समाचार-सेवाभारती Samachar-Sevabharti

  • Home
  • India
  • Belapur
  • समाचार-सेवाभारती Samachar-Sevabharti

समाचार-सेवाभारती Samachar-Sevabharti
(Daily News & Analysis)
(6)

24/04/2024

*📌ADMISSION OPEN FOR 2024📌*

✅11th,12th Science Board,NEET,JEE-IIT,NDA MHT-CET.

✅11th,12th Board, Commerce, CA,CMA,CS FOUNDATION.

✅ *🎯COACHING + COLLEGE🎯*

✅ *14 Year Integrated Pattern*

✅ 50 days Foundation batches Start.
Date.03/04/2024

✅ Regular Batches Start.
Date.10/06/2024

✅ 11th,12th Science, Commerce College Admission Free Only for 100 Seats.

✅Only 60 Students in every Batch.

✅Daily 8 Hours integrated program

✅ 11th 12th Crop Science, CS ,Electronics & IT Subject Available

✅Hostel Mess facility Available

🎯More Information 🎯
👉🏻 Facebook link

https://www.facebook.com/dishacareerfoundationjuniorcollege

👉🏻 Follow Us Justdial
link

https://jsdl.in/DT-4921UQDIJZO

👉🏻 Subscribe to you tube channel

https://www.youtube.com/

👉🏻 Follow US on Instagram link

https://www.instagram.com/dishajuniorcollege/

👉🏻 location

https://maps.app.goo.gl/V8pkcS4tg6emQbeS6

Disha Career Foundation & Junior College wagholi Pune.

Mobile No 📲
7777972165

11th,12th Science,NEET/ JEE-IIT/MHT-CET /NDA 11th 12th Commerce, CA/CS/CMA Foundation integrated p

एसिड बंदी के बावजूद क्यू बेच रहा है  #फ्लिपकार्ट ..?भड़के लोग   की उठी मांग।बता दें कि बुधवार को दो बहने स्कूल जाने के ल...
18/12/2022

एसिड बंदी के बावजूद क्यू बेच रहा है #फ्लिपकार्ट ..?
भड़के लोग की उठी मांग।

बता दें कि बुधवार को दो बहने स्कूल जाने के लिए घर से निकली थीं. इस दौरान बाइक पर आए दो युवकों ने 17 साल की लड़की पर एसिड फेंक दिया और फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने से एसिड खरीदा और छात्रा पर फेंक दिया. बिक्री पर प्रतिबंध के बावजूद इतनी आसानी से एसिड का उपलब्ध होना पुलिस और प्रशासन पर तमाम सवाल खड़े कर रहा है.

दिल्ली: एसिड अटैक मामले के तीनों आरोपियों को 14 दिनों की जेल, 14 दिसंबर को दिया घटना को अंजाम
दिल्ली के एसिड अटैक मामले में शनिवार को तीनों आरोपियों की कोर्ट में पेशी हुई. इस दौरान अदालत ने तीनों आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. यह घटना 14 दिसंबर को सुबह लगभग 8:45 बजे की है. 14 दिसंबर को दिल्ली में एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की पर कथित तेजाब हमले किया था.
दिल्ली के द्वारका के मोहन गार्डन इलाके से कुछ दिन पहले ही एसिड अटैक की खबर सामने आई खी. इस मामले में पुलिस ने आज तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. दरअसल यह घटना 14 दिसंबर को सुबह लगभग 8:45 बजे की है. 14 दिसंबर को दिल्ली में एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की पर कथित तेजाब हमले किया था. पुलिस ने उसी दिन तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था.

यह तीन आरोपी हैं, सचिन अरोड़ा जिसकी उम्र सिर्फ 20 साल है और वो वॉलपेपर का काम करता था, उसका साथी हर्षित अग्रवाल उर्फ ​​हनी जिसकी उम्र 19 साल है. वो प्राइवेट कंपनी में पैकिंग का काम करता था. इसके अलावा तीसरा आरोपी है वीरेंद्र सिंह उर्फ ​​सोनू. जिसकी उम्र सिर्फ 22 वर्ष है और वो जनरेटर मैकेनिक का काम करता है. पुलिस ने उन्हें 15 तारीख को कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने 2 दिन की पीसी रिमांड मंजूर की थी. रिमांड के बाद पुलिस ने उन्हें आज कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने उन्हें अगले 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया.
ब्रेकअप के बाद दिया घटना को अंजाम

स्पेशल पुलिस कमिश्नर सागर प्रीत हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर बताया था कि आरोपियों ने ऑनलाइन एसिड खरीदा था. इसका भुगतान अरोड़ा द्वारा किया गया था. पुलिस के मुताबिक, इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा गया था. हालांकि, इस पर अभी तक कंपनी का कोई बयान नहीं आया है. पुलिस के मुताबिक, जांच में पता चला है कि आरोपी सचिन अरोड़ा और पीड़िता सितंबर तक दोस्त थे. लेकिन इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. इसके बाद आरोपी ने एसिड फेंकने का फैसला किया. आरोपी लड़की के पड़ोस में ही रहता है.

साजिश के तहत दिया घटना को अंजाम

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने अपने दोनों दोस्तों के साथ मिलकर तीन महीने तक इसकी साजिश रची और फिर बुधवार को वारदात को अंजाम दिया. साजिश के तहत सचिन अरोड़ा और हर्षित अग्रवाल बाइक पर आए और छात्रा पर तेजाब फेंका. जबकि तीसरा आरोपी वीरेंद्र सिंह सचिन अरोड़ा और हर्षित का मोबाइल और स्कूटी लेकर दूसरी लोकेशन पर जाकर बैठ गया, ताकि जांच के दौरान पुलिस को गुमराह किया जा सके और बाद में इन्हें सबूत के तौर पर पेश किया जा सके.


#समाचारसेवाभारती
समाचार-सेवाभारती Samachar-Sevabharti

09/12/2022

ज्ञानवापी मंदिर का प्राचीन इतिहास, जानिए कब, क्या हुआ History of Kashi Wisvnath Shiv Mandir: कहते हैं कि काशी में शिवजी का एक बहुत ही विशालक...

09/12/2022

🙏🏻नम्र निवेदन🙏🏻
अगर आप 11 दिसंबर 2022 को दिल्ली के रामलीला मैदान में "श्री.क्षेत्र शिखरजी जैन आंदोलन" करने नहीं आ सकते, और किसी कारणवश 11 तारीख रविवार को आपके शहर के कलेक्टर ऑफिस भी नहीं पधार सकते तो अनुमोदना वश पुण्य लाभ हेतु आर्थिक दृष्टि सबल हो तो कृपया कोई ऐसे जैन साधर्मी की मदद करें जिन को इस जगह पर आनेकी इच्छा हैं।*
*@जैनी सेवाभारती
📞9307938965
*हमारे पास अनेक नाम हैं जिनकी आर्थिक सहायता कर पुण्य प्राप्त करे।
आप १ रुपया भी दान दे के अपना योगदान दे सकते हैं!
🙏🏻जय जि ने द्र देव की🙏🏻

आज के समय में जब वायु प्रदूषण पर विश्व स्तर पर बातचीत अभी भी ऐसी कारों को विकसित करने और अपनाने पर है जो हवा में प्रदुषण...
03/12/2022

आज के समय में जब वायु प्रदूषण पर विश्व स्तर पर बातचीत अभी भी ऐसी कारों को विकसित करने और अपनाने पर है जो हवा में प्रदुषण को रोक सकें, लखनऊ के चार स्कूल जाने वाले बच्चे पर्यावरण की रक्षा के लिए एक कदम आगे बढ़ गए हैं। उन्होंने बैटरी से चलने वाली कारों को बनाने का काम किया है जो न केवल हमें प्रदूषित हवा से बचा सकती हैं बल्कि इसे साफ भी करती हैं। इन कारों में डस्ट फिल्ट्रेशन सिस्टम (DFS) होता है जो वाहन चलाने पर हवा को साफ करता है।
इस इनोवेशन के पीछे 11-वर्षीय विराज मेहरोत्रा, 9-वर्षीय आर्यव मेहरोत्रा, 12-वर्षीय गर्वित सिंह और 14-वर्षीय श्रेयांश मेहरोत्रा हैं। यह चार बच्चों का दाल जो खुद को 'फोर-एवर' कहना पसंद करता है, लखनऊ के एक रोबोटिक विशेषज्ञ मिलिंद राज की मदद से यह कदम उठा पाया है। मिलिंद ने ही इन बच्चों के इस प्रोजेक्ट की देखरेख की थी। कारों को बनाने के पीछे का विचार देश को ध्वनि और वायु प्रदूषण से मुक्त करना, ईवी सेगमेंट में एक सस्ती कार पेश करना और भारत को एक आत्मनिर्भर राष्ट्र बनने में मदद करना है। इन बच्चों का अगला मिशन I.o.T (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) के साथ सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना और एक बेहद किफायती वाहन विकसित करना है।
Environment Services पर्यावरण सेवाभारती
समाचार-सेवाभारती Samachar-Sevabharti

उत्तर प्रदेश के बदायूं में चूहे को पानी में डूबो कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें ...
30/11/2022

उत्तर प्रदेश के बदायूं में चूहे को पानी में डूबो कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें मृत चूहे का बरेली IVRI में पोस्टमॉर्टम किया गया. 7 दिन बाद पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आएगी. जानकारी के मुताबिक मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पनवड़िया का है और शहर के मोहल्ला कल्याण नगर निवासी विकेंद्र शर्मा पशु प्रेमी व पीएफ संस्था के अध्यक्ष हैं. उन्होंने पुलिस को शिकायत दी है, जिसमें कहा गया है कि एक युवक चूहे को नाले में डूबा रहा था. रोकने पर उसने उसको नाले में फेंक दिया. फिर बार-बार वह ऐसा करता रहा, जिससे चूहा मर गया.
#समाचार

Address

Belapur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when समाचार-सेवाभारती Samachar-Sevabharti posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to समाचार-सेवाभारती Samachar-Sevabharti:

Videos

Share

Nearby media companies


Other News & Media Websites in Belapur

Show All