#police Wale ki #video ho gai #viral
ये जाने माने पत्रकार सुधीर चौधरी है इनका कहना है कि जैसे अंगरेजों ने प्रसन्न होकर सावरकर को पेंशन दी, आरएसएस को दमन से अभयदान दे दिया, वैसे ही बिना किसी कारण भारत को आजादी दे दी।आजादी आंदोलन के समय सावरकर और श्यामा प्रसाद ने आंदोलन के खिलाफ सुपारी ली थी, आजकल इसने गांधी-नेहरू के खिलाफ सुपारी ली हुई है।
#video #viral #Bihar #mahakal #reels #bettiah
देखिए ये तथाकथित राष्ट्रवादी लोगो को बगहा के एक दलित बस्ती में राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा फहरा दिया।हालांकि इस वायरल विडियो की हम पुष्टि नही करते है। #video #reels #viral #Bihar #India
रामेश्वर जी आप झूठ बोल रहे है,देश को गुमराह कर रहें है।
Farmer protest
ओह्ह बताया जा रहा है दिल्ली की लाल किला की यह विडीयो है,एक दम मन विचलित से हो गया ईश्वर इस देश की रक्षा करें!!🇮🇳🇮🇳🙏🙏
कमरुल जमा
#मुर्गा बेचने वाले के बेटे कमरुल जमा ने बिहार का नाम किया रौशन, गणतंत्र दिवस परेड में ब्रह्मोस मिसाइल दस्ते को राजपथ पर करेंगे लीड।गणतंत्र दिवस परेड में दिल्ली राजपथ पर सीतामढ़ी का लाल ब्रह्मोस मिसाईल दस्ते को लीड करेगा ये सीतामढ़ी सहित बिहार के लिए गौरव की बात है कैप्टन कमरुल जमा डुमरा प्रखण्ड के मधुबन पंचायत के राजा नगर तलखापुर गाँव से हैं और उनके पिता का नाम गुलाम मुस्तफा खान है जो शहर के विश्वनाथपुर चौक पर चिकेन की दुकान चलाते हैं। कैप्टन जमा की शुरुआती शिक्षा दीक्षा एमपी हाई स्कूल एवं गोयनका कॉलेज से हुई है। उसके बाद उन्होंने 2018 में इंडियन मिलिट्री एकेडमी से पास करने के बाद सेना में अफसर बने। उनके पिता ने काफी संघर्ष कर के कैप्टन जमा को पढ़ाया जो एक महत्वपूर्ण वजह है उनके इस मुकाम पर पहुँचने की उनके पिता आज भी चिकेन के छोटा सा दुकान चलाते है।कैप्टन जमन ने बत
रेणु देवी
डिप्टी सीएम रेणु देवी मुजफ्फरपुर में बीते दिनों हुए कारोबारी की हत्या को लेकर एसएसपी जयकांत से फोन पर आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
जदयू
जदयू विधायक गोपाल मंडल का दावा 6 महीने में तेजस्वी यादव बन सकते है बिहार के सीएम !!
लिपि सिंह
#लेडी_सिंघम के नाम से ख्यातिलब्ध आईपीएस लिपि सिंह ने आज सहरसा के नये पुलिस अधीक्षक के रूप में अपना योगदान दिया।आज ये सहरसा परिषदन पहुंची।जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।फिर वहां से ये पुलिस कार्यालय पहुंच अपना योगदान दिये।मौके पर प्रेस से वार्ता करते हुये बोली कि अपराध नियंत्रण व शराब बंदी उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी ।इसके लिये थाना,सर्किल वSDPO स्तर से लेकर SPस्तर तक एक समन्वय स्थापित कर पुलिस गस्ती पेट्रोलिंग व निरीक्षण निरंतर चलते रहेंगे साथ ही शराब बंदी जो एक प्राथमिकता है उसपर फोकस ज्यादा रहेगा जिससे पूर्ण शराबबंदी लागू किया जा सके ।साथ ही भूमि विवाद के चलते आपराधिक मामलों में बढ़ोतरी को लेकर इन्होंने कहा कि भूमि विवाद को निबटाने के लिये प्रत्येक शनिवार को थाना में अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष द्वारा शिविर के माध्यम से निबटारा किया जाता है उसे और गतिशील
नव प्रवर्तन स्टार्टअप जोन चनपटिया का निरीक्षण करने सीएम आज चनपटिया पहुँच रहे है।
नव प्रवर्तन स्टार्टअप जोन चनपटिया का निरीक्षण करने सीएम आज चनपटिया पहुँच रहे है।
मुख्यमंत्री
सीएम नीतीश कुमार का सम्भावित दौरा कल चनपटिया में प्रवासी उद्यमियों का करेंगे हौसला अफजाई...!!