04/08/2024
*घर बैठे पुराना सामान बिकवाने में सहायक बना बीडीएन*
✍🏻 *सुमित सारस्वत*
बदलते वक्त के साथ इंसान की जरूरतें भी बदल रही है. अत्याधुनिक युग में लोग नई तकनीक और डिजाइन का सामान खरीद रहे हैं. इससे घरों और प्रतिष्ठानों में रखा पुराना सामान उपयोग योग्य नहीं रहता और उसे फिर से बेचना मुश्किल होता है. लेकिन अब ब्यावर में ऐसा नहीं है. कोई भी व्यक्ति अपना अनुपयोगी सामान घर बैठे मनचाहे दाम पर बेच सकता है. पुराना सामान बिकवाने के इस काम में बीडीएन समूह सहायक बना है.
बीडीएन समूह संचालक हेमेंद्र सोनी ने बताया कि व्हाट्सएप पर 'यूज्ड आइटम सेल' नाम से ग्रुप बनाया है. इस समूह से जुड़कर छोटी से बड़ी अनुपयोगी वस्तु मनचाही कीमत पर घर बैठे बेच सकते हैं. इसके लिए किसी से कोई शुल्क नहीं लेते हैं. खास बात है कि खरीद-बिक्री का यह सिलसिला सिर्फ रविवार को ही होता है. सोनी ने बताया कि रविवार को कुछ घंटे के लिए इस समूह को सभी के लिए खोला जाता है. शेष दिनों में यह ग्रुप ऑनली एडमिन मोड पर रहता है.
*स्व-विवेक से करें वस्तुओं की खरीद*
समूह सभी के लिए सार्वजनिक है, ऐसे में किसी भी तरह की बातचीत करने से पहले सावधानी बरतें. किसी भी वस्तु की खरीद करने से पहले उसकी अच्छी तरह से जांच परख कर लें. वस्तु सामने देखकर ही रुपए दें. -सुमित सारस्वत
'यूज्ड आइटम सेल' ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं-