27/08/2023
#अक्सर_हम_कई_लोगों_को #विपरीत_परिस्थितियों_में_झूझते_हुए_भी_सफल
#होते_देखते_हैं।
#ऐसा ही एक उदाहरण ुरु_जी_को_स्कूल में_मिला।
विद्यालय में चारदीवारी एवं पेयजल टंकी का निर्माण कार्य चल रहा है।
तो कुछ मजदूर एवं कारीगर काम कर रहे हैं।
#लाल_रंग_के_शर्ट में दिखाई दे रहे एक युवक ने सीमेंट की बोरी उठाते हुए पूछा कि गुरूजी #रीट_ का #परिणाम कब आ रहा है।
एक बारगी तो गुरु जी ने सोचा यह किसी अपने मित्र या रिश्तेदार के बारे में पूछ रहा होगा।
गुरु जी ने उससे पूछा कि आपके परिवार में किसने यह परीक्षा दी हैं।
तो उसने बताया कि गुरूजी मैंने ही दिया है।
और सर मेरे #मेरिट_से_30_नंबर ज्यादा हो रहे हैं।
गुरु जी के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा ।
और गुरु जी ने तुरंत उसे अपने पास बुलाकर उसे अग्रिम शुभकामनाए दी।
एवं उसके संघर्ष को कई युवाओं के लिए प्रेरणादाई बताया जो कभी ाव, #आर्थिक #परिस्थितियों एवं #सामाजिक एवं #पारिवारिक #जिम्मेदारियों_को_अपनी_सफलता_मे_बाधा_मानते_हैं।
युवक ने अपना परिचय #हीरालाल_भील बताया जो कि #राशमी_ब्लॉक के छोटे से #गांव_पहुनी में रहता हैं।