RAHUL YADAV

RAHUL YADAV Politician
BIHAR
INDIA

05/04/2024
26/01/2024

Emotional video
Facebook arning video
Virel video

14/01/2024

इस मकर संक्रांति पर आपकी खुशी और समृद्धि की पतंगें जीवन के नभ में ऊंची उड़ान भरें!
तिल और गुड़ की मिठास आपको हर्षोल्लास से भरे!

आप सभी को #मकर #संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ!

#उत्तरायण

#तेजस्वी #यादव

14/01/2024

हमको कितने लोग पहचानते है उसका महत्व नहीं है।
लेकिन क्यों पहचानते है इसका महत्व है।।
🙏❤️🙏

11/07/2023

मोहब्बत की दुकान
यह बंद दुकान दीनानाथ की है जो इंडिया-पाकिस्तान बटवारे के वक़्त बहुत अफसोस के साथ इस दुकान को पाकिस्तान छोड़कर इंडिया चले आए लेकिन जाते वक्त बहुत रोए ओर पूरे गांव को भी रुलाया।
फिर गाँव के लोगों को यह दिलासा दिलाया कि मैं वापिस आप लोगों के पास लौट कर आऊँगा। पाकिस्तान के बलोचिस्तान प्रोविंस के जिला लोरा लाई में मौजूद इस दुकान पर अभी तक वही ताला लगा है जो दुकानदार दीनानाथ जी जाते वक्त लगाकर चाबी अपने साथ ले गया थे। 73 साल से यह दुकान बंद पड़ी है। पाकिस्तानी मकान मालिक जो अब इस दुनियाँ में नही रहा उसने एक कदम आगे बढाते हुए वसीयत कर दी कि इस दुकान का ताला तोड़ना नही जब तक दुकानदार बापिस नहीं आता। इस दुकान के मालिक के मरने के बावजूद उसके बच्चों ने भी इसका ताला नहीं तोड़ा।
वसीहत में लिखा कि मैंने उस दुकानदार को जबान दी है कि यह दुकान तुम्हारे आने तक बन्द रहेगी। मकान मालिक की औलादों ने आज तक उस ताले को हाथ तक नही लगाया।हालाँकि उन्हें मालूम है की दुकानदार यानी दीनानाथ जी इस दुनियाँ में नही रहे लेकिन वफ़ा की यादगार के तौर पर अब तक यह दुकान दो इंसानों के बीच यादगार की मिसाल बन गई है।
कमाल के बंदे थे दोनों-मकान मालिक और दुकानदार।
इंसानों के बीच इतना प्यार ! फिर नफ़रतें कहाँ से आ गई ? कौन ले आया ?

20/03/2023

"सृष्टि कितनी भी बदल जाये हम सुखी नहीं हो सकते , पर दृष्टि ज़रा सी बदल जाये तो हम सुखी हो सकते है" ❤️

किसी भी परिस्थिति में अपने आप पर भरोसा करिएगा ,क्योंकि जिन पर आप भरोसा करेंगे वो भरोसे पर कभी खरे नहीं उतरेंगे ।by me .....
26/11/2022

किसी भी परिस्थिति में अपने आप पर भरोसा करिएगा ,
क्योंकि जिन पर आप भरोसा करेंगे वो भरोसे पर कभी खरे नहीं उतरेंगे ।
by me ...

26/04/2022
14/04/2022

देश के हर नागरिक को बनाया सशक्त और समान
धन्यवाद उन्हें जिन्होंने देश को दिया मजबूत संविधान

संविधान निर्माता, भारत रत्न महामानव बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर शत्-शत् नमन व श्रद्धांजलि। उनके अवतरण दिवस की देशवासियों को शुभ मंगलकामनाएं! #अंबेडकरजयंती

छात्र हैं अपराधी थोड़े ही हैं! अपने जायज़ माँग के लिए प्रदर्शन कर रहें छात्रों पे तानाशाह सरकार का शर्मनाक रवैया!
25/01/2022

छात्र हैं अपराधी थोड़े ही हैं! अपने जायज़ माँग के लिए प्रदर्शन कर रहें छात्रों पे तानाशाह सरकार का शर्मनाक रवैया!

17/12/2021

कभी कभी आपको गिराने वाले को यह पता नहीं
होता है! कि वह व्यक्ति आपके वजह से खड़ा है।

|| सुप्रभात || 🙏

20/11/2021

विश्व के सबसे लंबे,शांतिपूर्ण व लोकतांत्रिक किसान सत्याग्रह के सफल होने पर बधाई। यह किसानों, मज़दूरों, ग़रीबों और मेहनतकश लोगों की जीत है। यह लोकतंत्र, संविधान और देश की जीत है।

पूँजीपरस्त अहंकारी सरकार व उसके मंत्रियों ने किसानों को आतंकवादी, खालिस्तानी, आढ़तिए, मुट्ठीभर लोग, देशद्रोही इत्यादि कहकर देश की एकता और सौहार्द को खंड-खंड कर बहुसंख्यक श्रमशील आबादी में एक अविश्वास पैदा किया।

देश संयम, शालीनता और सहिष्णुता के साथ-साथ विवेकपूर्ण, लोकतांत्रिक और समावेशी निर्णयों से चलता है ना कि पहलवानी से!

बहुमत में अहंकार नहीं बल्कि विनम्रता होनी चाहिए।

18/11/2021
14/11/2021

स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी का उनकी जयंती 'बाल दिवस' पर सादर स्मरण। देश को आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक रूप से मजबूती प्रदान करने हेतु आपके द्वारा किए गए अप्रतिम प्रयास एवं कार्य सदैव हमारा पथ प्रदर्शन करते रहेंगे।

14/11/2021

Address

Bettiah

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RAHUL YADAV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to RAHUL YADAV:

Videos

Share

Category


Other Video Creators in Bettiah

Show All