Touch Media

Touch Media , News

08/11/2022

Birthday celebrations ON in Australia 🎂 🎉 Happy birthday Virat Kohli & Paddy Upton 👏 👏 |

08/11/2022
05/11/2022

राष्ट्रीय उच्च विद्यालय तेघड़ा में एबीवीपी का दो दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग प्रारंभ

तेघड़ा(बेगूसराय)

तेघड़ा(बेगूसराय) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का दो दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का शुभारंभ विधिवत दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय उच्च विद्यालय तेघड़ा में किया गया। इस अभ्यास वर्ग में विद्यार्थी परिषद के 75 वर्षों के इतिहास ,कार्य पद्धति ,शैक्षणिक गतिविधि व अन्य मुद्दों पर विस्तार से विमर्श किया जाएगा । इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि एबीवीपी राष्ट्र पुनर्निर्माण के उद्देश्य से छात्र छात्राओं में राष्ट्रवादी चिंतन का विकास करती है। जो जैसा है उसको वैसा स्वीकार कर समाज को जैसा जरूरत है वैसा बनाने का कार्य विद्यार्थी परिषद स्थापना काल से कर रही है। ज्ञान शील एकता के मूलमंत्र से समाज हित, राष्ट्रहित ,छात्र हित मे निःस्वार्थ भाव से काम करने वाला संगठन एबीवीपी है। मौके पर उपस्थित तेघड़ा के पूर्व नगर अध्यक्ष राहुल कुमार और वर्तमान नगर अध्यक्ष प्रिंस कुमार ने कहा कि आज के छात्र छात्राओं में धैर्य ,संयम की बहुत जरूरत है एबीवीपी व्यक्ति निर्माण के माध्यम से राष्ट्र निर्माण की बात करती है। संस्कृत, संस्कृति व गुरुकुल शिक्षा यह भारत की पहचान थी जिसे लगभग 200 वर्षों से मैकाले की शिक्षा पद्धति ने प्रभावित करने का कार्य किया है। हमारा देश स्वतंत्र है परंतु मैकाले शिक्षा के कारण हमारे स्वतंत्र में से स्व हट गया और केवल तंत्र रह गया। जिला संयोजक सोनू सरकार और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य यशस्वी आनंद ने कहा कि एक समय भारत दुनिया के लिए ज्ञान का प्राप्त करने का प्रमुख केंद्र था। लोग विदेशों से हमारे यहां पढ़ाई करने आते थे।आज यहां के छात्र विदेश जा रहे हैं। सरकार को समय रहते चिंतन की जरूरत है l मौके पर उपस्थित विभाग सह संयोजक शिवम वत्स व व्यवस्था प्रमुख अंकेश कुमार ने कहा कि आज के इस जिला अभ्यास वर्ग में बेगूसराय के विभिन्न इकाइयों से 250 छात्र छात्रा प्रतिनिधि आये हैं।इस अभ्यास वर्ग में प्रान्त से प्रंतीय संगठन मंत्री सुग्रीव कुमार का मार्गदर्शन कार्यकर्ताओं को मिलेगा। जिला में यूनिवर्सिटी खुले ,तेघड़ा, बलिया व बखरी में डिग्री कॉलेज भवन निर्माण जल्द से जल्द हो सभी महाविद्यालय में छात्र छात्राओं की 75% उपस्थिति बने । बढ़ता अपराध सहित अन्य विषयों पर आंदोलन की भी राजनीति बनाई गई है। संचालन समिति प्रमुख पुरषोत्तम कुमार और गोविंद कुमार ने कहा कि यहां जिले भर से छात्र-छात्राओं ने उत्साह से हिस्सा लिया। कोई भी संगठन नेतृत्व क्षमता विकसित करने को ऐसा अभ्यास वर्ग आयोजित नहीं करता।ऐसे कार्यक्रम से कार्यकर्ताओं का विकास निश्चित होता है। साथ ही साथ जिम्मदारियों का एहसास होता है। मौके पर प्रदेश कार्यकारणी सदस्य प्रिंस ,मनीष , कुमार ,हिमांशु ,विवेक ,शास्वत प्रकाश ,मुकेश ,केशव ,अमन ,आदित्य ,गोविंद,प्रह्लाद ,अजीत ,रौशन , रोहित ,राहुल ,कौशिक, घनश्याम ,सत्यम ,अंकित ,राजा ,निशांन्त ,प्रियदर्शिनी झा ,नेहा ,पल्लवी ,जुली ,प्रियंका ,सोनाली सहित अन्य मौजूद रहे।तेघड़ा बेगूसराय से संवाददाता अजीत कुमार झा की रिपोर्ट।

05/11/2022

Iquanta के सौजन्य से कल मेघा प्रतियोगता परीक्षा को लेकर रजिस्ट्रेशन के लिए बच्चो की उमरी भीर आईए सुनते iquanta के डायरेक्टर से क्या कहते है

05/11/2022

राज्य स्तरीय जूनियर वॉलीवॉल प्रतियोगिता में दूसरे दिन कुल 37 मैच खेले गए

तेघड़ा(बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र के तेघड़ा ग्रामीण क्लब दुलारपुर के तत्वावधान में दुलारपुर मठ के प्राँगण में आयोजित चार दिवसीय राज्य स्तरीय जूनियर बालक बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को विभिन्न टीमों के बीच कुल 37 मैच खेले गये । मैच में बालक वर्ग में दरभंगा , नालंदा, सारण, मुंगेर, समस्तीपुर , मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पटना , बक्सर, नवादा की टीम अपने प्रतिद्वन्दी टीमों को हराकर विजय रही । वहीं बालिका वर्ग मे सारण, मधुवनी, बेगूसराय, रोहतास आदि टीम ने जीत हांसिल की ।
दुसरे दिन के मैच में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय युवा मंच के संयोजक सह सॉफ्टवेयर इंजीनियर भवेश भारद्वाज एवं पूर्व विधायक राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया । मौके पर अपने सम्बोधन में पूर्व विधायक राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के आयोजन से युवाओं में खेल के प्रति दिलचस्पी बढ़ेगी। उन्होंने सरकार से खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिये उचित कदम उठाने की माँग की। मंच संचालन पूर्व सरपंच राकेश कुमार महंथ द्वारा किया गया । इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष महंत प्रणव भारती, सचिव पूर्व विधायक राजेन्द्र प्रसाद सिंह उदय शंकर सिंह बाबा , रोहित कुमार, मीडिया प्रभारी शशि भूषण भारद्वाज ,पूर्व डीएसपी सुनील कुमार , राजेश कुमार, अनीश कुमार, पंकज चौधरी, समेत बिहार राज्य वॉलीबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारी और अनेको पूर्व खिलाड़ी एवं सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।तेघड़ा बेगूसराय से संवाददाता अजीत कुमार झा

02/11/2022

तेघड़ा में राज्य स्तरीय जूनियर बालक बालिका वॉलीवॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन आज, तैयारियां पूरी

संवाददाता/अजीत कुमार झा

तेघड़ा(बेगूसराय)

आयोजन समिति के सचिव राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने प्रेसवार्ता किये

तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण क्लब दुलारपुर के तत्वाधान में बिहार राज्य जूनियर बालक बालिका वॉलीबॉल चैंपियनशिप सह चयन प्रतियोगिता 2022 का आयोजन होगा । मैच का आयोजन दुलारपुर मठ के प्रांगण में होगा ।इसकी जानकारी प्रेसवार्ता कर आयोजन समिति के सचिव राजेन्द्र प्रसाद सिंह पूर्व विधायक ने दिए । तैयारियां पूरी हो चुकी है । इसमें बिहार की 38 जिले से बालक बालिका वर्ग की टीमें भाग लेगी । जिसमें बालक बालिका वर्ग की कुल 44 टीमें और लगभग 700 खिलाड़ी भाग लेगे । इस बार का आयोजन बिहार राज्य वॉलीबॉल संघ पटना द्वारा ग्रामीण क्लब दुलारपुर को अनुशंसित किया गया । इस प्रतियोगिता में चयनित बालक एवं बालिका बिहार राज्य टीम की ओर से नेशनल प्रतियोगिता जम्मू कश्मीर में 14 नवंबर से होगा उस में भाग लेगे । आयोजन के अध्यक्ष महंत प्रणब भारती ,सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह पूर्व विधायक, कोषाध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ दौलत, मुख्य संरक्षक सुनील कुमार पूर्व डीएसपी है । मैच के मुख्य अतिथि बिहार वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष आनंद शंकर राजहंस एवं सचिव रामाशीष प्रसाद सिंह होंगे । मैच का उद्घाटन तीन नवंबर को अपराहन दो बजे से जिलाधिकारी बेगूसराय श्री रोशन कुशवाहा एवं जिला पुलिस अधीक्षक बेगूसराय श्री योगेंद्र कुमार संयुक्त रूप से करेंगे । इस प्रतियोगिता का समापन छह नवंबर को होगा । मैच के कण्ट्रोल कमिटि में शिवशंकर सिंह और अनिल डॉन है । अनुशासन समिति में नवलकिशोर सिंह, किशोरी चौधरी, विजय ना तिवारी, अनीश कुमार टूटू है । सदस्य के रूप में विजय कुमार सिंह, संतोष चौधरी, मोहन कुमार सिंह, प्रेमचंद प्रसाद सिंह, सुनील सिंह, हीरा कुवर, मंतोष सिंह, राजेश कुमार राजू,राकेश कुमार महंत,रंजन कुमार, विजय कुमार नटवर,शम्भू प्रसाद सिंह और दिलीप कुवर को बनाया गया हैl तेघड़ा बेगूसराय से संवाददाता अजीत कुमार झा की रिपोर्ट।

02/11/2022

बेगूसराय श्री सुंदरकांड पाठ एवं मानस प्रवचन कथा के साथ मां मैथिली मानस सत्संग मंडल, शोकहरा का वार्षिकोत्सव संपन्न

02/11/2022

बेगूसराय भ्रष्टाचार करना गाय का खून पीने के बराबर होता है- राकेश सिन्हा

राज्य अतिपिछड़ा आयोग के सदस्य ज्ञान चंद पटेल जी को जिला अतिथि गृह बेगूसराय में सम्मानित करते हुए, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के ...
01/11/2022

राज्य अतिपिछड़ा आयोग के सदस्य ज्ञान चंद पटेल जी को जिला अतिथि गृह बेगूसराय में सम्मानित करते हुए, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव वरुण राय, जदयू तकनीकी एवं श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव लाल बहादुर महतो, शिक्षा प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष सुमित प्रधान

31/10/2022

सूर्य उपासना एवं लोक आस्था का महापर्व छठ आज उदयमान सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पर्व संपन्न हुआ

19/10/2022

बेगूसराय:- तेघड़ा प्रखंड मुख्यालय के अटल कलाम भवन में मंगलवार को पंचायत समिति स्तरीय बैठक आयोजित की गई जिसमें की दर्जनों योजनाओं पर चर्चा किया गया ।बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख नरेश पासवान ने किया और संचालन राजीव कुमार श्रीवास्तव ने किया, बैठक में कई अधिकारी मौजूद रहे जिसमें से प्रखंड विकास पदाधिकारीसंदीप कुमार पाण्डेय , बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रतिमा आचार्य, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भुवनेश्वर राय, आरडीओ के जेई संतोष कुमार, प्रखंड अंतर्गत आने वाले सभी मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य उपलब्ध रहे।विभिन्न सरकारी योजनाओं पर चर्चा परीचर्चा की गई ।जिसमें सड़क का मुद्दा, विभिन्न विद्यालयों में बैंच एवं शिक्षकों की कमी का मुद्दा तथा विभिन्न पंचायतों में चल रहे विभिन्न सरकारी योजनाओं के वास्तविक स्थिति पर चर्चा की गई । जिस विभाग के जो अधिकारी उपलब्ध थे उन्होंने जवाब दिया । वही व्यापक पैमाने पर अधिकारी इस बैठक में उपलब्ध नहीं हुए जिसमें प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा )प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तेघड़ा एवं फुलवरिया थाना के अध्यक्ष तथा कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल अनुपस्थित रहे ।अनुपस्थित सभी अधिकारियों के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित की गई ।वहीं उच्च अधिकारियों से इसकी लिखित शिकायत की जाएगी क्योंकि जब इस प्रकार के बैठक का आयोजन होता है तो अति महत्वपूर्ण हो जाता है। जितनी भी समस्याएं क्षेत्र में हो उन सबों को अधिकारी का स्तर पर सभी के समक्ष लाया जाए। जिससे कि उसका निपटारा किया जा सकता है लेकिन जब अधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं होंगे तो लोगों से कहां जाकर करेंगे जनप्रतिनिधि के रूप में पिढौली पंचायत के मुखिया ,अनुराग प्रताप सन्नी,बरौनी 03 के मुखिया ,अमलेश कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।तेघड़ा बेगूसराय से पत्रकार अजीत कुमार झा की रिपोर्ट।

19/10/2022

तेघड़ा(बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को किसान सभा का पंचायत स्तरीय बरौनी दो पंचायत का पंचायत सम्मेलन किया गया जिसकी अध्यक्षता कामरेड उमेश झा और कॉमरेड जामुन पासवान ने की। हीरा देवी ने झंडोत्तोलन किया ।उसके बाद एक शोक प्रस्ताव पारित कर सीपीआईएम के पोलित ब्यूरो सदस्य केडीआर बालकृष्णन एवं स्थानीय सदस्य कॉमरेड विनय चौधरी कामरेड ,दिनेश प्रसाद सिंह किशनपुर,और कॉमरेड अर्जुन पासवान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।सम्मेलन के उद्घाटन में कॉमरेड गणेश चौरसिया ने गंगा में आई बाढ़ से फसल नुकसान की चर्चा की और और सरकार से किसानों को मुआवजा देने की मांग की । सम्मेलन में राधे पासवान, कपूरी देवी और अन्य लोगों ने भाग लिया। सम्मेलन में 11 सदस्य कमेटी का चुनाव हुआ जिसके अध्यक्ष प्रमो पासवान, ,उपाध्यक्ष राजेश पासवान सचिव सचिव ललन पासवान ,उपसचिव अमोली देवी और कोषाध्यक्ष जगदीश पासवान को चुना गया इसके अलावा रोना देवी राजेश दास राजू पासवान और गरीब दास को कार्यकारिणी समिति की सदस्य चुना गया।तेघड़ा बेगूसराय से पत्रकार अजीत कुमार झा की रिपोर्ट।

19/10/2022

बेगूसराय जीवन में जल का बड़ा ही महत्व है । जल है तो जीवन है लेकिन नगर परिषद कार्यालय तेघड़ा के समक्ष कई दिनों से खुलेआम नल का पानी बर्बाद हो रहा है । पानी की बर्बादी एक या दो दिनों से नहीं बल्कि सप्ताह दिनों से हो रही है। जिससे प्रत्येक दिन हजारों लीटर स्वच्छ पेयजल का बर्बादी होना यह सरकार की दावा का पोल खोल रहा है । विभागीय अधिकारी व कर्मी पानी की बर्बादी को रोजाना देखते है लेकिन कोई भी इसे रोकना मुनासिब नहीं समझते। दूसरी ओर कई वार्डों में लोग नल का स्वच्छ जल की आस में अब तक टक टकी लगाए बैठे है फिर भी उन्हें स्वच्छ पेयजल अब तक नसीब नहीं हुआ है वैसे तमाम लोग पदाधिकारियों की उदासीनता की वजह से वही पुरानी व्यवस्था के तहत चापाकल के पानी पीने को विवश है। उधर सरकार पानी की बर्बादी को रोकने के लिए घरों में मीटर लगाने की व्यवस्था में लगी हुई है। इस तरह नगर परिषद कार्यालय के सामने खुलेआम हो रही पेयजल की बर्बादी सरकार व प्रशासन के दावे की पोल खोल रही है।तेघड़ा बेगूसराय से पत्रकार अजीत कुमार झा की रिपोटे।

19/10/2022

बेगूसराय पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सह निरीक्षी न्यायाधीश पार्थ सारथी ने बेगूसराय के जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार श्रीवास्तव के साथ अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय तेघड़ा पहुँचकर तेघड़ा के एसीजेएम सुशील कुमार एवं मुंसिफ राहुल कुमार के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में श्री पार्थ सारथी ने न्यायालय संचालन एवं लम्बित पुराने मुकदमों के शीघ्र निष्पादन से संबंधित कई आवश्यक निर्देश दिया। इस मौके पर अनुमण्डल अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह, महासचिव प्रमोद सिंह, अधिवक्ता अशोक कुमार सिंह, निरंजन कुमार सिन्हा, गणेश सिंह, शशिभूषण भारद्वाज, अरूण कुमार यादव, राजकिशोर कुमार गुड्डू, ललन झा ,कृष्णनंदन मिश्रा, बालेश्वर प्रसाद राय, सुबोध कुमार सिन्हा आदि ने अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय तेघड़ा के लिये न्यायालय भवन का शीघ्र निर्माण करने, तेघड़ा में लम्बित वादों के अनुपात में न्यायिक पदाधिकारी एवं न्यायालय सहायक कर्मियों की नियुक्ति करने, तेघड़ा न्यायालय में जी0आर0 की स्थापना करने, वर्तमान अपर मुख्य दंडाधिकारी को संज्ञान लेने का अधिकार प्रदान करने, अनुमंडल व्यवहार न्यायालय तेघड़ा में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश का पदस्थापन करने सहित अन्य माँगों का ज्ञापन संयुक्त रूप से निरीक्षी न्यायाधीश पार्थ सारथी को समर्पित किया। श्री पार्थ सारथी ने ज्ञापन में वर्णित माँगों को गंभीरता से लेते हुये कहा कि भूमि चयन की प्रक्रिया चल रही है और अंतिम रूप से भूमि चयनित होने के उपरांत शीघ्र न्यायालय भवन निर्माण की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी जायेगी तथा न्यायालय भवन निर्माण हो जाने के बाद व्यवहार न्यायालय से संबंधित अन्य सभी माँगों को भी शीघ्र पूरा किया जायेगा। उन्होंने न्यायालय भवन का निर्माण करने की दिशा में शीघ्र कदम उठाने का आश्वासन दिया। मौके पर अनुमण्डल पदाधिकारी राकेश कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता अविनाश कुणाल, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पाण्डेय, डीएसपी रवीन्द्र मोहन प्रसाद के अलावे अधिवक्ता रामप्रवेश सिंह, प्रमोद सिंह, गणेश सिंह, अशोक कुमार सिंह, निरंजन कुमार सिन्हा, शशिभूषण भारद्वाज, संजय कुमार, अरूण कुमार यादव, राजकिशोर सिंह आदि मौजूद थे।तेघड़ा बेगूसराय से पत्रकार अजीत कुमार झा की रिपोर्ट।

14/10/2022

दीपावली की तैयारी के साथ इस वर्ष चाइनीज का बहिष्कार करो स्वदेशी अपनाओ।।

12/10/2022

सिमरिया मिथिला धाम कल्पवास मेला का कुछ दृश्य और हालात देखिए।

12/10/2022

बिहार का पहला ऐसा चाय का दुकान जहा पर आप चाय के साथ साथ कप भी खा सकते है

09/10/2022

कल्याणपुर दैता में दंगल का एक महा मुकाबला दुर्गा पूजा के अवसर पर

09/10/2022

भोजपुरी के गायक श्री राम यादव जी से सुनिए देवी गीत उन्ही के जुबानी

05/10/2022

सिक्स में हुआ फेल आज कितने एल्बम आ चुके हैं।।नीरज दीवाना

05/10/2022

मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह और नगर विधायक कुंदन सिंह ने जिला प्रशासन और दुर्गा पूजा मेला समिति से मेला को एक _दो दिन आगे बढ़ाने की अपील किया./बारिश की भेट चढ़ा दुर्गा पूजा मेला..

03/10/2022

बेगूसराय स्थापना दिवस पर चित्रकला और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन..जिला प्रशासन के द्वारा जीविका दीदी और स्कूली बच्चों ने लिया भाग

28/09/2022

28 september शहीद भगत सिंह की जयंती

28/09/2022

सौरव कुमार इंटरनेशनल टेकवांडो प्लेयर 4 इंटरनेशनल खेला

27/09/2022

प्रभात कुमार पिंटू ने बेगूसराय नगर निगम में वार्ड नं 31 से पार्षद पद के लिए अपना नॉमिनेशन कराया

30/04/2022

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा देकर निकले बच्चों ने क्या कहा ?सुनकर आप भी रह जाएंगे अचंभित! जानने के लिए आप इस विडियो को जरुर देखिए !🙏

Address

Begusarai
851101

Telephone

+919934448004

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Touch Media posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies


Other Social Media Agencies in Begusarai

Show All