NationalKhabar18

NationalKhabar18 Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from NationalKhabar18, Media/News Company, Begusarai.

03/12/2024

:- देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की 140 वी जयंती मनाई गई।

भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के अनूठे योद्धा और भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न राजेंद्र प्रसाद की 140वी जयंती शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति द्वारा हर- हर महादेव चौक, उनकी आदमकद प्रतिमा स्थल पर मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने की। इस कार्यक्रम में बेगूसराय के जिला अधिकारी व अनेक पदाधिकारियों ने भाग लिया।अध्यक्षीय संबोधन में शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जयंती और पुण्यतिथि मनाने का अर्थ है, हम उन महापुरुषों को याद करते हैं जो भारत के स्वतंत्रता संग्राम में या जो देश की आजादी में शहीद हुए उनका जयंती और स्मृति उनके सद्गुणों को हर कक्षा के बच्चों के पाठ्यपुस्तक में रखा जाए। ऐसे महापुरुषों को शत-शत नमन। इस अवसर पर नगर निगम के पूर्व महापौर आलोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में महान योद्धा व भारतीय जनमानस के अमूल्य निधि थे। ऐसे महापुरुष को सत सत नमन। इस अवसर पर नगर निगम के मेयर पिंकी देवी ने कहा कि सत्य ,अहिंसा ,अदया, क्षमा, सहनशीलता करुणा के साधक थे। उनके सद्गुणों की व्याख्या चंद मिनटों में नहीं की जा सकती। ऐसे महापुरुष को सत सत नमन।नगर निगम मेयर पिंकी देवी ने कहा कि देश के प्रथम राष्ट्रपति के विचारों को जन जन तक पहुंचना है । इस अवसर पर उपमेयर अनिता राय ने कहा कि भारतीय संविधान सभा के सदस्यों ने एकमत से उनको राष्ट्रपति के रूप में चयन किया। ऐसे महापुरुष को सत सत नमन। इस अवसर पर डॉ ए के रॉय नेत्र चिकित्सक ने कहा कि राजेंद्र बाबू की जीवनी को आज हर स्कूल में बच्चों को शिक्षा देनी चाहिए। तब हमारे देश के महापुरुषों के बारे में लोग जानेंगे। ऐसे महापुरुष को सत सत नमन। डॉक्टर सुरेश राय प्रदेश उपाध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ बिहार, चितरंजन सिंह जदयू नेता प्रदेश, ।इस अवसर पर समाजसेवी दिलीप सिन्हा ने कहा की डॉ राजेंद्र प्रसाद ने अपनी विद्युता एवं मेधाशक्ति से भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन को मंजिल तक पहुंचाया, वह भारतीय इतिहास में महत्वपूर्ण हस्ताक्षर के रूप में जाने जाते हैं । ऐसे महापुरुष को सत सत नमन। इस अवसर पर वार्ड परिषद उमेश राय, विजय कुमार गुप्ता वार्ड परिषद, राजेंद्र महतो जेपी सेनानी के जिला अध्यक्ष, विजय कुमार भाजपा नेता, विशाल कुमार सिंह, अलख निरंजन चौधरी कवि,रवि गांधी पोद्दार,चंदशेखर चौरसिया, वरुण पंडित, आचार्य सीताराम शास्त्री, मुरलीधर मुरारी जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमिटी, और अनेकों ने उनके आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण की।
#बेगूसराय

27/11/2024

:- पायल के बदले पति ने दी पत्नी को मौत की सजा, इलाके में सनसनी।

22/11/2024

:- बेगूसराय में फिर एक शर्मनाक घटना,मुक बधिर दिव्यांग किशोरी से दुष्कर्म, क्षेत्रों में सनसनी।

कन्हैया कुमार बेगूसराय
21 नवंबर 24
स्लग - बेगूसराय में फिर एक शर्मनाक घटना,मुक बधिर दिव्यांग किशोरी से दुष्कर्म, क्षेत्रों में सनसनी।

21/11/2024

Begusarai:- पिटाई से युवक की मौत, मातम में बदला समारोह, तिलकोत्सव के दौरान।
#बेगूसराय

21/11/2024

बेगूसराय में फिर एक शर्मनाक घटना,मुक बधिर दिव्यांग किशोरी से दुष्कर्म, क्षेत्रों में सनसनी

कन्हैया कुमार बेगूसराय
21 नवंबर 24
स्लग - बेगूसराय में फिर एक शर्मनाक घटना,मुक बधिर दिव्यांग किशोरी से दुष्कर्म, क्षेत्रों में सनसनी

एंकर:- मानवीय संवेदना को झकझोर देने वाली एक शर्मनाक घटना एक बार फिर बेगूसराय से सामने आ रही है जहां बहसी दरिंदों ने ई रिक्शा से अगवा कर एक मुक बधिर किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया । लहुलुहान हालत में देख परिजनों के होश उड़ गए और आनन फानन में शर्मनाक घटना की जानकारी थाना को दी जिसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। इस घटना की खबर फैलते ही आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई है। मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की शाम मनचले युवक ने ई-रिक्शा से चार पांच बच्चियों का अपहरण कर लिया उसके बाद उनमें से एक 14 वर्षीय मूक बधिर दिव्यांग किशोरी के साथ बूढ़ी गंडक नदी के बांध किनारे ले जाकर जबरन दुराचार किया ।बच्चों की आवाज सुनकर बूढ़ी गंडक नदी के किनारे एक मछुआरा और एक किसान के हल्ला करने पर आरोपी वहां से भाग निकला। उसके बाद वहां और कई लोग जुट गए। पीड़िता को खून से लथपथ हालत में उसके घर लाया जहां से किसी ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी। डायल 112 की पुलिस पहुंचकर रेप पीड़िता किशोरी को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया । घटना की जानकारी मिलने के बाद मुफस्सिल थाने की पुलिस ने सदर अस्पताल से पीड़िता को थाना ले आई। रेप पीड़िता की मां ने बताया कि उसी के गांव के आरोपी बुचुल सिंह ने तीन चार बच्चियों को ई- रिक्शा से उठा लिया.थोड़ी दूर के बाद अन्य छोटी छोटी बच्ची को छोड़ दिया और उसकी बेटी जो मुक बधिर के साथ साथ पैर से दिव्यांग़ है उसे बुढी गंडक नदी के बांध किनारे ले गया और जबरन रेप किया। घटना के संबंध में पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र से एक पीड़ित मां ने अपने ग्रामीण लड़कों पर शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि पीड़िता मूक बधिर है। उसकी मेडिकल जांच कराया जा रहा है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू है।

 #बेगूसराय :- आज पांच महापुरुषों की जयंती एक साथ सुखदेव सभा कर सर्वोदय नगर में मनाई गई ।जिसके अध्यक्ष का शिक्षक नेता जेप...
19/11/2024

#बेगूसराय :- आज पांच महापुरुषों की जयंती एक साथ सुखदेव सभा कर सर्वोदय नगर में मनाई गई ।
जिसके अध्यक्ष का शिक्षक नेता जेपी सेनानी संपूर्ण क्रांति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह ने अध्यक्षता की इस कार्यक्रम के पंच महापुरुष गुरु नानक देव 528 में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई 196 महिला प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी 107 में विश्व कुश्ती विजेता दारा सिंह 114 जयंती क्रांतिकारी बटेश्वर डेट की जयंती और समाज सेवी स्वतंत्रता सेनानी केशव चंद्र सेन की 186 में जयंती मनाई गई इस अवसर पर अध्यक्ष संबोधन में शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि यह पहुंचे महापुरुष देश के वैसे महारथी थे अपने-अपने कार्य में महारथी हासिल किए हुए थे उनको शत-शत नमन इस अफसर पर रीना झा और मैथिली फिल्म के सुपरस्टार राहुल सिंह जी को चादर अनु वस्त्र के साथ सम्मानित किया गया इस अवसर पर भारतीय जनता की भी एवं कलाकार संघ के फिल्म के अभिनेता अमिया कश्यप कलाकार रंजीत गुप्ता अरुण सैंडल राजेंद्र महतो जेपी सेनानी जिला अध्यक्ष सुनीता देवी महिला सेल सचिव जेपी सेनानी विकास कुमार पवन शर्मा रोटी बैंक सहयोग समिति राजा कुमार प्रशांत कुमार पूजा कुमारी अनेकों ने पांच महापुरुषों को याद में नमन करते हुए अपना-अपना विचार व्यक्त किया इस अवसर पर फिल्म अभिनेता अमिया कश्यप ने कहा कि 1857 की आंदोलन की वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई फिल्म अभिनेता कुश्ती के विश्व विजेता दारा सिंह गुरु नानक देव जी को नमन किया इस अवसर पर रीना झा ने पांच महापुरुषों ने झांसी की रानी भारत के प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी और क्रांतिकारी बटेश्वर दत्त और अनेक महापुरुषों की जीवनी की प्रकाश डालते हुए उनको नमन किया शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने अपने अध्यक्ष के संबोधन में लक्ष्मीबाई और इंदिरा गांधी की याद करते हुए उनकी जयंती पर कहा ऐसी साहसी महिला जो भारत में विश्व में नाम कमाए और बटेश्वर डेट गुरु नानक देव यह पांचो महापुरुष देश में ऐसे अच्छे कार्य किया उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचना चाहिए तभी विकास करेगा पहुंचे महापुरुष को नमन करते हुए उनको याद किया महापुरुष के तेल चित्र पर आए गए अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया गया और याद किया गया |

15/11/2024

* :- भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की बाल दिवस के रूप में 135वीं जयन्ती मनाई गई।*
News

14/11/2024

*भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की बाल दिवस के रूप में 135वीं जयन्ती मनाई गई।*

आज दिनांक 14-11 -2024 को शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति कार्यालय में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की 135वी जयंती मनाई गई ।जिसकी अध्यक्षता शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने की। अध्यक्ष संबोधन में शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि नेहरू जी का जन्म 14 नवंबर 1889 ईस्वी को इलाहाबाद में आंनद भवन में हुआ था। वे अपने पिता _मोती_ _लाल_ नेहरू के दुलारे तो थे ही साथ में वे जनता के भी प्यारे थे।ऐसे महान नेता जवाहरलाल नेहरू की मृतु 1964 को हो गया।वे लंदन में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद वे 1912 में स्वाधीनता आंदोलन में भाग लिए और उनका नेतृत्व किया। उन्हें भारत रत्न से भी संबोधित किया गया था। ऐसे महान नेता को मेरा सत सत नमन। इस अवसर पर साहित्यकार अशोक कुमार चौरसिया खगड़िया के जिला अध्यक्ष जे पी सेनानी ने कहा कि नेहरू जी देश के बच्चों के लिए प्रिय थे। इसलिए उनका जन्म दिवस बाल दिवस के रुप में मनाया जाता है। उन्होंने खासकर पंचशील के सिद्धांत को लागू किया था। मैं ऐसे महान पुरुष को सत सत नमन करता हूं। इस अवसर पर राजेंद्र महतो जिला अध्यक्ष जे पी सेनानी ने कहा कि नेहरू जी आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री थे वे स्वभाव से सरल और सहज और सुलभ थे किंतु देश की शासन व्यवस्था को सुदृढ़ रखने में कठोर बन रहे। ऐसे महान पुरुष को मेरा शत-शत नमन। इस अवसर पर सुनीता देवी महिला सेल सचिव ने कहा कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बने और देश को आगे बढ़ाने की कसम खाए। ऐसे महान पुरुष को सत सत नमन।
इस अवसर पर पवन कुमार शर्मा रोटी बैंक संजोजक ने कहा कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का आज जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बच्चों की प्रिय चा�

14/11/2024

बेगूसराय:- बर्तन चोरी से बौखलाए आरोपी ने युवक को चाकू से किया घायल, स्थिति चिंताजनक

13/11/2024

#बेगूसराय बर्तन चोरी से बौखलाए आरोपी ने युवक को चाकू से किया घायल, स्थिति चिंताजनक ।

कन्हैया कुमार बेगूसराय
13 नवंबर 24
स्लग:- बर्तन चोरी से बौखलाए आरोपी ने युवक को चाकू से किया घायल, स्थिति चिंताजनक

एंकर - बेगूसराय में एक युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आनन फानन में घरवालों ने उसे उठाकर इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल कल्पना नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां वे इलाजरत हैं और उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना मंगलवार की शाम नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के परना गांव अंतर्गत वार्ड संख्या 6 की है। जख्मी की पहचान नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के परना गांव के वार्ड संख्या 4 निवासी स्वर्गीय मनोज सहनी का लगभग 29 वर्षीय पुत्र राजा सहनी के रुप में हुई है। घायल की पत्नी सबिता देवी ने बताया कि वह अपने घर पर थी तो दादी को फोन आया तब घटना की जानकारी मिली और घटना स्थल पहुंचकर जख्मी को इलाज के लिए बेगूसराय लाया। पीड़िता ने बताया कि गांव में उसके तीन जगह घर है, जिसमें पुराने घर की जमीन पर बने डेरा स्थित खुले जगह पर कुछ बर्तन रखा था, और वह बर्तन नहीं पाए जाने पर आरोपी से पूछताछ करने उसका पति गया। उन्होंने बताया कि पूछने के दौरान बौखलाए आरोपी ने चाकू एवं खंजर से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जख्मी की पत्नी ने बताया कि शरीर के छाती एवं पंजरे में लगे चाकू से उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। फिलहाल घटना की सूचना पाकर थाने की पुलिस पुरे मामले की छानबीन में जुटी है और अब पुलिस अनुसंधान के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि किस रंजिश में विवाद खड़ा हुआ और खुले जगह बर्तन रखने का मकसद क्या था, किसी वैध या अवैध कारोबारी हैं अथवा किसी आयोजन में बर्तन का उपयोग किराए पर किया जाता था।

07/11/2024
07/11/2024

बेगूसराय:- विष्णुपुर नौलखा पोखर से सीधा लाइव लोक आस्था का महापर्व छठ संध्या अर्घ्य।

28/10/2024

:- गया जंक्शन के प्लेटफॉर्म 6-7 पर एक्सपेंशन का काम होने वाला है । जिसकी वजह से 11 नवंबर से 25 दिसंबर तक प्लेटफॉर्म ब्लॉक रहेगा ।

✅इससे पटना और गया के बीच चलने वाली बहुत सारी मेमू ट्रेन कैंसिल हो जाएगी और 8 मेमू ट्रेन गया के जगह चाकंद तक ही रहेगी ।

✅एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है । बुद्धपूर्णिमा,गंगा दामोदर, इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस का परिचालन बंधुआ पैमार के रास्ते तिलैया होते पटना और इस्लामपुर जाएगी ।

✅ बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस मानपुर तिलैया होकर राजगीर जाएगी ।

✅ गंगा दामोदर एक्सप्रेस बंधुआ पैमार के रास्ते तिलैया से पटना की और जाएगी उसके बाद अपने मंजिल तक जाएगी ।

✅ इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस भी तिलैया होकर इस्लामपुर जाएगी ।

✅ और भी एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है जो गया से पटना की ओर जाती है अधिकतर ट्रेन गया किऊल रेलखंड के तिलैया जंक्शन से होकर पटना की ओर जाएगी ।

स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिकारी गणेश शंकर विद्यार्थी की 134वी जयंती मनाई गई।आज दिनांक 26/10/2024 को शहीद सुखदेव सिंह समन्व...
26/10/2024

स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिकारी गणेश शंकर विद्यार्थी की 134वी जयंती मनाई गई।

आज दिनांक 26/10/2024 को शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति सुखदेव सभागार सर्वोदय नगर में माननीय गई जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जेपी सेनानी संपूर्ण क्रांति मोर्चा व शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने अध्यक्षता की अध्यक्षीय संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिकारी पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी की आज 134वी जयंती पर कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी का जन्म 1890 को इलाहाबाद उत्तरप्रदे में हुआ उनका पहला लेख आत्मोसर्ग सरोसती में छपा था महावीर प्रसाद द्विवेदी जी की सरस्वती में काम किया फिर मदन मोहन मालवीय के पत्र अभ्युदय के उप संपादक बने 1913 में उन्होंने प्रताप साप्ताहिक कानपुर से शुरू किया जो क्रांतिकारी विचारों व स्वतंत्रता की अभियुक्ति का माध्यम बना l भगत सिंह भी इससे जुड़े थे अंग्रेजो ने इसे बंद करवा दिया था लेकिन जनता की पहल पर या दैनिक बना खासकर पत्रकार को भूमिका रहा क्योंकि वह पत्रकार के माध्यम से ऐसे शब्द को छपते थे जिससे हिंदुस्तानियों को ज्वालामुखी जग जाता था देश के आजादी में बढ़चर के अनेक समुदाय ने हिस्सा लिया ऐसे महान योद्धा को शत-शत नमन करता हूं
इस अवसर पर राजेंद्र महतो जेपी सेनानी जिला अध्यक्ष ने कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी ने कलम के जरिए बढ़ चढ़कर मदद किया ऐसे महापुरुष को शत-शत नमन
इस अवसर पर महिला सेल सचिव सुनीता देवी ने कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी ने देश की आजादी में पत्रकारिता के माध्यम से आजादी में गणेश शंकर विद्यार्थी का पत्रकार का बहुत महत रहा ऐसे स्वतंत्रता सेनानी गणेश शंकर विद्यार्थी जी को शत-शत नमन l
इस अवसर पर डॉ जुल्फिकार अलीम ने कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी जी ने तारिक के माध्यम से आजादी में युवकों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और समाज को अंग्रेज के खिलाफ आवाज उठाने में उनके साथ दिया ऐसे महापुरुष कोशत-शत नमन l
इस अवसर पर नाथो साह समाज सेवी, अन्या कुमारी, इंजिनियर अमर कुमार अनेकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानी गणेश शंकर विद्यार्थी को शत-शत नमन l

24/10/2024

:- बेगूसराय में परीक्षा के दौरान कॉलेज में मारपीट, छात्र संगठनो में आक्रोश।

Address

Begusarai
851101

Telephone

+916299580289

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NationalKhabar18 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to NationalKhabar18:

Videos

Share