जी के लिए मंडी से चुनाव जीतना पहले से अब मुश्किल पड़ सकता हैं।खबरों में आ रहा है कि मंडी से कांग्रेस विक्रमाद...
09/04/2024

कंगना रनौत जी के लिए मंडी से चुनाव जीतना पहले से अब मुश्किल पड़ सकता हैं।

खबरों में आ रहा है कि मंडी से कांग्रेस विक्रमादित्य सिंह को अपना प्रत्याशी बना सकती है। विक्रमादित्य सिंह अभी की मंडी से सांसद प्रतिभा सिंह के बेटे हैं और इनके पिता वीरभद्र सिंह हैं जो कि कई बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके थे।

सत्य घटना पूरा पढ़ना ,,👏👏👏ये कल की घटना है हम खुद रेलवे स्टेशन में खड़े थे एक सभ्य परिवार की फैमली दिखी थोड़ा लेट हो गये...
31/03/2024

सत्य घटना पूरा पढ़ना ,,👏👏👏
ये कल की घटना है हम खुद रेलवे स्टेशन में खड़े थे एक सभ्य परिवार की फैमली दिखी थोड़ा लेट हो गये थे 15003 ट्रेन में सफर करना था पति ने एक साल के बच्चे को गोद में ले रखा था पत्नी साथ में थी पत्नी थोड़ा आगे चल रही थी और पति पीछे सभी अचानक ट्रेन चल पड़ी पत्नी जल्दी से ट्रेन में बैठ गई पति बेचारा थोड़ा पीछे था नही बैठ पाया और ट्रेन चल पड़ी पति बच्चो को गोद में लेकर भागने लगा कोशिश बेकार गई ट्रेन प्लेटफार्म से निकल गई सभी गार्ड की नजर पड़ी की एक बाप अपने बेटे को गोद लेकर संघर्स करता नजर आ रहा है गार्ड ने इंसानियत का परिचय दिया और गाड़ी रुक गई फिर उस बेचारे को ट्रेन मिल है

ये होता है बाप जिसे बूढ़ा होने पर हम रोटी नही देना चाहते जिससे हमे घिन आती है जिससे हम दूरी बना लेते हैं
एक बाप की जगह ना मां ले सकती है ना कोई और।

पिता पिता होता है। 👏👏

जदयु प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट जारी।
27/03/2024

जदयु प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट जारी।

अबकी लोकसभा चुनाव 2024 में किस पार्टी की जीत निश्चित हैं ??1) BJP                      2) INCअपनी राय कमेंट में बताएं!🙏
27/03/2024

अबकी लोकसभा चुनाव 2024 में किस पार्टी की जीत निश्चित हैं ??

1) BJP 2) INC

अपनी राय कमेंट में बताएं!🙏

27/03/2024

ईश्वर देता उसी को है
जो बांटना जानता है,
फिर चाहे वो धन हो या खुशी।

#सुप्रभात 🙏

भाजपा ने जारी किया लोकसभा चुनाव-2024 मे बिहार भाजपा की "स्टार कैम्पेनर" की सूची।
27/03/2024

भाजपा ने जारी किया लोकसभा चुनाव-2024 मे बिहार भाजपा की "स्टार कैम्पेनर" की सूची।

बेतिया स्टेशन पर ये सुविधा बहुत अच्छी लगी। अब यात्री UPI पेमेंट कर टिकट कटा सकते है। अब कैश की टेंशन ही ख़त्म यहाँ। सभी ...
27/03/2024

बेतिया स्टेशन पर ये सुविधा बहुत अच्छी लगी। अब यात्री UPI पेमेंट कर टिकट कटा सकते है। अब कैश की टेंशन ही ख़त्म यहाँ। सभी स्टेशनों पे ये लागू होना चाहिए।

18/03/2024
18/03/2024

Breaking News
आज नई दिल्ली में एनडीए में फाईनल हुआ सीटों का बंटवारा -
भाजपा - 17, जनता दल यूनाइटेड - 16, लोजपा (रामविलास) - 05, हम (सेकुलर) - 01, राष्ट्रीय लोक मोर्चा - 01,

भाजपा -
1. पश्चिमी चंपारण,2.पूर्वी चम्पारण, 3.मुजफ्फरपुर,4.सारण, 5.महाराजगंज, 6.उजियारपुर,7.आरा, 8.बक्सर, 9.औरंगाबाद,10. नवादा, 11.पटना साहिब, 12.पाटलिपुत्र, 13.मधुबनी, 14.दरभंगा,15.सासाराम,16. बेगूसराय,17.अररिया,

लोजपा (रामविलास ) -
1.हाजीपुर सुरक्षित, 2.समस्तीपुर सुरक्षित, 3.जमुई सुरक्षित, 4.खगड़िया, 5.वैशाली,

हम( सेकुलर) - 1. गया सुरक्षित,

राष्ट्रीय लोक मोर्चा - 1.काराकाट,

जनता दल यूनाइटेड -

1.वाल्मिकीनगर,2. शिवहर, 3.सीतामढ़ी, 4.गोपालगंज सुरक्षित,5.सिवान, 6.झंझारपुर, 7.सुपौल, 8.मधेपुरा, 9.किशनगंज, 10.पूर्णिया, 11.कटिहार, 12.जहानाबाद, 13.नालंदा, 14.मुंगेर, 15.भागलपुर,16.बांका।

वक्त वक्त की बात है। 🙏✌️
29/02/2024

वक्त वक्त की बात है। 🙏✌️

माननीय मुख्यमंत्री, बिहार, श्री नीतीश कुमार ने बिहार लघु उद्यमी योजना का किया शुभारंभ।मासिक पारिवारिक आय के आधार पर चिन्...
06/02/2024

माननीय मुख्यमंत्री, बिहार, श्री नीतीश कुमार ने बिहार लघु उद्यमी योजना का किया शुभारंभ।

मासिक पारिवारिक आय के आधार पर चिन्हित गरीब परिवारों को रोजगार के लिए प्रदान की जायेगी 02 लाख रूपये तक की अनुदानित राशि।

ऑनलाईन आवेदन फॉर्म जमा करने की तिथि दिनांक-05.02.2024 से 20.02.2024 तक।

मासिक पारिवारिक आय के आधार पर चिन्हित गरीब परिवारों को रोजगार के लिए 02 लाख रूपये तक की अनुदानित सहायता राशि सरकार द्वारा प्रदान की जायेगी।

बिहार लघु उद्यमी योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु अर्हतायें निम्न प्रकार हैः-

● आवेदन की तिथि को लाभुक की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

● लाभुक बिहार का निवासी होना चाहिए एवं उनके आधार कार्ड पर बिहार का पता अंकित होना चाहिए।

● लाभुक की पारिवारिक आय प्रतिमाह 6000 रूपये से कम होनी चाहिए। आवेदन देते समय अभ्यर्थी को राज्य सरकार द्वारा आय प्रमाण पत्र हेतु घोषित सक्षम प्राधिकार से निर्गत पारिवारिक आय प्रतिमाह 6000 रूपये से कम होने का प्रमाण पत्र देना होगा।

उन्होंने बताया कि आवेदन प्राप्त होने के बाद लाभान्वितों का चयन कम्प्यूटरीकृत रैण्डमाईजेशन के माध्यम से किया जाना है। प्रत्येक परिवार में से एक व्यक्ति को ही योजना का लाभ दिया जायेगा। परिवार की परिभाषा में पति, पत्नी एवं अविवाहित पुत्र एवं पुत्री शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत प्रत्येक लाभुक को स्वरोजगार के लिए अधिकतम रू0 दो लाख की राशि अनुदान के रूप में दी जायेगी। यह राशि 03 किस्तों में दी जायेगी। प्रथम किस्त में परियोजना लागत का 25 प्रतिशत, द्वितीय किस्त में परियोजना लागत का 50 प्रतिशत एवं तृतीय किस्त में परियोजना लागत का 25 प्रतिशत राशि दी जायेगी। प्रत्येक किस्त के सदुपयोग करने के बाद ही अगली किस्त दी जायेगी।

उन्होंने बताया कि बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत निम्न उत्पादन, निर्माण हेतु अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

● खाद्य प्रसंस्करण यथा-आटा, सत्तु एवं बेसन उत्पादन, मसाला उत्पादन, जैम/जेली/सॉस उत्पादन, नूडल्स उत्पादन, पापड़ एवं बड़ी उत्पादन, आचार मुरब्बा उत्पादन, फलों के जूस की इकाई, मिठाई उत्पादन।

● लकड़ी के फर्निचर उद्योग यथा-बढ़ईगिरी, बांस के सामान, फनिर्चर उत्पादन इकाई, नाव निर्माण, बढ़ईगिरी एवं लकड़ी के फर्निचर, बेंत का फर्निचर निर्माण।

● निर्माण उद्योग यथा-सीमेंट का जाली, दरवाजा एवं खिड़की आदि, प्लास्टर ऑफ पेरिस का सामान, दैनिक उपभोक्ता सामग्री।

● दैनिक उपभोक्ता सामग्री यथा-डिटर्जेन्ट पाउडर, साबुन एवं शैम्पु, बिन्दी एवं मेहंदी उत्पादन इकाई, मोमबत्ती उत्पादन।

● ग्रामीण इंजीनियरिंग यथा-कृषि यंत्र निर्माण, गेटग्रिल निर्माण एवं वेल्डिंग इकाई, मधुमक्खी का बक्सा निर्माण, आभूषण निर्माण वर्कशॉप, स्टील का बॉक्स/ट्रंक/रैक निर्माण, स्टील का अलमीरा निर्माण, लोहार/हथौड़ा और टुल कीट निर्माण।

● इलेक्ट्रीकल एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी आधारित यथा-बिजली पंखा एसेम्बलिंग, स्टेबलाइजर/इनवर्टर/यूपीएस/सीवीटी एसैम्बलिंग, आईटी बिजनेस केन्द्र।

● रिपेयरिंग एवं मेन्टनेंस यथा-मोबाईल एवं चार्जर रिपेयरिंग, ऑटो गैरेज, एयर कंडिसन रिपेयरिंग, टू-व्हीलर रिपेयरिंग, टायर रिट्रेडिंग, डीजल इंजन एवं पम्प रिपेयरिंग, बिजली मोटर बाइंडिंग, ताला/चाभी मरम्मति।

● सेवा उद्योग यथा-सैलून, ब्यूटीपार्लर, ढ़ाबा/होटल/रेस्टोरेन्ट/फुड ऑन व्हील्स, ड्राइक्लीनिंग/लॉन्ड्री, राजमिस्त्री।

● विविध उत्पाद यथा-सोना/चांदी जेवर निर्माण, केला रेशा निर्माण, फूल माला/सजावटी माला निर्माण।

● टेक्सटाईल एवं होजरी उत्पाद यथा-रेडिमेड वस्त्र निर्माण, कसीदाकारी, बेडसीट, तकिया कवर निर्माण, मच्छरदानी/मछली पकड़ने का जाल निर्माण,।

● चमड़ा एवं इससे संबंधित उत्पाद यथा-चमड़े का जैकेट्स निर्माण, चमड़े के जूता निर्माण, चमड़े के बैग, बेल्टस, वालेट एवं ग्लोब्स आदि निर्माण, चमड़े एवं रेक्सीन का सीट कवर निर्माण।

● हस्तशिल्प यथा-पीतल/ब्रास नक्कासी, काष्ठ कला आधारित उद्योग, पत्थर का मूर्ति निर्माण, जूट आधारित क्राफ्ट, लाह चूड़ी निर्माण, गुड़िया/चटाई/झाड़ू का निर्माण, कुम्हार (मिटटी का बर्तन/खिलौना निर्माण।

● अन्य-राज्य अनुश्रवण समिति द्वारा निर्धारित अन्य कोई व्यवसाय।

◆ बिहार लघु उद्यमी योजना में आवेदन करने के लिए पोर्टल www.udyami.bihar.gov.in पर जायें।
◆ आवेदन फॉर्म जमा करने की तिथि दिनांक-05.02.2024 से 20.02.2024 है।
◆ उम्र सीमा 18 वर्ष से 50 वर्ष तक।

आवेदन करने हेतु दस्तावेजः-

● आयु का सत्यापन संबंधित दस्तावेज (मैट्रिक सर्टिफिकेट जिस पर जन्मतिथि अंकित हो/जन्म प्रमाण पत्र/पैन कार्ड/आधार कार्ड)।
● आधार कार्ड।
● आवासीय प्रमाण पत्र।
● जाति प्रमाण पत्र।
● मासिक पारिवारिक आय का प्रमाण पत्र (अंचल कार्यालय द्वारा निर्गत)।
● बैंक स्टेटमेंट/रद्द चेक/पासबुक (जिसमें खाता संख्या और आइएफएससी कोड अंकित हो)।
● हस्ताक्षर का फोटो।
● दिव्यांगता प्रमाण पत्र (आवश्यकतानुसार)।
● अभ्यर्थी का आधार नंबर मोबाईल नंबर से लिंक होना आवश्यक है।

यदि आप 100 काली चींटियाँ और 100 लाल चींटियाँ एक जार में डाल दें, तो कुछ नहीं होगा। लेकिन यदि आप जार को हिलाते हैं, तो ची...
18/12/2023

यदि आप 100 काली चींटियाँ और 100 लाल चींटियाँ एक जार में डाल दें, तो कुछ नहीं होगा। लेकिन यदि आप जार को हिलाते हैं, तो चींटियाँ एक-दूसरे को मारना शुरू कर देंगी। लाल चींटियाँ मानेंगी कि काला दुश्मन है, जबकि काली चींटियाँ मानती हैं कि लाल दुश्मन है, लेकिन असली दुश्मन तो वह व्यक्ति है जिसने जार हिलाया। हमारे समाज में भी यही सच है . इससे पहले कि हम एक-दूसरे से लड़ना शुरू करें, हमें खुद से पूछना चाहिए: जार को किसने हिलाया?

29/11/2023

विवाह का समय चल रहा है, निमंत्रण में भोजन की निंदा ना करे, कोई पिता कई वर्षो तक सादा रोटी खाता है, आपको मटर पनीर खिलाने के लिए!
🙏🙏
उतना ले थाली में व्यर्थ न जाएं नाली में।

जय श्री राम 🙏🙏
09/11/2023

जय श्री राम 🙏🙏

This is real Virat Kohli ❤️✌️
09/11/2023

This is real Virat Kohli ❤️✌️

09/11/2023
हर हर महादेव 🙏🙏❤️❤️
09/11/2023

हर हर महादेव 🙏🙏❤️❤️

Address

New Bus Stand
Bettiah
845438

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when अखण्ड बेतिया - Akhand Bettiah posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to अखण्ड बेतिया - Akhand Bettiah:

Videos

Share


Other Social Media Agencies in Bettiah

Show All