Behror Times

Behror Times I wish to be a Voice against System Attrocities that Suppresses People's right.

16/01/2025

रामकिशोर -मांढण थाना
विक्रांत शर्मा - बहरोड थानाधिकारी
राजेश कुमार मीणा- नीमराणा थानाधिकारी
सीमा कुमारी- बहरोड सदर थाना अधिकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनमर्ग सुरंग का उद्घाटन किया, जो जम्मू-कश्मीर के लिए बुनियादी ढांचे के मामले में गेम चेंजर...
13/01/2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनमर्ग सुरंग का उद्घाटन किया, जो जम्मू-कश्मीर के लिए बुनियादी ढांचे के मामले में गेम चेंजर साबित होगी। इससे पर्यटन और वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, जो जम्मू-कश्मीर के लिए बहुत अच्छा है

13/01/2025

बहरोड में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत हेलमेट वितरण

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशानुसार सीओ नीमराना सचिन शर्मा व थानाधिकारी नीमराना  महेन्द्र यादव द्वारा  सड़क...
13/01/2025

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशानुसार सीओ नीमराना सचिन शर्मा व थानाधिकारी नीमराना महेन्द्र यादव द्वारा सड़क सुरक्षा माह व साईबर शील्ड अभियान के बारे में हिरो कम्पनी नीमराना में अधिकारी व कर्मचारीयों को यातायात नियमों व साईबर अपराधों के बारे में जानकारी दी गई।

• नीमराना में गत रात्री पीएनबी एटीएम को गैस कटर के माध्यम से काटते समय मोके पर ही गस्ती दल द्वारा वारदात के समय तत्वरीत ...
09/01/2025

• नीमराना में गत रात्री पीएनबी एटीएम को गैस कटर के माध्यम से काटते समय मोके पर ही गस्ती दल द्वारा वारदात के समय तत्वरीत पहुच कर आरोपी को किया डिटेन ।

• पीएनबी एटीएम काटने मे प्रयुक्त संसाधन गैस स्लेण्डर, लोहा कटर कैची को किया जप्त ।

08/01/2025

भारतवंशी अनीता आनंद बन सकती हैं कनाडा की PM, पेशे से वकील, 2019 से सांसद।
चौतरफा दबाव के बाद PM ट्रूडो ने पद छोड़ा था

07/01/2025

#बहरोड भाजपा मंडल अध्यक्ष बने एडवोकेट प्रशांत यादव

कोटपूतली बहरोड जिले में कक्षा 1 से 8 तक बढ़ाई गई छुट्टियां
06/01/2025

कोटपूतली बहरोड जिले में कक्षा 1 से 8 तक बढ़ाई गई छुट्टियां

06/01/2025
06/01/2025

बहरोड के रिवाली गांव निवासी शहीद जवान नीतीश कुमार यादव की अंतिम यात्रा

06/01/2025

बहरोड के रिवाली गांव निवासी जवान नीतीश कुमार यादव की अंतिम यात्रा

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशानुसार सङक सुरक्षा माह मे पुलिस थाना बानसुर द्वारा रोटी बैंक बानसुर की सहायता ...
05/01/2025

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशानुसार सङक सुरक्षा माह मे पुलिस थाना बानसुर द्वारा रोटी बैंक बानसुर की सहायता से 50 हेलमेट वितरण किये गये।

जिला कोटपूतली-बहरोङ क्षेत्र मे लगातार दबिश कार्यवाहियों से अपराधियो मे मचा हडकम्प, कई अपराधी ईलाका छोड हुये भुमिगत ।42 ट...
05/01/2025

जिला कोटपूतली-बहरोङ क्षेत्र मे लगातार दबिश कार्यवाहियों से अपराधियो मे मचा हडकम्प, कई अपराधी ईलाका छोड हुये भुमिगत ।

42 टीमो के करीब 258 पुलिस कर्मियो द्वारा 123 ठिकानो पर दबिश देकर 25 अपराधियो को गिरफ्तार किया ।

28/12/2024

राजस्थान में अब 7 संभाग व 41 जिले रहेंगे

26/12/2024

आज बाहर निकाली जा सकती है चेतना - NDRF

• NDRF इंजार्च योगेश मीणा ने बताया आ गया था। 155 फीट पर पत्थर। इसके बाद पाइलिंग मशीन की बिट चेंज करके 160 फीट तक खुदाई कर ली गई है। 170 फीट खुदाई की जरूरत है। इसके बाद बोरवेल तक पहुंचने के लिए हॉरिजेंटल खुदाई मैनुअल की जाएगी। बोरवेल की डेप्थ में 8-9 फीट खुदाई होगी। संभावना है कि आज बच्ची को रेस्क्यू कर लिया जाएगा।

23/12/2024

नीमराणा, बहरोड़ के रहने वाले राजस्थान विश्वविद्यालय से संघर्षशील छात्र नेता मोहित यादव को NSUI राजस्थान का उपाध्यक्ष बनाने पर समर्थकों के द्वारा राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर जोरदार स्वागत किया गया।

छात्र नेता मोहित यादव पिछले कई सालों से राजस्थान विश्वविद्यालय में ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले आम छात्र-छात्राओं के हक और अधिकारों के लिए लड़ाई रहे हैं NSUI राजस्थान के द्वारा उन्हें उपाध्यक्ष बनाया गया हैं।

Address

Behror

Telephone

+917891801280

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Behror Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share