Raju Soni Wild Lifer of Mewar

Raju Soni Wild Lifer of Mewar wildlife and birds, bird watching, snake rescue, nature conservation, Sanke. awareness,

यूं नजरें ना फेरो तुम, मेरे हो मेरे तुमPainted Stork (Male and female)Thukrai Talab ,Begun
08/01/2024

यूं नजरें ना फेरो तुम, मेरे हो मेरे तुम

Painted Stork (Male and female)
Thukrai Talab ,Begun

20/11/2023

जीवन एक संघर्ष हैं।

जलकाग(Little Cormorant)को उसके ही घोंसले से खदेड़ता चित्रित महाबक (Painted Stork)

बेगूं, राजस्थान

https://youtu.be/Z1KpcJLGY6g?si=BZRRPz0ZhhNs0K_l











17/11/2023

Hungry Baby Bird | Black Headed Ibis






15/11/2023
05/11/2023

Spoonbill Mating

02/11/2023

बिना अनावश्यक स्टंट किए सांप का रेस्क्यू करने की सुरक्षित तकनीक

सांप को बचाने के नाम पर स्टंटबाजी करना कोई वीरतापूर्ण कार्य(Heroic act) नहीं हैं , बस केवल जानकारी का खेल हैं। सांप को बचाने के नाम पर सांप का प्रदर्शन करना और समाज में अपना रुतबा बढ़ाने का प्रयास कई बार खतरनाक साबित होता हैं। सपेरे सांपों को सदियों से पकड़ते और प्रदर्शन करते आ रहे हैं , लेकिन उन्होंने पारिस्थितिकीय दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण इस शानदार प्राणी के प्रति केवल भ्रांतियां और अंधविश्वास ही फैलाया हैं। एक जागरूक सर्पमित्र का यह दायित्व हैं कि वह लोगों में जागरूकता फैलाने का कार्य करे। सांप का प्रदर्शन करके अपना प्रचार करना कानूनन,नैतिकता के दृष्टिकोण से अनुचित हैं। साथ ही सांप और सर्पमित्र दोनों की सुरक्षा की दृष्टि से अनावश्यक स्टंटबाज़ी करना खतरनाक हैं।अधिकतर सर्प बचाव अभियान में सांप को बिना हाथ से स्पर्श किए रेस्क्यू (Touchless rescue) किया जा सकता हैं । कई बार , जहां सांप के बचकर निकलने की संभावना रहती हैं वहां पर सांप की पूंछ पकड़नी पड़ती हैं लेकिन प्रयास यह होना चाहिए कि सांप को प्रदर्शन के स्थान पर तुरंत ही बेग में पैक किया जाए। कई बार सर्पमित्र भीड़ को आकर्षित करने और सोशियल मिडिया पर लाईक व कमेंट के चक्कर में सांप का प्रदर्शन करते रहते हैं , जिससे सर्पदंश होने का खतरा कई गुना बढ़ जाता हैं। एक सर्पमित्र का संवदेनशील और तकनीकी तौर पर दक्ष होना आवश्यक हैं। सांपों के व्यवहार की जानकारी भी अत्यंत आवश्यक हैं। यूट्यूब पर देखकर कई लोग इस काम को करने का प्रयास कर रहे हैं। वर्तमान में भारत में accidental snake bite से अधिक सर्पदंश की घटनाएं और मौतें snake rescue के दौरान सर्पमित्रों की हो रही हैं , जो की गंभीर चिंता का विषय हैं। जब एक सर्पमित्र का ध्यान स्टंटबाजी या प्रदर्शन पर होता हैं और सर्पमित्र अपने मूल मकसद से भटकता हैं , तो दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती हैं।
आम जनमानस में सदियों से सांपों के प्रति रोमांच रहा हैं और अभी भी लोग सांपों को मनोरंजन का साधन समझते हैं । सर्पमित्र को भी लोग इसी कड़ी से जोड़कर देखते हैं। लोग सर्पमित्र को भी " मॉडर्न सपेरे" ही समझते हैं जबकि वास्तव में ऐसा होता नहीं हैं। भीड़ को सांपों का खेल देखना पसंद होता हैं और जब एक सर्पमित्र भीड़ के कहने पर या प्रशंसा पाने के लिए सांप का प्रदर्शन करता हैं, तो कहीं ना कहीं वह इस धारणा को सही साबित करने का प्रयास करता हैं।
कई सर्पमित्र वन्यजीवों के प्रति दया व संरक्षण के दृष्टिकोण से कार्य कर रहे हैं, लेकिन सर्पमित्रों को सांपों को बचाने में बेहद सतर्क और संवदेनशील होना पड़ेगा क्योंकि एक सर्पमित्र के सर्पदंश होने या सर्पदंश से मृत्यु होने के गंभीर परिणाम उस क्षेत्र में देखने को मिलते हैं और लोगों में सांपों के प्रति घृणा व डर बढ़ जाता हैं। एक संवेदनशील सर्पमित्र का यह दायित्व हैं कि वह स्वयं भी सुरक्षित रहे और सांप को भी पूरी तकनीक का प्रयोग करते हुए बचाव करे।

राजू सोनी
पर्यावरण मित्र








22/10/2023

भारत का सबसे विषैला सांप कॉमन करैत (Common Krait)







19/10/2023

नज़दीक के एक गांव में एक नाग प्रजाति का छोटा सांप घर में पीने के पानी के नज़दीक आकर बैठ गया। । नाग के छोटे बच्चे अत्यधिक फुर्तीले होते हैं । डरने पर यह अत्यधिक आक्रामक हो जाते हैं और फन को फैलाकर डराने का प्रयास करते हैं। घंटों तक नाग का वह बच्चा वहां पर बैठा रहा । घर में आए नाग का यह रुप देख कर घर के सदस्य भयभीत हो गए। मौके पर पहुंच कर इसका रेस्क्यू कर सुरक्षित प्राकृतिक पर्यावास में रिलीज़ किया।

18/10/2023

भारत के सबसे विषैले सांप करैत की तरह दिखाई देने वाला शर्मीला, छोटा और विषहीन सांप कॉमन कुकरी ।

Common Kukri
Non venomous Snake

16/10/2023

Otters Attacking Snake
ऊदबिलाव के झुंड का सांप पर हमला






16/10/2023

Baby Cobra Rescue | नाग | Spectacled Cobra 🐍







15/10/2023

टैंक में गिरा जहरीला नाग | घरवालों में दहशत का माहौल | Cobra Ethical Rescue








12/10/2023

भारत के पक्षी
Indian Birds






07/10/2023

शोरूम में घुसा कोबरा सांप , सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा।






06/10/2023

टूईया तोता गेहूं की बाली को खाते हुए।

23/09/2023

फोरलेन सड़क के किनारे नज़र आए दुर्लभ सफेद पीठ वाले गिद्ध |
White- rumped Vulture

राजस्थान

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ - कोटा फोरलेन सड़क मार्ग के किनारे पर दुर्लभ White- rumped Vulture का नजर आना सुखद , आश्चर्यजनक के साथ ही मेरे लिए चिंताजनक विषय था । कुछ फीट दूरी पर ही अत्यंत तीव्र गति से वाहन गुजर रहे थे और गिद्धों के अचानक उड़ने से उनके वाहनों की चपेट में आने की संभावना अधिक थी।
White -rumped vulture, जिन्हें हिंदी में सफेद पीठ वाला गिद्ध या बंगाल का गिद्ध कहा जाता है एक गंभीर संकटग्रस्त व दुर्लभ प्रजाति हैं। इनकी संख्या में पिछले 20- 30 वर्षों में अत्यधिक तीव्र गति से गिरावट दर्ज की गई है और यह गिद्ध लगभग विलुप्ति की कगार पर पहुंच चुके हैं । राजस्थान के चित्तौड़गढ़,कोटा,उदयपुर एवं बूंदी जिलों में यह नजर आते हैं । बड़ी नदियों के किनारे ऊंचे पीपल, गूलर व अर्जुन के वृक्षों पर यह गिद्ध अपना घोंसला बनाते हैं ।
ऐसे मृत पशु जिनका उपचार डाइक्लोफिनेक दवा से किया हो और गिद्ध ऐसे मृत पशु का मांस खा लेते हैं , तो उसकी किडनियां खराब हो जाती है और असमय ही गिद्ध की मृत्यु हो जाती हैं। वर्तमान में सरकार ने डाइक्लोफिनेक दवा के पशुओं के उपचार में पूर्णतया रोक लगा रखी हैं लेकिन चोरी-छुपे इस दवा का प्रयोग अभी भी होता हैं और यह गंभीर चिंता का विषय हैं। सरकार व विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों द्वारा गिद्ध संरक्षण के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन गिद्धों की संख्या में आशातीत वृद्धि नहीं हो पा रही हैं।

22/09/2023

Barn owl
Tyto alba
कुरैल, सफेद उल्लू, खलिहान का उल्लू, लक्ष्मी उल्लू
बेगूं, राजस्थान

बार्न आउल मानवीय आबादी के नज़दीक पाया जाने वाला एक मध्यम आकार का उल्लू हैं जिसे हिंदी में कुरैल,सफेद उल्लू , खलिहान का उल्लू कहते हैं। वैज्ञानिक भाषा में इसे tyto alba कहते हैं। यह एक रात्रिचर पक्षी हैं और चूहे व अन्य छोटे जीव इसका मुख्य शिकार होते हैं। यह मानवीय आबादी के नज़दीक ही पुराने किले, खंडहर, मकान, बगीचों आदि में रहता हैं। इनके देखने की क्षमता मनुष्य से कई गुना अधिक होती हैं और रात में जब चारों तरफ़ शांति होती हैं तो यह दक्षता के साथ शिकार कर पाता हैं इसका मुख्य आहार चूहे होते हैं अतः इसे किसान मित्र भी कहा जाता हैं। अधिकतर हमारे खेतों के नज़दीक ही यह शिकार करता हैं अतः इसे ""खलिहान का उल्लू'' भी कहा जाता हैं। इसकी आवाज अत्यंत कर्कश होती हैं और रात में यह छोटे बच्चे के रोने की तरह आवाज़ निकालता हैं जिससे लोग अक्सर डर जाते हैं।








19/09/2023

कुत्तों द्वारा टिटहरी के बच्चे का शिकार ।
दुःखद दृश्य ।

माता- पिता ने चिल्ला चिल्ला कर बच्चे को बचाने का अथक प्रयास किया , पर विधी का विधान नहीं टाला जा सकता हैं। यही सृष्टि का नियम हैं। प्रकृति में शिकार और शिकारी का यह खेल निरंतर चलता रहता हैं।
जीवो जीवस्य भोजनम ।

Address

Begun
312023

Telephone

+919460040353

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Raju Soni Wild Lifer of Mewar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Raju Soni Wild Lifer of Mewar:

Videos

Share