ब्यावर न्यूज

ब्यावर न्यूज ब्यावर न्यूज

beawar_news  #ब्यावर  #पुलिस की अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ लगातार कार्यवाही पुलिस थाना जवाजा ने चटाईयों की आड में ...
15/04/2024

beawar_news #ब्यावर #पुलिस की अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ लगातार कार्यवाही पुलिस थाना जवाजा ने चटाईयों की आड में नशा बेच रहे आरोपी के कब्जे से करीबन 12.50 लाख रूपये कीमत का 2 किलो 430 ग्राम अवैध अफीम बरामद एक आरोपी गिरफ्तार व मोरसाईकिल जब्त....

 #ब्यावर_न्यूज  #हमेशा_सच_के_साथ_है_हम  #ब्यावर  #जवाजा  #भीम  #टॉडगढ  #दिवेर   #मसूदा  #बदनोर  #रायपुर  #जैतारण  #बर  #...
22/03/2024

#ब्यावर_न्यूज #हमेशा_सच_के_साथ_है_हम #ब्यावर #जवाजा #भीम #टॉडगढ #दिवेर #मसूदा #बदनोर #रायपुर #जैतारण #बर #देवगढ #बडाखेडा #बराखन #भालिया #जस्साखेडा #खरवा #पीपलाज #सेन्दडा #रास #बाबरा #आसीन्द #अजमेर #जयपुर #दिल्ली #मगरा_की_खबरा #मगरा_की_बांता #मेवाड_से_मारवाड #गोरम_घाट

13/02/2024


13/02/2024

11/02/2024

युवा प्रवीण सिंह चौहान कक्षा 10 को पिछले 7 सालो से दे रहा निःशुल्क कोचिंग
भीम उपखंड निवासी युवा प्रवीण सिंह चौहान पिछले 7 सालो से मगरा क्षेत्र में पढ़ेगा मगरा तभी तो बढ़ेगा मगरा के तहत निःशुल्क कोचिंग प्रदान कर रहे हैं , इस बार निःशुल्क कक्षाओं का संचालन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हो रहा हैं ।इस अभियान का उद्देश्य मगरा के हर विद्यार्थी को गुणवत्ता शिक्षण मिले जिससे वह बोर्ड की कक्षाओं में अच्छे अंक अर्जित कर अपना भविष्य उज्जवल कर सके ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा की यहां नियमित कक्षाओं का संचालन हो रहा हैं ।अन्य विद्यालय से भी विद्यार्थी आ रहे हैं और बोर्ड के विद्यार्थियो के लिए कक्षाएं संजीवनी साबित होगी ।
युवा प्रवीण सिंह चौहान ने कहा की ये अभियान अनवरत जारी रहेगा , मगरा क्षेत्र के शैक्षणिक उत्थान के लिए सदैव तत्पर रहूंगा।
ज्ञातव्य हैं की युवा प्रवीण सिंह चौहान को उपखंड स्तर पर 2 बार सम्मानित किया जा चुका हैं और अब तक हजारों विद्यार्थियो को इस अभियान से फायदा मिला हैं ।

09/02/2024

ब्यावर जवाजा थाना पुलिस ने डकैती की वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपियों को दबोचा, थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह टाडा की टीम ने राजियावास चौराहे पर की बड़ी कार्रवाई, पकड़े गए सभी छह आरोपियों द्वारा गैंग बनाकर क्षेत्र में फैलाया जा रहा था भय का माहौल, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन पिस्टल, एक 12 बोर की बंदूक, 15 से 20 जिंदा कारतूस किए बरामद, आरोपियों द्वारा किसी बस को लूटने की बनाई जा रही थी योजना, एसपी नरेंद्र सिंह के निर्देश पर डिप्टी मनीष चौधरी के साथ मिलकर ब्यावर जिला स्पेशल टीम ने आरोपियों को पकड़ा, एसपी नरेंद्र सिंह ने प्रेस वार्ता कर पूरे प्रकरण का किया खुलासा

07/02/2024

ब्यावर नगर परिषद आयुक्त का कांग्रेस पार्षदो ने किया घेराव

शहर के वार्डो मै लाईट सफाई व्यवस्था को लेकर जताया विरोध

आयुक्त श्रवण राम चौधरी केवल भूमाफियाओ से रहते है घिरे हुये

शहर की लाईट सफाई आवारा जानवरो और परिषद के कार्यो से नही कोई सरोकार

*पार्षद राजेश शर्मा दलपत मेवाडा भुवनेश शर्मा सरस्वती शर्मा ने शीघ्र लाईट सफ़ाई व्यवस्था को सुधारने का आग्रह किया*

आयुक्त चौधरी लाईट सफाई व्यवस्था की बात करते ही हो गये आगबबूला

आयुक्त और पार्षद के बीच प्रोटोकोल को भूल गये आयुक्त

 #ब्यावर_न्यूज
03/02/2024

#ब्यावर_न्यूज

22/01/2024

प्रभु श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पावन शुभ अवसर पर महावीर इंटरनेशनल राॅयल ब्यावर के द्वारा महा आरती का आयोजन किया गया
अधिक जानकारी के लिए देखिए
👇👇👇👇👇👇👇👇 www.beawarnews.com

ब्यावर न्यूज़ परिवार के सभी सदस्यों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!!
11/11/2023

ब्यावर न्यूज़ परिवार के सभी सदस्यों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!!

ब्यावर निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यर्थियों की लिस्ट....
07/11/2023

ब्यावर निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यर्थियों की लिस्ट....

ब्यावर जिला स्पेशल व पुलिस थाना  #जवाजा की संयुक्त कार्यवाही दुष्कर्म के तीन मामलों में वांछित आरोपी ग्राम पंचायत बाड़िय...
24/10/2023

ब्यावर जिला स्पेशल व पुलिस थाना #जवाजा की संयुक्त कार्यवाही दुष्कर्म के तीन मामलों में वांछित आरोपी ग्राम पंचायत बाड़िया भाऊ के #सरपंच #राजेंद्र_सिंह गिरफ़्तार.........

register yourself before 28th September and get a 100 rs off. Our motto is to teach garba so that we can play garba all ...
25/09/2023

register yourself before 28th September and get a 100 rs off.
Our motto is to teach garba so that we can play garba all together in navratri.... call us for more information 😍.
#ब्यावर_न्यूज

ब्यावर जिले की स्थापना के बाद ब्यावर में नये साकेत नगर पुलिस थाने के विधिवत शुभारंभ के दौरान साकेत नगर थाने के पहले एस ए...
19/09/2023

ब्यावर जिले की स्थापना के बाद ब्यावर में नये साकेत नगर पुलिस थाने के विधिवत शुभारंभ के दौरान साकेत नगर थाने के पहले एस एच ओ श्री हरि राम जी का परिवार की ओर से हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन....

14/09/2023

कॉलेज प्राचार्य जी को ज्ञापन दिया जिसमे प्रथम वर्ष के नियमित b.a. bsc एवं bcom . के छात्रों की सीट बढ़ने के बाद जिनका नाम लिस्ट में आया उसे डॉक्यूमेंट और फीस की कोई भी जानकारी नोटिस बोर्ड पर नही थी, इस वजह से काफी विद्यार्थी अपनी फीस एवं डॉक्यूमेंट कॉलेज में जमा नही करवा पाये हैं, तथा कॉलेज प्रशासन से मांग की गई प्रथम वर्ष के डॉक्यूमेट और फीस सत्यापन के पोर्टल को दोबारा खोला जाए जिससे दूर गावों से आने वाले छात्रों को कॉलेज महाविद्यालय में पढ़ने का मौका मिले।
ज्ञापन में कॉलेज एनएसयूआई ईकाई अध्यक्ष हितेश चौहान,
महेंद्र चौधरी, सुरेश कुमार सेन, साहिल नागौरी, नोरत गुर्जर, दीपेन्द्र साहू, जसवीर सिंह राठौड़, लोकेश सोलंकी, रतन सोलंकी आदि एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ब्यावर जिला कलेक्टर रोहिताश सिंह तोमर ने शुक्रवार को लाम्बिया ग्राम का दौरा कर लाम्बिया पीएचसी का किया निरीक्षण जिला कले...
08/09/2023

ब्यावर जिला कलेक्टर रोहिताश सिंह तोमर ने शुक्रवार को लाम्बिया ग्राम का दौरा कर लाम्बिया पीएचसी का किया निरीक्षण जिला कलेक्टर रोहिताश सिंह तोमर ने लाम्बिया चिकित्सालय की जर्जर छत का अवलोकन, चिकित्सालय व्यवस्था एवं चिकित्सालय में मौजूद स्टाफ आदि की जानकारी लेते हुवे बेहतर चिकित्सा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए इस मौके जैतारण उपखन्ड अधिकारी श्यामसुंदर विश्नोई, जैतारण ब्लांक चिकित्साधिकारी डां पुष्पेन्द्र नाथ व्यास, लाम्बिया सरपंच प्रतिनिधि मानसिंह राठौड़, लाम्बिया कार्यवाहक चिकित्साधिकारी जगदीश प्रसाद वैष्णव आदि उपस्थित रहे-आचार्य

 #राजस्थान के १०३- ब्यावर विधानसभा मतक्षेत्र में  जवाजा मंडल स्थित  विधायक प्रवास अभियान अंतर्गत बूथ  कार्यकर्ताओ साथ बै...
22/08/2023

#राजस्थान के १०३- ब्यावर विधानसभा मतक्षेत्र में जवाजा मंडल स्थित विधायक प्रवास अभियान अंतर्गत बूथ कार्यकर्ताओ साथ बैठक की गई |

१६७ - सूरत (पश्चिम) विधानसभा के विधायक श्री पूर्णेश मोदी के साथ अजमेर जिला भाजपा के मंत्री श्री करण सिंह रावत, -विधायक श्री शंकरसिंह रावतजी, मंडल के अध्यक्ष श्रीमती संतोष रावतजी, विधानसभा विस्तारक करण सिंह चौहान, मंडल के महामंत्री सुरेंद्र चनिया, मंडल के उपाध्यक्ष श्रीमती मीनादेवीजी, पंचायत समिति के अध्यक्ष पुष्पेंद्र भाटी जी सहित अन्य 200 से अधिक शक्ति केंद्र अध्यक्ष-उपाध्यक्ष और बूथ के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष उपस्थित रहे।

 #महेंद्र_सिंह_रावत  #ब्यावर  #भाजपा  #विधायक के प्रबल दावेदार........ब्यावर भारतीय जनता पार्टी 2023 के विधायक चुनाव होन...
20/08/2023

#महेंद्र_सिंह_रावत #ब्यावर #भाजपा #विधायक के प्रबल दावेदार........

ब्यावर भारतीय जनता पार्टी 2023 के विधायक चुनाव होने वाले है ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के साथ कई नेता टिकट के लिए अपनी जी जान से मेहनत कर रहे हैं। लेकिन ब्यावर विधानसभा में एक ऐसा युवा नेता जिसकी चर्चाएं ब्यावर की गली, मोहल्लों, और ग्रामीण क्षेत्रों में काफी हो रही हैं वो है महेंद्र सिंह रावत।
जी हां हम बात कर रहे हैं युवा नेता महेंद्र सिंह रावत जिसने युवाओं, बड़े बुजुर्गों, माता बहनों के बीच में रहकर जनता की काफी मदद की है। हम बात करें रावत की तो महेंद्र सिंह रावत एडवोकेट, रावत सेना के संस्थापक और वर्तमान में पंचायत समिति सदस्य है। महेंद्र सिंह रावत भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और सांसद दिया कुमारी के काफी करीबी माने जाते हैं ऐसे में महेंद्र सिंह रावत को टिकट मिलने में आसानी रहेगी। महेंद्र सिंह रावत ने अपनी मजबूत राजनीतिक विधायकी दावेदारी के लिए हजारों दुपहिया वाहनों, कारों, ट्रैक्टर और हजारों की संख्या में भीड़ एकत्रित कर तिंरगा वाहन रैली, ब्यावर को जिला बनाने के लिए एकता संकल्प रैली के साथ कई बार शक्ति प्रदर्शन कर अपनी मजबूत दावेदारी जताई है। भारतीय जनता पार्टी की माने तो महेंद्र सिंह रावत ने हमेशा भाजपा का साथ देकर सीट जिताई है। रावत सन् 1995 में मात्र 11 वर्ष की उम्र में संघ परिवार से जुड़ गया और रावत का कहना है कि संघ मेरे तन मन और रोम रोम में बस गया है। वर्ष 2008 से 2018 में हुए तीनों ब्यावर विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत हुई इस जीत का मुख्य शिल्पकार रहे हैं इन तीनों चुनावो मे मुख्य सलाहकार और रणनीतिकार की भूमिका निभाई हैं पिछले विधानसभा चुनाव 2018 में महेंद्र सिंह ने शंकर सिंह का अहम योगदान और साथ देकर बाजी मारकर सीट अपनी झोली में ले बैठे नही तो पिछला विधानसभा चुनाव बहुत बुरी तरह हार जाते।
भारतीय जनता पार्टी के महेंद्र सिंह रावत ने पूरे देश में अपने पिछड़ते हुए समाज व दिशा भटकते हुएयुवाओं को मुख्य धारा में जोड़ने के उद्देश्य से रावत सेना की स्थापना 1 फरवरी 2015 को अजमेर जिले के ब्यावर विधानसभा में पूरे प्रदेश के रावत समाज के प्रमुख लोगों और युवाओं को सम्मिलित करके की ओर राजस्थान की 19 विधानसभाओं में रावत सेना का डंका बजता है। पूरे प्रदेश में रावत समाज की राजनेतिक रूप से उपस्थिति समझने हेतु रावत बाहुल्य प्रमुख विधानसभा जन सांख्यिकी आंकड़े से समझा जा सकता है ऐसे में अगर महेंद्र सिंह रावत को भारतीय जनता पार्टी ब्यावर से विधायक का टिकट नहीं देती हैं तो राजस्थान की 19 विधानसभाओं में रावत बाहुल्य क्षेत्रों की वजह से खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

🟥रावत का अब तक का दायित्व निर्वहन
🟥महेंद्र सिंह रावत को संघ और भारतीय जनता पार्टी से कई बड़ी बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी गई और उस पर वो खरे भी उतरे।
🟥महेंद्र सिंह रावत के दायित्व की बात करें तो *सन 1995 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रवेश
🟥सन् 1997 संग प्राथमिक शिक्षा वर्ग
🟥सन् 2000 में भारतीय विद्यार्थी परिषद सदस्य,
🟥सन् 2001 में विद्यालय प्रमुख एबीपी ब्यावर
🟥सन् 2002 में नगर प्रमुख एबीवीपी ब्यावर
🟥सन् 2003 में नगर महाविद्यालय प्रमुख एबीवीपी एसडी कॉलेज ब्यावर और संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष,
सन् 2004 से 2006 तक तहसील प्रमुख एबीवीपी ब्यावर
🟥सन् 2006 से 2008 तक जिला संयोजक एबीवीपी अजमेर
🟥सन् 2009 से 2010 तक प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एबीवीपी*,
🟥सन् 2011 से 2012 तक राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय रावत युवा महासभा
🟥सन् 2013 संकल्प यात्रा प्रभारी सिरोही और बहरोड
🟥सन् 2013 से 2015 तक मंडल महामंत्री जवाजा मण्डल भाजपा, और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, भाजयुमो,राजस्थान,
🟥सन् 2014 से 2017 तक भा.ज.यु.मो.प्रभारी राजसमंद लोकसभा
🟥सन् 2015 में रावत सेना की स्थापना के साथ 16 विधानसभा क्षेत्रों में गठन
🟥सन् 2018 में जिला संयोजक युथ चला बूथ अभियान भाजयुमो अजमेर
🟥जिला प्रभारी युवा शक्ति सम्मेलन भाजयुमो चित्तौड़गढ़, जिला प्रभारी राजस्थान गौरव यात्रा भाजयुमो राजसमंद, जिलामंत्री भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात,
🟥सन् 2019 में राजसमंद लोकसभा चुनाव संयोजक ब्यावर विधानसभा,जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात
🟥सन् 2020 में पंचायत समिति सदस्य जवाजा
🟥सन् 2022 में प्रवासी प्रभारी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रभारी 2022 कासगंज जिले की अमापुर विधानसभा प्रवासी के नाते 42 दिन रहकर संगठन कार्य किया।
🟥सन् 2023 में रावत सेना भालिया क्षेत्र की कार्यकारिणी घोषित कर अपनी मजबूत टीम का गठन किया।
🟥सन् 2023 में दिल्ली नगर निगम एमसीडी के वार्ड नम्बर 163 संगम विहार का प्रभारी नियुक्त किया गया।

 #ब्यावर_न्यूज  #हमेशा_सच_के_साथ_है_हम  #ब्यावर  #जवाजा  #भीम  #टॉडगढ  #दिवेर   #मसूदा  #बदनोर  #रायपुर  #जैतारण  #बर  #...
18/08/2023

#ब्यावर_न्यूज #हमेशा_सच_के_साथ_है_हम #ब्यावर #जवाजा #भीम #टॉडगढ #दिवेर #मसूदा #बदनोर #रायपुर #जैतारण #बर #देवगढ #बडाखेडा #बराखन #भालिया #जस्साखेडा #खरवा #पीपलाज #सेन्दडा #रास #बाबरा #आसीन्द #अजमेर #जयपुर #दिल्ली #मगरा_की_खबरा #मगरा_की_बांता #मेवाड_से_मारवाड #गोरम_घाट

 #ब्यावर_न्यूज
17/08/2023

#ब्यावर_न्यूज

Address

Bariya Nanga
Beawar
305925

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ब्यावर न्यूज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ब्यावर न्यूज:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Beawar

Show All