News Lahar

News Lahar Hindi Web Magazine I AM AJAY KUMAR A INDEPENDENT AND FREELANCE CONTENT CREATOR & JOURNALIST
(1)

08/06/2024
10/01/2024

अजय राय वाराणसी, उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और कांग्रेस पार्टी के उत्तर प्रदेश राज्य अध्यक्ष के रूप में कार्य.....

12/12/2023

लोकसभा चुनाव की तिथि नजदीक आते ही रैली,महारैली,
महापंचायत का दौर शुरू हो गया।कोई गोवर्धन पूजा के बहाने यादवों को,कोई भीम संसद के बहाने दलितों को,कोई आरक्षण देने के नाम पर मल्लाहों को साधने की कोशिश कर रहा है।
इससे इतर दो अभियान गैर राजनीतिक हस्तियों द्वारा चलाई जा रही है इनमें एक है कुशल और सफल चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की जन सुराज पदयात्रा और दूसरी आईपीएस अधिकारी विकाश वैभव की लेट्स इंस्पायर बिहार।
प्रशांत किशोर की जन सुराज पदयात्रा और विकास वैभव की लेट्स इंस्पायर बिहार दोनों ही गैर राजनीतिक अभियान है। लेकिन प्रशांत किशोर खुले तौर पर जन सुराज पदयात्रा के बाद और 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के पहले राजनीतिक दल बनाने की बात कह रहे हैं।उनका लक्ष्य,इरादा और रोडमैप स्पष्ट है।वो अपना चुनावी प्रबंधन का काम छोड़कर पूरी तरह जन सुराज अभियान को समर्पित हो चुके हैं और पिछले 13 महीनों से बिहार के विभिन्न जिलों को लगातार पांव पैदल नाप रहे हैं।अभी तक उन्होंने 11 जिलों की पदयात्रा पूरी कर 12 वें जिले दरभंगा में पदयात्रा कर रहे हैं।
प्रशांत किशोर के इरादे स्पष्ट हैं लेकिन विकास वैभव ने पत्ते नहीं खोले हैं कि उनके लेट्स इंस्पायर बिहार का मकसद सिर्फ बिहार के युवाओं को प्रेरित करना है या उनकी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा भी है।अभी 10 दिसंबर को उन्होंने अपने गृह जिले बेगूसराय में लेट्स इंस्पायर बिहार के बैनर तले नमस्ते बिहार कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें उनसे प्रभावित हजारों की संख्या में ही युवाओं की भागीदारी हुई।
वैसे मीडिया जगत और राजनीतिक विश्लेषक ,राजनीतिक कार्यकर्ता और दल जन सुराज और लेट्स इंस्पायर बिहार को राजनीति से जोड़कर देख रहें है कोई इसे भाजपा प्रायोजित तो कोई विपक्ष प्रायोजित बता रहा है।मेरी नजर में दोनों ही प्रयास अच्छे हैं ,लोकतंत्र के लिए बिहार के भविष्य के लिए शुभ संकेत हैं।आजादी के बाद बिहार भारत के दस अग्रणी राज्यों में शुमार था आज बिहार दस पिछड़े राज्यों में शामिल है।आजादी के बाद बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री के कार्यकाल को छोड़ दें तो बिहार हमेशा से पिछड़ता ही चला जा रहा है।
बिहार की राजनीति पूरी तरह से जातिवादी,परिवारवादी और धार्मिकता की राजनीति करने वालों के हाथों में है जिनकी चिंता सिर्फ और सिर्फ अपना स्वार्थ सिद्ध करना है।जो लोग पिछड़े,दलित,ओबीसी,अति पिछड़े ,हिंदुत्व,मुसलमान के हित चिंतक होने का दावा करते हैं उनका अभूतपूर्व विकास हो रहा है लेकिन बिहार पिछड़ता ही जा रहा है।
आप लालू प्रसाद,नीतीश कुमार,राम विलास पासवान,जीतन राम मांझी,उपेंद्र कुशवाहा,सुशील कुमार मोदी,गिरिराज सिंह,नंद किशोर यादव,प्रेम कुमार ,किसी की भी पुरानी पृष्ठभूमि और आज की पृष्ठभूमि की तुलना कर लीजिए इनकी आर्थिक उन्नति का अंदाजा आपको लग जायेगा। हमें किसी की आर्थिक उन्नति से ईर्ष्या नहीं पर राजनीति में रहकर ऐसी आर्थिक उन्नति या तो भ्रष्टाचार से हो सकता है या किसी उपकार के बदले उपकार से हो सकता है ।ऐसी स्थिति में और ऐसे नेताओं के भरोसे बिहार के बदहाली से निकलने की बात सोची भी नहीं जा सकती।
इस वातावरण में यदि प्रशांत किशोर या विकास वैभव जैसे लोग राजनीति में आकर इसे विकासोन्मुखी बनाना चाहते हैं तो इसका स्वागत किया जाना चाहिए।
यदि किन्हीं को लगता है की ये भाजपा प्रायोजित हैं तो फिर बिहार की प्रमुख राजनीतिक दल और धर्म निरपेक्षता की कथित लंबरदार राजद को अपनी नौवीं फेल बेटे की जगह किसी पढ़े लिखे यादव को राजद की कमान सौंप देनी चाहिए।चिराग पासवान और उनके चाचा दल के प्रमुख रहें लेकिन सांसद और विधायक का टिकट अपने ही समाज के किसी पढ़े लिखे योग्य व्यक्ति को देना चाहिए।चाचा,भैया के बाद बचे सीट को किसी बाहुबली या धनबली की जगह साधारण राजनीतिक कार्यकर्ता को देना चाहिए।लेकिन यह होगा नहीं क्योंकि उनका दल राजनीति की दुकान है जहां से पावर और पैसा दोनों आता है।
मेरी समझ यही है की प्रशांत किशोर ज्यादा अच्छे तरीके से जमीनी स्तर से समस्यायों को समझने और लोगों को जगाने,खोजने का काम कर रहे हैं।उनका लक्ष्य और इरादा स्पष्ट है योजनाएं स्पष्ट हैं और यदि बिहार के लोगों ने उनकी बातें सुनी समझी और अमल किया तो बिहार की राजनीति में आश्चर्यजनक और सकारात्मक परिवर्तन होगा।

25/11/2023

[जन सुराज बिहार में बदलाव का,बिहार की उन्नति का,हमारे बच्चों के भविष्य को संवारने का एक संकल्प है।

25/11/2023

25/11/2023

12/11/2023

दिपावली से पहले सुरत मे ट्रेन हादसा

12/11/2023

Shuru is a location-based social networking platform that helps users discover and connect with people located in their vicinity at any given time. This hyper-local approach of this open platform helps users reach out for support in real-time in their neighborhood, raise local concerns, run communit...

12/11/2023

150 लीटर घी तो 5 हजार लीटर तेल का इस्तेमाल;...

09/11/2023

Woohoo! News Lahar reached the 25,000 Views milestone on Nov 05, 2023 | via

08/11/2023

Check out this Mobile Video designed by Ajay Kumar.

नीतीश कुमार की फिसली जुबान या उनके अनुभवों का खुलासा
08/11/2023

नीतीश कुमार की फिसली जुबान या उनके अनुभवों का खुलासा

08/11/2023

08/11/2023

Address

Dak Bunglow Road
Begusarai
851101

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Lahar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Lahar:

Videos

Share