Beawar Daily News

Beawar Daily News Beawar Daily News

04/08/2024

*घर बैठे पुराना सामान बिकवाने में सहायक बना बीडीएन*

✍🏻 *सुमित सारस्वत*
बदलते वक्त के साथ इंसान की जरूरतें भी बदल रही है. अत्याधुनिक युग में लोग नई तकनीक और डिजाइन का सामान खरीद रहे हैं. इससे घरों और प्रतिष्ठानों में रखा पुराना सामान उपयोग योग्य नहीं रहता और उसे फिर से बेचना मुश्किल होता है. लेकिन अब ब्यावर में ऐसा नहीं है. कोई भी व्यक्ति अपना अनुपयोगी सामान घर बैठे मनचाहे दाम पर बेच सकता है. पुराना सामान बिकवाने के इस काम में बीडीएन समूह सहायक बना है.
बीडीएन समूह संचालक हेमेंद्र सोनी ने बताया कि व्हाट्सएप पर 'यूज्ड आइटम सेल' नाम से ग्रुप बनाया है. इस समूह से जुड़कर छोटी से बड़ी अनुपयोगी वस्तु मनचाही कीमत पर घर बैठे बेच सकते हैं. इसके लिए किसी से कोई शुल्क नहीं लेते हैं. खास बात है कि खरीद-बिक्री का यह सिलसिला सिर्फ रविवार को ही होता है. सोनी ने बताया कि रविवार को कुछ घंटे के लिए इस समूह को सभी के लिए खोला जाता है. शेष दिनों में यह ग्रुप ऑनली एडमिन मोड पर रहता है.
*स्व-विवेक से करें वस्तुओं की खरीद*
समूह सभी के लिए सार्वजनिक है, ऐसे में किसी भी तरह की बातचीत करने से पहले सावधानी बरतें. किसी भी वस्तु की खरीद करने से पहले उसकी अच्छी तरह से जांच परख कर लें. वस्तु सामने देखकर ही रुपए दें. -सुमित सारस्वत

'यूज्ड आइटम सेल' ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं-

04/08/2024
TnC  🔴*ब्यावर जिला पत्रकार संघ के सम्मेलन में ज़िले भर के पत्रकारों ने की शिरकत* ➖🖌️*खोजी व प्रमुख समाचारों के लिये गिद्...
30/07/2024

TnC
🔴
*ब्यावर जिला पत्रकार संघ के सम्मेलन में ज़िले भर के पत्रकारों ने की शिरकत*
➖🖌️

*खोजी व प्रमुख समाचारों के लिये गिद्ध की तरह नजरे बनानी होगी: विजेन्द्र प्रजापति*

*सैद्धान्तिक पत्रकारिता ही पत्रकार को विश्वसनीय बनाती है: सिद्धार्थ जैन*

ब्यावर जिला पत्रकार संघ के सम्मेलन में ज़िले भर से आये पत्रकारों ने पत्रकारिता के क्षेत्र में आये परिवर्तनो पर ज्वलंतशील चितंनीय मंथन किया . ब्यावर ज़िले के ग्रामीण ओर क़स्बे से आये पत्रकारों ने खुले मंच पर दोष प्रदोष पर स्वतंत्र रूप से विचारों को साझा किया . संघ के ज़िलाध्यक्ष विष्णुदत्त धीमान ने प्रस्तावना उद्धोभन देते हुए कहा ब्यावर ज़िले की स्थापना के साथ ब्यावर जिला पत्रकार संघ का प्रथम गठन सभी पत्रकारों की मूलभूत समस्याओं के लिए किया गया . गठन के बाद संघ क्रियाशील रहते हुए हरसंभव प्रयास कर रहा है . पत्रकार संघ अपने लक्ष्य ओर अधिकारों के लिए कटिबद्ध होकर बातचीत से या संघर्ष से अधिकारों का विस्तार करेगा . इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार ब्लागर विजेन्द्र प्रजापति ने अपने उद्बोधन में कहा खोजी व प्रमुख समाचारों के लिये पत्रकारों को गिद्ध की तरह अपनी नजरे बनाकर रखनी चाहिये। वर्तमान में सरकारी तंत्र में जितने घोटाले व भ्रष्टाचार हो रहा है उन्हें सही मायने मे तो लोकतंत्र का चतुर्थ प्रहरी ही सही ढंग से उजागर कर सकता है उन्होंने बताया वर्तमान में जो पत्रकारिता का दौर चल रहा है, वह कहीं न कहीं प्रोफेशनल यलो जर्निलिज्म पत्रकारिता चल रही हैं। ऐसे मे पत्रकारों की छवि पर भी सवाल खडे होते जा रहे हैं। उन्होंने बताया सही मायने की पत्रकारिता वहीं है जो देखा उसे छापा या जो कहा वहीं दिखाया।
श्री प्रजापति ने कहा छोटे-बड़े 23 देशों की यात्रा करने के बाद डेस्टीनेशन ट्रेवलिंग पर अन्य देशों में पत्रकारिता का एक अलग ही तौर तरीका हैं। उन्होंने एक विदेशी टीवी चैनल की खासियत बताते हुए कहा कि यदि चैनल चलेगा तो वहां का हर शख्स उस चैनल पर विश्वास करेगा और वहां का अर्थ चक्र भी घुमेगा। उन्होंने इलेक्ट्राॅनिक, प्रिन्ट व सोशल मीडिया पर भी प्रकाश डालते हुए पत्रकारों को अपनी विश्वसनियता बनाये रखने की जरूरत बताई।
इस अवसर पर राजस्थान पत्रिका के पूर्व ब्यूरो चीफ व संघ के संरक्षक सिद्धार्थ जैन ने कहा कि वर्तमान पत्रकारिता में जो बदलाव आया है उसको देखकर लगता है कि पत्रकारिता में अब पूरी तरह से अफसरशाही का शिकंजा कसता जा रहा हैं। चूंकि पहले जब पत्रकारिता की जाती थी तो पत्रकार अपनी विश्वसनियता को कायम रखते हुए पत्रकारिता करता था और उसी पत्रकारिता पर अफसरशाही कार्यवाही किया करती थी। लेकिन आज इसके विपरित हो रहा हैं। श्री जैन ने अपनी पत्रकारिता के पुराने स्मरण बताते हुए कहा कि जब वह गांवों पर लिखा करते थे तो सरकार उस लिखे हुए पर गम्भीरता से विचार कर कार्यवाही करती थी। प्रशासनिक अधिकारी भी इस बात से डरते थे कि कोई खबर समाचार पत्र मे ना लग जाये जिसका कोई खामियाजा भुगतना पड़े। वर्तमान में समाचार पत्रों मे छपने वाले समाचारों पर बहुत कम कार्यवाहियां होती हैं। उसका कारण भी पत्रकार हैं जिन्होेंने अपनी विश्वसनियता को ताक मे रख दिया हैं। श्री जैन ने बताया कि उन्होंने हमेशा सैद्धांतिक लड़ाई लडी है और इसी सैद्धान्तिक लडाई के चलते ही अखबार के मालिकों को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
ब्यावर जिला पत्रकार संघ के स्नेह मिलन एवं परिचय सम्मेलन के दौरान वरिष्ठ फोटोग्राफर चन्द्रेश जैन ने भी ब्यावर से राष्ट्रीय समाचार पत्रों में अपनी फोटो आदि भेजने के तौर तरीको को बताते हुए कहा कि आज इलेक्ट्राॅनिक युग आ गया है। जिसके कारण त्वरित गति से समाचार पत्रों मे फोटूएं प्रकाशित हो जाती हैं। पूर्व में फोटो प्रकाशित कराने के लिये पहले ब्लाॅक आदि बनाया करते थे, उसके बाद फोटा आदि प्रकाशित होती थी।
इस अवसर पर बर-रायपुर ब्लाॅक पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्याम सैनी ने कहा कि ब्यावर एक नया जिला बन चुका हैं। इसके लिये ब्यावर जिले के तमाम पत्रकारों ने मिलकर ब्यावर जिला पत्रकार संगठन खडा किया हैं। अब इस संघ की जिम्मेदारियां बढ़ चुकी हैं। छोटे-छोटे उपखण्ड में ब्लाॅक व ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को सहयोग देना जिला संगठन का दायित्व हैं। उन्होने बताया ग्रामीण व ब्लाॅक स्तर के पत्रकारों के साथ आये दिन छोटी-बड़ी घटनाएं घटती रहती हैं और धीरे-धीरे लोग पत्रकारों के साथ घिनौनी व आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने लगते हैं। ऐसे में जिले के पत्रकार साथियों की जरूरत महसुस की जाती हैं ताकि जिला स्तर के अधिकारियों को अपनी बात से अवगत करा सके।
कार्यक्रम के दौरान आल इण्डिया सेवादल कांग्रेस की महासचिव कल्पना भटनागर ने भी देश की पत्रकारिता पर अंगुली उठाते हुए कहा कि अब पत्रकारिता नहीं बल्कि पीतपत्रकारिता हो रही हैं। लेकिन ब्यावर के पत्रकारों के लिये स्पष्ट रूप से कहा कि यहां की पत्रकारिता अभी भी सही मायने में की जा रही हैं। वहीं प्रदेश सेवादल कांग्रेस के सोहन मेवाडा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए पत्रकारिता में विश्वसनियता कायम रखने की बात कहीं। सिंचाई विभाग के इन्जिनियर व राजनीति में रूचि रखने वाले ओ पी मिश्रा ने भी पत्रकारिता को व्यापार ना बनाकर इसे सामाजिक, राजनैतिक व प्रशासनिक स्तर पर होने वाली कमियों को उजागर करना वहीं पत्रकारिता हैं। इस अवसर पर अजय शर्मा, शीतल प्रजापत, आत्माराम सैनी, निलेश बुरड, रहमान भाई आदि सभी ने अपने विचार व्यक्त किये। समारोह के अन्त में जिला अध्यक्ष विष्णुदत्त धीमान ने सभी पत्रकार साथियों व आये अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन अरविन्द अग्रवाल ने किया ▪️

30/07/2024

*दिल्ली के राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर की दुःखद घटना के बाद राजस्थान औऱ मध्यप्रदेश सरकार ने जागरूकता दिखाते हुए संज्ञान लेना शुरू कर दिया हे*
👉 *विचारणीय प्रश्न* 👈
👉 *क्या ब्यावर में बने टावर औऱ कॉम्पलेक्स में पार्किंग के नाम से छोड़े गए बेसमेंट में चल रही व्यवसायिक गतिविधियों के ऊपर भी लगाम लगेगी या उन्हें नजर अंदाज किया जाएगा या किसी हादसे के बाद कार्यवाही होगी????*

29/07/2024
29/07/2024

*सावन के दूसरे सोमवार को करें देश के प्रमुख शिव मंदिर के दर्शन*

*BDN**सावन का पहला रविवार आज**बारिश के बाद सुहाने मौसम का आनंद लेने के लिए औऱ आज छुट्टी के कारण आस पास के पिकनिक स्पॉट र...
28/07/2024

*BDN*
*सावन का पहला रविवार आज*
*बारिश के बाद सुहाने मौसम का आनंद लेने के लिए औऱ आज छुट्टी के कारण आस पास के पिकनिक स्पॉट रहेंगे आबाद*
👉 *नोट :-* 👈
*पिकनिक पर जाते समय सावधानी रखे, गहरे पानी में ना जाए, बच्चो को पानी से दूर रखे, पिकनिक स्पॉट पर लिखें हुए नियमों की पालना करे, खुद भी सुरक्षित रहे औऱ दुसरो की सरक्षा का भी ध्यान रखे*
*जानवरो से छेड़ छाड़ ना करें*
*प्रकृति को नुकसान पहुचे, ऐसे कार्य ना करें*
*रमणीय स्थानो की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे, वहां पर कचरा ना फैलाये, कचरे को कूड़े दान में डाले या अपने साथ लाये अतिरिक्त थैली में इकट्ठा कर डस्टबिन में डाले*
*हेमेंन्द्र सोनी @ BDN ब्यावर*

Address

Beawar
305901

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Beawar Daily News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share