बहरोड में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत हेलमेट वितरण
#बहरोड भाजपा मंडल अध्यक्ष बने एडवोकेट प्रशांत यादव
बहरोड के रिवाली गांव निवासी शहीद जवान नीतीश कुमार यादव की अंतिम यात्रा
चेतना को एनडीआरएफ टीम ने कपडे मे पैक करके बाहर निकाला । अब एम्बुलेंस से बिडीएम अस्पताल लेकर रवाना।
आज बाहर निकाली जा सकती है चेतना - NDRF
• NDRF इंजार्च योगेश मीणा ने बताया आ गया था। 155 फीट पर पत्थर। इसके बाद पाइलिंग मशीन की बिट चेंज करके 160 फीट तक खुदाई कर ली गई है। 170 फीट खुदाई की जरूरत है। इसके बाद बोरवेल तक पहुंचने के लिए हॉरिजेंटल खुदाई मैनुअल की जाएगी। बोरवेल की डेप्थ में 8-9 फीट खुदाई होगी। संभावना है कि आज बच्ची को रेस्क्यू कर लिया जाएगा।
नीमराणा, बहरोड़ के रहने वाले राजस्थान विश्वविद्यालय से संघर्षशील छात्र नेता मोहित यादव को NSUI राजस्थान का उपाध्यक्ष बनाने पर समर्थकों के द्वारा राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर जोरदार स्वागत किया गया।
छात्र नेता मोहित यादव पिछले कई सालों से राजस्थान विश्वविद्यालय में ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले आम छात्र-छात्राओं के हक और अधिकारों के लिए लड़ाई रहे हैं NSUI राजस्थान के द्वारा उन्हें उपाध्यक्ष बनाया गया हैं।
#कोटपूतली के कीरतपुरा गांव में 3 साल की मासूम बोरवेल में गिर गई। घटना की जानकारी के तुरंत बाद SDRF की रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। जानकारी के मुताबिक इस खाली पड़े बोरवेल की गहराई लगभग 700 फीट बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बच्ची घर के पास खेलते समय बोरवेल में गिर गई, इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, घटनास्थल पर आसपास के बड़ी संख्यां में ग्रामीण इकठ्ठे हो गए हैं।
कोटपूतली के गांव कीरतपुरा में भूपसिंह जाट की साढे तीन वर्षीय बेटी खेलते-खेलते घर के बाहर खाली हुए बोरवेल में गिर गई। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया। डीवाईएसपी राजेंद्र बुरड़क और सरूण्ड थाना प्रभारी मोहम्मद इमरान मौके पर पहुंचे। साथ में पुलिस जाप्ता, एम्बुलेंस और जेसीबी मशीन भी रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए तैनात ।
शुक्ला की ढाणी में मूर्ति अनावरण व किसान सम्मेलन में पधारे सचिन पायलट
शुक्ला की ढाणी में मूर्ति अनावरण व किसान सम्मेलन में पधारे सचिन पायलट