Beawar Daily News

Beawar Daily News Beawar Daily News

04/08/2024

*घर बैठे पुराना सामान बिकवाने में सहायक बना बीडीएन*

✍🏻 *सुमित सारस्वत*
बदलते वक्त के साथ इंसान की जरूरतें भी बदल रही है. अत्याधुनिक युग में लोग नई तकनीक और डिजाइन का सामान खरीद रहे हैं. इससे घरों और प्रतिष्ठानों में रखा पुराना सामान उपयोग योग्य नहीं रहता और उसे फिर से बेचना मुश्किल होता है. लेकिन अब ब्यावर में ऐसा नहीं है. कोई भी व्यक्ति अपना अनुपयोगी सामान घर बैठे मनचाहे दाम पर बेच सकता है. पुराना सामान बिकवाने के इस काम में बीडीएन समूह सहायक बना है.
बीडीएन समूह संचालक हेमेंद्र सोनी ने बताया कि व्हाट्सएप पर 'यूज्ड आइटम सेल' नाम से ग्रुप बनाया है. इस समूह से जुड़कर छोटी से बड़ी अनुपयोगी वस्तु मनचाही कीमत पर घर बैठे बेच सकते हैं. इसके लिए किसी से कोई शुल्क नहीं लेते हैं. खास बात है कि खरीद-बिक्री का यह सिलसिला सिर्फ रविवार को ही होता है. सोनी ने बताया कि रविवार को कुछ घंटे के लिए इस समूह को सभी के लिए खोला जाता है. शेष दिनों में यह ग्रुप ऑनली एडमिन मोड पर रहता है.
*स्व-विवेक से करें वस्तुओं की खरीद*
समूह सभी के लिए सार्वजनिक है, ऐसे में किसी भी तरह की बातचीत करने से पहले सावधानी बरतें. किसी भी वस्तु की खरीद करने से पहले उसकी अच्छी तरह से जांच परख कर लें. वस्तु सामने देखकर ही रुपए दें. -सुमित सारस्वत

'यूज्ड आइटम सेल' ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं-

04/08/2024
TnC  🔴*ब्यावर जिला पत्रकार संघ के सम्मेलन में ज़िले भर के पत्रकारों ने की शिरकत* ➖🖌️*खोजी व प्रमुख समाचारों के लिये गिद्...
30/07/2024

TnC
🔴
*ब्यावर जिला पत्रकार संघ के सम्मेलन में ज़िले भर के पत्रकारों ने की शिरकत*
➖🖌️

*खोजी व प्रमुख समाचारों के लिये गिद्ध की तरह नजरे बनानी होगी: विजेन्द्र प्रजापति*

*सैद्धान्तिक पत्रकारिता ही पत्रकार को विश्वसनीय बनाती है: सिद्धार्थ जैन*

ब्यावर जिला पत्रकार संघ के सम्मेलन में ज़िले भर से आये पत्रकारों ने पत्रकारिता के क्षेत्र में आये परिवर्तनो पर ज्वलंतशील चितंनीय मंथन किया . ब्यावर ज़िले के ग्रामीण ओर क़स्बे से आये पत्रकारों ने खुले मंच पर दोष प्रदोष पर स्वतंत्र रूप से विचारों को साझा किया . संघ के ज़िलाध्यक्ष विष्णुदत्त धीमान ने प्रस्तावना उद्धोभन देते हुए कहा ब्यावर ज़िले की स्थापना के साथ ब्यावर जिला पत्रकार संघ का प्रथम गठन सभी पत्रकारों की मूलभूत समस्याओं के लिए किया गया . गठन के बाद संघ क्रियाशील रहते हुए हरसंभव प्रयास कर रहा है . पत्रकार संघ अपने लक्ष्य ओर अधिकारों के लिए कटिबद्ध होकर बातचीत से या संघर्ष से अधिकारों का विस्तार करेगा . इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार ब्लागर विजेन्द्र प्रजापति ने अपने उद्बोधन में कहा खोजी व प्रमुख समाचारों के लिये पत्रकारों को गिद्ध की तरह अपनी नजरे बनाकर रखनी चाहिये। वर्तमान में सरकारी तंत्र में जितने घोटाले व भ्रष्टाचार हो रहा है उन्हें सही मायने मे तो लोकतंत्र का चतुर्थ प्रहरी ही सही ढंग से उजागर कर सकता है उन्होंने बताया वर्तमान में जो पत्रकारिता का दौर चल रहा है, वह कहीं न कहीं प्रोफेशनल यलो जर्निलिज्म पत्रकारिता चल रही हैं। ऐसे मे पत्रकारों की छवि पर भी सवाल खडे होते जा रहे हैं। उन्होंने बताया सही मायने की पत्रकारिता वहीं है जो देखा उसे छापा या जो कहा वहीं दिखाया।
श्री प्रजापति ने कहा छोटे-बड़े 23 देशों की यात्रा करने के बाद डेस्टीनेशन ट्रेवलिंग पर अन्य देशों में पत्रकारिता का एक अलग ही तौर तरीका हैं। उन्होंने एक विदेशी टीवी चैनल की खासियत बताते हुए कहा कि यदि चैनल चलेगा तो वहां का हर शख्स उस चैनल पर विश्वास करेगा और वहां का अर्थ चक्र भी घुमेगा। उन्होंने इलेक्ट्राॅनिक, प्रिन्ट व सोशल मीडिया पर भी प्रकाश डालते हुए पत्रकारों को अपनी विश्वसनियता बनाये रखने की जरूरत बताई।
इस अवसर पर राजस्थान पत्रिका के पूर्व ब्यूरो चीफ व संघ के संरक्षक सिद्धार्थ जैन ने कहा कि वर्तमान पत्रकारिता में जो बदलाव आया है उसको देखकर लगता है कि पत्रकारिता में अब पूरी तरह से अफसरशाही का शिकंजा कसता जा रहा हैं। चूंकि पहले जब पत्रकारिता की जाती थी तो पत्रकार अपनी विश्वसनियता को कायम रखते हुए पत्रकारिता करता था और उसी पत्रकारिता पर अफसरशाही कार्यवाही किया करती थी। लेकिन आज इसके विपरित हो रहा हैं। श्री जैन ने अपनी पत्रकारिता के पुराने स्मरण बताते हुए कहा कि जब वह गांवों पर लिखा करते थे तो सरकार उस लिखे हुए पर गम्भीरता से विचार कर कार्यवाही करती थी। प्रशासनिक अधिकारी भी इस बात से डरते थे कि कोई खबर समाचार पत्र मे ना लग जाये जिसका कोई खामियाजा भुगतना पड़े। वर्तमान में समाचार पत्रों मे छपने वाले समाचारों पर बहुत कम कार्यवाहियां होती हैं। उसका कारण भी पत्रकार हैं जिन्होेंने अपनी विश्वसनियता को ताक मे रख दिया हैं। श्री जैन ने बताया कि उन्होंने हमेशा सैद्धांतिक लड़ाई लडी है और इसी सैद्धान्तिक लडाई के चलते ही अखबार के मालिकों को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
ब्यावर जिला पत्रकार संघ के स्नेह मिलन एवं परिचय सम्मेलन के दौरान वरिष्ठ फोटोग्राफर चन्द्रेश जैन ने भी ब्यावर से राष्ट्रीय समाचार पत्रों में अपनी फोटो आदि भेजने के तौर तरीको को बताते हुए कहा कि आज इलेक्ट्राॅनिक युग आ गया है। जिसके कारण त्वरित गति से समाचार पत्रों मे फोटूएं प्रकाशित हो जाती हैं। पूर्व में फोटो प्रकाशित कराने के लिये पहले ब्लाॅक आदि बनाया करते थे, उसके बाद फोटा आदि प्रकाशित होती थी।
इस अवसर पर बर-रायपुर ब्लाॅक पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्याम सैनी ने कहा कि ब्यावर एक नया जिला बन चुका हैं। इसके लिये ब्यावर जिले के तमाम पत्रकारों ने मिलकर ब्यावर जिला पत्रकार संगठन खडा किया हैं। अब इस संघ की जिम्मेदारियां बढ़ चुकी हैं। छोटे-छोटे उपखण्ड में ब्लाॅक व ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को सहयोग देना जिला संगठन का दायित्व हैं। उन्होने बताया ग्रामीण व ब्लाॅक स्तर के पत्रकारों के साथ आये दिन छोटी-बड़ी घटनाएं घटती रहती हैं और धीरे-धीरे लोग पत्रकारों के साथ घिनौनी व आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने लगते हैं। ऐसे में जिले के पत्रकार साथियों की जरूरत महसुस की जाती हैं ताकि जिला स्तर के अधिकारियों को अपनी बात से अवगत करा सके।
कार्यक्रम के दौरान आल इण्डिया सेवादल कांग्रेस की महासचिव कल्पना भटनागर ने भी देश की पत्रकारिता पर अंगुली उठाते हुए कहा कि अब पत्रकारिता नहीं बल्कि पीतपत्रकारिता हो रही हैं। लेकिन ब्यावर के पत्रकारों के लिये स्पष्ट रूप से कहा कि यहां की पत्रकारिता अभी भी सही मायने में की जा रही हैं। वहीं प्रदेश सेवादल कांग्रेस के सोहन मेवाडा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए पत्रकारिता में विश्वसनियता कायम रखने की बात कहीं। सिंचाई विभाग के इन्जिनियर व राजनीति में रूचि रखने वाले ओ पी मिश्रा ने भी पत्रकारिता को व्यापार ना बनाकर इसे सामाजिक, राजनैतिक व प्रशासनिक स्तर पर होने वाली कमियों को उजागर करना वहीं पत्रकारिता हैं। इस अवसर पर अजय शर्मा, शीतल प्रजापत, आत्माराम सैनी, निलेश बुरड, रहमान भाई आदि सभी ने अपने विचार व्यक्त किये। समारोह के अन्त में जिला अध्यक्ष विष्णुदत्त धीमान ने सभी पत्रकार साथियों व आये अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन अरविन्द अग्रवाल ने किया ▪️

30/07/2024

*दिल्ली के राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर की दुःखद घटना के बाद राजस्थान औऱ मध्यप्रदेश सरकार ने जागरूकता दिखाते हुए संज्ञान लेना शुरू कर दिया हे*
👉 *विचारणीय प्रश्न* 👈
👉 *क्या ब्यावर में बने टावर औऱ कॉम्पलेक्स में पार्किंग के नाम से छोड़े गए बेसमेंट में चल रही व्यवसायिक गतिविधियों के ऊपर भी लगाम लगेगी या उन्हें नजर अंदाज किया जाएगा या किसी हादसे के बाद कार्यवाही होगी????*

29/07/2024
29/07/2024

*सावन के दूसरे सोमवार को करें देश के प्रमुख शिव मंदिर के दर्शन*

*BDN**सावन का पहला रविवार आज**बारिश के बाद सुहाने मौसम का आनंद लेने के लिए औऱ आज छुट्टी के कारण आस पास के पिकनिक स्पॉट र...
28/07/2024

*BDN*
*सावन का पहला रविवार आज*
*बारिश के बाद सुहाने मौसम का आनंद लेने के लिए औऱ आज छुट्टी के कारण आस पास के पिकनिक स्पॉट रहेंगे आबाद*
👉 *नोट :-* 👈
*पिकनिक पर जाते समय सावधानी रखे, गहरे पानी में ना जाए, बच्चो को पानी से दूर रखे, पिकनिक स्पॉट पर लिखें हुए नियमों की पालना करे, खुद भी सुरक्षित रहे औऱ दुसरो की सरक्षा का भी ध्यान रखे*
*जानवरो से छेड़ छाड़ ना करें*
*प्रकृति को नुकसान पहुचे, ऐसे कार्य ना करें*
*रमणीय स्थानो की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे, वहां पर कचरा ना फैलाये, कचरे को कूड़े दान में डाले या अपने साथ लाये अतिरिक्त थैली में इकट्ठा कर डस्टबिन में डाले*
*हेमेंन्द्र सोनी @ BDN ब्यावर*

*BDN**ब्यावर डेली न्यूज (BDN) के सम्माननीय सदस्यों आपका स्वागत है*🙏 *आप सभी BDN परिवार का हिस्सा है, आप BDN परिवार की ता...
30/05/2023

*BDN*
*ब्यावर डेली न्यूज (BDN) के सम्माननीय सदस्यों आपका स्वागत है*
🙏 *आप सभी BDN परिवार का हिस्सा है, आप BDN परिवार की ताकत है, मुझे आप पर गर्व है ।*
💫 *ब्यावर डेली न्यूज (BDN) पिछले 10 वर्षों से भी अधिक समय से लगातार आपकी सेवा कर रहा है*
💫 *वर्तमान में ब्यावर डेली न्यूज के 23 ग्रुप चल रहे है, जिसमें लगभग 7000 सदस्य जुड़े हुए है, ओर आपका भरपूर समर्थन और मार्गदर्शन मिल रहा है*
💫 *इस BDN ग्रुप में शहर और आस पास के गाँव जैसे भीम, जवाजा, मसूदा, अंधेरी देवरी, बिजयनगर, खरवा, मांगलियावास, रास, बाबरा, पुरानी ब्यावर, नुन्द्री, सेंदड़ा, बर, रायपुर, पिपलाज, जैतारण आदि आदि एवम इन गावो के आस पास आने वाले अनेक छोटे मोटे गावो, खेड़ों के सदस्य जुड़े हुवे है ।*
💫 *इसके अलावा देश और विदेश में सात समंदर पार अनेक लोग जो अपनी आजीविका के लिए वहां बसे हुए है वो भी BDN से जुड़े हुए है, आप सभी को BDN की सवाये निर्बाध रूप से निस्वार्थ भाव से उपलब्ध हो रही है ।*
💫 *BDN मुख्य रूप से समाचारों को आप तक पहुचाने का कार्य करता है, ओर BDN को समय समय पर अनेक समाचार, वीडियो, फोटो हमारे BDN ग्रुप के जागरूक सदस्यों द्वारा भी उपलब्ध कराए जाते है, जिसके लिए BDN आपका आभार प्रकट करता है ।*
💫 *में चाहता हु ओर आप सभी सदस्यों से निवेदन करता हु की आप अपने इस BDN को ओर मजबूत बनाये, जिससे इसमे अधिक से अधिक लोकल ओर राज्य स्तरीय समाचार प्रकाशित हो सके ।*
💫 *इनके लिए आप सभी जागरूक रहकर अपने आस पास की घटनाएं, दुर्घटनाएं, आयोजन, कार्यक्रम, अपनी ओर वार्ड की समस्याओं, खोया पाया, गुमशुदा, शोक संदेश, उठावना आदि भिजवाए जिसे निशुल्क प्रकाशित किया जाएगा ।*
💫 *आपकी जागरूकता ओर आपके इस छोटे से सहयोग से अनेक समस्याओं का समाधान हो सकता है, ओर आपकी खबर भी जन जन तक पहुचेगी ।*
*अतः पुनः आप सभी के सुझाव व सहयोग की आकांक्षा के साथ आप सभी का BDN को दिए जा रहे सहयोग के लिए आपका आभार*
*हेमेन्द्र सोनी @ BDN ब्यावर*
9414314337
8005545599
*ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करे :-*

WhatsApp Group Invite

New post added at BDN                        Firozabad Fire: फिरोजाबाद के एक घर में भीषण आग लग गई है। आग को बुझाने की को...
29/11/2022

New post added at BDN

Firozabad Fire: फिरोजाबाद के एक घर में भीषण आग लग गई है। आग को बुझाने की कोशिशें चल रही हैं। इसके लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई हैं। घर में कई लोगों के फंसे होने की बात भी कही जा रही है।
admin_newshttps://beawardailynews.com/fire-breaks-out-at-home-in-firozabad-up-cm-yogi-adityanath-announces-compensation-2022-11-29-907393/

फिरोजाबाद में आग से 6 की मौत, घर में परिवार के 9 लोग थे मौजूद, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान NEWS 1 Nov 29, 2022 11:04 pmadmin_news Share Views: 0 Firozabad Fire: फि....

New post added at BDN                        हत्या से उपजे जनाक्रोश के बाद सरकार ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन क...
29/11/2022

New post added at BDN

हत्या से उपजे जनाक्रोश के बाद सरकार ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया लेकिन विपक्ष तथा अंकिता के माता-पिता सबूत नष्ट करने का आरोप लगाते हुए मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने की मांग कर रहे हैं ।
admin_newshttps://beawardailynews.com/the-matter-of-investigation-of-ankita-bhandari-murder-case-raised-in-uttarakhand-assembly-know-what-answer-the-government-gave-to-the-opposition-2022-11-29-907405/

उत्तराखंड विधानसभा में उठा अंकि​ता भंडारी हत्याकांड के जांच का मामला, जानें सरकार ने विपक्ष को क्या दिया जवाब? NEWS 1 No...

New post added at BDN                        जब पुलिस अधिकारी सोमवार की रात प्रदर्शनकारियों को घसीट कर ले जा रहे थे, तब ...
29/11/2022

New post added at BDN

जब पुलिस अधिकारी सोमवार की रात प्रदर्शनकारियों को घसीट कर ले जा रहे थे, तब शूझोउ की सड़कों पर सैन्य टैंक घूम रहे थे। स्थानीय लोगों ने सवाल किया कि क्या टैंक शंघाई जा रहे थे, लेकिन कई लोगों ने कहा कि यह संभव है कि टैंक केवल सैन्य युद्धाभ्यास से लौट रहे हों।
admin_newshttps://beawardailynews.com/china-xi-jinping-is-being-strongly-opposed-army-tanks-came-on-the-streets-people-are-worried-about-tiananmen-square-massacre-2022-11-29-907367/

चीन में शी जिनपिंग का हो रहा जमकर विरोध, सड़कों पर उतर आए सेना के टैंक, लोगों को सता रही इस बात की चिंता NEWS 1 Nov 29, 2022 9:31 pmadmin_news Sh...

New post added at BDN                        गुजरात में प्रथम चरण के चुनाव 1 दिस्म्बर को होने हैं। आज चुनाव प्रचार करने ...
29/11/2022

New post added at BDN

गुजरात में प्रथम चरण के चुनाव 1 दिस्म्बर को होने हैं। आज चुनाव प्रचार करने का अंतिम दिन था। प्रदेश में सभी पार्टियों के कई बड़े नेताओं ने जमकर रैलियां और जनसभाएं कीं। नेताओं ने अपने विरोधियों को जमकर निशाने पर लिया। जमकर एक-दूसरे पर आरोप लगाए।
admin_newshttps://beawardailynews.com/gujarat-assembly-election-election-campaign-stopped-before-the-first-phase-of-voting-will-be-held-on-89-assembly-seats-on-december-1-bjp-congress-2022-11-29-907343/

गुजरात में पहले चरण का चुनाव प्रचार थमा, 1 दिसंबर को 89 विधानसभा सीटों पर होगी वोटिंग NEWS 1 Nov 29, 2022 8:12 pmadmin_news Share Views: 0 गुजरात में .....

New post added at BDN                     FIFA World Cup 2022: सेनेगल इक्वाडोर को हराकर 20 साल बाद प्री-क्वार्टरफाइनल मे...
29/11/2022

New post added at BDN

FIFA World Cup 2022: सेनेगल इक्वाडोर को हराकर 20 साल बाद प्री-क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
admin_newshttps://beawardailynews.com/fifa-world-cup-2022-senegal-beat-ecuador-in-group-a-match-cement-their-place-in-pre-quarterfinals-2022-11-29-907399/

FIFA World Cup 2022: सेनेगल ने तोड़ा इक्वाडोर का सपना, दो दशक बाद प्री-क्वार्टर में पहुंचा NEWS 1 Nov 29, 2022 11:33 pmadmin_news Share Views: 0 FIFA World Cup 2022: सेनेगल इ...

New post added at BDN Ayurvedic Tips For Fitness: नैचरली हेल्दी रहने की बात हो तो आयुर्वेदिक लाइफस्टाइल से बेहतर कुछ भी ...
29/11/2022

New post added at BDN

Ayurvedic Tips For Fitness: नैचरली हेल्दी रहने की बात हो तो आयुर्वेदिक लाइफस्टाइल से बेहतर कुछ भी नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि आयुर्वेद पूरी तरह प्रकृति पर आधारित सेहत का विज्ञान है. लेकिन आयुर्वेद के कुछ नियम ऐसे हैं, जिन पर विश्वास करना और इनका लॉजिक ढूंढना कई बार बहुत मुश्किल हो जाता है. यहां तक कि वर्षों से आयुर्वेद के माध्यम से रोगियों का उपचार करने वाले वैद्य भी इनका कोई सटीक कारण नहीं दे पाते हैं. हालांकि इस संबंध में जानकारी का अभाव होने के लिए यह जरूर कहा जाता है कि यदि तक्षशिला और नालंदा जैसे विश्वविद्यालयों को नष्ट नहीं किया जाता तो आज हमारे पास भी आयुर्वेद के हर हैरान करने वाले प्रश्न का उत्तर होता.

खैर, हम आपके साथ यहां जिस नियम को साझा करने जा रहे हैं, उसके पीछे के लॉजिक आयुर्वेद में भी बहुत क्लियर हैं और मॉडर्न डायटीशियन्स के पास भी. लेकिन फिटनेस से जुड़ा होने के बाद भी इन दोनों के ही विचार एक-दूसरे से मेल नहीं खाते हैं. क्या हैं ये नियम, यहां जानते हैं...

वेटलॉस और फिटनेस के लिए क्या कहते हैं डायटीशियन?

जब आप वेटलॉस के लिए किसी भी डायट को फॉलो करते हैं या डायटीशियन के पास जाते हैं तो आमतौर पर सलाह दी जाती है कि आप अपने भोजन को एक बार में ना खाकर छोटे-छोटे मील्स में डिवाइट करें. फिर हर दो से तीन घंटे के बाद तेज भूख लगने पर इसका सेवन करें. ताकि एक बार में ढेर सारी कैलरी स्टोर करने से आप बच सकें.

फिटनेस के लिए आयुर्वेदिक नियम क्या हैं?

आयुर्वेद कहता है कि आपको एक बार में भरपेट भोजन करना चाहिए लेकिन ओवर इटिंग से बचना चाहिए. दिन में कई बार भोजन करने से पाचकाग्नि (Digestive Fire)पर बुरा असर पड़ता है, इससे पाचन डिस्टर्ब होता है, जिसका असर पूरी सेहत पर पड़ता है. इसलिए आयुर्वेद में तीन मुख्य भोजन करने का नियम है. जैसे, सुबह नाश्ता जिसे अल्पाहार कहा जाता है और फिर दोपहर और रात का भोजन.

ब्रेकफास्ट और लंच के बीच के समय में हल्की भूख लगने पर छाछ, जूस, लस्सी इत्यादि लिए जा सकते हैं. वहीं, लंच और डिनर के बीच के समय में भूख लगने पर फल, सलाद या हेल्दी स्नैक्स जैसे, भुने हुए चने, उबाले गए देसी चने की चाट, मुरमुरे, धान की खील, मक्का की खील (पॉपकॉर्न), ताजे फल, मौसमी सब्जियों की सलाद इत्यादि खाने का सुझाव दिया जाता है. ये सभी चीजें हेल्दी हैं और लगभग पूरी तरह फैट फ्री भी. ऐसे में आयुर्वेदिक खान-पान के अपनाकर बिना किसी स्वास्थ्य समस्या का सामना किए हुए भी वजन घटाया जा सकता है और खुद को फिट रखा जा सकता है.

admin_newshttps://beawardailynews.com/ayurvedic-health-tips-%e0%a4%ae%e0%a5%89%e0%a4%a1%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a8-%e0%a4%a1%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%9f%e0%a5%80%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%87%e0%a4%b8/

Ayurvedic Health Tips: मॉडर्न डायटीशियन की इस बात से मेल नहीं खाते आयुर्वेदिक ये नियम, जानें फिट रहने के लिए क्या है सही हेल्थ एंड...

New post added at BDN चीन में जीरो कोविड पॉलिसी के खिलाफ 13 शहरों में प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रर्दशन के दौरान लोग शी जिनप...
29/11/2022

New post added at BDN

चीन में जीरो कोविड पॉलिसी के खिलाफ 13 शहरों में प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रर्दशन के दौरान लोग शी जिनपिंग से गद्दी छोड़ने की मांग कर रहे हैं.

China Covid Protest: चीन में ‘जीरो कोविड पॉलिसी’ के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. दरअसल, चीन में पिछले 10 महीनों से जीरो कोविड पॉलिसी लागू है, जिसे लेकर कई तरह की पाबंदियां लगी हैं. लोग घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर विरोध कर रहे हैं. बीजिंग से शुरू हुआ ये विरोध 13 शहरों तक पहुंच गया है. पुलिस लोगों को रोकने के लिए लाठीचार्ज कर रही है और गिरफ्तार भी कर रही है.

इस बीच अमेरिका का बयान आया है. व्हाइट हाउस ने कहा, 'लोगों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का अधिकार है, फिर वो दुनिया के किसी भी कोने में हो या अमेरिका में हों. अब चीन में ‘जीरो कोविड पॉलिसी’ काम करने की संभावनाएं कम है.' अमेरिका का ये बयान चीन में ‘शून्य कोविड नीति’ के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों के बीच आया है.

"ऐसे वायरस को नियंत्रित करना पाना बहुत मुश्किल"

व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के एक प्रवक्ता ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, "हम अमेरिका में जीरो कोविड पॉलिसी का पालन नहीं कर रहे हैं. हम समझते हैं कि चीन के लिए जीरो कोविड पॉलिसी के जरिए इस वायरस को नियंत्रित करना पाना बहुत मुश्किल होगा. चीन में जिस भी इमारत में कोरोना का मरीज मिलता है उस को पूरी तरह सील कर दिया जाता है. जिस से घरों में कैद लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं."

प्रवक्ता ने यह भी कहा, "हमें उन चीजों पर ध्यान देना चाहिए जो कोरोना को रोकने में काम करती हैं. जैसे कोरोना जांच और टीकाकरण पर जोर देना चाहिए. हम एक लंबे समय से कर रहे हैं कि शांतिपूर्ण तरीके से प्रर्दशन करने का अधिकार सबको है. चाहे वो अमेरिका में हो या फिर दुनिया के किसी भी देश में हों."

चीन के शिंजियाग में 25 नवंबर को एक इमारत में आग लग गई थी. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई थी. लॉकडाउन की वजह से राहत समय पर नहीं पहुंच सकी. इस सब का आरोप लोगों ने अफसरों पर लगाया जिसके बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया और लोग सड़कों पर आ गए और प्रर्दशन शुरू कर दिया.

admin_newshttps://beawardailynews.com/china-protest-%e0%a4%9a%e0%a5%80%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%b0%e0%a5%8b-%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a1-%e0%a4%aa%e0%a5%89%e0%a4%b2%e0%a4%bf/

China Protest: चीन में ‘जीरो कोविड पॉलिसी’ पर भारी बवाल, अमेरिका बोला- प्रदर्शन सबका अधिकार अंतरराष्ट्रीय ब्रेकिंग न्यूज़ Nov...

New post added at BDN Zodiac Sign: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ राशियां बहुत लकी होती हैं. इस राशि के जातक राजयोग के सा...
29/11/2022

New post added at BDN

Zodiac Sign: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ राशियां बहुत लकी होती हैं. इस राशि के जातक राजयोग के साथ ही जन्म लेते हैं. सभी राशियों के मुकाबले इन 4 राशि के लोग किस्मत के बहुत धनी होते हैं.

ज्योतिष शास्त्र में कुछ राशियों को बहुत भाग्यशाली माना गया है. इस राशि के लोग राजयोग के साथ पैदा होते हैं. सभी राशियों के मुकाबले इन 4 राशि के लोगों धन के मामले में कभी समझौता नहीं करना पड़ता है. इतना ही नहीं बहुत थोड़ी सी ही कोशिश में इन्हें सफलता मिल जाती है. आइए जानते हैं इन लकी राशियों के बारे में.

वृषभ राशि- इस राशि के स्वामी शुक्र है. ज्योतिष में शुक्र ग्रह को भौतिक सुख, भोग-विलास और शौहरत का कारक माना गया है. इसलिए इस राशि के जातक बहुत ऐशो आराम से अपनी जिंदगी बिताते हैं. ये लोग धन कमाने के कोई ना कोई रास्ते ढूंढ ही लेते हैं. ऐसे लोग आसानी से हार नहीं मानते जो चाहते हैं वो अपने दम पर हासिल कर ही लेते हैं.

वृषभ राशि के जातक धन, संपत्ति और ख्याति प्राप्त करना पसंद करते हैं. इनकी कामयाबी का सबसे बड़ा राज काम की प्रति इनकी लगन है. स्वभाव से ये लोग विश्वसनीय और व्यवहारिक होते हैं. इसकी वजह से इन्हें कारोबार में भी बहुत सफलता मिलती है. ये लोग अपने काम को निश्चित समय में पूरा करते हैं.

कर्क राशि- इस राशि के लोग स्वभाव से बहुत भावुक होते हैं. ये लोग अपने परिवार के साथ हर तरह की सुख सुविधाएं उठाना चाहते हैं. इसके लिए ये काफी मेहनत करते हैं और धन एकत्रित कर लेते हैं. कर्क राशि के जातक अभिमानी होते हैं इसलिए ये लोग अपने सिद्धांतों पर ही जीते हैं.

कर्क राशि के जातक दृढ़-निश्चय वाले होते हैं. ये अपने चाहने वालों के लिए अति प्रेमी, विश्वास योग्य और उनकी परवाह करने वाले होते हैं. ये लोग कुशल कूट-नीतिज्ञ और बुद्धिमानी होते हैं. कर्क राशि के लोग थोड़ी मेहनत करके ही हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा लेते हैं. ये हर काम बेहतर प्रदर्शन करते हैं.

सिंह राशि- इस राशि के लोग भीड़ में भी अपनी एक अलग पहचान बना लेते हैं. ये लोग हमेशा दूसरों से अलग ही दिखाई देते हैं. ये अपनी मेहनत के दम पर दूसरों के लिए मिशाल कायम करते हैं. इस राशि के लोग बहुत मेहनती होते हैं और लगातार आगे बढ़ते हैं.

सिंह राशि के लोग हर काम को सबसे अलग तरीके करते हैं. यही वजह है कि उन्हें कामयाबी मिलती है. इन लोगों में जन्म से ही नेतृत्व क्षमता का गुण होता है. ये लोग साहसी, दृढ़-निश्चयी और शाही अंदाज वाले होते हैं. अपने हाव-भाव से ये दूसरे लोगों पर अपना प्रभाव छोड़ते हैं. ये लोग एक राजा की तरह जिंदगी जीते हैं.

वृश्चिक राशि- इस राशि के जातक अपनी मेहनत और दृढ़ इच्छाशक्ति से अमीर बन जाते हैं. ये लोग किस्मत के बहुत धनी होते हैं. ये लोग हमेशा कुछ बड़ा करने की सोचते हैं और कठिन मेहनत से अपनी जिंदगी में वो सबकुछ हासिल कर लेते हैं जिसके बारे में वो कल्पना करते हैं.

वृश्चिक राशि के जातकों की कुंडली में राजयोग होता है और ये लोग जल्द अमीर बन जाते हैं. ये लोग बहुत कम उम्र में ही बहुत ज्यादा कामयाबी और प्रसिद्धि हासिल कर लेते हैं. ये अपने काम के प्रति लगनशील होते है जिसमें इनको पूरी सफलता मिलती है.

admin_newshttps://beawardailynews.com/lucky-zodiac-sign-%e0%a4%87%e0%a4%a8-4-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b6%e0%a4%bf-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a4%a8/

Lucky Zodiac Sign: इन 4 राशि के लोगों को जीवन में जल्द मिलती है सफलता, होता है राजयोग ज्योतिष वास्तु Nov 29, 2022 11:03 amNov 29, 2022 11:03 amadmin_newsLeave a Comment on Lu...

New post added at BDN Union Budget 2023: वित्त मंत्री से प्री-बजट मीटिंग में इनकम टैक्स में राहत देने से लेकर रोजगार के ...
29/11/2022

New post added at BDN

Union Budget 2023: वित्त मंत्री से प्री-बजट मीटिंग में इनकम टैक्स में राहत देने से लेकर रोजगार के अवसर बढ़ाने की मांग की गई है.

Budget 2023: सोमवार 28 नवंबर, 2022 को लेबर आर्गनाइजेशन और अर्थशास्त्रियों के साथ हुई बैठक के साथ बजट पेश होने से पहले (Pre-Budget Meetings) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की अलग अलग स्टेकहोल्डर्स के साथ आठ प्री-बजट मीटिंग का दौर खत्म हो चुका है. इस दौरान वित्त मंत्री ने अलग से राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ भी प्री-बजट मीटिंग की है और उनके मांगों को सुना है.

इनकम टैक्स में मिले राहत!प्री-बजट में मीटिंग में वित्त मंत्री से टैक्सपेयर्स को महंगाई के मद्देनजर इनकम टैक्स में कटौती कर उन्हें राहत देने की मांग की गई है साथ ही टैक्स व्यवस्था तर्कसंगत बनाने की मांग की गई है. इसके अलावा रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए स्कीमें लाने, खासतौर से शहरी इलाकों में मनरेगा के तर्ज पर रोजगार गारंटी योजना लाए जाने की मांग की गई है. वित्त मंत्री से आधारभूत ढांचे पर खर्च बढ़ाने, एमएसएमई के लिए ग्रीन सर्टिफिकेट योजना की मांग की गई है.

इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर टैक्स में कमी की मांग!वित्त मंत्री इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर टैक्स घटाने, इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी लाने, ग्रीन हाईड्रोजन का भारत को हब बनाने की मांग सौंपी गई है. बच्चों के लिए पोर्टेबल सोशल बेनेफिट स्कीम, असंगठित क्षेत्रों के वर्कर्स को ईएसआईसी के तहत लाने जाने की भी मांग की गई है. वित्त मंत्री से कस्टम ड्यूटी में कमी और वित्तीय घाटे में कमी लाने की मांग रखी गई है.

एक फरवरी 2023 को बजट होगा पेश!वित्त मंत्रालय के मुताबिक 7 स्टेकहोल्डर्स के ग्रुप से 8 बैठकों में कुल 110 प्रतिनिधियों ने भाग लिया है. जिसमें कृषि, एग्रो प्रोसेसिंग, उद्योग जगत, इंफ्रास्ट्रक्चर, क्लाइमेट चेंज, फाइनैंशियल सेक्टर, कैपिटल मार्केट्स , सर्विसेज और ट्रेड, सोशल सेक्टर, ट्रेड यूनियन. लेबर आर्गनाइजेशन औऱ अर्शास्त्रियों ने बैठक में शिरकत की है. बहरहाल देश के प्रमुख ट्रेड यूनियनों ने कोरोना बंदिशें खत्म होने के बावजूद वर्चुअल मीटिंग और बोलने के लिए थोड़े समय दिए जाने के विरोध में बैठक में शामिल होने से इंकार कर दिया. बहरहाल माना जा रहा है कि एक फरवरी 2023 को निर्मला सीतारमण अपना पांचवां और मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट पेश करेंगी.

admin_newshttps://beawardailynews.com/budget-2023-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%9c%e0%a4%9f-%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%9f%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%a6%e0%a5%8c%e0%a4%b0-%e0%a4%b9%e0%a5%81/

Budget 2023: प्री-बजट मीटिंग का दौर हुआ खत्म, इनकम टैक्स में कटौती से लेकर वित्त मंत्री से हुई रोजगार के अवसर बढ़ाने की मांग...

New post added at BDN Rajasthan News: उदयपुर में शेरपा अमिताभ कांत ने बैठक ली. उन्होंने कहा कि जी-20 शेरपा बैठक हमारे लि...
29/11/2022

New post added at BDN

Rajasthan News: उदयपुर में शेरपा अमिताभ कांत ने बैठक ली. उन्होंने कहा कि जी-20 शेरपा बैठक हमारे लिए एक मौका है. इसके माध्यम से उदयपुर और राजस्थान को पर्यटन की दृष्टि से दुनियाभर में पहुंचाया जा सकेगा.

G-20 Summit 2023: राजस्थान के लेकसिटी उदयपुर में आगामी पांच से सात दिसंबर तक जी-20 शेरपा बैठक आयोजित की जाएगी. इस बैठक की तैयारियों जोरों पर हैं. जी-20 की पहली बैठक उदयपुर में होने के कारण इसकी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए भारत के शेरपा अमिताभ कांत खुद विदेश मंत्रालय के आला अधिकारियों के साथ उदयपुर पहुंचे और दिनभर तैयारियों का जायजा लिया.

उदयपुर में शेरपा अमिताभ कांत विदेश मंत्रालय में जी-20 के संयुक्त सचिव नगराज नायडू व भावना सक्सेना और विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के दल के साथ पहुंचे. उन्होंने शाम को संभागीय आयुक्तालय सभागार में बैठक ली. उन्होंने कहा कि जी-20 शेरपा बैठक हमारे लिए एक अच्छा मौका है. इसके माध्यम से उदयपुर और राजस्थान को पर्यटन की दृष्टि से दुनियाभर में पहुंचाया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि यहां आने वाले मेहमान उदयपुर की मेहमाननवाजी के माध्यम से राजस्थान की कला के विविध रंग, सांस्कृतिक विशिष्टता और यहां के प्राकृतिक सौंदर्य की बेहतरिन छवि को अपने साथ ले जा सकेंगे.

समन्वय से बैठक को सफल बनाएशेरपा कांत ने कहा कि चूंकि जी-20 के तहत उदयपुर में यह पहली बैठक है ऐसे में सभी को पूरा समन्वय स्थापित करते हुए काम करना होगा. इस आयोजन को सर्वश्रेष्ठ आयोजन बनाएं. हम विदेशी अतिथियों की सुरक्षा, आवभगत, बैठक आयोजन, बोट्स की व्यवस्था, पर्यटन स्थलों के भ्रमण आदि की बेहतर व्यवस्था करें. साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि बैठक तय समय पर हो और कोई भी आयोजन निर्धारित समय सीमा से एक मिनट भी लेट न हो. उन्होंने शिल्पग्राम में राजस्थान की कला-संस्कृति की झलक को प्रस्तुत करने के लिए व्यवस्थाओं के साथ डिजीटल प्रस्तुति की व्यवस्था के लिए भी कहा. इसी प्रकार उन्होंने इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारियों की बैठक को तत्काल आयोजित करने के भी निर्देश दिए.

कोटड़ा को भी प्रमोट कर सकेंगेराजस्थान के सबसे पिछले ट्राइबल क्षेत्र कोटड़ा को प्रमोट करने के लिए भी कहा गया. शेरपा कांत ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से जनजाति कला-संस्कृति की झलक को भी प्रस्तुत कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कोटड़ा जैसे इलाके में जहां 98 प्रतिशत ट्राइबल रहत है, वहां की कला-संस्कृति की झलक विदेशी मेहमानों के सामने प्रस्तुत कर जनजाति संस्कृति को प्रमोट किया जा सकता है. उन्होंने कलेक्टर मीणा द्वारा कोटड़ा के ट्राइबल्स द्वारा अतिथियों के स्वागत की व्यवस्था को करने को कहा.

इन कार्यक्रम स्थलों का लिया जायजा लियाजी-20 शेरपा सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने आए भारत के शेरपा अमिताभ कांत, संयुक्त सचिव नगराज नायडू व विदेश मंत्रालय के दल ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ आयोजन के लिए प्रस्तावित स्थलों का जायजा लिया. अधिकारियों के दल ने सिटी पैलेस, फतेहप्रकाश, शिल्पग्राम, जग मंदिर आदि का दौरा किया. यहां आने वाले अतिथियों की सुरक्षा, आवभगत और बैठक व्यवस्था के साथ आयोजन के दौरान होने वाले विभिन्न गतिविधियों और अन्य कार्यक्रमों के संबंध में संबंधित अधिकारियों से चर्चा की.

admin_newshttps://beawardailynews.com/udaipur-news-%e0%a4%b6%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a4%aa%e0%a4%be-%e0%a4%85%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%ad-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%a4-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%af/

Udaipur News: शेरपा अमिताभ कांत ने लिया G20 की बैठक की तैयारियों का जायजा, आदिवासी संस्कृति के प्रमोशन पर जोर Breaking news राजस्थान ल...

Address

Beawar
305901

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Beawar Daily News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Media/News Companies in Beawar

Show All