Begusarai News Aap Tak

Begusarai News Aap Tak Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Begusarai News Aap Tak, Media/News Company, Begusarai.

04/01/2024

*Press Release*

Over 3200 Christians endorsed the dissociation letter from the lunch by PM.
Statement and signatures attached .

Dr Prakash Louis
+91 82109 47749

Not In Our Name!

Christmas Celebration with the PM is Not in Our Name!
We are in the Christmas Season: a time when we are all called to internalize and actualize the gifts of joy, love, peace, truth, justice and hope which Jesus our Saviour offers to us!
Today we also need to take legitimate pride in the fact that Christians in India have contributed significantly to the country: in the freedom struggle, as members of the Constituent Assembly, and ever since independence, in every sphere of public life particularly in the educational, medical, social, cultural and political sectors. The services of the Christian community to the poor and marginalized, the excluded and the exploited, irrespective of caste and creed, is unparalleled in the nation today. This fact has been duly and consistently acknowledged by citizens from all walks of life.
However in the recent past, particularly since 2014, Christians in India have been victims of continued attacks and vilification from members of the ruling regime, all over the country. Christians and Christian schools and institutions have been hounded and harassed, their places of worship destroyed, they have been denied their ordinary rights as citizens and been subject to denigration and demonization. The anti-conversion laws which have been put into place in BJP-ruled States are used as weapons against the fundamental right to preach, practise and propagate one’s religion. Celebrations in schools have been stopped and Christians have been arrested without any warrant and put behind bars for no offence of theirs.
Since 3rdMay 2023, the Christians of Manipur have been subject to constant attacks which still continues unabated and with apparent approval from the BJP Governments both in the State and at the Centre.
In the wake of all this, it is ironic that the Prime Minister hosted around 100 Christian representatives of different denominations on Christmas morning for a celebration. While it is certainly within his right as Prime Minister to host a reception for whomsoever he wishes one naturally would question the intention of this reception when he has not condemned a single attack on the Christians, under his Prime Ministership. Interestingly, while he praised Jesus Christ and waxed eloquent about the services of the Christian community, he did not share remorse or empathy for the situation of the Christians in the country today.
Those invited to the Christmas reception were a select group of Christians. While the invitation was from the Prime Minister, here was an opportunity for them to courteously decline the invite in the light of what has been happening to the Christians in Manipur and elsewhere.
Hence their acceptance of this invite was not in our name!
The Christian representatives who spoke, thanked the Prime Minister profusely for many things! The hard truth is that the Prime Minister and his Government have consistently disregarded their constitutional mandate, be it to the minorities, the Adivasis, the Dalits, the backward castes, the farmers, labourers, migrants, etc.
Hence their gratitude to the Prime Minister was not in our name!
When these Christian representatives spoke at the reception, they were giving a tacit approval to the omission and commission of this government.
Hence their words were not in our name!
India today fares extremely badly on every global index be it in the economic, educational, health or social sphere. By their lack of prophetic courage to highlight the grim realities in the country today, these Christian representatives publicly betrayed the Gospel of Jesus and His values of truth, justice, joy, love, dignity and peace. Through their culpable silence, they failed to uphold the values enshrined in the Constitution of India.
Hence their silence was not in our name!
Today we the Christians of India together with conscious and committed citizens pledge to protect and promote the Constitution, Country and Citizens of India and to work with and work for all those who are victims of an unjust, insincere and authoritarian regime.

The following members of the Christian community:
Derek O’brien – Member of Rajya Sabha
M.G.Devashayam IAS - Retired
Mr. John Shilsi IPS – Retired

07/07/2022
पटना के पारस अस्पताल में भर्ती बिहार के पूर्व सीएम व राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की हालत नाजुक है। उन्हें एयर एंबुलेंस ...
06/07/2022

पटना के पारस अस्पताल में भर्ती बिहार के पूर्व सीएम व राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की हालत नाजुक है। उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाने की तैयारी की जा रही है। इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अस्पताल जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

30/06/2022

देवेंद्र फडणवीस ने की घोषणा- एकनाथ शिंदे बनेंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री

29/06/2022

उद्धव ठाकरे ने छोड़ी सीएम की कुर्सी, विधान परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा बोले- नहीं चाहते कि शिवसैनिकों का खून बहे -

उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद के गांव भिकनपुर के भारत मां के वीर सपूत बॉबी चौधरी जम्मू कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ म...
08/05/2022

उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद के गांव भिकनपुर के भारत मां के वीर सपूत बॉबी चौधरी जम्मू कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हो गए । ईश्वर इस दुख की घड़ी में परिवारजनों को शक्ति दे और शहीद आत्मा को श्री चरणों में जगह दे।
ॐ शाँति ॐ 🙏

08/05/2022

पटना में BPSC का प्रश्न पत्र परीक्षा से 1 घन्टा पहले हुआ वायरल।
सभी 150 प्रश्न हुए मैच।

बेगूसराय के नए जिलाधिकारी (DM) के रूप में 2014 बैच के आईएस रौशन कुशवाहा जी को मिली जिम्मेदारी। बहुत बहुत मुबारक हो बेगूस...
08/05/2022

बेगूसराय के नए जिलाधिकारी (DM) के रूप में 2014 बैच के आईएस रौशन कुशवाहा जी को मिली जिम्मेदारी। बहुत बहुत मुबारक हो बेगूसराय की पावन धरती पर दिल से स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। 💐

बेगूसराय के बरौनी प्रखंड के असुरारी में आज नवनिर्मित बेवरेज पेप्सी बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ...
15/04/2022

बेगूसराय के बरौनी प्रखंड के असुरारी में आज नवनिर्मित बेवरेज पेप्सी बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने किया।
550 करोड़ की लागत से 55 एकड़ जमीन में बने इस प्लांट का शुभारंभ शिलापट्ट का अनावरण और फीता काटकर किया। मुख्यमंत्री उद्घाटन के बाद पेप्सी प्लांट के अंदर निरीक्षण भी किया।श्री शाहनवाज हुसैन के उद्योग मंत्री बनने के बाद बेगूसराय में पेप्सी प्लांट की स्थापना की शुरुआत हुई थी जो महज 11 माह में बनकर तैयार हो गया है और बॉटलिंग का काम भी उद्घाटन के साथ शुरू हो जाएगा। इस प्लांट के निर्माण से आसपास के लगभग 1500 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।
इस प्लांट से 1 मिनट में करीब 800 बोतल निर्माण की क्षमता है।

नए भारत की बुलंद तस्वीर- थाने में नंगे खड़े ये सभी लोग मध्य प्रदेश के सीधी जिले में पत्रकार हैं। दाढ़ी में सबसे अलग खड़े...
07/04/2022

नए भारत की बुलंद तस्वीर- थाने में नंगे खड़े ये सभी लोग मध्य प्रदेश के सीधी जिले में पत्रकार हैं। दाढ़ी में सबसे अलग खड़े कनिष्क तिवारी हैं। यूट्यूब चैनल चलाते हैं और फ्रीलांसिंग करते हैं। इनका गुनाह यह है कि इन्होंने सत्ताधारी दल के विधायक केदारनाथ शुक्ला के खिलाफ खबर लिखी। थाने में बस कपड़े ही नहीं उरवाये गए, परिसर में जुलूस भी निकाला गया। कनिष्क ने बताया कि उन्होंने पिछले दिनों विधायक के खिलाफ खबरें लिखी थीं। थाने से तस्वीरें विधायक और उनके बेटे को भेजी गईं। पुलिस ने उन्हें और उनके साथियों को 18 घंटे थाने में रखा और पीटा। कनिष्क ने आगे बताया कि थाने के इंचार्ज भी उनसे नाराज थे क्योंकि उन्होंने थाने के अंदर नशे को लेकर एक खबर की थी। सभी पत्रकारों को चेतावनी दी गई है कि अगर उन्होंने फिर से विधायक के खिलाफ खबर लिखी तो इस बार पूरे शहर में जुलूस निकाला जायेगा। कनिष्क अपने परिवार को लेकर चिंतित हैं।
Mithilesh Dhar Dubey

नाम संजीत कुमार घर बजलपुरा पिताजी का नाम राम बरन सिंह मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण व्यक्ति 2 दिनों से लापता है अग...
24/03/2022

नाम संजीत कुमार घर बजलपुरा पिताजी का नाम राम बरन सिंह मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण व्यक्ति 2 दिनों से लापता है अगर किन्ही भाइयों को एवं बहनों को मिले तो+91 98358 86226 कॉल करे🙏🙏🙏

24/02/2022

बम के धमाके से दहला खगड़िया।
नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत वायपास रोड़ की घटना।
मौके हुए कई लोग हुए गंभीर रूप से घायल।

बप्पी लाहिड़ी ने अपना ही संगीत संसार रचा था। आज इस संसार को छोड़ गए। अलविदा।
16/02/2022

बप्पी लाहिड़ी ने अपना ही संगीत संसार रचा था। आज इस संसार को छोड़ गए। अलविदा।

पंजाब के मशहूर एक्टर दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत हो गई है। यह हादसा कुंडली मानेसर यानी केएमपी हाइवे के पास हुआ। दीप...
15/02/2022

पंजाब के मशहूर एक्टर दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत हो गई है।
यह हादसा कुंडली मानेसर यानी केएमपी हाइवे के पास हुआ। दीप सिद्धू अपने साथियों के साथ दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे। किसान आंदोलन से सुर्खियों में आए थे ।

15/02/2022

बहुत ही दुखद निधन हुआ है

तेघरा के पास दन्यालपुर में एक अज्ञात मृत शव को देखा गया है पुलिस को सूचना दे दी गई है ?
15/02/2022

तेघरा के पास दन्यालपुर में एक अज्ञात मृत शव को देखा गया है पुलिस को सूचना दे दी गई है ?

20 वां यमुना भगत मेमोरियल सात दिवसीय महिला टूर्नामेंट का शानदार भव्य समापन, मेजबान बेगूसराय की टीम बनी चैम्पियन
14/02/2022

20 वां यमुना भगत मेमोरियल सात दिवसीय महिला टूर्नामेंट का शानदार भव्य समापन, मेजबान बेगूसराय की टीम बनी चैम्पियन

03/02/2022
25/01/2022

सोचा नहीं था कभी ये भी दिन देखने को मिलेगा युवाओं ने सरकार बदला था ताकि कुछ बेहतर हो सके लेकिन नौवत यहां तक आ गई कि आर्मी का बहाली निकले इसके लिए भी आंदोलन करना पड़ रहा है जबकि पूर्व के सरकार में प्रत्येक वर्ष बहाली होती थी आज देश भर के युवा सड़क पर हैं पिछले दो वर्षों से बहाली बंद है ऐसे में तैयारी कर रहे बहुत सारे नौजवानों का उम्र समाप्त होता जा रहा है दूसरे तरफ रेलवे के नौकरी के इच्छुक नौजवानों के साथ खिलवाड़ करते हुए उनपर ऐसे लाठियां बरसाई जा रही है जैसे मानों बो देश विरोधी नौजवान हैं हम विश्व गुरु बनने की बात करते हैं दूसरे तरफ देश के रिढ़ नौजवानों पर अनेक प्रकार से अत्याचार इस तरह किया जा रहा है जैसे लगता है देश अभी भी गुलाम है मोदी जी कमल का फूल नौजवानों ने दबाया था उज्जवल भविष्य के लिए लेकिन आपने अंधकार बनाने के लिए उतारू हो गए खैर कोई बात नहीं देश के नौजवान आपसे लड़कर अपना अधिकार हाशिल कर लेगा लेकिन आपको मटयामेज इस तरह किया जाएगा फिर कभी आपके कमल के फूल को होश नहीं होगा।

बिहार बो धरती है जहां छात्रों के आंदोलन बड़े बड़े करामत किए हैं आपको भी उखाड़ फेंकने का काम करेंगे !

24/01/2022

घटना के बाद पहली बार इतने खुश दिखे खेसारी लाल यादव

19/01/2022

बरजू सुनसरी में कल की घटना के बाद खेसारी लाल यादव जी लाइव आ के सारे बात बताए क्या हुआ था

सुनसरी के बरजू महुत्शव मैं खेसारी लाल यादव के नही आने पर गुस्साए ग्रामीणों ने मंच पर तोर फोर चालू कर दिए और खेसारी लाल क...
19/01/2022

सुनसरी के बरजू महुत्शव मैं खेसारी लाल यादव के नही आने पर गुस्साए ग्रामीणों ने मंच पर तोर फोर चालू कर दिए और खेसारी लाल के 4 स्कार्पियो कार को आग लगा दिया बताया जा रहा है 1.5करोड़ का नुकसान हुआ है खेसारी लाल यादव जी को !

18/01/2022

यह दृशय बेगुसराय का है जहा पे सुबह ठंड होने के कारण कार ड्राइवर ने बैलेंस खो दिया और कार पलट गया कार में मुर्गा सवार कर रखा था फिर ग्रामीण ने मुर्गा लूटना चालू कर दिया जिसको जितना संभल सकता था ले के भागा !

गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस हादसे में नौ लोगों की मौत, बचाव अभियान ख़त्मपश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी ज़िले में गुवाहाटी-बीक...
14/01/2022

गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस हादसे में नौ लोगों की मौत, बचाव अभियान ख़त्म
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी ज़िले में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई है. ये हादसा बुधवार शाम को हुआ था जब ट्रेन की 12 बोगियां पटरी से उतर गईं. केंद्रीय मंत्री जॉन बालरा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि ट्रेन दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 36 लोग घायल हुए हैं जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. जॉन बालरा ने बताया कि बचाव अभियान पूरा हो गया है. यात्रियों को विशेष ट्रेन से गुवाहाटी भेजा गया है.
रेलवे के मुताबिक़ गुरुवार शाम पाँच बजे ये हादसा हुआ. ट्रेन की 12 बोगियाँ पटरी से उतर गईं.

ब्रेकिंग न्यूज :पश्चिम बंगाल में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन जलपाईगुड़ी के दोमोहानी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिस...
13/01/2022

ब्रेकिंग न्यूज :
पश्चिम बंगाल में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन जलपाईगुड़ी के दोमोहानी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमे कई लोग दुर्घटना में हताहत हुए हैं। हालाँकि अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है।बताया जा रहा है कि करीब 12 कोच पटरी से उतरे है। कई ट्रेन पटरी से उतरने के बाद पलट भी गए है । यह ट्रेन पटना से गुवाहाटी जा रही थी।

ब्रेकिन न्यूज अभी-अभी 5राज्यों की चुनाव की तारीख का एलान हो गया हैं !
08/01/2022

ब्रेकिन न्यूज
अभी-अभी 5राज्यों की चुनाव की तारीख का एलान हो गया हैं !

*गाँवों की आखरी व्यक्ति तक सरकारी योजना को पहुंचाना है-जनता दल( यू)*बेगूसराय जिला जनतादल (यू )कार्यालय के कर्पूरी सभागार...
07/01/2022

*गाँवों की आखरी व्यक्ति तक सरकारी योजना को पहुंचाना है-जनता दल( यू)*
बेगूसराय जिला जनतादल (यू )कार्यालय के कर्पूरी सभागार में प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रखंड प्रभारी की संयुक्त बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष रूदल राय ने की रूदल राय ने कहा कि सभी प्रखंडों में पंचायत कमिटी के गठन किया जाय और 31जनवरी तक पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह जी के निर्देशानुसार 31 जनवरी तक हर गॉव में पार्टी के दस समर्पित कार्यकर्ताओ को मोबाइल नंबर के साथ जोड़ा जाय साथ ही साथ रूदल राय ने बताया कि 24 जनवरी को सभी प्रखड़ो मे जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती कर्पूरी उत्सव के रूप मनाया जायेगा जिसमे जिले के सभी नेता उपस्थित होंगे साथ ही अपने प्रखंडों में जो अतिपिछड़ा समाज से प्रतिनिधि चुनाव जीते है उन्हें सम्मानित किया जायेगा ।आज की बैठक में जदयू से जो प्रतिनिधि चुनाव जीते है उन्हें सम्मानित किया गया जिलापरिषद उपाध्यक्ष नंदलाल राय ,प्रखंड प्रमुख इंद्रजीत चंद्रवंशी ,उपप्रमुख रंजीत कुशवाहा ,मुखिया अशोक सिंह ,मुखिया मो0 अब्दुल्ला,मो0 एहतेशामूल हक अंसारी जी को जिला जदयू पार्टी की ओर से सम्मानित किया गया इस बैठक में उपस्थित संगठन प्रभारी सुनील कुमार ,माननीय बिधायक राज कुमार सिंह ,पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ,मुख्य प्रवक्ता संजय कुमार ,पूर्व प्रवक्ता अरुण महतो ,मीडिया अध्यक्ष कुंदन कुमार पिंटू ,प्रवक्ता वीरेंद्र पटेल ,कार्यालय प्रभारी सुमित प्रधान ,जिला सचिव अजय पासवान सहित पार्टी के सभी प्रखंड अध्यक्ष ,प्रखंड प्रभारी दिलीप कुशवाहा ,रामनन्दन पासवान ,अबनिश वर्मा ,रामसंजय सिंह ,अरुण प्रसाद सिंह उर्फ गांधी ,रामराज महतो ,लक्ष्मी देवी ,उपेन्द्र सिंह ,नंद कुमार सिंह ,प्रखंड अध्यक्ष शम्भू शरण कर्मशील ,आनंदी महतो ,रमेश कुमार राणा ,शंकर यादव ,मुकेश सिंह ,रामनरेश आजाद ,संजीव कुमार ,शम्भू कुमार सिंह ,मणिकांत सिंह ,देव कुमार ,पांडव कुमार ,कौशल राय ,गजानंद राय ,अशोक राय ,बिश्वनाथ महतो ,डॉ0 सुंदरेश्वर प्रसाद सिंह उपस्थित हुये .

Address

Begusarai

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Begusarai News Aap Tak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Begusarai News Aap Tak:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Begusarai

Show All